Ignou Assignment Kaise Banaye – How to Make IGNOU Assignment दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट पर आज मैं आपको बताने वाली हूं इग्नू के असाइनमेंट कैसे बनाए जाते हैं तो जैसे कि पहले पोस्ट में मैंने आपको इग्नू में एडमिशन कैसे ले सकते हैं उसके बारे में बताया था तो आज मैं आपको असाइनमेंट कैसे बनाए जाते हैं
उसके बारे में बताने वाली हूं जैसे कि आप लोग जानते हैं कई सारे स्टूडेंट्स होते हैं जिन्होंने न्यू एडमिशन लिया होता है जिससे उन लोगों को यह नहीं मालूम कि असाइनमेंट कैसे बनाए जाते हैं इग्नू की क्या रूल्स रेगुलेशन से तो आज मैं आपको इग्नू के असाइनमेंट की पूरी डिटेल इस पोस्ट में देने वाली हूं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पर है जिससे आप आसानी से समझ सके गए तो आइए बिना वक्त गुजारे इग्नू असाइनमेंट कैसे बनाएं
MSW Course Details In Hindi IGNOU
Download Question Paper
Ignou Assignment Kaise Banaye – How to Make IGNOU Assignment
- इग्नू असाइनमेंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले इंफोसिस में का यूज करना है और इसके अलावा जब भी कोई आप असाइनमेंट बनाते हैं असाइनमेंट के फर्स्ट पेज पर सब्जेक्ट कोड , सब्जेक्ट नेम जरूर लिखना है
- फिर इसके बाद आप अपने क्वेश्चन एंड आंसर शुरू कर सकते हैं यानी कि कई सारे स्टूडेंट ऐसा करते हैं जब कोई असाइनमेंट या फिर एग्जाम देने जाते हैं
- तो आप लोग कोई और अलग पेन का इस्तेमाल कर लेते हैं तो सबसे पहले इग्नू की जो गाइडलाइंस है जिसमें कहां जाता है
- केवल ब्लैक एंड ब्लू पेन और यूज़ करें और यह केवल इग्नू यूनिवर्सिटी में ही नहीं बाकी की यूनिवर्सिटी में भी आपको केवल ब्लैक पेन और ब्लू पेन का यूज करना होता है तो इन दोनों पेन का इस्तेमाल करके असाइनमेंट बना सकते हैं
Exam Me Achche Marks Kaise Laaye
- तो अब बात आ जाती है एग्जाम में अच्छे मार्क्स कैसे लाएं यदि आप चाहते हैं एग्जाम में अच्छे मार्क्स लाना उसके लिए आप क्वेश्चन पेपर मिलते वक्त आपको क्वेश्चन को अच्छे से समझना है
- क्वेश्चन के Word Limit के अकॉर्डिंग अपने आंसर देने हैं यदि आप बिना कुछ देखे आप आंसर लिखना शुरू कर देंगे तो आपको असाइनमेंट अच्छे मार्क्स नहीं मिलेगी Ignou Assignment Kaise Banaye – How to Make IGNOU Assignment
- असाइनमेंट फाइल में सबसे ऊपर आपको फ्रंट पेज लगाना होगा। असाइनमेंट के फ्रंट पेज पर Details जैसे Subject Code, इनरोलमेंट नंबर, प्रोग्राम टाइटल, कोर्स टाइटल, रीजनल सेंटर कोड, स्टडी सेंटर नेम एंड कोड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, इत्यादि। आप जितने भी सब्जेक्ट का असाइनमेंट बनाएंगे आपको सभी सब्जेक्ट के असाइनमेंट में फ्रंट पेज लगाना होगा।
और यदि आप अपने बिजी शेड्यूल की वजह से असाइनमेंट नहीं बना पा रहे हैं तो आप हमसे कांटेक्ट कर सकते हैं
BUY ASSIGNMENT PDF
IGNOU Guess Papers
WhatsApp – 8130208920
IGNOU ASSIGNMENT QUESTION KAISE DOWNLOAD KARE?
असाइनमेंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको असाइनमेंट का क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करना होगा। असाइनमेंट का क्वेश्चन पेपर को आप इग्नू के ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। आप किसी भी प्रोग्राम के लिए असाइनमेंट का क्वेश्चन पेपर इग्नू के ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते
IGNOU ASSIGNMENT SUBMIT KAHA KARE
इग्नू के जिस भी स्टडी सेंटर में आपका Addmission है, अगर वह स्टडी सेंटर खुला है तो आप अपने असाइनमेंट को ऑफलाइन मोड पर अपने स्टडी सेंटर में जमा करवा सकते हैं। और अगर कोरोना महामारी के चलते आपका स्टडी सेंटर बंद है तो आप अपने असाइनमेंट को ऑनलाइन माध्यम से जमा करवा सकते हैं। Ignou Assignment Kaise Banaye – How to Make IGNOU Assignment
कोरोना महामारी के चलते ज्यादातर स्टडी सेंटर और रीजनल सेंटर की तरफ से असाइनमेंट सबमिशन ऑनलाइन मोड से ही Accapt किए जा रहे हैं। इसीलिए अगर आप का स्टडी सेंटर बंद है तो आपको ऑनलाइन ही असाइनमेंट को सबमिट करना पड़ेगा।
Assignment Kitne Page Ka Hona Chahiye
20–30 Pages Per Subject