Gorilla Glass Kya Hai: हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आपकी website पर आज हम आपको बताने वाले है की Gorilla Glass Kya Hai दोस्तों काफी लोगो को इसके बारे में जानना होता है पर नहीं पता होता इसलिए यह post only आपके लिए लेकर आये है और आपको All Information आपको आपकी website jugadme से मिल जाएगी आपको किसी और website पर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी सभी को मालूम है कि Mobile स्क्रीन पर एक तरह का प्रोटेक्टिंग गिलास को तो आप सभी ने देखा होगा गलास की ऊपर लगा रहता है जिससे Mobile की स्क्रीन सुरक्षित जाती है यह गिलास Mobile या को इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे लैपटॉप टैब पर लगाया जाता है यह काम गिलास रक्षक का काम करता है सभी तरह की डैमेज और स्केच से बचाता है यह Gorilla Glass 7 victus नया लांच हुआ है जिसका फीचर दुनिया में जुलाई 2020 में लांच कर दिया गया था अभी तक Gorilla Glass सभी ने काफी पसंद किया है और अब इसका नया वर्जन भी एडवांस से लेकर आ रहा है
Quick Links
Gorilla Glass Kya Hai
Gorilla Glass Kya Hai Gorilla Glass का मुख्य रूप से Mobile Phone के लिए बनाया गया है अभी तक इसमें 6 वैरीअंट आ चुके हैं जो कि हाल ही में नया लांच हुआ है हर एक गिलास का नया वर्जन आने से कम से कम 2.5 से 3 साल लग जाते हैं इसी दौरान इस बारे में कई जांच पड़ताल की गई है क्या है उसके अंदर क्या नया है कैसे काम करता है इसके फीचर क्या है इसकी पूरी जानकारी मैं मुस्कान आज आपको देने वाली हूं इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें जिससे आप Gorilla Glass के बारे में ध्यान से पढ़ सके
नाम | Gorilla Glass Victus |
वर्शन | 7 |
कंपनी नाम | Corning |
पहला Gorilla Glass आया | 2008 |
Mobile | Samsung galaxy note 20 |
Gorilla Glass corning कंपनी के द्वारा बनाया गया है तरीके से सुरक्षा कवच है गोरिल्ला क्लास 7 को victus का नाम दे दिया और पहले तो सभी ग्लास को न्यूमैरिक का नाम दे दिया गया था और कंपनी का यह कहना था कि नए Gorilla Glass victus मैं लोगों को अच्छा अनुभव होगा यह कंपनी ने स्क्रीन पर स्केच proof को लेकर विशेष काम किया है
Gorilla Glass 7 से पहले से कैसे अलग है
Drop survival rate
Gorilla Glass 7 को लांच करने से पहले कंपनी वालों ने अच्छे से पूरी तरीके से जांच पड़ताल कर ली है इसमें कई स्टेज पर कई बार टेस्टिंग हुई है कंपनी की लैब में इसकी durability को टेस्ट करने के लिए कई महीनों का परीक्षण किया है इसकी जांच हो कर इसका रिजल्ट अच्छा निकले कंपनी Gorilla Glass 7 को इस तरह बनाना चाहती थी कि अगर यह बहुत ऊंचाई से भी गिरे तो इस पर हल्का सा भी ना पड़े और ना ही डिवाइस को किसी भी प्रकार की हानि न पहुंचे और इस परीक्षण को ड्रॉप टेस्ट कहते हैं Gorilla Glass 7 को ड्रॉप टेस्ट करने के लिए इसे 2 मी ऊंचाई से गिरा कर चेक किया गया है टेस्ट करने के बाद यह पता चला कि इतनी ऊंचाई से भी गिरने के बाद भी वह सुरक्षित है Gorilla Glass Kya Hai गिलासों डिवाइस को किसी भी प्रकार की हानि नहीं पहुंची पहले Gorilla Glass के मुकाबले victus एक अच्छा drop survival rate था जब पहले के Aluminosilicate glass का drop test किया गया था तो उसे 0.8 मीटर ऊंचाई से गिराया था वह भी यह गिलास सहन नहीं कर पाए और वह चूर चूर हो गया
Scratch resistance
Gorilla Glass victus जब scratch resistance test किया गया तो इसने बहुत अच्छा रिजल्ट दिया था पहले के Aluminosilicate glass के मुकाबले 4 गुना अच्छा प्रदर्शन किया है
Knoon hardness test
इस टेस्ट के द्वारा यह पता चलता है Gorilla Glass Kya Hai कि इस गिलास पर कितना वजन है और कितना Force रख सकते हैं इस परीक्षण के लिए कंपनी एक हीरे से गिलास पर रगड़ती हैं और रगड़ के समय जितना भी Force गिलास पर दिया जाता हैं उसी को knoop hardness test कहा जाता हैं Gorilla Glass victus 8 Newton load score है जब कोई पहले के वेरिएंट इसक मुकाबले मे पीछे रह जाता था तब केवल 2 से 4 load ही ले पाता था।
Gorilla Glass का इतिहास (History) –
- Gorilla Glass ने सबसे पहले 2008 में अपना पहला वैरिएंट लांच किया था. 2010 तक दुनिया के लगभग 20% Mobile में इसका उपयोग हो रहा था.
- Gorilla Glass 2 का निर्माण 2012 में हुआ, कोर्निंग कंपनी ने बताया कि पूरी दुनिया में लगभग 1 बिलियन Mobile डिवाइस में इस गिलास का उपयोग हो रहा है. गोरिल्ला गिलास 2 पहले के मुकाबले 20 % पतला था.
- Gorilla Glass 3 का निर्माण 2013 में हुआ, यह पहले के वर्शन के मुकाबले अधिक स्क्रैच प्रतिरोधक क्षमता वाला था. कंपनी ने क्लेम किया था कि यह पहले के मुकाबले 40% ज्यादा स्क्रैच प्रतिरोधी था.
- Gorilla Glass 4 की घोषणा 2014 के आखिरी में हुई. यह पहले के मुकाबले ज्यादा अच्छा था, इसकी किसी भी तरह की डैमेज को सहने की क्षमता पहले से अधिक थी.
- Gorilla Glass 5 की घोषणा 2016 में हुई थी, कंपनी ने इसका सबसे पहले उपयोग सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में किया था.
- Gorilla Glass SR+ भी कम्पनी ने बनाया था, जिसे 2016 में सैमसंग की स्मार्टवाच में उपयोग किया गया था.
- Gorilla Glass 6, 2019 में लांच हुआ था, जिसे सबसे पहले सैमसंग के गैलेक्सी S10 में उपयोग किया गया था.
- अभी लेटेस्ट Gorilla Glass Victus जुलाई में कंपनी से लांच किया है.
गोरिला गिलास 7 का निर्माण कैसे हुआ
Gorilla Glass बनाने वाली corning कंपनी ने एक सर्वे किया था और उसमे सभी जनता से जानना चाहती थी कि अपने Mobile मे लगने वाले ग्लास मे और क्या changing चाहते हो Gorilla Glass से क्या उम्मीद रखते हो और सर्वे में यह मालूम चला कि सभी समुदाय यह चाहते हैं कि उनके Mobile की स्क्रीन में स्क्रैच ना पड़े अगर चाय से भी गिरे तो उनकी Phone की स्क्रीन ठीक-ठाक है गोल सेट कर लिए गिलास का निर्माण किया जिसका स्क्रैच प्रूफ और drop survival rate दोनों ही बहुत अच्छा है कंपनी ने Gorilla Glass 7 यह दोनों ही चीजें बनाने में कड़ी मेहनत करी है
Gorilla Glass 7 किस Mobile में लगा हुआ है
Gorilla Glass Kya Hai गोरिल्ला क्लास सेवंथ की कंपनी कॉर्निंग इस नए गिलास की घोषणा करते हुए बताया कि उन्होंने गिलास के लिए सैमसंग Mobile कंपनी के साथ हाथ मिलाया है सैमसंग Mobile न्यू सीरीज गैलेक्सी नोट 20 इस ग्लास को देखने को मिलेगा आने वाले समय में दूसरी बड़ी कंपनी भी इसमें ग्लास का उपयोग कर सकती है यदि Mobile Phone पर यह गिलास लग जाते हैं तब Mobile की प्राइस बढ़ जाएगी सभी बातों को ध्यान में रखते हुए कंपनियों इसे प्रयोग में लाएगी
Gorilla Glass के फायदे
- ये सामान्य glass के मुकाबले ज्यादा शक्तिशाली होता है.
- ये Scratch resistant भी होता है.
- दिखने में भी ये बहुत ही ज्यादा सुन्दर होता हैं.
- ये सामान्य के मुकाबले ज्यादा पतला होता है.
- ये ज्यादा heat संभाल सकने की ताकत रखता है.
Gorilla Glass के नुकसान
- इन्हें बनाने में बहुत समय और पैसे दोनों लगते हैं, इसके साथ साथ इन्हें बनाना इतना आसान नहीं हैं.
- इनके manufacturing में ज्यादा chemicals का इस्तमाल होता है.
- इनके इस्तमाल से electronic device जैसे mobile, notebook की कीमतें ज्यादी हो जाती है.
- ये Scratch resistant होती हैं लेकिन ये Scratch proof नहीं होती.
Gorilla Glass 7 FAQ –
Q: Gorilla Glass Victus किस कंपनी के Mobile में सबसे पहले आएगा?
Ans: Samsung
Q: Gorilla Glass Victus किस Mobile में उपयोग होगा?
Ans: Samsung galaxy note 20
Q: Gorilla Glass कंपनी का सबसे पहला गिलास कब आया था?
Ans: 2008
Q: Gorilla Glass के अब तक कितने variants आ चुके है?
Ans: 7
Q: Gorilla Glass को बनाने वाली कंपनी का क्या नाम है?
Ans: Corning
निष्कर्ष
मुझे आशा है की मैंने आप लोगों को Gorilla Glass Kya Hai और इसके फायदे के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करती हूँ की आप लोगों को Gorilla Glass Mobile के बारे में एक अच्छे से समझ आ गया होगा. ऐसे ही यहाँ तक मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको ऐसे ही आर्टिकल्स पढ़ने है। तो आपको Notifications allow करे और सपोर्ट करते रहे मेरा आप सभी निवेदन है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ. में मुस्कान आपसे नेक्स्ट पोस्ट में मिलती हूँ
(KEEP LEARNING)
अन्य पढ़ें –
best hai
अच्छा लिखा है आपने
jaankri dene ke liye bahut bahut dhanyavaad
Achcha likhte hai ap