Sunday, September 15, 2024
Homeतीज त्यौहारSawan WhatsApp Status 2023 हर हर शम्भू | Happy Sawan WhatsApp...

Sawan WhatsApp Status 2023 हर हर शम्भू | Happy Sawan WhatsApp Status and Wishes in Hindi 2023

Sawan WhatsApp Status 2023: हर हर शम्भू | Happy Sawan WhatsApp Status and Wishes in Hindi 2023, Happy Sawan Wishes in Hindi 2023: सावन का महीना 4 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है। सावन मास की अपनों को इन बेस्ट व चुनिंदा मैसेज से अपनों को भेजें हार्दिक शुभकामनाएं


Happy Sawan Wishes in Hindi 2023: सावन का महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। हर तरफ हरी-भरी हरियाली देखने को मिलती है तो दूसरी ओर भगवान शिव की भक्ति में डूबे लोग भी नजर आते हैं। इस वर्ष, सावन 4 जुलाई, 2023 मंगलवार को शुरू होता है और 31 अगस्त को समाप्त होता है। इस वर्ष कुल 8 सावन सोमवार होंगे। दरअसल, मलमास लगने के कारण सावन दो महीने तक बढ़ जाता है। आप भी इन चुनिंदा संदेशों को अपने प्रियजनों को भेजकर सावन की हार्दिक शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Happy Sawan WhatsApp Status 2023

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्।।
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं

शिव की ज्योति से नूर मिलता है
सबके दिलो को सुरूर मिलता है
जो भी जाता है भोले के द्वार
कुछ न कुछ जरूर मिलता है।

Sawan WhatsApp Status 2023 हर हर शम्भू | Happy Sawan WhatsApp Status and Wishes in Hindi 2023

चिलम के धुएं में हम खोते चले गए,
बाबा होश में थे और मदहोश होते चले गए…
जाने क्या बात है महादेव के नाम में,
न चाहते हुए भी उनके होते चले गए…
जय महाकाल





शिव सत्य है, शिव अनंत है,
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म है,
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है,
आओ भगवान शिव का नमन करें,
उनका आशीर्वाद हम सब पर बना रहे।
सावन की शुभकामनाएं

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् |
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्||
सावन मास 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

ॐ नमः शिवाय
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं

भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
आज के दिन मुझे भोले के गीत गाने दो
Happy Sawan 2023

शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया
Happy Sawan 2023





Happy Sawan Shivratri 2022: Wishes, Messages, Quotes, Images, Facebook & WhatsApp status - Times of India

हर हर महादेव शिव शम्भु।
कर्ता करे ना कर सके,
शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा ना कोय।
सावन माह की शुभकामनाएं

Happy Sawan WhatsApp Status and Wishes in Hindi 2023

एक पुष्प, एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार
सावन 2023 माह की शुभकामनाएं।

भक्ति में है शक्ति बंधू,
शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है
सावन की बधाई

हैप्पी सावन स्टेटस वीडियो | Sawan Status 2022 Video | Happy Sawan Whatsapp Status - YouTube

एक पुष्प, एक बेलपत्र
एक लोटा जल की धार
कर दे सबका उद्धार
सावन 2023 माह की शुभकामनाएं।

शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया
Happy Sawan 2023

Happy Sawan 2022 Wishes Images, Picture, Quotes, status, messages, photos in Hindi: Sawan Ki Hardik Shubhkamnaye Wishes Download in Hindi and Share

ओम में ही आस्था, ओम में ही विश्वास,
ओम में ही शक्ति, ओम में ही सारा संसार,
ओम से होती है अच्छे दिन की शुरुआत, बोलो- ओम नम: शिवाय

और पढ़े – 

RELATED ARTICLES
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular