Friday, April 26, 2024
HomeBloggingFREE Me Guest Post Kaise Kare - Guest Posting से पैसे कैसे...

FREE Me Guest Post Kaise Kare – Guest Posting से पैसे कैसे कमाए

FREE Me Guest Post Kaise Kare – Guest Posting से पैसे कैसे कमाए नमस्कार दोस्तों, में अभिषेक आपका स्वागत करता हूं jugadme पर. आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं blogging kya hai , blogging kaise kare. अगर यही blogging kya hai in hindi, blogging ki jankari hindi me आप जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल ठीक जगह आएं हैं. यहां में ब्लॉगिंग के प्रकार और ब्लॉगिंग कैसे की जाती है और blog से 1 लाख कैैसे कमाते हैं इन सभी बारे में सटीक जानकारी देने वाला हूं।
Free Guest Post Kaise Kare? Guest posting को हम एक साधारण भाषा में समझे तो उदाहरण के लिए आपको अपने website के लिए backlink चाहिए तो आप अपने वेबसाइट के नीच से संबंधित दूसरा हाई अथॉरिटी साइट्स को ढूढेंगे और एक आर्टिकल लिखके उसमे अपने वेबसाइट का लिंक डाल कर उनको अपने साइट पर पब्लिश करने के लिए बोलेंगे।

जब सामने वाला साइट आपके इस आर्टिकल को अपने साइट पर पब्लिश कर देगा तो आपको एक powerful do follow backlink मिल जाएगा और उनको एक फ्री में बना बनाया आर्टिकल मिल जाएगा तो ऐसे में दोनों को फायदा होता है।

Benefits of guest blogging – backlink बनाने का इससे बेहतर तरीका और कोई नहीं है बहुत से लोग दूसरे साइट्स पर कमेंट करके या प्रोफाइल बनाकर बैकलिंक लेते हैं लेकिन उसका महत्व guest posting वाला बैकलिंक्स से काफी कम होता है।

Blog चलाने वाले व्यक्ति को हर रोज Blog को अपडेट करना होता है इसके साथ-साथ उसे Blogging से जुड़ी हर खबर से अपडेट रहना होता है. Blog को चलाने के लिए उसमें रोज आर्टिकल लिखा जाता है एवं उसका SEO करके उसे google पर डालना होता है तथा गूगल के अलावा अन्य social media platform पर publish करना होता है.

Guest Post Kaise Kare

Hindi guest post sites – हम यहां पर आपको चार ऐसे high authority sites बताएंगे जहां पर आप इंग्लिश के साथ ही hindi medium आर्टिकल भी सबमिट कर सकते हैं और यहां पर एक्सेप्ट किया जाता है और इसमें आपको Do Follow Backlink मिलेगा। और अगर आप hindi medium और इंग्लिश के अलावा किसी अन्य भाषा में यहां पर गेस्ट पोस्ट करना चाहते हैं तो आप इनके लैंग्वेज प्राइवेसी (guest post guidelines) के पेज पर जाकर उन सभी लैंग्वेज का लिस्ट देख सकते हैं।

1. Vingle.net

Guest Post Kaise Kare के इस भाग में पहला website है Vingle.net इसका DA (domain authority) 67, PA (page authority) 57, Spam score 1 percent एवं Alexa rank 14239 है और ये मेट्रिक 21-09-2020 को मापा गया था।

इस साइट पर आप hindi medium इंग्लिश के अलावा और कई सारे भाषाओं में गेस्ट पोस्ट कर सकते हैं और अप्रूवल के लिए सबमिट करने की जरूरत नहीं है आप जैसे यहां पर गेस्ट पोस्ट को पब्लिश करेंगे वैसे वो लाइव हो जाता है।

2. Thepostcity.com

Thepostcity का DA 25, PA 33, Spam score 1 percent एवं Alexa rank 72726 है और ये मेट्रिक 21-09-2020 को देखा गया था।

Thepostcity पर भी आप hindi medium और इंग्लिश समेत और भी कई लैंग्वेज में guest post पब्लिश कर पाएंगे काफी पहले पहले मैंने यहां पर अपना एक hindi medium आर्टिकल पब्लिश किया था।

मेरे guest post को देखने के लिए आप इस साइट पर विजिट करने के बाद सर्च बॉक्स में टाइप करेंगे sushiltechvision तो आपके सामने मेरे द्वारा गेस्ट पोस्ट किया गया आर्टिकल आ जाएगा।

इस साइट पर भी guest post करने के लिए सबसे पहले आप यहां पर साइन अप करके एक प्रोफाइल बनाएंगे ध्यान रहे प्रोफाइल में आपको पूरी जानकारी देनी है।

प्रोफाइल बन जाने के बाद आप अपने यूजरनेम पर जैसे click करेंगे वैसे वर्डप्रेस का एडमिन पैनल ओपन हो जाएगा लेकिन आपको यहां पर सिर्फ एड पोस्ट पर click करके पोस्ट ऐड करने का ही एक्सेस मिलता है।

3. Ezinearticles.com

Ezinearticles भी एक high authority site है इसका DA 88, PA 73, Spam Score 1 percent और Alexa Rank 15892 है इस जानकारी को 21-09-2020 को देखा गया था और इस साइट पर ट्रैफिक भी अच्छा खासा आता है।

अगर आपका guest post Ezinearticles पर एक्सेप्ट कर लिया जाता है तो आपको एक high quality का Do Follow Backlink मिल जाएगा। यहां पर भी आपको ऊपर बताए गए प्रोसेस को ही फॉलो करना है इस साइट पर विजिट करने के बाद सबसे पहले Join पर click करके आप अपना प्रोफाइल यहां पर बना लेंगे।

अगर आप hindi medium में guest post देना चाहते हैं तो मेरे ख्याल से इस साइट पर hindi medium आर्टिकल एक्सेप्ट किए नहीं जाते हैं वैसे आप इनके लैंग्वेज की प्राइवेसी को पढ़ सकते हैं।

आपको यहां पर गेस्ट पोस्ट करने के लिए प्रोफाइल बनाने के बाद submit a new article पर click करके सबसे ऊपर टाइटल फिर कैटेगरी फिर समरी और फिर बॉडी उसके नीचे की वर्ड डालना है।

आप यहां पर अपना आर्टिकल का जो भी भाग डालेंगे और उसमें कुछ कमी रहेगा तो here पर दिखा दिया जाएगा फिर आप उस कमी को सुधार लेंगे और फिर अपना आर्टिकल रिव्यु के लिए सबमिट कर देंगे।

4. Hubpages.com

अगर आपको अपना guest post submit करने के लिए एक high authority site चाहिए तो वो Hubpages हो सकता है क्योंकि इसका DA 91, PA 70, Spam Score 1 percent एवं Alexa rank 3316 है और ये जानकारी 21-09-2020 को चेक किया गया था इस साइट पर मिलियंस में ट्रैफिक आता है।

तो इस way का high authority site पर आपका guest post एक्सेप्ट हो जाने के बाद आपको एक powerful backlink मिलेगा जिससे आपके blog का रैंकिंग और अथॉरिटी तेजी से बढ़ने लगता है।

सबसे पहले आप Hubpages पर अपना प्रोफाइल बनाएंगे फिर start writing पर click करके अपना guest post article को सबमिट करेंगे।

आप Hubpages पर प्रोफाइल बनाते समय भी वेबसाइट वाले कॉलम में अपना वेबसाइट का यूआरएल डालकर भी एक प्रोफाइल बैकलिंक ले सकते हैं।

इस साइट में भी आप hindi medium में आर्टिकल सबमिट नहीं कर पाएंगे क्योंकि अभी तक इस साइट पर कहीं कोई hindi medium में आर्टिकल नहीं देखा गया है वैसे आप ट्राई कर सकते हैं।

Trending YouTube Topics In Hindi 2023

5. Indibloghub.com

Indibloghub पर आप guest post सबमिट तो नहीं कर सकते लेकिन अपना प्रोफाइल बनाकर अपने ब्लॉग को ऐड करके एक Do Follow Backlink ले सकते हैं।

इसके अलावा Indibloghub पर आपको guest post submit करने के लिए कई तरह के वेबसाइट का लिस्ट मिल जाएगा आप उनमें से अपने नीच का website ढूंढ के उन्हें गेस्ट पोस्ट कर सकते हैं। FREE Me Guest Post Kaise Kare – Guest Posting से पैसे कैसे कमाए आप Indibloghub पर जैसे profile create करेंगे और आपको do follow backlink मिलेगा वैसे ये आपसे कुछ कोड आपके ब्लॉग में डालने के लिए बोलेंगे वैसे ये ऑप्शनल होता है आप कर भी सकते हैं और आप चाहें तो मना कर सकते हैं।

अब आप सोच रहे होंगे कि ये कोड क्या होता है जो अपना blog में डालना है तो यह कोड इसलिए होता है जब आप इसे अपने ब्लॉग में डालेंगे तो का एक छोटा सा इमेज आपके ब्लॉग पर दिखा करेगा जिसके ऊपर कोई भी click करके इनके साइट पर जाया करेगा।

Guest Post Submit करने के पहले कुछ जरूरी बातें

ऊपर बताए गए तरीकों से आप गूगल में अपने नीच से संबंधित वो सभी Guest posting sites का लिस्ट अपने पास स्टोर कर लीजिए जैसे उनका डोमेन नेम कांटेक्ट इत्यादि। आप जिस भी साइट्स पर guest posting करने जाइए वहां पर उनके गेस्ट पोस्टिंग की पॉलिसी को अच्छा से पढ़िए उन्होंने क्या लिखा है उनको कितने वर्ड का आर्टिकल चाहिए और साथ ही व़ किस तरह के आर्टिकल मांग रहे हैं उसके बाद ही अपना आर्टिकल को सबमिट करिए। यहां पर ध्यान देने वाली बात ये है कि कभी भी काॅपी पेस्ट ना करिए यानी कि दूसरे साइट से आर्टिकल कॉपी करके और थोड़ा बहुत बदलाव करके आप अगर उसे कहीं देते हैं तो भी वो आर्टिकल पकड़ा जाता है।

FREE Me Guest Post Kaise Kare – Guest Posting से पैसे कैसे कमाए आर्टिकल खुद से लिखिए यहां तक कि उस में इस्तेमाल किए गए इमेज को भी खुद से डिजाइन करिए कॉपी पेस्ट बिल्कुल भी नहीं चलता है क्योंकि इनके पास ऐसे टूल्स होते हैं जो आपके आर्टिकल को 1 सेकंड में स्कैन करके पता कर लेंगे कि यह ओरिजिनल है या कहीं से कॉपी किया गया है, और अब हम Guest Post Kaise Kare के इस भाग में पेड गेस्ट पोस्ट की बात करेंगे।

FREE Me Guest Post Kaise Kare – Guest Posting से पैसे कैसे कमाए बहुत से साइट्स guest post accept करने के बदले में कुछ पैसे लेती है और बहुत से साइट्स फ्री में आपका गेस्ट पोस्ट एक्सेप्ट करती है तो ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप FREE करना चाहते हैं या paid वाला। अगर आप अपने ब्लॉग से कमाई कर रहे हैं तो थोड़ा पैसा खर्च करके भी गेस्ट पोस्टिंग कर सकते हैं क्योंकि paid guest post बहुत जल्दी एक्सेप्ट होता है।

RELATED ARTICLES
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular