Monday, April 29, 2024
Homeसरकारी योजनायेकौशल भारत कुशल भारत योजना 2023 | Skill India Yojana in hindi

कौशल भारत कुशल भारत योजना 2023 | Skill India Yojana in hindi




Quick Links

कौशल भारत कुशल भारत योजना [स्किल इंडिया] 2023 Skill India Yojana in Hindi

कौशल भारत कुशल भारत योजना 2023-कौशल भारत योजना, भारत सरकार द्वारा चालीगई एक मुहीम है जिसे भारत के प्रधानमन्त्री “श्री नरेंद्र मोदी जी” ने शुरू की. इस मुहीम का शुभारंभ 15 जुलाई सन 2015 को अन्तर्राष्ट्रीय युवा कौशल दिवस पर किया गया. नरेंद्र मोदी जी की सरकार आते ही उन्होंने कई मुहीम की शुरूआत की जैसे “डिजिटल इंडिया”, “मेक इन इंडिया” जैसे . यह सब मुहीम देश को विकास की ओर अग्रसर करने के लिए हैं. उसी तरह उन्होंने भारत के कौशल विकास के लिए “कौशल भारत” मुहीम का शुभारम्भ किया. इस मुहीम के तहत सन 2022 तक भारत के लगभग 40 करोड़ लोगों को अलग – अलग कौशल में प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है जिससे उन्हें रोजगार की प्राप्ति मिल सके.

कौशल भारत योजना [Skill India Yojana in hindi]

कौशल भारत”

कौशल भारत कुशल भारत योजना 2023-हमारे भारत देश के प्रधानमंत्री “श्री नरेंद्र मोदी जी” ने सन 2014 में सत्ता में आते ही बहुत सी योजनाओं को शुरू का घोसना  किया जैसे “डिजिटल इंडिया”, “मेक इन इंडिया”. इन सभी योजनाओं को शुरू करने का उनका लक्ष्य देश को विकास की ओर  है जिससे देश विकास की ओर दूसरे देशों से किसीभी प्रकार पीछे न रहे. इसलिए उन्होंने एक और योजना “कौशल भारत” योजना की शुरुआत की. इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारतीय युवाओं के कौशल के विकास के लिए अवसर, स्थान और स्कोप बनाना है एवं उन क्षेत्रों में जहाँ कई सालों से किसी भी लहरः का विकास नहीं दिखा गया है उसे अधिक विकसित करना और साथ ही कौशल विकास के लिए नए क्षेत्रों की पहचान करना है. इस योजना का लक्ष्य सन 2022 तक भारत के लगभग 40 करोड़ युवाओं को उनके कौशल विकास के लिए प्रशिक्षित कराना है. इसके लिए प्रत्येक और हर एक गाँव को कवर किया जायेगा. डिजिटल इंडिया प्रोजेक्ट के बारे में यहाँ पढ़ें|

 

कौशल भारत कुशल भारत योजना 2023-इस योजना के अंदर चार अन्य योजनाएँ जैसे “राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन”, “कौशल विकास एवं  उद्यमियता  के लिए राष्ट्रीय नीति”, “प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना” एवं “स्किल लोन स्कीम” हैं. जिस दिन इस योजना की शुरुआत हुई उस दिन इस योजना का एक प्रतीक चिन्ह और एक टैग लाइन “कौशल भारत – कुशल भारत” का अनावरण भी किया गया.

“कौशल भारत” से जुड़ी कुछ मुख्य बातें (About Skill India mission) –

कौशल भारत (स्किल इंडिया) से जुड़ी कुछ मुख्य बातें इस प्रकार हैं-

क्र.म.      बिंदु        मुख्य बातें

  1. योजना का नाम कौशल भारत (स्किल इंडिया)
  2. योजना क्षेत्र कौशल विकास
  3. योजना लोंच तारीख 15 जुलाई 2015
  4. योजना लोंच की गई प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा
  5. प्रबंधक मंत्रालय कौशल विकास मंत्रालय एवं इंटरप्रेंयूर्शिप (Enterpreneurship)
  6. योजना प्रमुख राजीव प्रताप रूडी

“कौशल भारत” के अंतर्गत आने वाली अन्य योजनाएँ

इस योजना के अंतर्गत चार अन्य योजनाएँ हैं-

राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन

  • कौशल विकास एवं उद्यमियता के लिए राष्ट्रीय नीति
  • प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना
  • स्किल लोन स्कीम





राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन

कौशल भारत कुशल भारत योजना 2023-राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन, भारत सरकार द्वारा शुरू की गई “कौशल भारत योजना” के अंदर आने वाला मिशन है यी . इस मिशन को केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा  2015 को मान्यता दे दी गई थी, किन्तु अधिकारिक तौर पर इस मिशन को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 15 जुलाई 2015 को अन्तर्राष्ट्रीय युवा कौशल दिवस के अवसर पर लोंच किया गया. इस मिशन को कौशल प्रशिक्षण एक्टिविटीज की टर्म्स में सभी क्षेत्रों और राज्यों को कवर कर उन्हें विकसित करने के लिए लोंच किया गया है. इसके अलावा “कुशल भारत” का विज़न प्राप्त करने के लिए राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन न केवल उसे मजबूत करने और कौशल विकास के प्रयासों में एफ्फ़ोर्ट्स डालने के लिए है बल्कि स्पीड और स्टैण्डर्ड के साथ बड़े पैमाने पर स्किल्लिंग को प्राप्त करने के लिए सभी क्षेत्रों में निर्णय लेने में तेजी लाना भी है. यह एक सुव्यवस्थित इंस्टिट्यूशनल मैकेनिज्म के माध्यम से लागू किया गया है, जोकि कौशल विकास मंत्रालय द्वारा अरंभा किया है

कौशल भारत कुशल भारत योजना 2023-इस मिशन के उद्देश्य को पूरा करने के लिए इंस्टिट्यूशनल मैकेनिज्म को 3 भागों में बटा गया है किया गया है, जिनमें अपैक्स लेवल पर नीति मार्गदर्शन के लिए एक संचालन परिषद्, एक संचालन समिति एवं एक मिशन निदेशालय, मिशन के कार्यकारी शाखा के रूप में शामिल हैं. मिशन निदेशालय को तीन अन्य संस्थानों द्वारा समर्थित किया गया है राष्ट्रीय कौशल विकास एजेंसी (NSDA), राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (NSDC) एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय (DGT). ये सभी राष्ट्रीय इंस्टिट्यूशनल मैकेनिज्म की स्मूथ फंक्शनिंग की सुविधा के लिए मिशन निदेशालय के साथ हॉरिजॉन्टल लिंकेज करते हैं. मिशन के सभी उद्देश्यों को पूरा करने के लिए बिल्डिंग ब्लॉक्स के रूप में कार्य कर शुरू में 7 उप-मिशनों को प्रस्तावित किया  है. वे हैं-

  • इंस्टिट्यूशनल प्रशिक्षण
  • इंफ्रास्ट्रक्चर
  • कन्वर्जेंस
  • ट्रेनर्स
  • प्रवासी रोजगार
  • सस्टेनेबल आजीविका
  • पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर का इस्तेमाल





कौशल विकास एवं इंटरप्रेंयूर्शिप (Enterpreneurship) के लिए राष्ट्रीय नीति

कौशल भारत कुशल भारत योजना 2023-कौशल विकास एवं उद्यमियता (Entrepreneurship) के लिए राष्ट्रीय नीति, 2015 का उद्देश्य स्पीड एवं स्टैण्डर्ड (गुणवत्ता) के साथ बड़े पैमाने पर कौशल विकास की चुनौती का सामना किया जाना है. यह सभी कौशल विकास एक्टिविटीज़ का देश के अंदर एक छाते के सामान फ्रेमवर्क में उपलब्ध कराने का उद्देश्य है. जोकि कॉमन स्टैंडर्ड्स अलाइन करने के लिए एवं स्किल्लिंग को डिमांड सेंटर्स के साथ जोड़ने के लिए है. इन उद्देश्यों एवं एक्सपेक्टेड परिणामों के अलावा, विभिन्न इंस्टिट्यूशनल फ्रेमवर्क की पहचान के लिए प्रयास करना भी है जोकि एक्सपेक्टेड परिणामों तक पहुँचने के लिए वाहन के सामान कार्य कर सकता है. राष्ट्रीय नीति स्पष्टता और कॉहेरेंस भी प्रदान करती है कि कैसे मौजूदा इंस्टिट्यूशनल व्यवस्था के अंदर देश भर में कौशल विकास के प्रयासों का गठबंधन किया जाये यह नीति कौशल विकास के लिए रोजगार एवं प्रोडक्टिविटी में सुधार करने के लिए एक कड़ी है.

प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना (PMKVY)

कौशल भारत कुशल भारत योजना 2023-प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना, “कौशल भारत योजना” के अंतर्गत आने वाली योजना है, जिसकी शुरुआत स्वयं प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किया . इस योजना का उद्देश्य रोजगार कौशल के प्रति रूचि को प्रोत्साहित करना एवं संभावित (Probable) और मौजूदा समय में रोज के वेतन लेने वालों को पुरस्कार देकर तथा उन्हें गुणवत्ता प्रशिक्षण प्रदान करके उनकी कार्य कुशलता को बढ़ाना होता है . प्रति व्यक्ति औसतन पुरस्कार राशि 8000 रूपये रखी  तक गई है. उन वेतन लेने वालों को पहले से ही कौशल के एक स्टैण्डर्ड लेवल में रखकर योजना के अनुसार मान्यता दी जाएगी और उनके लिए औसत पुरस्कार राशि 2000 से 2500 है. शुरुआत के साल में योजना के लिए 15 अरब वितरित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. प्रधानमन्त्री कौशल विकास योजना के बारे में विस्तार से यहाँ पढ़ें|

कौशल भारत कुशल भारत योजना 2023-इसके प्रशिक्षण प्रोग्राम को राष्ट्रीय व्यावसायिक मानकों के आधार पर तैयार किया गया है एवं योग्यता पैक्स विशेष रूप से कौशल के विभिन्न क्षेत्रों में विकसित किये गये हैं. इन योग्यता एवं गुणवत्ता प्लान्स के लिए इंडस्ट्रीज के पार्टिसिपेशन के साथ विभिन्न सेक्टर स्किल कौंसिल्स द्वारा इसे विकसित किया गया है. राष्ट्रीय कौशल विकास परिषद की कोओर्डीनेटिंग एवं उसी के लिए ड्राइविंग एजेंसी बनीगई  है . इस प्रोजेक्ट के लिए कैबिनेट द्वारा 120 अरब के आउटले (Outlay) की मंजूरी भी मिली  इस योजना का लक्ष्य 2016 – 2020 तक 1 करोड़ भारतीय युवाओं को प्रशिक्षित करना है. 18 जुलाई 2016 तक 18 लाख में से 17.93 लाख उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया गया, जो इस योजना में नामांकित थे.

स्किल लोन स्कीम

कौशल भारत कुशल भारत योजना 2023-स्किल लोन स्कीम, यह भी कौशल भारत योजना के अंतर्गत आने वाली स्कीम है, जिसे प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने 15 जुलाई सन 2015 को ही लोंच किया. इस स्किल लोन स्कीम को, पहले ही इंडियन बैंक एसोसिएशन मॉडल लोन स्कीम से व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण के लिए बदल दिया इंडियन बैंक एसोसिएशन ने पहले से ही इस स्कीम को इसके इम्प्लीमेंटेशन के लिए सभी मेम्बर बैंक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारीयों में सर्कुलेट करा

कौशल भारत कुशल भारत योजना 2023-इस स्कीम के तहत भारत के 34 लाख युवाओं के लिए अगले पांच वर्षों में कौशल विकास प्रोग्राम में भाग लेने के लिए लोन की 5000 रु. से लेकर 1.5 लाख रु. तक की मांग को उपलब्ध कराया गया है. पहले एवर स्किल लोन के लिए स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री द्वारा एस्पायरिंग ट्रेनीस को सौंप दिया गया है.

इस तरह कौशल भारत योजना के अंतर्गत आने वाली योजनाएँ प्रधानमंत्री जी ने लोंच की जिससे देश के कौशल का विकास हो सके.




“कौशल भारत” की विशेषताएँ

कौशल भारत की विशेषताएँ इस प्रकार हैं-

इसके तहत युवाओं के कौशल में जोर देना है ताकि उनके रोजगार पाने एवं इंटरप्रेंयूर्शिप में सुधार मिलेगा पारम्परिक तरीके से सभी व्यवसायों जैसे बढई, मोची, वेल्डर, लोहार, राजमिस्त्री, नर्स, दर्जी वीवर्स आदि के लिए प्रशिक्षण, सपोर्ट एवं मार्गदर्शन देगा नए क्षेत्रों में अधिक ध्यान दिया जायेगा जैसे रियल एस्टेट, निर्माण, ट्रांस्पोटेशन, वस्त्र, धातु उद्योग, आभूषण डिजाइनिंग, बैंकिंग, पर्यटन एवं और भी कई क्षेत्रों में जहाँ कौशल विकास अपर्याप्त या बराबरलरिके से नहीं हुआ है इसका प्रशिक्षण प्रोग्राम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की तर्ज पर होगा ताकि हमारे देश के युवा न केवल देश की मांग को पूरा करे  बल्कि अमेरिका, जापान, चीन, जर्मनी, रूस और पश्चिम एशिया जैसे कई देशों की मांग को भी पूरा कर सकेंगे. कौशल भारत प्रोग्राम की एक उल्लेखनीय विशेषता “ग्रामीण भारत कौशल” नामक एक हॉलमार्क बनाना बनाना भी बाकि है  जोकि प्रशिक्षण की प्रक्रिया को प्रमाणित एवं स्टैंडराइज करने के लिए है.

कौशल भारत कुशल भारत योजना 2023-उदाहरण के लिए दर्जी, आवश्यकता आधारित प्रोग्रामों को विशिष्ट आयु समूहों के लिए शुरू किया जाएगा ताकि वे नौकरी और रोजगार कौशल सहित भाषा और संचार कौशल, जीवन और सकारात्मक सोच कौशल, व्यक्तित्व विकास कौशल, प्रबंधन कौशल एवं व्यवहार कौशल भी हो सकें. “कौशल भारत” की कार्यप्रणाली का कोर्स इनोवेटिव होगा जिसमें खेल, ग्रुप डिस्कशन, ब्रेनस्टोर्मिंग सेशन, प्रैक्टिकल अनुभव, केस स्टडीज आदि भी शामिल होंगे.

कैसे यह पिछली कौशल विकास नीति से अलग है?

कौशल भारत कुशल भारत योजना 2023-ऐसा नहीं है कि हमारे पास पहले से ही कोई कौशल विकास प्रोग्राम नहीं है. भारत सरकार ने हमेशा ही कौशल विकास पर एक राष्ट्रीय प्राथमिकता के रूप में विचार किया है. यह सिर्फ इतना है कि अब मंत्रालय नया है और कौशल विकास के लिए दृष्टीकोण लेना भी नया है. पहले परंपरागत नौकरियों पर जोर दिया जाता था किन्तु अब सभी प्रकार की नौकरियों के लिए जोर मिलेगा . पहले जिम्मेदारी विभिन्न मंत्रालयों में विभाजित की करते है  किन्तु अब यह एक दूसरे के साथ क्लब्ड है. कौशल विकास और इंटरप्रेंयूर्शिप मंत्रालय, प्रिंसिपल मंत्रालय होगा जो अन्य मंत्रालयों एवं संगठनों के साथ कोओर्डीनेट करने जाते है

नमो सरकार के अनुसार, कौशल भारत सिर्फ एक प्रोग्राम ही  नहीं है बल्कि एक आन्दोलन  भी है. जहाँ वे युवा जोकि बेरोजगार हैं, कॉलेज और स्कूल छोड़ दिए था और जो शिक्षित लोगों के साथ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के है . सभी को वैल्यू एडिशन दिया जायेगा. नया मंत्रालय सर्टिफयिंग एजेंसी होगी. प्रमाण पत्र उन लोगों के लिए जारी किया जायेगा जो एक विशेष कौशल या प्रोग्राम को पूरा करेंगे, और इस प्रमाण पत्र को विदेशी संगठनों सहित सभी सार्वजानिक एवं निजी एजेंसियों और संस्थानों द्वारा मान्यता दी मेलिगी  यह कौशल भारत प्रोग्राम पूरे देश के लिए है.

“कौशल भारत” के लाभ (Skill India Benefits) –

कौशल भारत कुशल भारत योजना 2023-यह विचार आत्मविश्वास बढ़ाने, प्रोडक्टिविटी इम्प्रूव करने और उचित कौशल विकास के माध्यम से दिशा देने के लिए है. कौशल विकास युवाओं को ब्लू कलर जॉब पाने के लिए सक्षम होगा. कौशल का विकास, एक यंग उम्र में, एवं सही स्कूल लेवल में उचित रोजगार अवसरों के लिए उन्हें चैनेलाइस करने जरुरी है . यहाँ सभी क्षेत्रों में एक संतुलित विकास होना चाहिए और सभी नौकरियों को बराबर महत्व दिया जाना चाहिए. एक उचित और सभ्य जीवन जीने के लिए हर एस्पिरेंट जॉब, सॉफ्ट कौशल में प्रशिक्षण मिलेगी . इस योजना के माध्यम से ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में कौशल विकास पहुँचाया जायेगा. कॉर्पोरेट शैक्षित संस्थानों, गैर सरकारी संगठनों, सरकार, शैक्षित संस्थानों और समाज के युवाओं के कौशल के विकास में मदद मिलेगी ताकि कम से कम संभव समय में बेहतर परिणाम जायेगा

“कौशल भारत” का पार्टनरशिप कॉन्सेप्ट

कौशल भारत कुशल भारत योजना 2023-इस प्रोग्राम के अंतर्गत भारत की UK के साथ साझेदारी का हाट बड़येजेगा देश के युवा लोगों को सक्षम करने के लिए, अन्य देश की स्कूल प्रणाली का अनुभव और संस्कृति, परम्पराओं और सामाजिक एवं परम्परिक प्रणालियों की समझ को विकसित करने के लिए वर्चुअल पार्टनरशिप स्कूल स्तर पर शुरू की जाएगी. एक कमिटमेंट UK और भारत की योग्यता को आपसी मान्यता प्राप्त करने के लिए बनाई गई थी.

“कौशल भारत” की प्रतिक्रिया (रिस्पोंस)

कौशल भारत कुशल भारत योजना 2023-ओरेकल, 12 फरवरी 2016 को यह घोषणा की गई कि बैंगलूरू में एक नये 2.8 मिलियन वर्ग फ़ीट कैम्पस का निर्माण है  इस ओरेकल का सबसे बड़ा आउटसाइड यह है कि कैलिफोर्निया के रेडवुड शोर्स में इसका मुख्यालय होगा. कंप्यूटर विज्ञान कौशल को विकसित करने के लिए ओरेकल अकैडमी ने हर साल 50,000 विद्यार्थियों से भी ज्यादा को प्रशिक्षित करने के लिए एक पहल की शुरुआत की है, इस पार्टनरशिप से वर्तमान में भारत में 1700 से 2700 संस्थान बढ़ गये है.

“कौशल भारत” का प्रदर्शन (परफॉरमेंस)

कौशल भारत कुशल भारत योजना 2023-15 फरवरी 2016 तक “भारतीय चमड़ा विकास कार्यक्रम” में 100 दिनों की अवधि में 51,216 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया और यह एन्नुअली 1,44,000 युवाओं को प्रशिक्षित करने की योजना है. “फुटवेयर डिज़ाइन एवं विकास इंस्टिट्यूट” की चार नई शाखायें हैदराबाद, पटना, बानुर(पंजाब) और अंकलेश्वर(गुजरात) में प्रशिक्षण इंफ्रास्ट्रक्चर को इम्प्रूव करने के लिए स्थापित की जा रही है. इंडस्ट्री तीव्र कौशल की कमी के दौर से गुजर रही है एवं अधिकांश प्रशिक्षित लोगों को इंडस्ट्री द्वारा एब्सोर्बेड कर लिया जा रहा है. कुशल भारत, आयुष्मान भारत प्रोग्राम के अंतर्गत आने वाली बीमा योजना- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए कार्य करेगा, जिसके तहत स्किल इंडिया की टीम 1 लाख आरोग्य मित्रों को ट्रेनिंग देगी ताकि वे योजना के क्रियान्वयन मे सहायता प्रदान कर सके. राष्ट्रीय कौशल विकास निगम और राष्ट्रीय स्वास्थ्य एजेंसी के बीच समझौते पर हस्ताक्षर के बाद यह फैसला दिया गया है

Also Read

RELATED ARTICLES
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular