असली और नकली नोट की पहचान कैसे करें ( How to differentiate or identify between fake and real note In Hindi)
Quick Links
असली और नकली नोट की पहचान कैसे करें
असली और नकली नोट की पहचान कैसे करें – आज के समय कई नकली नोट हाथ लग जाता है जिसके बाद हमें नुक्सान पहुंच जाता है ऐसे यदि आपके साथ भी ऐसा हुआ है और हालही कई ऐसे नकली नोट है जो हमें लोगो के द्वारा ही मिल जाता है और उसकी सही पहचान कार ही नहीं पाते ऐसे में आज के समय में आपके लिए सबसे जरुरी यह है की आपको असली और नकली नोट की सही पहचान करनी है जो की आपके लिए काफी जरुरी है
नकली नोट एक गैरकानूनी है और इसका उपयोग करना अपराधिक और कानूनन गलत होता है। पर इसके लिए हमें सतर्क रहने की काफी जरूरत है तो आइए जानते है आप कैसे पहचान कर सकते है नकली और असली नोट
वैसे इसकी शुरुआत साल 2016 में की गयी थी यानी जब २००० का नोट बेन हुआ तब कई लोगो ने नकली नोट छापना शुरू किया बिच में कुछ समय के लिए यह भी बंद हो गया था परन्तु दोबारा इन नकली नोटों ने बाजार में अपना स्थान बना लिया और यदि आपको समझ नहीं है तो आपके यह ज़रा सी गलती आपको नुक्सान पंहुचा सकती है तो इसकी जानकारी जानते है
5 और 10 के नोट –
- 5 के नोट का रंग हरा है
- साइज़ 117*63 एमएम है
- 10 के नोट का रंग नारंगी है
- साइज़ 137 * 63 एमएम है
- 10 का नया नोट
- साइज़ पहले नोट की बराबर में कुछ छोटा है
- रंग चॉकलेटी ब्राउन है
20 और 50 के नोट –
- 20 के नोट का रंग लाल-नारंगी है
- साइज़ 147*63 एमएम है
- 50 के दो तरह के नोट है
- पहले से चल रहें है कुछ नोट वह है और जो अभी आरबीआई द्वारा बाजार में लाए गए है
- पुराने 50 के नोट का रंग बैगनी है
- साइज़ 147*73 एमएम है
100 और 200 के नोट –
- 100 के नोट का साइज़ 157*73 एमएम
- रंग नीला है
- 200 के नोट का साइज़ 146*66 एमएम
- रंग नारंगी है
500 और 2000 के नोट –
- 500 और 1000 के नोट बंद हो चुके है परन्तु इसके बदले में 500 और 2000 के नए नोट आये है
- 500 के नए नोट का रंग स्टोन ग्रे है
- साइज़ 150*63 एमएम है
- 2000 के नोट का साइज़ 166*66 एमएम है
- रंग मैजेंडा है
सिक्योरिटी थ्रेड का रंग –
असली और नकली नोट की पहचान कैसे करें – बाजार में जो नोट आये होते है, उसमें आरबीआई के द्वारा एक थ्रेड लगाया है भारत और आरबीआई लिखा हुआ होता है और नोट को उल्टा करने पर नोट पर बने थ्रेड का रंग भी बदलकर नीले से हरा हो जाता है सबसे जरुरी यदि आप जब भी किसी से नोट लेते है तो इन चीजों पर भी ध्यान दे सकते है
लाइट में देखने पर विशेष जगह पर मुद्रा का अंकित होना –
इसका मतलब यहां है की जब आप 500 और 2000 के नए नोट को लाइट में देखते है, तो इसमें उल्टे हाथ के साइड में उलटे शबदो शब्दों में मुद्रा लिखी हुई होती है, जिससे आप पहचान कर सकते है
45 डिग्री के कोण पर नोट को रखने पर अंको का लिखा दिखाई देना –
अगर आप नए नोट को ध्यान से देखे, तो उसमे आपको गांधी जी की फोटो के बाई और नीचे एक डार्क बॉक्स में दिखाई देता है नोट को 45 डिग्री तक झुकाकर देखने पर , बॉक्स में नोट की मुद्रा 500 या 2000 लिखा हुआ दिखाई देता है
दृष्टिहीन व्यक्तियों के लिए पहचान –
इन नोट की पहचान के लिये एक चिन्ह जैसे गांधी जी की तस्वीर, दोनों और उपलब्ध ब्लीड लाइंस और अशोक स्तंभ दोनों ही खुरदुरे है, जिससे आप आराम से पहचान कर सकते है नोट की पैसो की संख्या आपको दाई तरफ खुरदुरी हुई जिसे ये लोग छूकर जान सकते है
गवर्नर के हस्ताक्षर और साल लिखा होना-
हर नोट में गवर्नर के हस्ताक्षर और इसके मुद्रण का साल लिखा होता है क असली नोट को देखने पर आपको उसकी मुद्रा प्रिंटिंग की क्वालिटी देखनी चाहिए। असली नोटों की मुद्रा चमकदार, स्पष्ट और उच्च गुणवत्ता की होती है, जबकि नकली नोटों की मुद्रा धुंधली, फड़की हुई या कच्ची दिखती है।
निष्कर्ष
यह तक दोस्तों आपने सीखा की असली और नकली नोट की पहचान कैसे करें उम्मीद है आपको मेरा बताया गया तरीका अच्छा लगा होगा यदि आप ऐसे ही और हिंदी ब्लॉग पढ़ना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आये है में अपने ऑडियंस को हिंदी में और फ्री में जानकारी देती हूँ यदि आप मेरी इस वेबसाइट के साथ ऐसे बने रहते है तो आपको टेक्नोलॉजी से जुड़े या अन्य जानकारिया ऐसे हिंदी हिंदी में जानने को मिलेगी इसके लिए आपको सबसे पहले JUGADME को सब्सक्राइब करना होगा जिससे आप तक मेरे बनाये गए पोस्ट आप तक आसानी से पहुंच जाये। और अपने रिश्तेदारों को जरूर शेयर करे। मुझे आपलोगो को सहयोग की अति आवश्यकता है।
धन्यवाद
यह भी पढ़े :-
- कोई भी 2000 के नोट लेने से इंकार करे तो कहां करें शिकायत, जानिए RBI का नया नियम
- आखिर क्यों ATM से गायब हो रहे 2000 रुपये के नोट? RBI ने रिपोर्ट में बताई ये वजह