Wednesday, May 1, 2024
Homeजानकारियाँक्या है आईपीएल टीम का इतिहास IPL History Essay Team List in...

क्या है आईपीएल टीम का इतिहास IPL History Essay Team List in Hindi

क्या है आईपीएल टीम का इतिहास-हेलो दोस्तों मेरा नाम मोहित है आज में आपको आईपीएल टीम के बारे में बताने जा रहा हूँ हमारे देश में क्रिकेट के करोड़ों फैन्स हैं. उन्हें क्रिकेट देखना इतना अधिक पसंद हैं कि भारत के क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारत में इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत कर दी. जोकि देश के विभिन्न राज्यों की टीम के साथ खेला जाता है. आज इस लेख में हम आपको इंडियन प्रीमियर लीग यानि कि आईपीएल के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं कि आखिर ये टूर्नामेंट क्या है, इसका फॉर्मेट क्या है, कौन कौन से राज्यों की टीमें इसमें भाग लेती हैं, अब तक कि विजेता टीमों की सूची, मालिकों को जनकारी आदि और भी आईपीएल से संबंधित चीजें आपको हमारे इस लेख में मिल जाएगी. इसके लिए आपको हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा.

आईपीएल की घोषणा 13 सितंबर, 2007
फुल फॉर्म इंडियन प्रीमियर लीग
शुरू की गई बीसीसीआई द्वारा
पहला सीजन 2008
कुल सीजन (वर्तमान में) 16
किस महीने खेला जाता है अप्रैल से मई तक
कुल टीमें आठ
कुल खिलाड़ी 11
ईनाम राशि 20 करोड़ रूपये
आधिकारिक वेबसाइट iplt20.com




Quick Links

आईपीएल का फुल फॉर्म 

आईपीएल का पूरा नाम यानि फुल फॉर्म इंडियन प्रीमियर लीग है. जोकि देश की विभिन्न राज्यों की टीमों के बीच खेला जाता है.

आईपीएल किस तरह का खेल है  

आईपीएल एक क्रिकेट खेल है जोकि टी 20 लीग के रूप में खेला जाता है. यह हर वर्ष हमारे देश में होता है और इस लीग में भारत सहित अन्य देशों के खिलाड़ी भी भाग लेते हैं. क्रिकेट के इस लीग में हिस्सा लेने वाली टीमें भारतीय शहरों या राज्यों का नेतृत्व करती हैं. इन टीमों के बीच मैच खेले जाते हैं और अंत में जो टीम विजय रहती है उसे ट्रॉफी एवं ईनाम दिया जाता है.

आईपीएल की शुरुआत

बीसीसीआई (बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंइिया) ने इंडियन प्रीमियर लीग को शुरू करने की घोषणा साल 2007 में की थी और इस घोषणा के एक साल बाद ही यानि सन 2008 में इस लीग की शुरुआत कर दी गई थी.

आईपीएल टीम फ्रेंचाइजी (IPL Franchise)

क्या है आईपीएल टीम का इतिहास-इस लीग की घोषणा करने के कुछ महीनों बाद इस लीग की टीमों की फ्रेंचाइजी को बेचा गया था. टीम की फ्रेंचाइजी लेने के लिए लोगों ने बोली लगाई थी, जिस व्यक्ति या ट्रस्ट ने अधिक बोली लगाई, उन लोगों को टीमों की फ्रेंचाइजी मिल गई थी. इस तरह से बैंगलोर, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, राजस्थान, कोलकाता, पंजाब और मुंबई टीमों को उनके मालिक मिले थे. हालांकि जैसे जैसे यह खेल आगे बढ़ता गया इसमें कुछ टीमें निकलती गई और नई टीमें जुड़ती गई. जैसे इस लीग में पुणे एवं गुजरात राज्यों की टीमों ने भी हिस्सा लिया था जोकि अभी इस लीग में शामिल नहीं है.

आईपीएल टीमें (IPL Teams)

अब तक इस लीग में कुल आठ टीमें हिस्सा लेती रही हैं, किन्तु इस साल से यानि 2022 से आईपीएल में 2 और टीम जुड़ गई है. और इन टीमों को हमारे देश के कारोबारी और अभिनेताओँ द्वारा खरीदा गया है. यहां हम उन टीमों को जानकारी दे रहे हैं.

दिल्ली कैपिटल्स टीम

टीम का नाम दिल्ली कैपिटल्स
राज्य / शहर दिल्ली
मालिक GMR एवं JSW ग्रुप
कप्तान ऋषभ पन्त
डेब्यू 2008
घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम एवं शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
विजेता एक बार भी नहीं
आधिकारिक वेबसाइट delhicapitals.in/

यह टीम का नाम पहले दिल्ली डेयर डेविल्स था, जिसे बाद में दिल्ली कैपिटल्स के नाम से जाना जाने लगा.

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम

टीम का नाम कोलकाता नाइट राइडर्स
राज्य / शहर कोलकाता, पश्चिम बंगाल
कप्तान श्रेयस अय्यर
डेब्यू 2008
मालिक अभिनेता शाहरुख खान, जूही चावला एवं उनके पति जय मेहता
कंपनी रेड चिल्ली’स एंटरटेनमेंट एवं मेहता ग्रुप
घरेलू मैदान ईडन गार्डन, कोलकाता
विजेता दो बार (2012, 2014)
आधिकारिक वेबसाइट kkr.in

चेन्नई सुपर किंग्स टीम

टीम का नाम चेन्नई सुपर किंग्स
राज्य / शहर चेन्नई
टीम का कप्तान रविन्द्र जडेजा
डेब्यू 2008
मालिक भारतीय सीमेंट
घरेलू मैदान एम. ए चिदंबरम स्टेडियम / महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम
विजेता 4 बार (2010, 2011, 2018, 2021)
आधिकारिक वेबसाइट chennaisuperkings.com

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम

टीम का नाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
राज्य / शहर बैंगलोर, कर्नाटक
कप्तान फेफ डू प्लेस्सिस
डेब्यू 2008
मालिक यूनाइटेड स्पिरिट्स
घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम
विजेता एक बार भी नहीं
आधिकारिक वेबसाइट royalchallengers.com

मुंबई इंडियंस टीम

टीम का नाम मुंबई इंडियंस
राज्य / शहर मुंबई, महाराष्ट्र
कप्तान रोहित शर्मा
डेब्यू 2008
मालिक मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
विजेता 5 बार, 2013, 2015, 2017 and 2019, 2020
घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम
आधिरिक वेबसाइट mumbaiindians.com

राजस्थान रॉयल्स टीम

टीम का नाम राजस्थान रॉयल्स
राज्य / शहर राजस्थान
कप्तान संजू सेमसन
डेब्यू 2008
घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम
विजेता एक बार, 2008
मालिक मनोज बदले, लच्लन मुर्दोच
आधिकारिक वेबसाइट rajasthanroyals.com

सनराइजर्स हैदराबाद टीम

टीम का नाम सनराइजर्स हैदराबाद
राज्य / शहर हैदराबाद, तेलंगाना
कप्तान केन विलियमसन
डेब्यू 2013
घरेलू मैदान राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम
विजेता एक बार (साल 2016)
मालिक कलानिथी मरण एवं सन टीवी नेटवर्क
आधिकारिक वेबसाइट sunrisershyderabad.in

किंग्स इलेवन पंजाब टीम

टीम का नाम किंग्स इलेवन पंजाब
कप्तान मयंक अग्रवाल
डेब्यू 2008
घरेलू मैदान पीसीए स्टेडियम / होलकर स्टेडियम
विजेता नहीं जीता
मालिक अभिनेत्री प्रिटी जिंटा, नेस वाडिया, करण पॉल, मोहित बर्मन
आधिकारिक वेबसाइट www.kxip.in/

गुजरात टाइटन्स

टीम का नाम गुजरात टाइटन्स
पुराना नाम गुजरात लोइंस
कप्तान हार्दिक पंड्या
डेब्यू साल 2022
घरेलू मैदान नरेन्द्र मोदी स्टेडियम, मोटेरा
विजेता अभी नहीं
मालिक CVC कैपिटल पार्टनर्स
अधिकारिक वेबसाइट www.gujarattitansipl.com

लखनऊ सुपरजेंट्स

टीम का नाम लखनऊ सुपरजेंट्स
कप्तान के एल राहुल
डेब्यू साल 2022 में
घरेलू मैदान BRSABV एकान क्रिकेट स्टेडियम
विजेता अभी नहीं
मालिक संजीव गोएंका
अधिकारिक वेबसाइट www.lucknowteam.com

आईपीएल टीमों के मालिक एवं ब्रांड वैल्यू 

टीम नाम मालिक का नाम ब्रांड वैल्यू
मुंबई इंडियंस रिलायंस इंडस्ट्रीज 25 बिलियन   
कोलकाता नाइट राइडर्स जय मेहता और शाहरुख खान 5.43 बिलियन   
चेन्नई सुपर किंग्स चेन्नई सुपर किंग्स क्रिकेट लिमिटेड 27 बिलियन  
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर यूनाइटेड स्पिरिट्स 5.36 बिलियन   
दिल्ली कैपिटल्स जीएमआर समूह (GMR Group) और जेएसडब्ल्यू समूह (JSW Group) 3.70 बिलियन   
 Kings 11 Punjab केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड, प्रीति जिंटा, नेस वाडिया, मोहित बर्मन, ओबेरॉय समूह, करण पॉल 3.18 बिलियन
राजस्थान रॉयल्स मनोज बदले (Manoj Badale) 2.49 बिलियन
सनराइजर्स हैदराबाद सन टीवी नेटवर्क 4.42 बिलियन
गुजरात टाइटन्स CVC कैपिटल पार्टनर्स 56.2 बिलियन
लखनऊ सुपरजेंट्स संजीव गोएंका 70.9 बिलियन

आईपीएल मैच फॉर्मेट 

  • आईपीएल में भाग लेने वाली हर टीम को दूसरी टीम के साथ दो मुकाबले खेलने होते हैं और इन मुकाबलों के बाद जो टीम टॉप चार नंबर पर आती हैं. वो प्लेऑफ्स के लिए क्वालिवफ कर जाती हैं.
  • प्लेऑफ्स में टॉप नबंर पर आई दो टीमों के बीच फाइनल में जगह बनाने के लिए मुकाबला होता है और जो टीम इस मुकाबले को जीत जाती है वो फाइनल में अपनी जगह बना लेती है.
  • जबकि हारी गई टीम को फाइनल में जगह बनाने के लिए एक और मौका मिलता है और ये टीम दूसरा क्वालीफायर, तीसरे और चौथे नंबर की टीमों के बीच हुए मुकाबले में जीती गई टीम के साथ खेलती है. और जो टीम दूसरा क्वालीफायर जीत जाती है, वो फाइनल मुकाबला खेलती है.
  • इसलिए आईपीएल की हर टीम टॉप दो में आने की कोशिश करती हैं, ताकि अगर वो हार भी जाए तो उसको फाइनल में जगह बनाने के लिए दूसरा मौका मिल सके.



आईपीएल नीलामी

कोई भी टीम की फ्रेंचाइजी तीन तरह से प्लेयर्स को हासिल कर सकती हैं, जिनमें से एक जरिए ऑक्शन का है, दूसरा ट्रेडिंग विंडो (एक टीम दूसरी टीम के साथ खिलाड़ियों को एक्सचेंज करती है) का है और तीसरा अनुपलब्ध खिलाड़ियों के लिए प्रतिस्थापन पर हस्ताक्षर (signing replacements for unavailable players) है.

नीलामी की प्रक्रिय

  • आईपीएल में हर साल ऑक्शन होती है. इस ऑक्शन में हर फ्रेंचाइजी टीम के मालिक हिस्सा लेते हैं और अपने मनपसंद प्लेयर्स को हासिल करने के लिए बोली लगाते हैं.
  • हर प्लेयर्स के लिए एक बेस प्राइज तय किया जाता है और इस बेस प्राइज के ऊपर की बोली फ्रेंचाइजी द्वारा लगाई जाती है. जो फ्रेंचाइजी अधिक मूल्य की बोली लगाती है उसे वो खिलाड़ी मिल जाता है.
  • हर फ्रेंचाइजी अपने 3 प्लेयर्स को रिटेन यानी ऑक्शन से पहले ही खरीद सकती है और फ्रेंचाइजी के पास ‘राइट टू मैच’ को इस्तेमाल करने की भी ताकत होती है.

खिलाड़ी रिटेन क्या है (Retain)

कोई भी फ्रेंचाइजी ऑक्सन शुरू होने से पहले अपनी टीम के अधिकतम तीन प्लेयर्स को अपनी टीम में बनाए रख सकती है और ऐसा करने से ऑक्सन के दौरान रिटेन किए गए खिलाड़ियों की नीलामी नहीं लगती है.

रिटेन का इस्तेमाल क्यों किया जाता है

अपनी टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को अपनी टीम का हिस्सा बनाए रखने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. हालाकिं ये फ्रेंचाइजी पर निर्भर होता है कि वो अपने किसी खिलाड़ी को रिटेन करना चाहती है कि नहीं.

रिटेन किए गए खिलाड़ियों की कीमत

तीन प्लेयर्स को रिटेन करने की कीमत

फ्रेंचाइजी अपने तीन प्लेयर्स को बरकरार रखता है, तो उन प्लेयर्स के लिए उन्होंने क्रमशः कीमत देनी पड़ती है. पहले खिलाड़ी के लिए 15 करोड़ रुपये, दूसरे खिलाड़ी के लिए 11 करोड़ रुपये और तीसरे खिलाड़ी के लिए 7 करोड़ रुपये. इस तरह से ऑक्सन के लिए तय की गई राशि में से उस फ्रेंचाइजी के 33 कोरड़ रुपए कम हो जाते हैं.

दो प्लेयर्स को रिटेन करने की कीमत

यदि फ्रेंचाइजी अपने दो प्लेयर्स को रिटेन करती है, तो उन प्लेयर्स के लिए उन्होंने क्रमशः कीमत देनी पड़ती है. पहले खिलाड़ी के लिए 12.5 करोड़ रुपये और दूसरे खिलाड़ी के लिए 8.5 करोड़ रुपये और इस तरह से ऑक्सन के लिए तय की गई राशि में से उस फ्रेंचाइजी के 21 कोरड़ रुपए कम हो जाते हैं.

एक प्लेयर्स को रिटेन करने की कीमत

अगर फ्रेंचाइजी अपने एक प्लेयर्स को रिटेन करती है तो उस प्लेयर्स के लिए उन्होंने 12.5 करोड़ रुपये देने पड़ते है. जिसके बाद ये राशि ऑक्सन के लिए तय किए गई राशि में से काट ली जाती है.

राइट टू मैच क्या होता है

राइट टू मैच एक प्रकार का अधिकार होता है, जिसकी मदद से कोई सी भी फ्रेंचाइजी अपने टीम के बिके हुए प्लेयर्स को हासिल कर सकती है. उदाहरण के तौर पर अगर कोई फ्रेंचाइजी अपने किसी प्लेयर्स को रिटेन नहीं करती है और उस प्लेयर्स को कोई अन्य फ्रेंचाइजी खरीद लेती है. तो उस प्लेयर्स को वापस से अपनी टीम का हिस्सा बनाने के लिए फ्रेंचाइजी, ऑक्शन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद इस कार्ड की मदद से उसे हासिल कर सकती. जिसके बाद वो प्लेयर वापस से अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी के पास चला जाता है. प्लेयर की फ्रेंचाइजी टीम को उसको अपनी टीम में शामिल करने के लिए उतने ही पैसे देने होते हैं, जितनी राशि में उसे दूसरी फ्रेंचाइजी द्वारा खरीदा जाता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राइट टू मैच नियम

  • कोई फ्रेंचाइजी अपने 3 प्लेयर्स को रिटेन करती है, तो नियमों के अनुसार वो केवल दो बार ‘राइट टू मैच’ कार्ड यूज कर सकती है.
  • अगर फ्रेंचाइजी द्वारा अपनी टीम के दो या एक प्लेयर्स बरकरार रखे जाते हैं तो नियमों के तहत वो तीन इस कार्ड का यूज कर सकती है.

आईपीएल कुल सीजन

क्या है आईपीएल टीम का इतिहास-इस लीग के अभी तक 13 सीजन पूरे हो चुके हैं जबकि 14 वां सीजन सन 2021 में मई में आया था, किन्तु कोरोना वायरस की चलते यह बीच में ही रद्द कर दिया गया. पिछले 13 सीजनों के विजेता टीमों के नाम इस प्रकार हैं

आईपीएल की विजेता टीम 

सीजन विजेता टीम द्वितीय विजेता
2008 राजस्थान रॉयल्स चेन्नई सुपर किंग्स
2009 डेक्कन चार्जर्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2010 चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई इंडियंस
2011 चेन्नई सुपर किंग्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2012 कोलकाता नाइट राइडर्स चेन्नई सुपर किंग्स
2013 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स
2014 कोलकाता नाइट राइडर्स किंग्स इलेवन पंजाब
2015 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स
2016 सनराइजर्स हैदराबाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2017 मुंबई इंडियंस राइजिंग पुणे सुपरजायंट
2018 चेन्नई सुपर किंग्स सनराइजर्स हैदराबाद
2019 मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स
2020 मुंबई इंडियंस दिल्ली कैपिटल
2021 चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स
2022 गुजरात टाइटन्स राजस्थान रॉयल्स
2023 चेन्नई सुपर किंग्स गुजरात टाइटन्स




आईपीएल अवार्ड

आईपीएल के हर सीजन में कई तरह के अवार्ड भी प्लेयर्स को दिए जाते हैं और इन्हीं अवार्ड में से दो अवार्ड ऑरेंज और पर्पल कैप है. ऑरेंज कैप बल्लेबाजों के लिए बनाई गई है और पर्पल कैप गेंदबाजों के लिए. आईपीएल के सीजन में जो बल्लेबाज सबसे अधिक रन बनाते हैं ये कैप उसके पास चली जाती है और इस तरह से फाइनल मैच होते होते ये कैप उस बल्लेबाज के पास होती है जिसने मौजूद सीजन में सबसे अधिक रन बनाए हों. ठीक इसी तरह गेंदबाज के साथ भी होता है.

विजेता टीम को मिलने वाली राशि

क्या है आईपीएल टीम का इतिहास-आईपीएल के हर सीजन में ईनाम राशि अलग अलग होती है और इस वर्ष के लीग को जीतने वाली टीम को 20 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. दूसरी पोजीशन पर आने वाली टीम के लिए ये प्राइज मनी 12.5 करोड़ तय की गई है, तीसरी और चौथी पोजीशन कर आने वाली टीम के लिए ये राशि 8.75 करोड़ है.

आईपीएल कितना फेमस है

आईपीएल का जुनून केवल भारत तक सीमित नहीं है, इस लीग को अन्य देशों में भी देखा जाता है. एशिया, मध्य पूर्व, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, और अमेरिका में आईपीएल की व्यूवरशिप काफी अधिक है.

  • साल 2017 के आईपीएल सीजन की व्यूवरशिप में साल 2016 के मुकाबले में 40 प्रतिशात वृद्धि हुई थी. जिसके साथ ही आईपीएल का पिछला सीजन सबसे प्रसिद्ध सीजन बन गया था.
  • उम्मीद की जारी रही है कि इस साल के आईपीएल सीजन को साल 2017 से अधिक व्यूवरशिप मिलेगी. क्योंकि इस साल के सीजन के ओपनिंग मैच को सबसे ज्यादा दर्शकों द्वारा देखा गया है.
  • आईपीएली की प्रसिद्धता का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि आईपीएल दुनिया में सबसे महंगे खेलों में से एक हैं और हर साल इस लीग से करोड़ रुपए का मुनाफा होता है.
  • ये गेम टी.वी तक सीमित नहीं रहकर ऑनलाइन भी खूब देखा जाता है और ऑनलाइन भी इसकी व्यूवरशिप लाखों की है. साल 2018 के इसके लीग के पहले सप्ताहांत में आईपीएल की आधारिक वेबसाइट को 5 मिलियन से अधिक हिट मिलें हैं.
  • हॉटस्टार के जरिए इसे 4 मिलियन दर्शकों द्वारा अभी तक देखा जा चुका है, जो पिछले साल से 76% से अधिक है.

आईपीएल की कमाई कैसे होती है

दुनिया के सबसे महंगे खेलों में शामिल आईपीएल की टीमों के मालिक पांच तरीकों के जरिए पैसे कमाते हैं, जो कि इस प्रकार हैं

ईनाम राशि

आईपीएल के सीजन के अंत में टॉप चार टीमों को इनाम के तौर पर पैसे दिए जाते हैं, जो कि इस टीम के मालिकों के पास जाते हैं. आईपीएल के तहत दी जानी वाली ये राशि हर साल बढ़ती है और हर साल विजेता टीम को करोड़ रुपए मिलते हैं.

ब्रांड वैल्यू

क्या है आईपीएल टीम का इतिहास-आईपीएल टीमों के मालिक हर साल करोड़ों रुपए देकर सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों को खरीदते हैं ताकि उनकी टीम की ब्रांड वैल्यू बढ सके. क्योंकि टीम की वैल्यू बढ़ने से ही टीम को अच्छे खासे निवेशकों मिलते हैं.

प्रायोजक

इंडियन प्रीमियर लीग के मालिक प्रायोजक के जरिए पैसे कमाते हैं और प्रायोजक आय ही टीमों की कमाई का असली सोर्स हैं. आप लोगों ने आईपीएल टीमों के प्लेयर्स की जर्सी पर कई सारे कंपनियों के नाम लिखे हुए देखें होंगे, जो कि टीमों के प्रायोजक होते हैं.

टिकटों के जरिए

आईपीएल फ्रेंचाइजी लेने वाले मालिकों की आय का अन्य प्रमुख सोर्स टिकट भी  है. यानी जिस भी टीम के घरेलू मैदान पर मैच खेले जाते हैं. उस मैच को देखने के लिए दर्शकों द्वारा खरीदी गई टिकट के पैसे उस टीम के मालिकों के पास जाते हैं.

मीडिया राइट्स

  • मीडिया राइट्स के जरिए आईपीएल टीमों के मालिक सबसे अधिक कमाई करते हैं और ये आय का सबसे महत्वपूर्ण सोर्स है.
  • मीडिया राइट्स का मतबल होता है कि किसी चैनल को मैच प्रसारण करना का अधिकार देना और ये आधिकार हासिल करने के लिए चैनल द्वारा बीसीसीआई को पैसे दिए जाते हैं.
  • जिसके बाद बीसीसीआई इन पैसों में से अपना हिस्सा रख लेती है और बाकी बेचे हुए पैसे टीमों में बांट देती है. ये पैसे टीमों की रैंक के हिसाब से उनके मालिकों को दिए जाते हैं.
  • यानी जो टीम सीजन में पहले नंबर पर आती है उसे ज्यादा पैसे मिलते हैं और जो टीम आखिरी नंबर पर आती हैं उन्हें कम पैसे दिए जाते हैं.

मर्चेंडाइजिंग सेल्स

आईपीएल की टीमे कैप्स, कलाई वाली घड़ियों टी- शर्ट बचकर भी कमाई करती हैं और इन सब चीजों को दर्शकों और आईपीएल प्रेमियों द्वारा काफी खरीदा जाता है. जो कि आईपीएल टीमों के मालिकों के लिए एक आय की तरह कार्य करती है.

आईपीएल के कारण भारत की पॉपुलैरिटी बढ़ी

  • आईपीएल की कामयाबी के कारण भारत की पहचान भी दुनिया भर में और बढ़ सकी है. आज आईपीएल की वजह से ही भारत का नाम भी खेल जगत में होने वाली सभी प्रसिद्ध लीगों में गिना जाता है.
  • दुनिया भर के क्रिकेटर भारत के इस क्रिकेट लीग का हिस्सा बनना चाहते हैं. जिसके कारण भारत देश क्रिकेटरों के व्यापार में सबसे अधिक पॉपुलर हो गया है.

आईपीएल के फायदा

नए टैलेंट को बढ़ावा

क्या है आईपीएल टीम का इतिहास-आईपीएल के कारण ही आज भारत के युवा प्लेयर्स को अपना हुनर दिखाने का चांस मिल रहा है और इस समय हमारे देश के काफी काबिल युवा प्लेयर्स अपने देश के और अन्य देशों के प्लेयर्स के साथ खेल पा रहे हैं और उनसे काफी कुछ सीख पा रहे हैं.

READ MORE :-

वर्ल्ड कप क्रिकेट में भारत का प्रदर्शन | India’s Performance in World Cup Cricket in Hindi

RELATED ARTICLES
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular