Friday, March 29, 2024
HomeComputer & TechnologyOne Time Password (OTP) क्या है? OTP Full Form In Hindi

One Time Password (OTP) क्या है? OTP Full Form In Hindi

One Time Password (OTP) क्या है? OTP Full Form In Hindi – दोस्तों आज इस आर्टिकल में आपको बताऊंगी OTP क्या है (OTP) यह एक One Time Password होता है जिसके बारे में आज इस ब्लॉग में आपको बताया जा रहा है अपने देखा होगा की आपके फ़ोन में कुछ भी लॉगिन करे या फ़ोन में रिचार्ज करे तब आपके नंबर पर एक otp आता है और अब आप कैसे प्राप्त कर सकते है One Time Password (OTP) उसके बारे में जानते है

OTP क्या है (One Time Password) In Hindi 

OTP यानि One Time Password एक 4-8 अंको का सिक्योरिटी कोड होता है जो इसे सीक्रेट कोड भी कहते है और जो केवल एक बार ही प्रयोग किया जा सकता है. जब हम बैंकिंग से online shopping करते है तब ATM card से पेमेंट करते समय हमें अपने registered mobile number पर 4 से 8 अंकों का एक पासवर्ड मिलता है जिसको डालने के बाद ही हम अपने card से पेमेंट करते है.

मेरा ओटीपी नंबर क्या है

आपके फोन का OTP आप अपने रजिस्टर मोबाईल नंबर के SMS के जरिये जाकर देख सकते है वहाँ आपको आपका OTP मिल जाता है.

One Time Password क्या है

एक समय पासवर्ड (One Time Password) एक अकेला उपयोग के लिए निर्मित किया गया पासवर्ड होता है जो केवल एक बार ही उपयोग के लिए वैध होता है। यह सुरक्षा प्रणाली में इस्तेमाल होता है जहाँ एक बार प्रवेश के लिए अधिक सुरक्षा की जरूरत होती है, जैसे बैंक या ऑनलाइन खरीदारी के लिए।

इस प्रकार के पासवर्ड आमतौर पर एक वेबसाइट या एप्लिकेशन के द्वारा उत्पन्न किए जाते हैं और अक्सर एक मोबाइल ऐप द्वारा भेजे जाते हैं। जब आप इस पासवर्ड का उपयोग करते हैं, तो यह उपयोग किए जाने के बाद स्वचालित रूप से अमान्य हो जाता है और फिर से उपयोग नहीं किया जा सकता है।

यह उदाहरण आपको समझाने में मदद कर सकता है: जब आप बैंक के लिए ऑनलाइन भुगतान करते हैं, तो आपके मोबाइल फोन पर एक OTP भेजा जाता है। इस OTP का उपयोग करके, आप बैंक खाते में प्रवेश कर सकते हैं और भुगतान कर सकते हैं।

OTP क्या है 

यह ओटीपी कोड numeric या alphanumeric हो सकता है. इस OTP कि एक समय सीमा होती है जो 5 मिनट से लेकर 30 मिनट के बीच का ही टाइम होता है.OTP क्या है इस समय सीमा के बाद यह कोड expire हो जाता है और एक नया कोड generate करना पड़ता है Online shopping के अलावा भी कई ऐसी वेबसाइट होती है जो आपके अकाउंट की सुरक्षा की द्रष्टि से अकाउंट बनाते समय या लॉग इन करते समय OTP के माध्यम से आपके अकाउंट का वेरिफिकेशन करती है. जिससे आपके अकाउंट की सुरक्षा और अधिक हो जाती है OTP क्या है

OTP फुल फॉर्म्स क्या है 

OTP क्या है यह इस प्रकार का प्रयोग है जो एक टाइम के लिए होता है (वन टाइम पससवर्ड ) कहा जाता है और चलिए ये जानते है की इसका इस्तेमाल क्यों किया जाता है OTP क्या है

OTP Number कैसे देखें?

OTP (One-Time Password) को देखने के लिए आपको उस सेवा या एप्लिकेशन का इस्तेमाल करना होगा जिससे आपने OTP प्राप्त किया है।

जब आप किसी ऐप या सेवा के लिए रजिस्टर करते हैं, तो उस सेवा या एप्लिकेशन द्वारा आपके रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में OTP भेजा जाता है। इस ओटीपी को देखने के लिए, आपको उस सेवा या एप्लिकेशन पर जाना होगा जहां आपने रजिस्ट्रेशन किया है और उसके बाद आपको OTP के लिए उस ऐप या सेवा में एक अलग स्क्रीन मिलेगा। यहां आपको OTP का नंबर दिखाई देगा जिसे आपको एक बॉक्स में टाइप करना होगा जो आपको दिखाई देगा।

यदि आप अपने मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त नहीं कर रहे हैं, तो आपको अपने सेवा प्रदाता से संपर्क करना चाहिए। वे आपको सहायता करेंगे और समस्या को हल करने में आपकी मदद करेंगे।

ओटीपी कैसे प्राप्त करें (4 तरीका)

संदेश के माध्यम से

ज्यादातर बैंक और ऑनलाइन खरीदारी वेबसाइट प्रयोगकर्ताओं को संदेश के माध्यम से OTP भेजते हैं। इस तरीके में, जब आप अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करते हैं तो OTP स्वतः ही आपके नंबर पर भेज दिया जाता है।

OTP ऐप के माध्यम से

कुछ बैंक और ऑनलाइन सेवाओं में, एक ओटीपी जेनरेट करने के लिए एक OTP ऐप का उपयोग किया जाता है। इस ऐप को अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड करके, आप अपने वेबसाइट या बैंक खाते में लॉग इन करते समय OTP को प्राप्त कर सकते हैं।

आधार नंबर से

जब आप आधार कार्ड लिंक करते हैं, तो आप अपने आधार नंबर से OTP प्राप्त कर सकते हैं। इस तरीके में, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP स्वतः ही भेज दिया जाता है।

OTP के बारे में जरुरी बातें

One Time Password (OTP) क्या है- जैसा कि हमें पता ही है कि OTP एक प्रकार का सीक्रेट पासवर्ड है इसलिए इसे किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए. किसी भी अजनबी इंसान को अपना mobile नहीं देना चाहिए. किसी भी वेबसाइट पर आदान -प्रदान  करते समय OTP दर्ज करने से पूर्व चुकाए जाने वाली राशि जरुर तय  कर लेनी चाहिए .OTP क्या है

OTP आपके फ़ोन से generate नहीं हो रहा तो क्या करे

OTP number सभी मोबाइल फोन पर आता है बस आपके मोबाइल फोन पर network और internet connection अच्छा होना चाहिए, OTP क्या है आगर आप email के माध्यम से otp प्राप्त कर रहे हैं तो ऐसे में आपका device उस email id के साथ login होना चाहिए|

वहां पर आगर आप एक गलती करते हो तो कुछ समय के लिए आपके पास otp code नहीं आता है| जहां पर आपको otp code enter करना होता है वहां पर अगर आप 3 से ज्यादा बार गलत otp number enter कर देते हो तो ऐसे में otp system आपको कुछ समय के लिए block कर देता है|

वहां पर अच्छे से लिखा रहता है कि Resend otp 1 hour, 2 hour या 30 minute कुछ इस तरीके से समय लिखा हुआ रहता है और आपको उतना समय तक इन्तजार करना होता है  आपके पास otp नहीं आ रहा है तो वहां पर otp number प्राप्त करने का दो alternative method भी दिया हुआ रहता है|

मान लीजिये की  SMS के द्वारा से आपके पास otp नहीं आ रहा है तो ऐसे में आप call me के option के उपर click कर सकते हो और अपना otp code को voice calling के माध्यम से प्राप्त कर सकते हो| नहीं तो वहाँ पर लिखा हुआ समय के अनुसार आपको इन्तजार करना होगा और उतना समय इन्तजार करने के बाद आप फिर से Resend otp कर सकते हो और अपना otp code (otp password) को प्राप्त कर सकते हो|

OTP से क्या बनेफिट्स होगा

OTP से हमारा सभी account जैसे Google account, net banking account, bank account इत्यादि सभी सेव रहते हैं. OTP की मान्यता ये है की इससे जो code generate होता है उसका उपयोग  सिर्फ एक ही बार किया जा सकता है और वो सिर्फ कुछ समय के लिए ही valid रहता है

अगर उस समय के अन्दर हमने code का उपयोग नहीं किया तो फिर वो code हमारे किसी काम का नहीं रहता। OTP क्या है   हम जितनी बार भी online transactions करते हैं उतनी बार ये code अलग अलग generate होते हैं जिससे हमारा account पूरी तरह से secure होकर रहता है.

अगर आपके किसी भी account का username और password किसी अन्य व्यक्ति को पता भी हो तब भी वो आपके account का यूज़ नहीं कर सकता है OTP क्या है क्यूंकि उसके लिए OTP की जरुरत होगी जो सिर्फ आपके registered mobile नंबर पर या फिर आपके email id पर ही आएगा इसके बिना वो आपके account का मिसयूज  नहीं कर पायेगा ।

OTP का यूज़ कहाँ किया जाता है?

OTP का यूज़ सबसे ज्यादा तो net banking में online transactions करने के लिए किया जाता है इसके अलावा Google ने भी users के account को और भी सुरक्षित बनाने के लिए OTP security का यूज़ करना शुरू कर दिया है.

जिसको activate करने के बाद कोई भी दूसरा user अपने device से आपके account का details डाल कर login नहीं कर सकता क्यूंकि Google वहां पर verification करने के लिए OTP password मांगेगा जो सिर्फ आपके पास sms के जरिये आपके मोबाइल नंबर पर OTP code आएगा.

इस code के बिना वो user आपके account को access नहीं कर पायेगा. OTP क्या है सभी e-commerce website जैसे Amazon, Flipkart, Snapdeal, eBay आदि और digital wallet की सेवा देता है online private companies जैसे Paytm, Freecharge, mobikwik, oxigen वॉलेट आदि ये सभी भी अपने customers के account को safe रखने के लिए OTP का उपयोग कर रहे हैं.

OTP का Format कैसा होता है?

OTP एक Number होता है| OTP का format ये otp एक code होता है जो कि number के आकार पर (1,2,3,4….) प्राप्त होता है|

आगर आपके पास पहले से कभी ना कभी OTP number मिलता है तो आपको इसके बारे में काफी अच्छे से मालूम  होगा।

One Time Password के लाभ

आज के  दौर में  युग OTP का महत्त्व काफी बढ़ गया है क्यूंकि हर दिन आये दिन काफी  सारे ऐसे फ्रॉड सुनने को मिल जाते है प्रयोग के काफी सारे लाभ है. OTP क्या है जो की आपको नीचे दिए गए है।

  • यदि हमारा ATM card खो चूका है या फिर चोरी हो गया है ऐसे में Atm card se online payment करने के लिए One Time Password कि जरुरत होती है जो एटीएम कार्ड धारक के उस नंबर पर जायेगा जो बैंक में registered है.
  • ओटीपी एक अस्थायी पासवर्ड है यह उपयोगकर्ता के जरिये  बनाया गए पासवर्ड कि तुलना में बहुत ही secure होता है OTP क्या है और इसका उपयोग सिर्फ एक बार तय समय के भीतर ही किया जा सकता है.
  • OTP का एक लाभ यह भी है कि ऑनलाइन transaction करते समय अकाउंट की सुरक्षा तो रहती ही है साथ ही यह भी प्रदर्शित करता है कि otp दर्ज कर आप ने लेनदेन के लिए अपनी सहमती दर्ज करा दी है.

आप जितने भी transaction करेंगे उतनी हर बार  एक नया OTP generate होगा ऐसे में यह आदान -प्रदान के लिए बहुत ही सुरक्षित तरीका है.

OTP के हानि क्या है।

दोस्तों मुझे आशा  है की आपको मालूम चल चुका होगा की आखिर यह OTP का फायदे क्या होता है OTP system को बनाया गया है ताकि अपना किसी भी id को सुरक्षित रखें लेकिन ऐसा भी परिस्थिति पहंच जाता है जिसके वजह से हमको नुकसान हो जाता है|यदि आपका  मोबाइल फ़ोन खो जाता है, तो ऐसे परिस्थिति में हमको OTP नहीं मिल पाता है और हम अपना account या id पर login नहीं हो पाते हैं| OTP क्या है दोस्तों यहां पर बता दें की OTP किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहंचाता है लेकिन जब अपना मोबाइल नम्बर आगर खो जाता है तो वहां पर हमारा नुकसान हो सकता है|

OTP Code कैसे बनाये?

दोस्तों यह भी जान लेते है की  कि OTP number को हम अपने मर्जी से बना नहीं सकते हैं, हम किसी भी online platforms पर अपना account बनाते हैं तो वहां पर उस platforms के जरिए automatic OTP code generate होता है ओर हमारे पास प्राप्त होता है|

कहने का मतलब यह कि चाहे कोई भी लोग हो otp number को बना नहीं सकता है, हम जिस भी online platforms पर अपना account बनाते हैं OTP क्या है उस platform पर automatic एक otp code generate होता है ओर हमारे पास प्राप्त होता और हम उस otp code को वहां पर डालते हैं और उस particular platform पर अपना एक account बना लेते हैं|

OTP के तीन प्रकार होते है

  • SMS OTP
  • E-Mail OTP
  • Voice Calling OTP
  1. SMS OTP : इस प्रकार का ओटीपी आपके mobile पर टेक्स्ट के जरिये फ़ोन में आता है।
  2. Voice Calling OTP : यह एक कंप्यूटर से जुडी कॉल होती होती जिसमे आपको वाइस के माध्यम से आपका कोड बताया जाता है.
  3. E-Mail OTP :  आपको e-mail के माध्यम से आपका one time password भेजा

One Time Password का उपयोग क्यों करते हैं

आज के समय को बढ़ते हुए  Cyber Crime को देखते हुए किसी भी डिजिटल आदान-प्रदान को सुरक्षित बनाने के लिए OTP का उपयोग किया जाता है. हक़ीक़त में हम लोग अपनाअकाउंट बनाते है तो पासवर्ड बहुत ही ज्यादा कठिन नहीं रखते है हम ऐसे पासवर्ड का प्रयोग करते है जो हमें आसानी के साथ याद रहे.

Hackers हमारी इसी कमजोरी का फायदा उठाते है फिर हमारी कमजोरी का फायदा उठाने की कोशिश करते है  इसीलिए OTP यानी कि One Time Password का प्रयोग किया जाता है.OTP क्या है ताकि हमारा डिजिटल लेनदेन या संवेदनशील अकाउंट को दूसरी सुरक्षा प्राप्त हो सके

निष्कर्ष

यह तक दोस्तों आपने सीखा की One Time Password (OTP) क्या है उम्मीद है आपको मेरा बताया गया तरीका अच्छा लगा होगा यदि आप ऐसे ही और हिंदी ब्लॉग पढ़ना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आये है में अपने ऑडियंस को हिंदी में और फ्री में जानकारी देती हूँ यदि आप मेरी इस वेबसाइट के साथ ऐसे बने रहते है तो आपको टेक्नोलॉजी से जुड़े या अन्य जानकारिया ऐसे हिंदी हिंदी में जानने को मिलेगी इसके लिए आपको सबसे पहले JUGADME को सब्सक्राइब करना होगा जिससे आप तक मेरे बनाये गए पोस्ट आप तक आसानी से पहुंच जाये। और अपने रिश्तेदारों को जरूर शेयर करे। मुझे आपलोगो को सहयोग की अति आवश्यकता है।
धन्यवाद

यह भी पढ़े :-

 

 

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

5 3 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
कृष्ण सिह
कृष्ण सिह
7 months ago

कृष्ण सिंह राजपुताना

Most Popular