Monday, April 29, 2024
Homeपरिचयएयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल जीवन परिचय -Sunil Bharti Mittal...

एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल जीवन परिचय -Sunil Bharti Mittal Biography In Hindi

एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल जीवन परिचय –हेलो दोस्तों मेरा नाम मोहित है आज आपको सुनील भारती मित्तल के बारे में बताने जा रहा हु। सुनील भारती मित्तल एक भारतीय उद्योगपति, समाज सेवी और भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के चेयरमैन हैं। उनका नाम दुनिया के गिने-चुने टेलीकॉम उद्यमियों में शुमार किया जाता है। सुनील की कंपनी भारती एयरटेल दुनिया  के सबसे बड़े टेलीफोन कंपनियों में से एक है, जिसका व्यापर लगभग 19 देशों में फैला है। एयरटेल जीएसएम मोबाइल सेवा साथ -साथ इंटरनेट ब्रॉडबैंड  सेवाएं भी प्रदान करती है और करीब 20 करोड़ ग्राहक उसकी सेवाएं लेते हैं। सुनील ने ये सफलता अपनी कड़ी मेहनत, सच्ची लगन और दूरदृष्टि की बदौलत हासिल किया है।

एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल जीवन परिचय -Sunil Bharti Mittal Biography In Hindi

सुनील का जन्म पंजाब के लुधिआना जिले में 1957 को हुआ था। उनके पिता सतपाल मित्तल एक राजनेता थे और दो बार लोक सभा से और एक बार राज्य सभा से सांसद रह चुके थे। उनकी प्रारंभिक शिक्षा मसूरी के विनबर्ग एलन स्कूल और बाद में ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से हुई। वर्ष 1976 में उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री प्राप्त की। सुनील कहते हैं की बचपन में उन्हें पढाई-लिखे से कोई ख़ास दिलचस्पी नहीं थी और वो अपना खुद का व्यवसाय स्थापित करना चाहते थे। एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल जीवन परिचय 

अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए सुनील भारती मित्तल बताते है ,”मैंने सबसे पहले Cycle के Parts और होजरी के लिए धागे बनाने का बिज़नेस शुरू किया । शुरुआती दिन बहुत ही कठिन थे और में आने व्यवसाई से बड़ी मुश्किल से थोड़ा बहुत काम पाता था लेकिन में हर रोज जब रात को सोने के लिए जाता था तो अपने मन के विश्वास दिलाने के लिए खुद से कहता था कि कल पैसा आने वाले है । अपने मन के इस प्रकार का विश्वास दिलाने के बाद मुझमे एक नया आत्माविश्वास पाई(Self Confidence) पैदा हो जाता था ।

सुनील भारती मित्तल की किसी भी हालत में हार मानने जी ज़िद, कड़ी मेहनत और लगन के परिणाम था कि उनका वो बिज़नेस थोड़ी बहुत कठिनाइयों के साथ ही साथी ,पर चल निकला । पर वह उतने से ही संतोष करने वाले नही थे । जब उन्हें लगने लगा कि वह जो बिज़नेस कर रहे है ,उसमे उनके सपने पूरे नही हो सकते तो उस व्यवसाय को बेच कर लुधियाना से मुम्बई आ गए और Mumbai में वह अपने भाइयों के साथ मिलकर एक नए बिज़नेस की शुरुआत की । उन्होंने अपने नए Business के लिए जो कंपनी बनाई ,उसका नाम था

Mayanagri Mumbai को सपनो के शहर कहते है इसलिए सुनील भारती मित्तल को भी यही लगा कि अपने सपनो को सच करने के लिए मुम्बई से बेहतर कोई और जगह नही है । Finally उन्होंने मुम्बई में “Bharti Overbridge Trading Company” के नाम से एक नई Company बनाई और उसके जरिये Japan से Portbal Generetaro को मंगा कर भारत मे बेचना शुरू कर दिया ।एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल जीवन परिचय

उनका भाग्यशाली अवसर 1992 में आया, जब सरकार पहली बार मोबाइल फोन सेवाओं के लिए लाइसेंस देना शुरू कर रही थी। उसी समय सुनील मित्तल ने दिल्ली से सेलुलर सर्कल का लाइसेंस प्राप्त किया। 1995 में, उन्होंने भारती सेलुलर लिमिटेड (बीसीएल) की स्थापना की और एयरटेल ब्रांड का शुभारंभ किया। उन्हें वर्ष 2006 में फॉर्च्यून मैगजीन द्वारा एशियाई बिजनेस ऑफ द इयर, वर्ष 2005 में, इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा बिजनेस लीडर और वर्ष 2004 में, अर्न्स्ट एंड यंग एंटरप्रेन्योर में एशियाई बिजनेस सहित अनेक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। वह दुनिया भर के सबसे धनी भारतीयों में से एक हैं। भारती समूह ने 2006 में अमेरिका के खुदरा विशाल वॉल-मार्ट के साथ पूरे भारत में कई खुदरा दुकानों को शुरू करने के लिए एक समझौता भी किया।

निजी


जीवन

1976 में बहुत ही कम उम्र में सुनील ने अपने दो भाइयों और एक दोस्त के साथ एक व्यापार शुरू किया; हालांकि उनके शुरुआती जीवन में ज्यादा संघर्ष नहीं हुआ, उन्होंने कड़ी मेहनत की और अपना काम आगे स्थापित करने का फैसला किया।

हृदय रोग की बिमारी के कारण 1992 में उनके पिता की मृत्यु हो गई। लेकिन इस महत्वाकांक्षी दूरसंचार मुगल को उनकी महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने से कोई भी नहीं रोक पाया। सुनील मित्तल की पत्नीं का नाम नयना है और उसके तीन बच्चे है, एक बेटी ईशा मित्तल और जुड़वां बेटे, कविन मित्तल और शरविन मित्तल हैं। सुनील मित्तल ने लुधियाना के आर्य कॉलेज में पढ़ाई की थी|

पुरस्कार और सम्मान

  • 2007: भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया

एनडीटीवी बिजनेस लीडर पुरस्कार के तहत उन्हें “ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया लीडर” पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

उन्हें जीएसएमए अध्यक्ष के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

  • 2006 में फॉर्च्यून पत्रिका ने “एशिया बिजनेसमैन ऑफ़ द ईयर” से सम्मानित किया
  • वॉयस एवं डाटा ने 2006 में “टेलीकॉम मैन ऑफ़ द ईयर” चुना
  • फ्रॉस्ट और सुलिवन एशिया प्रशांत आईसीटी पुरस्कार, 2006, में ‘सीईओ ऑफ़ द ईयर”।
  • टेलीकॉम एशिया पुरस्कार, 2005, में सर्वश्रेष्ठ एशियाई टेलीकॉम सीईओ।
  • भारत संस्थागत निवेशक, 2005, में “सर्वश्रेष्ठ सीईओ”।
  • इकनोमिक टाइम्स, 2005 के “बिज़नेस लीडर ऑफ़ द ईयर”
  • एशियाई पुरस्कार, 2010 में “फिलैंथ्रॉपिस्ट ऑफ़ द ईयर”।एयरटेल के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल जीवन परिचय 

Read Also :

 

RELATED ARTICLES
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular