Friday, April 19, 2024
HomeComputer & TechnologyUbuntu क्या है Ubuntu Operating System In Hindi

Ubuntu क्या है Ubuntu Operating System In Hindi





Ubuntu Kya Hai Ubuntu Operating System In Hindi : नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले उबुंटू क्या है , उबंटू ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है और साथ ही उबंटू और विंडोज मैं क्या अंतर है जैसे कि हाल फिलहाल तो कई लोगों ने उबंटू के बारे में नहीं पता उबंटू एक ऑपरेटिंग सिस्टम है और यह है कंप्यूटर से जुड़ा हुआ है यदि आपको कंप्यूटर से जुड़ी जानकारियों में दिलचस्पी है

तो उसके लिए आपको उबंटू ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में जानना बेहद जरूरी है दोस्तों उबंटू एक लिनक्स फिर निकला हुआ एक ऐसा सिस्टम है यह सिस्टम डेबीयन लिनक्स पर आधारित है इस ऑपरेटिंग सिस्टम को 20 अक्टूबर 2004 में 18 वर्ष पहले लॉन्च किया गया था और इसके अंदर तकरीबन 55 भाषाएं मौजूद है

तो ऐसे में इतना जाकर आपको आप लोग सोच रहे होगे कि उबंटू ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है तो आइए थोड़ा विस्तार से इसके बारे में जान लेते हैं और काफी सरल भाषा पर मैंने आपको इस पोस्ट में बताया है जिससे आप आसानी से समझ सकते हैं तो आइए दोस्तों जरा जानते हैं Ubuntu Kya Hai Ubuntu Operating System In Hindi

About Ubuntu

कुछ समय पहले दोस्तों उबंटू और एम ए सी ओ एस ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच मार्केट में कंपटीशन चल रहा था परंतु वक्त के साथ-साथ और नए-नए विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च हो गए हाल फिलहाल में अभी भी कई लोग इन सभी सिस्टम पर काम कर रहे हैं

Linux

Microsoft Windows

MacOS

Ubuntu

Ubuntu Operating System In Hindi

Ubuntu की शुरुवात एक साउथ अफ़्रीकी बिजनेसमैन (Canonical Ltd) के मालिक Mark Shuttleworth द्वारा सन 2004 में की गई थी। Mark ने Canonical Ltd कंपनी की स्थापना ही Ubuntu के प्रमोशन थता सपोर्ट के लिए की थी। वे चाहते थे की एक ऐसा Linux आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार किया जाए जो काफी User Friendly है, इस लिए उन्होंने Debian से जुड़े डेवेलपर्स की एक टीम तैयार की जिसके बाद Ubuntu Operating System को तैयार किया गया। तो दोस्तों इतना तो आप लोग जान चुके हैं की उबंटू ऑपरेटिंग सिस्टम है उबंटू ऑपरेटिंग सिस्टम पर्सनल कंप्यूटर को डिवेलप करने के लिए बनाया गया था दोस्तों इस उबंटू का इस्तेमाल सरवर पर भी किया जा सकता है

Ubuntu Kya Hai { उबंटू क्या है }

उर्दू शब्द को अफ्रीकी जुलू भाषा से लिया गया है जिसका अर्थ है फॉर्मेलिटी टू अदर उबंटू मैं जी यू आई यानी कि ग्राफिकल यूजर इंटरफेस के साथ यूनिक्स ओएस के फीचर्स शामिल है  उबंटू ऑपरेटिंग सिस्टम मुफ्त है इंस्टॉल करना बिल्कुल आसान है आपको इसका पैकेज उबंटू की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करना है Ubuntu Kya Hai Ubuntu Operating System In Hindi

उबुन्टु ऑपरेटिंग सिस्टम के टेक्निकल सपोर्ट की बात की जाए तो उबुन्टु की एक पूरी Community बनी हुई है, जहाँ उबुन्टु से जुड़े आपके सामान्य सवालों के जवाब कम्युनिटी Forum में ही मिल जाते हैं, वहीँ टेक्निकल सपोर्ट टीम की सेवाएं भी मौजूद हैं। उबुन्टु एक ओपन सोर्स Software होने के कारण इसे Customize किया जा सकता है, जिसमे समय-समय पर डेवेलपर्स बदलाव करते रहते हैं, इसी कारण हर 6 महीनों के भीतर उबुन्टु का एक नया Update रिलीज़ कर दिया जाता है, ताकि डेवेलपर्स थता आम Users को नवीनतम Applications थता Features मिल सकें।  Ubuntu Kya Hai Ubuntu Operating System In Hindi 

उबंटू का आविष्कार किसने किया?

Mark Shuttleworth ने साल 2004 में Ubuntu नाम के Open Source ऑपरेटिंग सिस्टम को विकसित किया था.

Difference Between Microsoft Windows And Ubuntu In Hindi

Ubuntu और Windows ऑपरेटिंग सिस्टम के बीच निम्नलिखित फर्क हैं।

Ubuntu को Canonical Ltd द्वारा डेवेलोप किया गया है, और उसी प्रकार Windows को Microsoft द्वारा डेवेलोप किया गया है।

Ubuntu एक Open Source ऑपरेटिंग फ्री सिस्टम है, वहीँ Windows के लिए Pay करना पड़ता है।

उबुन्टु ऑपरेटिंग सिस्टम को अक्टूबर 2004 में डेवेलोप किया गया था, वहीँ विंडोज को नवंबर1985 में डेवेलोप किया गया था।

Ubuntu ऑपरेटिंग सिस्टम Windows की तुलना में अधिक सुरक्षित माना जाता है। 

उबुन्टु में एंटीवायरस Software की आवश्यकता नहीं पड़ती है, वहीँ विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में एंटीवायरस Software इनस्टॉल किया जाता है। 

Linux एक कर्नेल होता है. जबकि Unix पूरी तरह से एक ऑपरेटिंग सिस्टम है. Linux KDE (Kool Desktop Environment) और Gnome GUI का इस्तेमाल करता है. Unix शुरुवात में केवल एक कमांड आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम था लेकिन अब यह Gnome को सपोर्ट करता है.
Ubuntu के फायदे

Ubuntu एक Open Source ऑपरेटिंग सिस्टम है, इसका इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं.Ubuntu एक ऑपरेटिंग सिस्टम है, इसका इस्तेमाल करने से आपके कंप्यूटर की परफॉरमेंस बढती है.

Ubuntu अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में एक सुरक्षित ऑपरेटिंग सिस्टम है. Ubuntu में Customization बहुत उच्च स्तर की है, अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में आप इसे अधिक कस्टमाइज कर सकते हैं

Ubuntu का सपोर्ट सिस्टम बहुत अच्छा है, आप लगातार डेवलपर और Community से सपोर्ट मिलते रहता है

Ubuntu के नुकसान

 इसे अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम की तुलना में कम Stable बनाती हैं. Ubuntu ऑपरेटिंग सिस्टम में गेम खेल पाना संभव नहीं है क्योंकि इसकी Graphic Quality ज्यादा अच्छी नहीं है.

Ubuntu में आप Default रूप से MP3 फाइलों को नहीं चला सकते हैं.अनेक सारे एप्लीकेशन को Ubuntu सपोर्ट नहीं करता है. एक नये कंप्यूटर यूजर को Ubuntu पर काम करने में कठिनाई हो सकती है.

तो यहां तक यह पोस्ट फिनिश होता है उम्मीद करती हूं उबंटू ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है और से जुड़ी जानकारी अच्छी लगी होगी यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो हमारे वेबसाइट को सब्सक्राइब करें और जिससे मैं जो भी आपके लिए पोस्ट लिखूं आप तक पहुंच सके और हमारी इस पोस्ट को आगे दूसरों तक शेयर जरूर करें धन्यवाद

 







 

 

RELATED ARTICLES
4 3 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular