Saturday, April 27, 2024
Homeपरिचयकथाकार श्री जानकी वल्लभ शास्त्री की जीवनी – Shri Janki Ballabh Shastri...

कथाकार श्री जानकी वल्लभ शास्त्री की जीवनी – Shri Janki Ballabh Shastri Biography Hindi

कथाकार श्री जानकी वल्लभ शास्त्री-श्री जानकी वल्लभ शास्त्री छायावदी  काल के विख्यात प्रसिद्ध कवि, लेखक और आलोचक किया करते थे। । उन्हे उत्तर प्रदेश सरकार के जरिये ‘भारत भारती पुरस्कार’ से भीसम्मानित किया गया था।जिसे  वे उन जरा से कवियों में रहे, जिन्हें हिंदी कविता के पाठकों से बहुत मान सम्मान मिलता था

। आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री का काव्य संसार बहुत ही विविध और व्यापक है। शुरुआत में उन्होंने संस्कृत में कविताएं लिखनी सुरु की थी।  फिर महाकवि निराला की प्रेरणा से हिंदी में आपहुचे । तो आइए आज इस पोस्ट जानेगे की  में श्री जानकी वल्लभ शास्त्री की जीवनी – Shri Janki Ballabh Shastri Biography Hindi के बारे में बताएंगे।


WhatsApp Group

Join Now

Telegram Group

Join Now

 

श्री जानकी वल्लभ शास्त्री जन्म

कथाकार श्री जानकी वल्लभ शास्त्री-श्री जानकी वल्लभ शास्त्री का जन्म बिहार के मेगरा गांव 5 फरवरी, 1916   में हुआ था। उनके पिता का नाम श्री रामानुग्रह शर्मा थे। उनके पिता का देहांत जानकी वल्लभ के बचपन के समय के ही दुराण ही हुआ। उन्हें पशुओं का पालन करना बहुत ही अच्छा लगता था। उनके यहां दर्जनों, गाय, सांड, बछड़े तथा बिल्ली और कुत्ते खा करते  थे। पशुओं से उन्हें बहुत लगाव था कि गाय क्या, बछड़ों का वेपर नहीं करते थे। और उनके मरने पर उन्हें अपनी आवास के परिसर में दफना देते थे।  उनका दाना पानी जुटाने में उनका रोज परेशान रहना स्वाभाविक  ही गया था। क्योंकि उनके पास ज्यादा धन भी नहीं हुआ करता था। उनकी पत्नी का नाम छाया देवी है।

श्री जानकी वल्लभ शास्त्री शिक्षा

कथाकार श्री जानकी वल्लभ शास्त्री-जानकी वल्लभ शास्त्री ने11 वर्ष की वय में ही उन्होंने 1927 में बिहार-उड़ीसा की सरकारी संस्कृत परीक्षा प्रथम श्रेणी में पास की। 16 वर्ष की आयु में शास्त्री की उपाधि  हासिल करने के बाद वे काशी हिन्दू विश्वविद्यालय चले आये। । वे वहां 1932 से 1938 तक रहे। उनकी विधिवत् शिक्षा-दीक्षा तो संस्कृत में ही हुई थी, लेकिन अपनी मेहनत से उन्होंने अंग्रेज़ी और बांग्ला का अच्छा ज्ञान  था उन।




श्री जानकी वल्लभ शास्त्री  करियर

कथाकार श्री जानकी वल्लभ शास्त्री-छोटी उम्र में ही अपने पिता के देहांत के वजह से वे आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे थे। आर्थिक समस्याओं के निवारण के लिए उन्होंने बीच-बीच में नौकरी भी करनी चालू कर।

  • 1936 में लाहौर में अध्यापन कार्य किया
  • 1937-38 में रायगढ़ (मध्य प्रदेश) में राजकवि भी रहे।
  • 1934-35 में इन्होंने साहित्याचार्य की उपाधि स्वर्णपदक के साथ अर्जित की और पूर्वबंग सारस्वत समाज ढाका के द्वारा साहित्यरत्न घोषित करा गया था ।
  • 1940-41 में रायगढ़ छोड़कर मुजफ्फरपुर आने पर इन्होंने वेदांतशास्त्री और वेदांताचार्य की परीक्षाएं बिहार भर में प्रथम अंको से पास कीऔर हासिल करी। ।
  • 1944 से 1952 तक गवर्नमेंट संस्कृत कॉलेज में साहित्य-विभाग में प्राध्यापक, दोबारा अध्यक्ष रहे।
  • 1953 से 1978 तक बिहार विश्वविद्यालय के रामदयालु सिंह कॉलेज, मुजफ्फरपुर में हिन्दी के प्राध्यापक रहकर 1979-80 में अवकाश ग्रहण किया।

श्री जानकी वल्लभ शास्त्री रचनाएँ

कथाकार श्री जानकी वल्लभ शास्त्री-जानकी वल्लभ शास्त्री का पहला गीत ‘किसने बांसुरी बजाई’ काफी लोगो ने पसंद करा गया । प्रो. नलिन विमोचन शर्मा ने उन्हें जयशंकर प्रसाद, सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, सुमित्रानंदन पंत और महादेवी के बाद पांचवां छायावादी कवि के नाम से बुलाया गया है। लेकिन सचाई यह है कि वे भारतेंदु और श्रीधर पाठक द्वारा प्रवर्तित और विकसित उस स्वच्छंद धारा के आखिरी कवि थे वहो। जिसने जो छायावादी अतिशय लाक्षणिकता और भावात्मक रहस्यात्मकता से मुक्त थी। शास्त्रीजी ने कहानियाँ, काव्य-नाटक, आत्मकथा, संस्मरण, उपन्यास और आलोचना भी लिखा  था उनोने  । उनका उपन्यास ‘कालिदास’ भी बृहत ख़ुश हुए। कथाकार श्री जानकी वल्लभ शास्त्री-उन्होंने 16 साल की आयु  में ही लिखना सुरु कर दिया था। जैसे ही उनकी पहली रचना ‘गोविन्दगानम्’ है जिसकी पदशय्या को कवि जयदेव से अबोध स्पर्द्धा की विपरिणति मने लगे।

कथाकार श्री जानकी वल्लभ शास्त्री-‘रूप-अरूप’ और ‘तीन-तरंग’ के गीतों के बाद ‘कालन’, ‘अपर्णा’, ‘लीलाकमल’ और ‘बांसों का झुरमुट’-  उनके चार कथा संग्रह प्रकाशित किये गए।  उनके द्वारा लिखित चार समीक्षात्मक ग्रंथ-’साहित्यदर्शन’, ‘चिंताधारा,’ ‘त्रयी’ , और ‘प्राच्य साहित्य’ हिन्दी में भावात्मक समीक्षा के सर्जनात्मक रूप के कारण समादृत हुआ।1945-50 तक इनके चार गीति काव्य प्रकाशित हुए-’शिप्रा’, ‘अवन्तिका’,’ मेघगीत’ और ‘संगम’। कथाकाव्य ‘गाथा’ का प्रकाशन सामाजिक दृष्टिकोण से क्रांतिकारी रहे थे। । इन्होंने एक महाकाव्य ‘राधा’ की रचना की जो सन् 1971 में प्रकाशित की गयी थी।

कथाकार श्री जानकी वल्लभ शास्त्री-’हंस बलाका’ गद्य महाकाव्य की इनकी रचना हिन्दी जगत् की एक अमूल्य बन बनचुकी  है। । छायावादोत्तर काल में प्रकाशित पत्र-साहित्य में व्यक्तिगत पत्रों के स्वतंत्र संकलन के अंतर्गत शास्त्री द्वारा संपादित ‘निराला के पत्र’ (1971) उल्लेखनीय करा गया है । । इनकी प्रमुख कृतियां संस्कृत में- ’काकली’, ‘बंदीमंदिरम’, ‘लीलापद्मम्’, हिन्दी में ‘रूप-अरूप’, ‘कानन’, ‘अपर्णा’, ‘साहित्यदर्शन’, ‘गाथा’, ‘तीर-तरंग’, ‘शिप्रा’, ‘अवन्तिका’, ‘मेघगीत’, ‘चिंताधारा’, ‘प्राच्यसाहित्य’, ‘त्रयी’, ‘पाषाणी’, ‘तमसा’, ‘एक किरण सौ झाइयां’, ‘स्मृति के वातायन’, ‘मन की बात’, ‘हंस बलाका’, ‘राधा’ आदि प्रमुख हैं




श्री जानकी वल्लभ शास्त्री जानकी वल्लभ शास्त्री द्वारा लिखित रचनाएँ इस प्रकार है

काव्य संग्रह

  • बाललता
  • अंकुर
  • उन्मेष
  • रूप-अरूप
  • तीर-तरंग
  • शिप्रा
  • अवन्तिका
  • मेघगीत
  • गाथा
  • प्यासी-पृथ्वी
  • संगम
  • उत्पलदल
  • चन्दन वन
  • शिशिर किरण
  • हंस किंकिणी
  • सुरसरी
  • गीत
  • वितान
  • धूपतरी
  • बंदी मंदिरम्




समीक्षा

  • साहित्य दर्शन
  • त्रयी
  • प्राच्य साहित्य
  • स्थायी भाव और सामयिक साहित्य
  • चिन्ताधारा

संगीतिका

  • पाषाणी
  • तमसा
  • इरावती

नाटक

  • देवी
  • ज़िन्दगी
  • आदमी
  • नील-झील

उपन्यास

  • एक किरण : सौ झांइयां
  • दो तिनकों का घोंसला
  • अश्वबुद्ध
  • कालिदास
  • चाणक्य शिखा (अधूरा)

कहानी संग्रह

  • कानन
  • अपर्णा
  • लीला कमल
  • सत्यकाम
  • बांसों का झुरमुट

 

ग़ज़ल संग्रह

  • सुने कौन नग़मा
  • महाकाव्य
  • राधा




संस्कृत काव्य

  • काकली

संस्मरण

  • अजन्ता की ओर
  • निराला के पत्र
  • स्मृति के वातायन
  • नाट्य सम्राट पृथ्वीराज कपूर
  • हंस-बलाका
  • कर्म क्षेत्रे मरु क्षेत्र
  • अनकहा निराला

ललित निबंध

  • मन की बात
  • जो न बिक सकीं





श्री
जानकी वल्लभ शास्त्री पुरस्कार

  • राजेंद्र शिखर पुरस्कार
  • भारत भारती पुरस्कार
  • शिव सहाय पूजन पुरस्कार
  • शास्त्री की उपाधि

FAQ

Q. जानकी वल्लभ शास्त्री का जन्म स्थान कहाँ है?

Q. आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री की प्रसिद्ध रचना कौन है?

Ans. आचार्य जानकी वल्लभ शास्त्री की प्रसिद्ध रचना उनकी प्रमुख कृतियों में ‘रूप-अरूप, ‘तीर तरंग, ‘शिवा, ‘मेघ-गीत, ‘अवंतिका, ‘कानन, ‘अर्पण आदि इनके मुख्य काव्य संग्रह हैं।

Q. जानकी वल्लभ शास्त्री का जन्म कब हुआ था?

Ans. 5 फ़रवरी 1916

Q. श्री जानकी वल्लभ शास्त्री  मृत्यु

Ans. कथाकार श्री जानकी वल्लभ शास्त्री-श्री जानकी वल्लभ शास्त्री की निधन  98 वर्ष की आयु में 7 अप्रैल, 2011 को बिहार के मुजफ्फरनगर जिले में हुआ।


WhatsApp Group

Join Now

Telegram Group

Join Now

 

Read Also :




RELATED ARTICLES
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular