Thursday, May 2, 2024
Homeपरिचयटीना मुलिम जीवन परिचय | Tina Ambani Biography in Hindi

टीना मुलिम जीवन परिचय | Tina Ambani Biography in Hindi

टीना मुलिम जीवन परिचय –हेलो दोस्तों आज मैं आप को टीना मुलिम जी के बारे में बताऊँगी बॉलीवुड की 70 80 दर्शक की पॉपुलर एक्ट्रेस टीना मुनीम ने लाखों पर पर राज किया है. टीना मुनीम को अब टीना अंबानी के नाम से जाना जाता है. तो आइये आज जानते है टीना मुनीम का टीना अम्बानी बनने तक का सफर

विवाह से पहले उपनाम टीना मुनीम
उपनाम निवृत्ति मुनीम, टीनी मीनी
पेशा पूर्व अभिनेता
ऊंचाई (लगभग) सेंटीमीटर में – 165 सेमी
मीटर में – 1.65 मीटर
फीट में इंच – 5′ 5″
वज़न (लगभग) किलोग्राम में- 68 किग्रा पाउंड
में- 150 पाउंड
चित्र माप (लगभग) 35-32-36
आंख का रंग भूरा
बालों का रंग काला
जन्म की तारीख 11 फरवरी 1957
आयु (2023 तक) 66 वर्ष
जन्मस्थल मुंबई, भारत
राशि चक्र चिन्ह कुंभ राशि
राष्ट्रीयता भारतीय
गृहनगर मुंबई, भारत
विद्यालय खार, मुंबई में विद्यार्थियों का अपना स्कूल
विश्वविद्यालय जय हिंद कॉलेज, मुंबई, भारत
संयुक्त राज्य अमेरिका में कैलिफोर्निया के एक कॉलेज में पढ़ाई की
शैक्षिक योग्यता लॉस एंजिल्स में इंटीरियर डिज़ाइन और कंप्यूटर साइंस का अध्ययन किया
प्रथम प्रवेश फ़िल्म – देस परदेस (1978)

 

टीना अम्बानी का जन्म

टीना मुलिम जीवन परिचय –टीना अम्बानी का जन्म 11 फरवरी 1955 में गुजरती परिवार में हुआ था बचपन से ही टीना अम्बानी फिल्मो की दुनिया की और आकर्षित थी टीना ने स्रातक की पढाई जय हिन्द कॉलेज से की है

टीना अम्बानी का करियर

टीना मुलिम जीवन परिचय –बचपन से एक्ट्रेस बनने के सपने देखने वाली टीना अंबानी का ये सपना बेहद जल्द सच हो गया था. टीना ने महज 21 साल की उम्र में साल 1978 में फिल्म देश- परदेश के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में देव आनंद उनके अपोजिट थे. टीना को फिल्मों में काफी सफलता मिली थी. टीना को उस समय में सुपरस्टार के रूप में देखा जाता था.

टीना मुलिम जीवन परिचय –टीना ने लूटमार, मनपसंद, रॉकी, सौतन, कर्ज जैसी कई हिट फिल्मों में अपना शानदार प्रदर्शन किया है. बॉलीवुड में बेहतरीन फिल्में देने के बाद अब टीना फिल्मी दुनिया से दूर है. टीना ने शादी के बाद से ही फ़िल्मी दुनिया से दूरी बना ली थी.

टीना अम्बानी का वैवाहिक जीवन

टीना मुलिम जीवन परिचय –टीना अंबानी ने 31 साल की उम्र में साल 1991 में बिजनेसमैन अनिल अंबानी से शादी रचाई थी. अनिल से शादी करने से पहले टीना का नाम देव आनंद, राजेश खन्ना और संजय दत्त से जुड़ चूका है हालाँकि टीना ने शादी के बाद बॉवीवुड को अलविदा कह दिया था, लेकिन अपने 10 साल के करियर में टीना ने 35 सफल फिल्मों में अभिनय करके अपनी खास पहचान बनाई है. वही टीना और अनिल के दो बेटे जय अनमोल अंबानी और जय अंशुल अंबानी है.

अपनी अदाकारी से लाखों लोगों के दिल पर राज करने वाली टीना मुनीम ने भारतीय बिजनेस के सबसे सफल लोगों में से एक माने जाने वाले अनिल अंबानी का पहली नजर में ही दिल जीत लिया। आज वे अपना 65 वां जन्मदिन मना रही हैं।  टीना मुनीम अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं। तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही टीना मुनीम के बारे में बेहद दिलचस्प और रोचक तथ्य बताते हैं

टीना का जन्म 11 फरवरी 1955 को गुजराती परिवार में हुआ था। उनका बचपन से ही फिल्मी दुनिया की ओर ध्यान था। छोटी उम्र में ही उन्होंने बॉलीवुड में जाने का सपना पाल लिया था। जिसे टीना ने महज 21 साल की उम्र में ही पूरा कर लिया था। उन्होंने 1978 में फिल्म देश- परदेश के साथ अपने करियर की शुरुआत की। इस फिल्म में देव आनंद ने उनके साथ हीरो का रॉल अदा किया था।

टीना को अपने दिनों की सुपरस्टार के रुप में देखा जाता है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई बड़े मुकाम हांसिल किए थे।  टीना ने लूटमार, मनपसंद, रॉकी, सौतन, कर्ज जैसी कई हिट फिल्मों में अभिनय किया। इसके साथ ‘मन पसंद’ , ‘बातों बातों में’ ‘बड़े दिलवाला’ , ‘इजाजत’ में काम किया। जिसके लिए टीना को 1975 में ‘फेमिना टीन प्रिंसेस’ के क्राउन से नवाजा गया था।

टीना मुनील ने 1991 में अनिल अंबानी की लव स्टोरी किसी कहानी से कम नहीं है। अनिल अंबानी की पहली मुलाकात टीना मुनीम से एक शादी में हुई। जब अंबानी ने टीना को पहली बार देखा था। जिसके बाद वे टीना के प्यार में पागल हो गए थे। हालांकि अंबानी परिवार टीना के साथ शादी कराने को लेकर बिल्कुल भी तैयार नहीं था।क्योंकि उन्हें टीना का एक्ट्रेस होना पसंद नहीं था। जिसके बाद दोनों अलग हो गए।

टीना मुलिम जीवन परिचय –इसके बाद साल 1989 में अमेरिका में भूकंप भयानक भूकंप आया। जिसके बाद अनिल ने टीना का नंबर खोजकर उन्हें कॉल करके उनका हाल-चाल पूछा। जिसके बाद से दोनों के बीच दोबारा से बातचीत शुरु हो गई। मामला शादी तक पहुंचने लगा। जिसके बाद आखिरकार अनिल की जिद के आगे परिवार को हार माननी पड़ी और साल 1991 में दोनों की शादी करवा दी गई। टीना ने शादी के बाद बॉवीवुड को अलविदा कह दिया। हालांकि इससे पहले उन्होंने 35 सफल फिल्मों में अभिनय करके अपनी खास पहचान बनाई।

टीना को पहली बार देखते ही दिल दे बैठे थे अनिल अंबानी, बेहद दिलचस्प है दोनों की लव स्टोरी

टीना और अनिल के बीच हुई मुलाकातों में अक्सर दोनों गुजराती भाषा में ही बात करते थे। परिवार की सहमति के बाद 1991 में अनिल और टीना की शादी हो गई थी। अनिल अंबानी और टीना मुनीम की प्रेम कहानी पॉपुलर लव स्टोरी में से एक है।

टीना मुलिम जीवन परिचय –भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे भाई अनिल अंबानी और टीना मुनीम की प्रेम कहानी हमेशा चर्चा में रहती है। अंबानी परिवार की छोटी बहू बनने से पहले टीना बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रह चुकी हैं। टीना ने ऋषि कपूर और संजय दत्त सहित कई स्टार्स के साथ काम किया है। टीना अंबानी ने लूटमार, मनपसंद, रॉकी, सौतन, कर्ज जैसी तमाम हिट फिल्में में काम किया। उन्होंने अनिल अंबानी से शादी के बाद बॉलीवुड फिल्मों से दूरी बना ली थी। अनिल और टीना की लव स्टोरी पॉपुलर लव स्टोरी में से एक है। आज वैलेंनटाइन डे के मौके पर हम आपको टीना और अनिल अंबानी की लव स्टोरी से रूबरू कराने जा रहे हैं।

4 जून 1959 को मुंबई में जन्मे अनिल अंबानी ने 1991 में बॉलीवुड एक्ट्रेस टीना मुनीम से शादी की थी। 1986 में टीना मुनीम की बिजनेस टायकून अनिल अंबानी से पहली मुलाकात हुई थी। इनकी प्रेम कहानी कई मोड़ से होकर गुजरी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिल ने एक मैरिज फंक्शन में पहली बार टीना को देखा था। टीना ब्लैक ड्रेस में पहुंची थीं, जो अनिल को खासी पसंद आई। इस मुलाकात का जरिया टीना का भतीजा करन बना था। उस दौर में टीना बॉलीवुड की बड़ी स्टार थीं। अनिल अंबानी ने अपनी पहली मुलाकात का राज सिमि ग्रेवाल के शो में खोला था। उन्होंने बताया था कि ‘एक कॉमन फ्रेंड की शादी में मैंने पहली बार टीना को देखा था। वह ब्लैक साड़ी पहने हुई थीं। पहली नजर में ही उन्हें वह मुझे पसंद आ गईं थी।’

शादी के बाद फ़िल्मी दुनिया को छोड़ा

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, अंबानी परिवार को टीना के एक्टिंग करियर से दिक्कत थी, जिसके कारण दोनों के बीच एक वक्त पर दूरियां भी देखने को मिलीं। इसके बाद अभिनेत्री लॉस एंजिल्स चली गईं। तभी वहां पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। अनिल अंबानी ने फोन करके टीना का हालचाल लिया, जिसके बाद दोनों के बीच आई दूरियां खत्म हो गईं। अंबानी परिवार ने भी अनिल और टीना की शादी को मंजूरी दे दी थी। टीना ने अपनी शादी के बाद फिल्मी दुनिया को छोड़ दिया था।

टीना को आ गयी थी अनिल की सादगी

टीना मुलिम जीवन परिचय –अनिल अंबानी की सादगी को लेकर टीना कहती हैं, ‘पहली बार जब वह अनिल अंबानी से मिली तो उनकी सादगी से प्रभावित हुई। उन्होंने अनिल को बेहद वास्तविक और खुलकर बात करने वाला व्यक्ति पाया। वह उन पुरुषों की तरह नहीं थे, जिनसे उन्होंने अब तक मुलाकात की थी। यहां तक कि उन दोनों ने आपस में गुजराती में ही बात किया करते थे।

Also Read:- 

RELATED ARTICLES
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular