Tuesday, September 10, 2024
Homeखेल खिलाड़ीरोहित सरदाना की कुल संपत्ति कितनी है (2023 | Rohit Sardana Net...

रोहित सरदाना की कुल संपत्ति कितनी है (2023 | Rohit Sardana Net WorthNet Worth in Hindi

रोहित सरदाना (पत्रकार) का जीवन परिचय, सैलरी, बच्चे, बेटियां, पत्नी, परिवार, जाति, पह्लादपुर, गाने, नेट वर्थ [Rohit Sardana Biography in Hindi] (News, Age, Wife, Caste, Net Worth, Family, Salary) ताजा खबर लेटेस्ट न्यूज़ , रोहित सरदाना की कुल संपत्ति कितनी है 

रोहित सरदाना की कुल संपत्ति कितनी है – भारतीय टेलीविज़न न्यूज़ चैनल की दुनिया में बेहद अच्छे न्यूज़ एंकर थे जोकि न्यूज़, आज तक आदि पर न्यूज़ प्रेसेंट करने वाले मशहूर न्यूज़ एंकर रोहित सरदाना की कोरोना वायरस के शिकार होने के चलते निधन हो गया है. ये एक बेहद सफल एवं बेहतरीन न्यूज़ एंकर थे जिसके बारे में आज मैं आपको इस पोस्ट में इनके नेट वर्थ तथा इनके बायोग्राफी के बारे ,में बताने व अली हूँ तो आइए जानते है उम्मीद है आपको यह पोस्ट अच्छा लगेगा

रोहित सरदाना जीवन परिचय Rohit Sardana (News Anchor) Biography in Hindi

पूरा नाम रोहित सरदाना
पेशा पत्रकार (न्यूज़ एंकर एवं प्रेसेंटर)
जन्म तिथि 22 सितंबर
जन्म स्थान हरियाणा भारत
उम्र ज्ञात नहीं
राष्ट्रीयता भारतीय
गृहनगर कुरुक्षेत्र, हरियाणा
मौजूदा घर दिल्ली, भारत
कद 5 फीट 9 इंच
धर्म हिन्दू
जाति गुर्जर
नेटवर्थ लगभग 15 लाख प्रतिमाह
वैवाहिक स्थिति विवाहित

रोहित सरदाना पत्नी, बच्चे एवं परिवार (Wife, Children and Family)

पिता का नाम पता नहीं
माता का नाम पता नहीं
पत्नी का नाम प्रमिला दीक्षित
भाई 1
बच्चे 2 बेटियां
बेटियों के नाम नंदिका एवं काशी

रोहित सरदाना की जीवनी – Rohit Sardana Biography in Hindi

रोहित सरदाना की कुल संपत्ति कितनी है – रोहित सरदाना एक भारतीय पत्रकार और टीवी एंकर थे जिन्होंने हिंदी मीडिया में अपनी पहचान बनाई थी। उनका जन्म 22 सितंबर 1979 को हुआ था। उन्होंने अपनी शिक्षा न्यू डेल्ही के मोतीलाल नेहरू कॉलेज से प्राप्त की।

रोहित सरदाना ने अपनी पत्रकारिता की शुरुआत जागरण प्रकाशन में की। उन्होंने दिल्ली और नोएडा में इस पत्रिका के लिए काम किया था। उन्होंने अपनी पत्रकारिता की राह पर अग्रसरता प्रदर्शित की और फिर वे जागरण टीवी में आए।

रोहित सरदाना ने जागरण टीवी में ‘दंगल’ और ‘ताल ठोक के’ जैसे लोकप्रिय कार्यक्रमों का होस्ट किया था। उन्होंने वाराणसी में अपनी पत्रकारिता की शुरुआत की थी और वहां से उन्होंने उत्तर प्रदेश और बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में खबरों का कवरेज किया।

रोहित सरदाना को भारतीय पत्रकार एवं समाजसेवी सम्मान समिति का ‘जन नायक’ सम्मान भी प्रदान किया गया था। उनकी रिपोर्टिंग और एंकरिंग के लिए भी वे कई अवार्ड्स भी मिले है

रोहित सरदाना जीवन परिचय ताजा खबर लेटेस्ट न्यूज़

जैसा की दोस्तों आप लोग जानते है की रोहित सरदाना एक मशहूर पत्रकार एवं न्यूज़ एंकर थे, जिनका कोरोना संक्रमित होने के कारण निधन हो गया था उनके निधन के बाद एक तरफ जहाँ पूरा मीडिया और उनके चाहने वाले को बड़ा ही दुःख पंहुचा है, तो दूसरी ओर रोहित को नापसंद करने वाले लोग ख़ुशी जाहिर कर रहे थे सोशल मीडिया के माध्यम से रोहित को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. और ऐसे में लोगों को रोहित सरदाना की पत्नी यानि प्रमिला दीक्षित ने एक ट्वीट के जरिये लोगो को जवाब दिया है.कि ‘उन्हें उनके दुःख के लिए सहानिभूति या दयाभाव नहीं चाहिए, लेकिन जाने वाले को कम से कम उनकी मौत के बाद बदनाम न किया जाये. रोहित की सम्पत्ति पर ऊँगली उठाने वाले लोगों में यही कहना चाहुगी कि रोहित ने पीछे क्या छोड़ा है. गाजियाबाद के क्रासिंग रिपब्लिक में 1450 स्क्वायर फीट का एक फ्लैट है, जोकि ईएमआई पर है, एक हुंडई कंपनी की क्रेटा है वह भी ईएमआई पर है. और इसके अलावा उनकी 2 बेटियां है और करोड़ों लोगों को प्यार है. रोहित ने वीआईपी केटेगरी में जाकर वैक्सीन लगवाना भी सही नहीं समझा, ऐसे में उन्हें बदनाम करना बंद करिये.’ इस ट्वीट के बाद रोहित ने समर्थकों ने भी उनका सपोर्ट किया

रोहित सरदाना मृत्यु एवं कारण (Death Reason)

आप लोग नहीं इस बात से सहमत है की कोरोना महामारी ने देश के कोने – कोने में काफी तबाही मचा रखी हैं जिसकी चपेट में ना सिर्फ आम जनता आ रही हैं. बल्कि बड़े – बड़े सेलेब्रिटी भी इस महामारी से झूझ रहे है. रोहित सरदाना भी इस बीमारी का शिकार हुए और उनकी 30 अप्रैल, 2021 को मृत्यु हो गई. इनकी मृत्यु नोएडा के एक निजी अस्पताल में सुबह 4 बजे हुई. रोहित कोरोना बीमारी के चलते आईसीयु में भर्ती थे.

रोहित सरदाना सैलरी कितनी है (Salary and Net Worth)

रोहित सरदाना की कुल संपत्ति कितनी है – अब बात आ जाती है की रोहित सरदाना की मासिक वेतन की तो आपको बता दें कि रोहित का मासिक वेतन 1 से डेढ़ लाख रूपये तक थी और वह सालाना नेटवर्थ की बात करें तो यह लगभग 15 लाख रूपये थी

निष्कर्ष

यह तक दोस्तों आपने सीखा की रोहित सरदाना की कुल संपत्ति कितनी है उम्मीद है आपको मेरा बताया गया तरीका अच्छा लगा होगा यदि आप ऐसे ही और हिंदी ब्लॉग पढ़ना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आये है में अपने ऑडियंस को हिंदी में और फ्री में जानकारी देती हूँ यदि आप मेरी इस वेबसाइट के साथ ऐसे बने रहते है तो आपको टेक्नोलॉजी से जुड़े या अन्य जानकारिया ऐसे हिंदी हिंदी में जानने को मिलेगी इसके लिए आपको सबसे पहले JUGADME को सब्सक्राइब करना होगा जिससे आप तक मेरे बनाये गए पोस्ट आप तक आसानी से पहुंच जाये। और अपने रिश्तेदारों को जरूर शेयर करे। मुझे आपलोगो को सहयोग की अति आवश्यकता है।
धन्यवाद

Also Read:- 

 

RELATED ARTICLES
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular