Amazon Seller Registration Kaise Kare: हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आपकी website पर आज हम आपको बताने वाले है की Amazon Seller Kaise Bane? Amazon Seller Registration Kaise Kare दोस्तों काफी लोगो को इसके बारे में जानना होता है पर नहीं पता होता इसलिए यह post केवल आपके लिए लेकर आये है और आपको All Information आपको आपकी website jugadme से मिल जाएगी आपको किसी और website पर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। तो आज हम आपसे इस post में जानेगे ।
Quick Links
Amazon Seller क्या होता है?
Amazon Seller एक ऐसा company है जहां वे अपने products को list करके उन्हें पूरे All over India के costumers को आसानी से sale सके सभी shopkeeper या Seller के लिए Amazon Seller Central एक ऐसा interface provide करता हैते है। other words में कहें तो amazon india के साथ-साथ india के दूसरे areas में भी काफी popular है। ऐसे में अगर आप भी अपने product को sale कर ज्यादा से ज्यादा earning करना चाहते हैं तो product को amazon में डालकर आप earning कर सकते हैं| और saller अपने Amazon Seller dashboard में सभी products की list, उनके price , reports इत्यादि cheack कर सकते है। अगर आप एक amazon saller बनना चाहते हैं, Amazon Seller Registration Kaise Kare तो इसके लिए आपको कुछ main बातों का ध्यान रखना होगा ताकि mistakes ना होने
Amazon Seller account बनाने के लिए आवश्यक चीज़ें –
Amazon Seller बनाने के लिए आपको निम्नलिखित documents की जरुरत पड़ती है.
-
आपकी business detail
-
आपका contact number (e mail ID और phone number)
-
business की कुछ basic informationआपकी bank detail
-
PAN number
-
GST number
Amazon Seller Online Registration Kaise Kare
- जब भी हम किसी नए work की start करते हैं तो हमेशा इस बात पर ध्यान देते हैं कि उस work के rules और conditions को सही तरीके से लागू किया जाए। ऐसे में अगर आप भी एक saller बनना चाहते हैं तो उसके लिए आपको rules और conditions को accapt होगा। Amazon Seller Registration Kaise Kare जैसे जैसे आप आगे बढ़ते जाते हैं वैसे वैसे आपको सारी process समझ में आती है |
- अगर आप भी एक Amazon Seller बनना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको इसकी website पर ragistration करना होगा जिसके लिए आप https://services.amazon.in पर भी click कर सकते हैं| जैसे ही आपके सामने एक page खुलता है तो आप को “start selling” के option पर click करना होगा और उसके बाद एक दूसरा page आपके सामने खुल जाएगा| Amazon Seller Registration Kaise Kare इसके बाद आपको amazon के account पर log in करना होगा और अगर आपका पहले से कोई amazon account नहीं है, तो आप को “create your Amazon account” पर click करना होगा जिसके बाद आप अपना नया account बना सकते हैं| जैसे ही आगे बढ़ेंगे तो आपको company या business name का box दिखाई देता है जहां पर आपके द्वारा सोचे गए company name को fill करना होगा| Amazon Seller Registration Kaise Kareइसके बाद आप को सैलर agreement दिखाई देता है जिसे पढ़ने के बाद आप को tick करना होगा और उसके बाद ही आप “Continue ” के option पर click कर सकते हैं|
- ऐसा करने के बाद ही आपको product की Category, pin code, address , city, state, indian आदि सभी information को fill देना होगा| और फिर सारी informations को भर देने के बाद “Continue ” के botton पर click करना होगा| Amazon Seller Registration Kaise Kare जैसे ही आप click करते हैं तो आपके सामने दो option दिखाई देने लगते हैं जिसमें पहला option “Amazon easy ship” का दिखाई देगा जहां आपको Amazon की Courier Services यूज करना होगा और दूसरा option “ship using your own courier दिखाई देगा जिसके अंतर्गत खुद की Courier Services use करने के लिए Selection करना होगा।|
- अब अपनी पसंद “Next” botton पर click करना होगा| इसके बाद आपकी screen पर “enable 2 step verification” का option दिखाई देगा जिसे click करना होगा उसके बाद आपका mobile number fill करते हुए “Continue ” botton पर click कर देना होगा|
- उसके बाद आपके mobile number पर एक OTP नजर आता है जिसे OTP box में डालना होगा और उसके बाद फिर से “continue “दबाते हुए Step verification कर देना होगा|
इसके बाद आपका Amazon Seller बनने के लिए ragistration पूरा हो जाता है इसके अलावा आपको इसमें अपना bank account detail और GST की information भी डालनी होगी ताकि बाद में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो |
Amazon Seller बनकर पैसे कैसे कमायें
आप ऊपर बतायी गई Process के द्वारा Amazon Seller बन सकते हैं, और अपने product को list करवा सकते हैं. इसके बाद Amazon आपका product costumer को उनके search के base पर दिखाता है, और किसी costumer को आपका product पसंद आता है तो वह Buy के link पर click करके product को order करता है.Amazon Seller Registration Kaise Kare
जब आपको order मिलने लगेंगे तो Amazon वाले आपसे product की delivery के लिए आयेंगे, इसलिए आपको product को पैक करके रखना होता है. जब product delivery हो जाता है तो उसके 7 days के बाद पैसे आपके bank account में transfer कर दिए जाते हैं.Amazon Seller Registration Kaise Kare आप अपने saller dashboard से रिपोर्ट, price आदि को monitor कर सकते हैं.
Related Link:
- Amazon Affiliate Commission Rate 2022
- Jiomart Affiliate Program Se Paise Kamaye
- Meesho Se Paise Kaise Kamaye – ₹25,000 महीना
Amazon Seller के लिए कुछ Tips
- product की Clear image ही upload करें.Quality product sale, इससे आपको अच्छी renting मिलेगी और आपका product अधिक से अधिक बिकेगा.
- product को हमेशा समय पर pack करके रखें ताकि delivery में देरी ना हो.
- सही Category का election करें, इससे amazon आपके product को सही लोगों तक पहुंचाएगा.
- product में सही कीवर्ड का use करें.
- costumer को लुभाने के लिए आप free Shipping रख सकते हैं.
- Amazon पर कौन से सामान sale सकते है?
Amazon पर निम्न Category से संबंधित product आप sale कर सकते हैं।
- Kindle
- Luggage & Travel Gear
- Movies & TV
- Musical Instruments
- Office Products
- Clothing, Shoes and Jewelry
- Collectibles & Fine Art
- Computers
- Electronics
- Garden & Outdoor
- Appliances
- Apps & Games
- Pet Supplies
- Sports & Outdoors
- Tools & Home Improvement
- Toys & Games
- Video Games
- Arts, Crafts, & Sewing
- Automotive Parts & Accessories
- Baby
- Beauty & Personal Care
- Books
- CDs & Viny
- Cell Phones & Accessories
- Grocery & Gourmet Food
- Handmade
- Health, Household & Baby Care
- Home & Kitchen
- Industrial & Scientific
Amazon Seller बनने के benefits
अगर आप Amazon पर अपना सामान sale करते हैं तो इसके आपको अनेक सारे benefits मिलते हैं. इसके कुछ benefits निम्नलिखित हैं –
- Amazon पर प्रतिदिन लाखों – करोड़ों लोग आते हैं और Shopping करते हैं. आप Amazon Seller बनकर अपने product को घर बैठे ही लाखों लोगों तक पहुंचा सकते हैं. लोगों के बीच Amazon एक भरोसेमंद online platform है, आप Amazon Seller बनकर Amazon की विश्वसनीयता का लाभ अपने business के branding के लिए कर सकते हैं.Amazon Seller Registration Kaise Kare
- Amazon पर आपको बनाये costumer मिल जाते हैं, आपको product के प्रचार के लिए अधिक payment spend नहीं करना पड़ता है. आप अपनी product की salling बढ़ा सकते हैं.Amazon Seller बनकर आप घर बैठे online अपने business को manage कर सकते हैं. आप सीमित product के साथ भी अपने business को online ला सकते हैं. Amazon Seller बनने का सबसे बड़ा benefits यह है कि,आपको costumers को ढूंढना नहीं है,क्योंकि amazon पर पहले से ही करोड़ों ragister costumer हैं। Amazon Seller Registration Kaise Kare
- ऐसे में आपकी earning होने के chance है। amazon पर अगर आप amazon की Courier Services का use करते हैं,तो आपको सामान पहुंचाने की चिंता नहीं करनी पड़ती है, क्योंकि parcel देने के बाद सारी responsibilities amazon company की हो जाती है।वह save तौर पर आपके parcel को लेकर costumer तक पहुंचाती है।इस प्रकार आपको parcel पहुंचा या नहीं पहुंचा,इसकी चिंता नहीं करनी पड़ती।
- Amazon पर product की successful delivery हो जाने के बाद और Return period खत्म हो जाने के बाद 7 day के अंदर payment transfer saller के खाते में हो जाता है Amazon के साथ जुड़कर work करने से आप अच्छी income प्राप्त करते हैं। amazon पर ऐसे कई लोग हैं,
- months के Rs.20,000,00 से भी ज्यादा रुपए कमा रहे हैं Amazon के साथ business करने के लिए आपको कम investment लगाना पड़ता है। इसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं होती है,क्योंकि यह work online घर बैठे ही किया जा सकता है।
Amazon saller के तौर पर ragister करें
Amazon.in पर करोड़ों costumer को sale करें
Rules रूप से Saving maney
आपका payment हर 7 दिनों में सीधे आपके bank account में जमा कर दिया जाता है, यहां तक कि delivery के समय payment वाले order के पैसे भी.
बिना किसी परेशानी के Shipping
हम Fulfillment by Amazon (FBA) या Easy Ship के ज़रिए आपके product को delivery करने पर ध्यान देते हैं.
हर ज़रूरत के लिए services
product photography, account management के साथ ही और भी कई चीज़ों के लिए payment करके तीसरे पक्ष के professional से सहायता पाएं.
यह भी पढ़े
Hostinger Se Hosting Kaise Kharide| Hostinger Review in Hindi 2022?
Amazon saller कौन होता है? –Who is an Amazon Seller Information in Hindi?
Amazon Seller Registration Kaise Kare Amazon Seller एक ऐसा individual या फिर company होती है, जो amazon पर online सामान sale के लिए amazon के rules और conditions को पूरा करके आवश्यक process को पूरा करके अपना store amazon पर create करता है। और फिर उस store में अपने पास मौजूद product को list करता है और amazon के साथ मिलकर अपना online business करता है।
Amazon पर अपना सामान कैसे sale? – How to Sell Your Product on Amazon?
जब आप अपने आपको Amazon पर एक saller के तहत ragister कर लेते हैं, तब आपको अपने account में cat log का option दिखाई देता है, Amazon Seller Registration Kaise Kare उसके ऊपर click करके आप अपने पास मौजूद सामान को अपने Amazon Seller Account मे list कर सकते हैं और इस प्रकार से आप amazon पर अपना सामान salling कर सकते हैं।
Amazon ईज़ी शिप क्या है?- What is Amazon Easy Ship
Amazon Easy Ship amazon शॉपिंग website की एक services है, जिसका use करके Amazon के ragistered saller अपने सामान को आसानी से sale सकते हैं। Amazon Easyship के अंतर्गत order मिलने के बाद saller को अपने सामान को pack करना होता है। उसके बाद सामान को save तौर पर costumer के पास पहुंचाने की responsibilities amazon company की होती है। Amazon Seller Registration Kaise Kare Amazon के स्टाफ आपकी shope या फिर आपके घर पर आकर आपके parcel को लेते हैं और उसे costumer तक पहुंचाने का work करते हैं ,फिर चाहे वह india में कहीं पर भी क्यों ना रहता हो।
fulfilled boy amazon क्या है? – What is Fulfilled by Amazon
इसका meaning यह होता है कि, अगर आप Amazon के साथ जुड़कर online business कर रहे हैं,तो FBA के अंतर्गत आप अपने product को amazon के Warehouse में रख सकते हैं।इसके बदले में Amazon आपसे थोड़े से pay charge करेगा। इसके बाद जब कोई भी costumer आपके Amazon Shopping Store से किसी भी सामान को book करेगा, तो उसके बाद की पूरी responsibilities amazon की होगी।Amazon Seller Registration Kaise Kare Amazon FBA के अंतर्गत आपके store से booking होने पर Amazon खुद ही उसकी packing करेगा और खुद ही सही प्रकार से उसे costumer तक delivery करेगा। Amazon Seller Registration Kaise Kare इसके अलावा अगर कोई costumer आपके product को return करता है, तो इसकी भी देखरेख Amazon ही करेगा। इस प्रकार आपको amazon FBA के अंतर्गत सिर्फ ज्यादा से ज्यादा product sale करने पर ध्यान देना होता है।
Amazon saller से कितना Commission लेता है – How Much Commission does Amazon Charge From Seller
- product Category के base पर: 2%
- sale गए item की value के base पर: ₹2 से चालू
- delivery fish item की quantity और दूरी के हिसाब से Charge किया जाता है।
- programme services के base पर: यह सिर्फ कुछ fullfillment store पर लागू होता है
Amazon FBA programme की शुल्क – Amazon FBA Program Fees
आपकी information के लिए बता दें कि, Amazon FBA Program की fees कितनी होगी, यह निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता, क्योंकि इस programme की फीस product के वजन के ऊपर, product हैंडल फीस, product साइज जैसे कुछ factore पर base होता है और उसी प्रकार से amazon फीश Charge करता है।
GSTIN के बिना किन product को sale किया जा सकता है?
Amazon marketplace पर taxes Important सामान sale करने वाले saller के लिए, GST number बताना ज़रूरी होगा, और उन्हें अपनी listing के लिए लागू GST दरें (product taxes code या PTC) easy करनी पड़ेगी.
15 August ko konsi countries me independence day manaya jata hai
हालांकि, कुछ ऐसे product हैं जिन्हें सरकार ने GST से छूट दी है. in product को छूट वाले सामान के तौर पर जाना जाता है और in पर GST नहीं लगता. GST से छूट वाले product के कुछ examples में books , maps , plastics ,bengals , और handskill से जुड़े कुछ popular सामान शामिल हैं. अगर आप GST से खास तौर पर छूट वाले product की listing कर रहे हैं, तो आपको GST से छूट वाले ऐसे सामानों को saleने के लिए सही PTC चुनना होगा. Amazon Seller Registration Kaise Kare
GST से छूट वाले product की information के लिए, GST portal देखें. Amazon Seller Registration Kaise Kare अगर आपको ज़्यादा information चाहिए, तो आप अपने taxes advicer या GST सेवा प्रदाता से भी contact कर सकते हैं.
- अपना GSTIN कहां update किया जा सकता है?
- यहां click करके taxes का विवरण manage करें page पर जाएं.
- digital image Signature sections में, Signature की image uplaod करें. white कागज़ पर singn करें. Signature को scan करके या इसकी photo click saller central पर uplaod करें. image JPEG या JPG format में होनी चाहिए और इसका size 2 MB से कम और quality 350 X 70 picsale होनी चाहिए.
- GST ragistration विवरण sections के अंदर, ‘प्रेषक का पता’ की पुष्टि करके GSTIN और पैन विवरण डालें.
अगर आप कई state के लिए FBA में शामिल हैं, तो आपको सभी state के लिए GSTIN डालने की ज़रूरत होगी.