Thursday, March 28, 2024
Homeपैसे कमायेंYourQuote Kya Hai Or YourQuote se Paise Kaise Kamaye 2022-2023

YourQuote Kya Hai Or YourQuote se Paise Kaise Kamaye 2022-2023

YourQuote Kya Hai: हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आपकी website पर आज हम आपको बताने वाले है की YourQuote Kya Hai दोस्तों काफी लोगो को इसके बारे में जानना होता है पर नहीं पता होता इसलिए यह post only आपके लिए लेकर आये है और आपको All Information आपको आपकी website jugadme से मिल जाएगी आपको किसी और website पर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। तो आज हम आपसे इस post में बात करेंगे। YourQuote Kya Hai जिससे आप online पैसे Portable से कमा सकते हैं | YourQuote app Experiment करके यदि आपको Poetry, Poem, Story या Qoutes लिखने का hobby है तो आप इस एप के माध्यम से Online पैसे कमा सकते हैं l आप YourQuote पर जो भी लिखेंगे उसका copyright आपके पास रहेगा अर्थात आप की poetry, आपकी ही रहेंगी उसे आपको किसी और को बेचने की जरूरत नहीं है Mobile से पैसे कैसे कमाए आज कल बहुत ही लोग ये search करते हैं, कई बार बहुत से अलग अलग तरीके लोग पढ़कर Try भी करते हैं l परंतु success नहीं मिलती पर आज मैं जो आपको तरीका बताउंगी जोकि पूरी तरह से safe है कई बार किसी भी App जब आप Try करते हैं, तो उसमें पैसा कहाँ से आता है, ये आपको समझ में नहीं आता जिससे यह clarity नहीं मिल पाती कि आपको actually में पैसा मिलेगा या नहीं 






YourQuote क्या है |

YourQuote Kya Hai YourQuote एक Online platform है जहाँ पर millions लोग Poetry, thoughts and stories लिखने वाले लोग जाकर अपने expressing views करते हैं l पढने वाले लोग वहाँ पर जाकर पढ़ते भी हैं l YourQuote पर आप free में अपना account बनाकर अपने expressing views कर सकते हैं इतना ही नहीं यदि आप कोई post लिखते है, तो आप उस post से पैसे भी कमा सकते हैं l  App को install करने के लिए अपने Mobile में Play Store को open आर YourQuote search करें Install पर click करें और आपके phone में app install हो जाएगा

अपना YourQuote account बनाएँ

YourQuote Kya Hai YourQuote account बनाने के लिए आप अपने facebook account यह अपने google account का use कर सकते हैं। यदि आप अपने google account और facebook account का use नहीं करना चाहते हैं, तो registration पर click करें और अपनी submit by filling the details करें next page पर आपसे आपकी Preferred Language पूछी जाएगी l अपनी Language को चुनें और Finish पर click कर दें आपका YourQuote account बनकर तैयार हो चुका है l

Post डालें

YourQuote से पैसे कमाने का तरीका easy है इसके लिए आपको वहाँ पर अपनी Poetry, poem, कहानियां और अपने opinion लिखनी होंगी। कृप्या ध्यान दीजिए किसी और की Poetry, poetry और Stories उसकी Permission और उसके नाम के बिना ना डालें । किसी और का story copy न करे Otherwise आपका account बंद किया जा सकता है। YourQuote Kya Hai Tip- अपने post में Hashtag (#) जरूर लगायें l जैसे #Poetry #poem #hindishayari etc, जिससे search में आपका post नजर आ जाये

Online Typing Karke Paise Kaise Kamaye | Typing Job Earn Money Online in Hindi 2022

Followers बढ़ाएँ और बढ़ाने के लिए टिप्स

  • Regular Post डालें l
  • दूसरे लोगों को Follow करें ज्यादातर लोग आपको भी FollowBack करते हैं।
  • नए लोगों को encouraged करें उनके post पर Comment करें l आप उन्हें अपने post पढ़ने के लिए भी कह सकते हैं, अगर उन्हें पसंद आया तो आपको फॉलो करेंगे l
  • जो लोग App पहले से popular है, उनके Comment सेक्शन में अपनी Poetry या poem Comment करें l
  • अन्य कोई ऐसीबात ना लिखें जिसका कोई मतलब नहीं बनता l आपके profile पर जितनी अच्छी चीजें रहेंगी उतने ही Followers बढ़ेंगे। अगर आपको Good Night, Good Morning लिखना है तो उसके साथ कुछ अच्छी बातें कोई कहानी या खुद कोई poem जरूर लिखें ।
  • Paid Post डालें आपके Followers जब बढ़ जाए तो आप Paid Post भी लिख सकते हैं। पेड़ post लिखने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की आवश्यकता नहीं होती है Compose पर click करें l
  • अपना post Poetry poem या opinion लिखने के बाद अगले page पर नीचे आपको option में Paid Story का option दिखाई देगा उसको ON कर दे l ON करने के बाद आपको SET Price करने का option आ जाएगा l set price में आप ₹1 से ₹20 के बीच कोई भी Amount डाल सकते हैं ।
YourQuote से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

पैसे कमाने का app – YourQuote से पैसा कमाने की कोई limit नहीं मैने ऐसे कई profile देखें हैं l यह लेख की Quality पर based है जिनके सैकड़ों Paid Story हैं l औसतन एक व्यक्ति को subscribe करने के लिए 20 से ₹25 देने होते है l यदि आपके के 100 subscribeर हैं तो वह व्यक्ति हर महीने 2000 से ₹3000 Portable से कमा सकता है। जो लोग पहले से कमा रहे हैं उनकी कमाई का idea आप उनकी profile पर ही जाकर लगा सकते हैं l YourQuote Kya Hai आप किसी भी व्यक्ति का profile जब खोलते हैं तो उस व्यक्ति को कितने लोगों ने subscribe कर रखा है, ये आपको वहाँ पे दिख जाएगा l इसके साथ ही उसकी post पर click करने से आपको यह भी पता चल जाएगा कि उस post को कितने लोगों ने payment करके पढ़ा है। YourQuote Kya Hai

पैसे कमाने का app (YourQuote) आपको payment कैसे मिलेगा ?

जब आप कोई Paid Story डालते हैं और कोई व्यक्ति आकर उसे पढ़ना चाहता है तो free में नहीं पढ़ सकता l वहाँ पर उसे 2 option दिखाई देंगे वो चाहे तो आपके profile को कुछ रुपए महीने जो आपके द्वारा तय किया जाएगा देकर subscribe कर सकता है l YourQuote Kya Hai और आपके सारी Paid Post को पड़ सकता है l और second option सिर्फ़ उस post को payment करके पढ़ने का भी होता है जो कि आपके द्वारा ही तय किया जाता है l जब कोई व्यक्ति आपके profile या post के लिए payment करता है, तो वह पैसा आपके वॉलेट में आ जाता है जिसे आप Portable से अपने बैंक खाते में transfer कर सकतें है l YourQuote Kya Hai क्या आपको YourQuote को पैसा देना होता है ? ओर court पर account बनाने का कोई चार्ज नहीं है l और post लिखने का भी कोई चार्ज नहीं है l परंतु YourQuote दो तरह के account offer करता है l एक free और second premium। यदि आप FREE खाते का use करते हैं तो जितनी money आप कमाएंगे उसका 70% और YourQuote लेगा और आपको सिर्फ 30% मिलेगा l इसके Adverse यदि आप premium खाते का use करते हैं (जो कि ₹149 per month की तर से शुरू होता है) तो आपकी कमाई का कुल 80% आपको मिलेगा और 20 percentage royalty YourQuote अपने पास रखेगा l

Paise kamane wala app के लिए कुछ अन्य टिप्स

आप अपने story के हिसाब से ही amount का choose करें l आपके लेख की Quality के based पर ही पैसा डालें क्योंकि एक बार कोई अगर payment करके आपकी story को पढ़ता है, और वह उसे उतनी पसंद नहीं आती है जितना उसने Pay किया है तो वह दोबारा आपकी story को पढ़ने के लिए payment करना नहीं चाहेगा । YourQuote Kya Hai

क्या YourQuote App उपयोग के लिए सही है?

YourQuote App उपयोग करने के लिए Legal और Safe है? तो आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि हां, यह बिल्कुल reliable App है और present time में यह 5 million Authors के द्वारा Use किया जा रहा है।इसके साथ ही इस platform पर 100 million से भी अधिक Original Posts और Poetry तथा opinion, 12 से भी अधिक Languages में host किए गए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, present time में YourQuote App; india में सबसे अधिक Active Creators, Artists, Writers का community बन चुका है। YourQuote Kya Hai

आप YourQuote App से कमाए हुए अपने पैसों को Withdraw कैसे करेंगे?

एक बार जब आप YourQuote पर ₹1000 की Minimum royalty amount को acquired कर लेते हैं, तब आप अपने पैसों को bank account में Portable से transfer कर सकते हैं। YourQuote Kya Hai

YourQuote से संबंधित प्रश्न

Q1. YourQuote App कैसे काम करता है?

एक बार जब आप इस पर Sign Up कर लेते हैं, तो उसके पश्चात आप इसमें उपलब्ध निशुल्क Creator Tools की सहायता लेकर अपने लेख को post करना शुरू कर सकते हैं और Hashtag के जरिए अन्य विषय को भी जोड़ सकते हैं।
YourQuote को इस प्रकार से बनाया गया है, जिसमें इस पर क्रिएटर्स के द्वारा लिखे गए Quotes search इंजन पर Rank करते हैं। और इससे लेखकों को फायदा होता है।

Q2. क्या YourQuote पर सच में पैसा कमाया जा सकता है?

हां, YourQuote पर सच में पैसा कमाया जा सकता है और बहुत सारे लोग ऐसा कर भी रहे हैं।

Q3. YourQuote पर पैसा कमाने के लिए क्या करना पड़ेगा?

इसके लिए सबसे पहले आपको इस पर अपना account बनाने की आवश्यकता होगी और इसके पश्चात इसमें अपने opinion साझा करने होंगे।

Q4. क्या मैं YourQuote के माध्यम से अपने लेखन कला में सुधार कर सकती  हूं?

हां बिल्कुल, क्योंकि जब आप YourQuote पर अपने opinion साझा करना शुरू करते हैं, तो धीरे-धीरे आपकी लेखन कला में सुधार आता है और अन्य लोगों के द्वारा भी आपको सुझाव दिए जाते हैं, ताकि आप अपनी Writing Skill को इंप्रूव कर सकें।

Q5. क्या मैं YourQuote पर साझा किए गए अपने opinions सोशल मीडिया पर साझा कर सकती  हूं?

, आपके पास इसका पूरा अधिकार है और आप YourQuote पर पब्लिश किए गए अपने opinionों को सोशल मीडिया पर कहीं भी और कभी भी साझा कर सकते हैं।


Also Read:





RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

3.3 4 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Kiran
1 year ago

Best

Kiran
1 year ago

Jugadme best website because gives good knowledge

Most Popular