Sunday, April 28, 2024
Homeपरिचयखान सर बायोग्राफी जीवन परिचय Khan Sir (Patna) Biography in Hindi

खान सर बायोग्राफी जीवन परिचय Khan Sir (Patna) Biography in Hindi




खान सर जीवन परिचय ज्यादातर लोगो ने सबके मुँह से खान सर ही सुना होगा| लेकिन आपको पता है की उनका असली नाम की है चलिए में आपको बतता हु। उनका हसली नाम फैजल खान (Faizal Khan)है जो की उनका जन्म जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एकबड़े ही गरीब परिवार में हुआ था लिकेन भी वह पड़ने में होसियार थे। जो उनकी बोली है बड़ी ही प्यारी है। इनको पढ़ाने की खासियत यह है कि उनकी बिहारी भाषा जो बहुत ही प्यारी भाषा है, जिसको बोलना बहुत आसान है। खान सर को कोई सा विषय देदो वो बहुत अच्छे से समझाते हैं, लोगो को ये सर बहुत पसंद करते हैं,लोग ने इनका नाम अब्दुल कलाम के नाम से भी बुलाते हैं।  दोस्तों, आज हम आपको khan sir की जीवनी के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

खान सर जीवन परिचय

इस लेख में हम खान सर पटना के बारे में बात करेंगे  जो पटना में Khan GS Research Center के निदेशक हैं। वह आपका शिक्षण शैली के कारण प्रसिद्ध हैं और इसीलिए उनका YouTube पर सभी विद्यार्थी बहुत दिलचस्बी से देखते है और पढ़ते है इनका चैनल शिक्षा के एक नयी क्रांति है और एजुकेशन चैनल में ये बहुत  बड़ा चैनल  हो गया है, उनके पास 6.21 मिलियन+ YouTube सब्सक्राइबर है,  बिहार भाषा में उनकी शिक्षण शैली के कारण, वे मधुर दिखते हैं और इस विषय को बहुत अच्छे तरीके से समझाते हैं। लोग उन्हें अब्दुल कलाम  भी कहते हैं।

Real Name/ असली नाम                Faizal Khan ( फैज़ल खान )

Nickname/ निकनेम                       Khan Sir  ( खान सर )




Profession/ पेशा                      Teacher (शिक्षक )

Famous For/ प्रशिद्ध                        Teaching Style (पढ़ाने के तरीके)

Khan sir (Faizal Khan)             Physical Status/ खान सर पटना (फैजल खान)

Age/ उम्र                                        35 इयर्स

Date of Birth/ जन्म दिन           03 June 1986 (Age As on 2021)

Birth Place/ जन्म स्थान            Gorakhpur, U.P

Hometown/ सहर                    Patna, Bihar

Religion/ धर्म                              Muslim

Nationality/ राष्ट्रीयता                           इंडियन

Father                                           (Retired Army Officer)

Mother                                         Home Maker

सिब्लिंग्स  बरोथेर                        (Army Officer)

Source Of Income                 YouTube, Khan GS Research Centre Patna

Famous For His                      YouTube Channel

Net Worth,सालार Estimated    50 lakh – 1.6 Crore

आपको इनके पहले की बाटे बताते है की इन्होने कैसे कैसे अपने जीवन में आने वाली सारी परेशानी को कैसे सामना किया। पटना के खान सर का कई बार विवादों से भी सामना हुआ लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।

कौन है खान सर

केसेज खान यानी खान सर के परिवार में इनके माता -पिता और बड़े भाई हैं।खान सर बायोग्राफी जीवन परिचय Khan Sir (Patna) Biography in Hindi Khan Sir के पिता सेना में थे जोकि अब रिटायर हो चुके है इनकी माता एक गृहणी है। खान सर के बड़े भाई सेना में कमांडो है। Khan Sir का अभी विवाह नहीं हुआ है। खान सर जीवन परिचय

Faizal Khan Sir से जुड़े विवाद

  • कई बार छात्रों के मनपसंद शिक्षक और यूटूबर फैसल खान (पटना खान सर) को विवादों का सामना भी करना पड़ा है। खान सर से जुड़े विवादों की लिस्ट इस प्रकार है –
  • साल 2022 में आरआरबी -एनटीपीसी की परीक्षा रद्द करने के लिए बिहार ,यूपी ,झारखण्ड में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में छात्रों को विरोध करने के लिए उकसाने वाले शिक्षकों में खान सर का नाम भी सामने आया था। 27 जनवरी 2022 को खान सर समेत अन्य शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज की गयी।
  • दिसम्बर 2022 में उस समय विवाद खड़ा हुआ जब खान सर ने एक वीडियो में उन्होंने सुरेश अब्दुल का उदाहरण देकर वाकया का अर्थ बदल जाने की बात कही थी।
  • 2023 में कश्मीर के जातीय सफाई के बारे में बात करते हुए उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था जिसके बाद विवाद की स्थिति पैदा हुई।


  • पटना खान सर के बारे में कुछ रोचक तथ्।
  • खान सर अपने पढ़ाने की अनूठी शैली के लिए जाने जाते हैं।
  • पटना के खान सर करंट अफेयर्स से जुड़े विषय को अधिक बेहतर ढंग से समझते हैं।
  • वह Khan GS Research Centre के संस्थापक है।
  • फैसल खान Khan Sir का असली नाम है। जिस समय यह स्कूल में थे उस समय इनकी इच्छा भारतीय सेना में शामिल होने की थी।
  • इन्होने सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए परीक्षा दी थी लेकिन वह इस परीक्षा को पास नहीं कर सके।
  • स्कूल में पढ़ाई के दौरान वह राष्ट्रीय केडेट कोर के सदस्य बने।
  • खान सर ने कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लिया लेकिन वह सफल नहीं हो सके और इसके बाद पिता के कहने पर उन्होंने नौकरी पाने के लिए वेल्डिंग करना और जेसीबी मशीन चलाना सीखा था।
  • उनके दोस्तों हेमंत ,सोनू ,पवन ने उनके शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने में उनकी सहायता की थी।
  • इन्होने शुरू में कोचिंग संस्थान में पढ़ाने का कार्य किया शुरू में उनके पास केवल 6 छात्र पढ़ने आते थे धीरे -धीरे उनके छात्रों की संख्या में इजाफा हुआ।
  • खान सर धीरे धीरे सभी छात्रों के बीच अपनी पढ़ाने की अनोखी शैली के लिए मशहूर हो गए।
  • फैसल खान को खान सर नाम से छात्रों के बीच प्रसिद्धि मिली।
  • साल 2019 खान सर ने एक यूट्यूब चैनल Khan GS Research Centre शुरू किया जहाँ पर वह सभी विषयों का वीडियो अपलोड करने लगे जल्द ही उनके चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या बढ़ने लगी।
  • 2020 में खान सर ने खान सर ऑफिसियल नाम का मोबाइल ऐप लांच किया।
  • 2022 में खान सर कपिल शर्मा के शो में भी दिखाई दिए।
  • खान सर अपने छात्रों को upsc की परीक्षा की तैयारी मात्र 7500 रुपए में कराते हैं

Social media links of Khan Sir

खान सर के यूट्यूब चैनल का नाम Khan GS Research Centre है। इनके इस चैनल में 20.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं। खान सर की इंस्टाग्राम आईडी khansirpatna नाम से है।

खान सर बायोग्राफी जीवन परिचय Khan Sir (Patna) Biography in Hindi इनके इंस्टाग्राम पर 447K फॉलोवर्स हैं। इनके फेसबुक पर 296 K फॉलोवर्स हैं। नीचे आपको पटना के फैसल खान (Faizal Khan) या खान सर के सोशल मीडिया लिंक उपलब्ध कराये गए हैं

फेसबुक यहाँ क्लिक करें
इंस्टाग्राम यहाँ क्लिक करें
यूट्यूब यहाँ क्लिक करें
खान सर एजुकेशन मोबाइल एप्प यहाँ क्लिक करें

Khan Sir Photos 

खान सर जीवन परिचय

खान सर जीवन परिचय




खान सर जीवन परिचय

 

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

5 3 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Mohit
Mohit
10 months ago

Nice content 😍😍

Most Popular