Monday, April 29, 2024
Homeपरिचयप्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का जीवन परिचय Benjamin Netanyahu Biography in Hindi

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का जीवन परिचय Benjamin Netanyahu Biography in Hindi

बेंजामिन नेतन्याहू का जीवन –हेलो दोस्तों मेरा नाम मोहित है आज में आपको बेंजामिन नेतन्याहू के बारे में बताने जा रहा हूँ 7 अक्टूबर को फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर 20 मिनट के अंदर 5000 रॉकेट छोड़े गए थे, जिससे इजराइल में भयंकर तबाही आई थी और 800 से भी अधिक लोगों की मृत्यु हुई थी। इसके जवाब में इजरायल के द्वारा दूसरे ही दिन से हमास आतंकवादी संगठन के इलाकों पर रॉकेट और अन्य माध्यम से हमला किया जा रहा है, जिससे हमाश को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। वही हमास का ठिकाना Gaza Patti भी पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गया है। दुनिया के कई देशों ने इस मामले पर इजराइल का सपोर्ट किया है तो बहुत से इस्लामी देशों ने फिलिस्तीन का सपोर्ट किया हुआ है। चलिए वर्तमान के समय में दुनिया में चर्चा का केंद्र बने हुए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की बायोग्राफी हिंदी में पढ़ते हैं और जानते हैं कि बेंजामिन नेतन्याहू कौन है।



पूरा नाम बेंजामिन नेतन्याहू
निक नाम बीवी
प्रोफेशन पॉलिटिशियन, इकोनामिक कंसलटेंट, लेखक, मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव
राजनीतिक पार्टी Likud
लंबाई 5 फीट 10 इंच
वजन 78 किलो
आंखों का रंग हेजल ग्रीन
बालों का रंग सफेद
जन्मतिथि 21 अक्टूबर, 1949
वर्तमान उम्र 73 साल
जन्म स्थान तेल अवीव, इजराइल
राशि तुला
राष्ट्रीयता इजरायली
गृह नगर जेरूसलम, इज़राइल
धर्म यहूदी
शौक किताबें पढ़ना

बेंजामिन नेतन्याहू का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन

बेंजामिन नेतन्याहू का जीवन –साल 1949 में 21 अक्टूबर के दिन बेंजामिन नेतन्याहू का जन्म एक धर्मनिरपेक्ष यहूदी माता-पिता के परिवार में हुआ था। वर्तमान में बेंजामिन नेतन्याहू के द्वारा इजराइल के प्रधानमंत्री के पद को संभाला जा रहा है। बेंजामिन नेतन्याहू की गिनती दुनिया के पावरफुल प्राइम मिनिस्टर में होती है। इनका जन्म इजराइल देश के तेल अवीव शहर में हुआ था। फिलहाल इनकी उम्र 73 साल के आसपास में है। लोग इन्हें प्यार से बीवी नाम से बुलाते हैं।

इजराइल की वर्तमान स्थिति

वर्तमान में जैसा कि आप जानते हैं कि, फिलीस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास के द्वारा इजराइल पर हमला कर दिया गया था। यह हमला 7 अक्टूबर के दिन हुआ था। उसके बाद ही लगातार इजरायल के द्वारा आतंकवादी संगठन हमाश पर और गाजा पट्टी पर उसके ठिकानों पर हमला किया जा रहा है और इस हमले से फिलीस्तीन को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। दोनों ही तरफ से इस युद्ध में अभी तक 1800 लोगों से भी अधिक लोगो की मृत्यु हो चुकी है। इस युद्ध की वजह से ही फिलहाल के समय में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू काफी ज्यादा चर्चा मे है। बेंजामिन के बारे में एक रोचक बात यह है कि, यह 1 सप्ताह में तकरीबन 14 किलो तक आइसक्रीम खा जाते हैं क्योंकि इन्हें आइसक्रीम अत्यधिक पसंद है‌


बेंजामिन नेतन्याहू की शिक्षा

बेंजामिन नेतन्याहू की शिक्षा के बारे में बात करें, तो इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा इजरायल के यरुशलम में मौजूद Henrietta Szold Elementary School और अमेरिका के पेंसिलबेनिया शहर में मौजूद Cheltenham High School से पूरी की हुई है। वही इन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई Institute of Technology, Cambridge, Massachusetts, USA, Harvard University, Cambridge, Massachusetts, USA कॉलेज से कंप्लीट करी है। इनकी पढ़ाई के बारे में बात करें, तो बेंजामिन नेतन्याहू ने साल 1975 में फरवरी के महीने में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री प्राप्त की है। वही साल 1976 में जून के महीने में इन्होंने मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल की और इन्होंने डॉक्टोरल इन पॉलिटिकल साइंस की डिग्री भी प्राप्त की हुई है। इस प्रकार से बेंजामिन एक वेल एजुकेटेड व्यक्ति है।

#राष्ट्रीय युद्ध के सैनिक स्मारक क्या है National War Memorial and Museum in Hindi

बेंजामिन नेतन्याहू का परिवार

बेंजामिन के पिताजी का नाम Benzion Netanyahu है और इनकी माता जी का नाम Tzila Segal है। इनके पिताजी इजरायल हिस्ट्री के एक अच्छे प्रोफेसर है, वहीं इनकी माताजी एक हाउसवाइफ है। इनके दो भाई है जिनमें से एक भाई का नाम Yonatan Netanyahu है, जो कि इसराइल डिफेंस फोर्स में ऑफिसर है और दूसरे भाई का नाम Iddo Netanyahu है, जो की एक फिजिशियन है।

बेंजामिन नेतन्याहू वाइफ, बच्चे

बेंजामिन नेतन्याहू का जीवन –इजराइल के वर्तमान प्रधानमंत्री बेंजामिन के द्वारा टोटल तीन विवाह किए गए हैं। इन्होंने पहला विवाह साल 1972 में Miriam Weizmann नाम की महिला के साथ किया था, जो की एक आर्मी ऑफिसर थी और इन्होंने इन्हें साल 1978 में तलाक दे दिया था। इसके बाद दूसरा विवाह इन्होंने साल 1981 में Fleur Cates नाम की महिला के साथ किया, जो की एक ग्रेजुएट महिला थी और इन्होंने इन्हें साल 1984 में तलाक दिया। इसके बाद इन्होंने तीसरा विवाह साल 1991 में Sara Ben-Artzi नाम की महिला के साथ किया, जो की एक फिजियोलॉजिस्ट है और वर्तमान में इन्ही के साथ यह जीवन व्यतीत कर रहे हैं। अब अगर बेंजामिन नेतन्याहू की संतानों के बारे में बात करें, तो इनकी 2 लड़की और दो बेटे हैं, जिनमें से लड़की का नाम Noa Netanyahu, Roth है, जो की Miriam Haran से पैदा हुई थी, वही बेटों का नाम Yair Netanyahu, Avner Netanyahu है, जो की Sara Ben-Artzi से पैदा हुए थे।

बेंजामिन नेतन्याहू का करियर

इन्होंने प्राइमरी एजुकेशन जेरूसलम से पूरी की। छठी क्लास में बेंजामिन को पढ़ाने वाले टीचर के द्वारा कहा गया था कि, बेंजामिन एक बहादुर और सहायता करने वाले व्यक्ति हैं। इसके अलावा उनका व्यवहार काफी अच्छा है।

बेंजामिन अपने परिवार के साथ अमेरिका के फिलाडेल्फिया में 1956 से लेकर के 1958 तक रहे और आगे यह 1963 से लेकर के 1967 तक रहे।

साल 1967 में यह वापस अपने देश इजराइल चले आए और इन्होंने तकरीबन 5 साल इसराइल डिफेंस फोर्स में कॉम्बैट सैनिक के तौर पर काम किया।

साल 1967-70 की लड़ाई में इन्होंने अलग-अलग क्रॉस बॉर्डर एसॉल्ट छापेमारी में भाग लिया और अपनी यूनिट को लीड किया।

साल 1972 में मई के महीने में इन्हें तब दुश्मन सैनिक के द्वारा गोली मारी गई, जब यह हाईजैक किए गए विमान Sabena Flight 571 से लोगों को रेस्क्यू कर रहे थे।

साल 1973 में बेंजामिन ने Yom Kippur लड़ाई में पार्टिसिपेट किया।

Massachusetts Institute of Technology में पढ़ाई करने के दरमियान इन्होंने अपनी मास्टर डिग्री को सिर्फ ढाई साल में ही पूरा कर लिया, जिसे सामान्य तौर पर पूरा करने में 4 साल का समय लगता है।

अमेरिका में रहने के दरमियान बेंजामिन ने अपने नाम को ‘Benjamin Ben Nita से चेंज कर लिया था, क्योंकि जो अमेरिका के निवासी हैं, वह आसानी से उनके नाम को पुकार सके।

साल 1976 में जब यह डॉक्टरेट की पढ़ाई कर रहे थे, तब इनके भाई Yonatan Netanyahu को एक आतंकवाद विरोधी मिशन में गोली लग गई थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी।

साल 1976 और 1978 में बेंजामिन नेतन्याहू बोस्टन कंसलटिंग ग्रुप के लिए बोस्टन शहर में इकोनामिक कंसल्टेंट के तौर पर काम कर रहे थे, जहां पर Mitt Romney नाम के व्यक्ति उनके अच्छे दोस्त बने।

बेंजामिन के द्वारा साल 1978 में Jonathan Netanyahu Anti-Terror Institute चलाया गया, जिसमें वह लोगों को आतंकवाद की पढ़ाई करवाते थे।

बेंजामिन नेतन्याहू ने साल 1980 से 1982 तक येरुशलम में रिम इंडस्ट्री के निदेशक के तौर पर अपने काम करने के दरमियान इजरायल के कुछ प्रमुख राजनेताओं के साथ अच्छे संबंध स्थापित कर लिए थे।

1980 के दशक में न्यूयॉर्क में रहने के दरमियान बेंजामिन की दोस्ती डोनाल्ड ट्रंप के पिताजी से अच्छी खासी हो गई थी, जिनका नाम फ्रेड ट्रम्प था।

साल 1996 में जून के महीने में बेंजामिन इजराइल देश के अभी तक के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री बनने में सफल हुए।

फिलिस्तीन के नेता यासर अराफात के साथ साल 1996 के सितंबर के महीने में बेंजामिन नेतन्याहू की पहली बार मुलाकात हुई।

बेंजामिन के द्वारा साल 2005 में अगस्त के महीने में गाजा से यहूदी निवासियों को हटाने और उनकी जमीन फिलिस्तीन के कंट्रोल से वापस करने की योजना के विरोध में फाइनेंस मिनिस्टर के पद से अपना इस्तीफा दे दिया था।

तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ साल 2010 में सितंबर के महीने में बेंजामिन के द्वारा मुलाकात की गई थी। यह मुलाकात इसराइल और फिलिस्तीन के बीच शांति वार्ता को एक बार फिर से स्टार्ट करने के लिए अमेरिका के वाशिंगटन में की गई थी।




साल 2017 में फरवरी के महीने में बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की और आतंकवाद के खतरे से निपटने के लिए ट्रंप के द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण कदम के लिए उनकी काफी ज्यादा प्रशंसा की गई।

बेंजामिन नेतन्याहू राजनीतिक करियर

बेंजामिन के द्वारा अपने पॉलीटिकल करियर की स्टार्टिंग साल 1988 में लिकुड पार्टी के चुनाव निशान पर इलेक्शन लड़कर की गई थी और भाग्य की बात यह है कि, इस चुनाव में उन्हें विजय प्राप्त हुई थी और वह इजरायली सांसद नेसेट के मेंबर बने थे। सरकार के द्वारा बेंजामिन को बाद में उप विदेश मंत्री का पद भी दिया गया था और इसके बाद वह लिकुड पार्टी के अध्यक्ष भी चुन लिए गए थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बेंजामिन नेतन्याहू और हमास/फिलिस्तीन

बेंजामिन नेतन्याहू का जीवन –फिलिस्तीन का आतंकवादी संगठन हमास है, जो पिछले कई सालों से इजराइल पर हमला करने की योजना बना रहा था और आखिरकार उसने 7 अक्टूबर साल 2023 में इजराइल पर भीषण हमला किया, जिसमें अभी तक इजरायल के 1200 से भी अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें बूढ़े, बच्चे और जवान लोग शामिल है। वहीं कई महिलाओं का रेप भी हमास के आतंकवादियों ने किया है। जवाबी कार्रवाई में इजरायल ने हमास के सभी आतंकवादी ठिकानों को रॉकेट लांचर और मिसाईल के माध्यम से तबाह कर दिया है और इजराइल में घुसे हुए हमास आतंकवादी संगठन के 1500 से भी अधिक आतंकवादियों को इजराइल के सैनिकों ने मार गिराया है। वही जवाबी कार्रवाई में फिलीस्तीन के भी 800 से भी अधिक लोगों की मृत्यु हुई है और फिलिस्तीन का गाजा पट्टी इलाका पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गया है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन का कहना है कि, वह किसी भी प्रकार के समझौते के लिए तैयार नहीं है। वह गाजा पट्टी को बिल्कुल तबाह करके ही मानेंगे। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी थोड़ी मानवता रखता है परंतु फिलिस्तीन के आतंकवादी बिल्कुल ही शैतान है, जिनके लिए हम किसी भी प्रकार का कोई भी रहम नहीं करेंगे।

इजरायल पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के विवाद

बेंजामिन नेतन्याहू का जीवन –साल 2009 में इजरायल के प्रधानमंत्री के पद को प्राप्त करने में बेंजामिन एक बार फिर से कामयाब हो गए और इजरायल की पॉलिटिक्स में वह सितारा बनकर छा गए, परंतु रास्ता अभी इतना आसान नहीं था। साल 2017 के अगस्त के महीने में एक खुलासा हुआ, जिसके अनुसार बेंजामिन नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के बहुत सारे आरोप लगे और इजरायल की इन्वेस्टीगेशन एजेंसी के द्वारा इस मामले में बेंजामिन से कई कई दिनों तक पूछताछ की गई। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी भी प्रकार का आरोप बेंजामिन नेतन्याहू पर साबित नहीं हो पाया है।

बेंजामिन नेतन्याहू की नेटवर्थ

बेंजामिन नेतन्याहू का जीवन –साल 2015 के आंकड़े के अनुसार बेंजामिन की टोटल कमाई 11 मिलियन डॉलर के आसपास में है। जैसा कि आप जानते हैं कि, यह इजरायल के प्रधानमंत्री है। इसलिए इन्हें हर महीने सरकार के द्वारा तनख्वाह दी जाती है। इसके अलावा अन्य कई प्रकार के भत्ते इन्हें ठीक उसी प्रकार से मिलते हैं, जिस प्रकार से हमारे देश में नेताओं को भत्ते दिए जाते हैं। इनकी कमाई का मुख्य जरिया हर महीने मिलने वाली सैलरी है। इसके अलावा सरकार इन्हें आवागमन के लिए फ्री वाहन, रहने के लिए फ्री आवास, सुरक्षा के लिए सिक्योरिटी गार्ड, घर का काम करने के लिए बावर्ची, नौकर भी प्रदान करती है।

FAQ

Q : इजरायल का निर्माण कैसे हुआ?

Ans : उपरोक्त सवाल का विस्तृत जवाब इंटरनेट से या फिर यूट्यूब वीडियो से आपको प्राप्त होगा।

Q : इजराइल का प्रधानमंत्री वर्तमान में कौन है?

Ans : इजराइल का प्रधानमंत्री वर्तमान में बेंजामिन नेतन्याहू है।

Q : इजराइल के पहले प्रधानमंत्री कौन थे?

Ans : इजराइल के पहले प्रधानमंत्री का नाम डेविड बेन गुरियन था।

Q : इजरायल के प्रधानमंत्री कौन है 2023?

Ans : बेंजामिन नेतन्याहू इजरायल के प्रधानमंत्री हैं।

Q : बेंजामिन नेतन्याहू इजरायल के कितनी बार प्रधानमंत्री बन चुके हैं?

Ans : 6 बार

RELATED ARTICLES
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular