नमस्कार दोस्तों आज में आपको बताने वाली हूँ की Blog पर बेहतर Comment कैसे करे कई बार लोगो जाने अनजाने में कोई गलत Comment कर देते है जिससे आपको बाद में पता relize होता है की अपने गलत किया है तो ऐसे में Blog पर बेहतर Comment कैसे कर सकते है
Quick Links
Blog पर बेहतर Comment कैसे करे जो आपके लिए फायदेमंद हो
यह जरूर जाने , Blog पर Comments कैसे करे Backlinks और Traffic पाने के लिए , Comments कैसे करे? जो आपके लिए फायदेमंद हो। Blogger Comments Setting Ki Poori Jaankari in Hindi
Comments जो हमें Irritate करते हैं
कमेंट्स जो हमें असहज महसूस कराते हैं, वे अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग हो सकते हैं। हालांकि, कुछ आम बातें हैं जो ज्यादातर लोगों को परेशान करती हैं, जैसे -कुछ लोग शिकायत करने के लिए बनाए रहते हैं, जो अन्य लोगों को उनके साथ काम करने में मुश्किलें उत्पन्न कर सकती हैं।
कुछ लोग अपनी बात कहने के तरीके में बहुत कसरत नहीं करते हैं और अपनी बातों में गालियां, झूठ, अनदेखी, आक्रोश आदि का इस्तेमाल करते हैं। बाकि कई लोग हमारे ख़ुशी या हम खुश देखने के लिए इस प्रकार कमेंट करते है
- Nice Info
- जानकारी अच्छी दी है
- बहुत बढ़िया पोस्ट है
- best hai
- good post, useful post
आदि इस प्रकार का कमेंट आप लोग भी करते है पर एक बेहतर करना यानी कहा जाये किसी के face पर smile लाने का काम है क्योकि अकसर कमेंट को देखके कई बार ख़ुशी होती है जब कोई अच्छा सा कमेंट करे तो
बेहतर तरीके से Blog Commenting कैसे करे
1. अपनी Originality को सामने लायें
अपनी Originality को सामने लायें यानी जो reality है उसके बताये जैसे आपके मन में उस post से आपको क्या सिखने को मिला आपको easy language में लिखा आपको सही में समझ आया है तो उससे आपको क्या सिखने को मिला वो बता सकते है
2. Post को अच्छी तरीके से पढ़ें
यदि आप पोस्ट को शुरू से आखिरी तक पढ़ते है तो पता चलेगा की पोस्ट कैसा लिखा गया है सभी Post में Comments लिखने की आवश्यकता नहीं अपनी राय स्पष्ट करे अपना Point रखें अपनी सहमति या असहमति जताये
3. अपने humor का इस्तेमाल करे
अपने Comment में संवेदनशीलता दिखाने से आप दूसरों के साथ संबंध बनाने में सफल हो सकते हैं। संवेदनशील होना दूसरों को आपकी बात सुनने के लिए प्रोत्साहित करेगा। अपनी Comment में दूसरों की संभावनाओं का सम्मान करें।
यह आपकी बात सुनने वालों के लिए सुखद अनुभव होगा और दूसरों को आपकी सलाह या सुझाव को समझने में मदद मिलेगी। दूसरों की मेहनत का सम्मान करें और उन्हें प्रोत्साहित करने वाली Comments करें। Disappointing Comments से बचना चाहिए जैसे “यह बेकार है” या “इसमें कोई Reality Information नहीं है।”
4. Question पूछें
टॉपिक्स से जुड़े सवाल जवाब करे अगर आपके पास कोई प्रश्न है तो आप उसे शुरू करने के लिए शुरुआत में “Question” लिख सकते हैं। उदाहरण के लिए: “Question: मुझे एक अच्छा व्यापार आइडिया बताएं।” या “Question: विश्व भर में सबसे ऊंची इमारत कौन सी है?
निष्कर्ष
यह तक दोस्तों आपने सीखा की Blog पर बेहतर Comment कैसे करे उम्मीद है आपको मेरा बताया गया तरीका अच्छा लगा होगा यदि आप ऐसे ही और हिंदी ब्लॉग पढ़ना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आये है में अपने ऑडियंस को हिंदी में और फ्री में जानकारी देती हूँ यदि आप मेरी इस वेबसाइट के साथ ऐसे बने रहते है तो आपको टेक्नोलॉजी से जुड़े या अन्य जानकारिया ऐसे हिंदी हिंदी में जानने को मिलेगी इसके लिए आपको सबसे पहले JUGADME को सब्सक्राइब करना होगा जिससे आप तक मेरे बनाये गए पोस्ट आप तक आसानी से पहुंच जाये। और अपने रिश्तेदारों को जरूर शेयर करे। मुझे आपलोगो को सहयोग की अति आवश्यकता है।
धन्यवाद
यह भी पढ़े :-
- Free Web Hosting क्यों नहीं इस्तेमाल करना चाहिए?
- Google Adsense InArticle और InFeed Native Ads क्या है?
- Blog Promotion करने के लिए कुछ Tips
- Schema Markup Kya Hai or Ye SEO Ke Liye Kyu Important Hai 2023