Sunday, April 28, 2024
Homeपरिचयचेतन भगत का जीवन परिचय chetan bhagat biography in hindi

चेतन भगत का जीवन परिचय chetan bhagat biography in hindi

चेतन भगत का जीवन परिचय-हेलो दोस्तों मैं अंजलि आज आप सब को चेतन भगत जी के बारे में बताऊँगी

चेतन भगत का जीवन परिचय

चेतन भगत का जीवन परिचय-चेतन भगत का जन्म 22 अप्रेल 1974 को नई दिल्ली के पंजाबी परिवार में हुआ था। उनके पिता सेना में थे इसलिए उनकी प्रारंभिक शिक्षा ढोला-कुआ ‘आर्मी पब्लिक स्कुूल’ में हुई। फिर उन्होने ‘आई.आई.टी’ दिल्ली से मैंकेनिकल इंजीनिंयरिंग में डिग्री प्राप्त की। लेकिन उनका सपना शेफ बनने का था तब उनके पिता डांटते थे कि तुम शेफ नही बनोगे। इसलिए चेतन ने इरादा बदल लिया और नौ साल के अनुबंध पर इंवेस्टमेंट बैंक की नौकरी करने हाॅंकांग  चले गये।

वहां उन्हें लिखने का शौक पैदा हो गया लेकिन उनकी जिंदगी में ऐसी कोई घटना नही घटी थी जिसकी बदौलत वह कुछ लिख पाते, फिर उनके मस्तिष्क में एक नया आईडिया आया कि क्यों न आई.आई.टी हाॅस्टल की जिंदगी पर कुछ लिखा जाये। क्योंकि वे आईआईटी में खुब मौज मस्मी करते थे।

फिर चेतन ने दिन-रात एक कर दी और फाइव “Five Points Someone What Not To Do At I.I.T” उपन्यास लिखा। जिसमें आई.आई.टी दिल्ली हाॅस्टल के तीन लडकों की कहानी थी।

उस उपन्यास को दिल्ली की रूपा एंड कंपनी ने 2004 में प्रकाशित किया था। उपन्यास में एक सन्देश छिपा था जिसकी वजह से उसे पाठकों ने खूब पंसद किया था। फिर चेतन रातो-रात युवा पिढी के चहेते लेखकों में शामिल हो गये। “Five Points Someone” की सफलता के बाद चेतन की मत्वकांक्षाऐं बडने लगी इसलिए वे इंवेस्टमेंट बैंकर की नौकरी छोडकर भारत वापस आ गये।

तब उन्होंने मुबंई में एयरपोर्ट पर कहा था- मुझे हाईप्रोफाईल नौकरी छोडने का कोई गम नही हैं क्योकि लेखन में सफल होने की वजह से आज मै सिर्फ उपन्यास ही नही बल्कि कई समाचार पत्रों के काॅलम्स भी लिखता हूं। कुछ कंपनीयों में मुझे मोटिवेशन टॉलक्स के लिए भी बुलाया जाता है।

चेतन भगत ने “One night at call center” में वह सब लिखा जिसे आज की युवा पिडी पसंद करती है। “Three mistakes of my life” ने उन्हें बाॅलीवुड तक पहूंचा दिया। “Five Points Someone” के आधार पर “Three Idiots” फिल्म बनी जिसने सफलता के नये रिकाॅर्ड बनाये। जिसमें अभिनेता आमीर खान मुख्य भूमिका मे थें।

फिर “2 States” ने उन्हें घर-घर तक पहूंचा दिया। इस तरह चेतन भगत ने युवाओ का दिल जीत लिया और आज वह भारत के प्रसिध्द लेखको में से एक हैं।

करियर

चेतन भगत का जीवन परिचय-चेतन भगत सर्वाधिक बिकने वाले उपन्यासों के लेखक है, जिनमे फाइव पॉइंट समवन (2004), वन नाईट @ द कॉल सेंटर (2005), द 3 मिस्टेक्स ऑफ़ माय लाइफ (2008), 2 स्टेट्स (2009), रेवोलुशन 2020 (2011), व्हाट यंग इंडिया वांट्स (2012), हाफ गर्लफ्रेंड (2014) और मेकिंग इंडिया ऑसम (2015) शामिल है. ये सभी किताबे बाजार में आते ही प्रसिद्धि के सातवे आसमान पर पहोच गयी थी. उनकी किताबो में से 4 पर तो बॉलीवुड फिल्म भी बनाई गयी है, उन फिल्मो के नाम आमिर खान की ३ इडीयट्स, काई पो चे!, 2 स्टेट्स और हेल्लो है.

2008 में न्यू यॉर्क टाइम्स ने भगत को “भारतीय इतिहास का सर्वाधिक बिकने वाला अंग्रजी भाषा का उपन्यासकार बताया”। टाइम्स पत्रिका ने चेतन भगत को दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगो में से एक बताया।

चेतन भगत 2008 में प्रदर्शित हिन्दी फिल्म हैलो के स्क्रिप्ट राइटर भी हैं, जो उन्ही के उपन्यास वन नाईट एट दी कॉल सेंटर पर आधारित है।

2009 में ही राइटिंग में ज्यादा से ज्यादा ध्यान देने के लिये उन्होंने इन्वेस्टमेंट बैंकिंग को छोड़ दिया।

2014 में सलमान खान की फिल्म किक से उन्होंने अपने स्क्रीनप्ले करियर की शुरुवात की थी।

द टाइम्स ऑफ़ इंडिया और हिंदुस्तान टाइम्स में चेतन भगत का कॉलम भी है।

वे वौइस् ऑफ़ इंडिया (Voice Of India) स्टार एंकर हंट के निर्णायक भी थे।

चेतन भगत ने ABP न्यूज़ पर 7 RCR को भी होस्ट किया था जिसे 11 जनवरी 2014 को दिखाया गया था। उनके इस कार्यक्रम में भारत के प्राइम मिनिस्टर कैंडिडेट की जीवनियो की बताया जाता था.

शिक्षा

चेतन भगत का जीवन परिचय-इनकी प्रारंभिक शिक्षा धौलाकुआं, नई दिल्ली के सेना पब्लिक स्कूल (1978-1991) में हुई। इसके बाद इंजीनियरिंग की डिग्री आई.आई.टी. (1991-1995) से पूरी करने के बाद भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद से पोस्ट-ग्रेजुएट की डिग्री प्राप्त की।

प्रमुख कृतियाँ

चेतन भगत का जीवन परिचय-फ़ाइव पोइंट समवन

वन नाइट एट कॉल सेंटर

द 3 मिसटेक्स ऑफ़ माय लाइफ़

2 स्टेट्स

रिवाल्यूशन 2020

हाफ़ गर्लफ़्रेड

पुरस्कार

चेतन भगत का जीवन परिचय-भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद ने इन्हें सर्वश्रेष्ठ निवर्तमान छात्र पुरस्कार का पदक प्रदान किया।

सोसाइटी यंग एचीवर अवार्ड इन 2004

पब्लिशर’स रिकग्निशन अवार्ड इन 2005

भगत इन टाइम मैंगज़ीने’स लिस्ट ऑफ़ वर्ल्ड’स 100 मोस्ट लन्फ्लुएंटीएल पीपल 2010

फ़िल्म्फरे अवार्ड फॉर बेस्ट स्क्रीनप्ले 2014 – कई पो छे

CNN-IBN इंडियन ऑफ़ थे ईयर इन एंटरटेनमेंट इन 2015

विचार

चेतन भगत का जीवन परिचय-अब मैं यह कोशिश कर रहा हूँ की पाठकों के लिए प्रत्येक पेज को सम्मोहक बनाऊँ जिससे वे पुस्तक में लीन हो जाये।

दुनिया के सबसे समझदार व्यक्ति और सबसे बेवकूफ व्यक्ति दोनों हमारे भीतर है. सबसे बड़ी बात तो यह है की तुम ये नहीं बता सकते की तुम कौन हो।

मुझे यह लगता है की मैं मूल आवाजों से मिल पाया. लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात है की मुझे तुम्हें बताने के लिए एक कहानी तो चाहिए ही।

मैं दिल से एक पूंजीवादी हूँ और मुझे इस तरह के व्यावसायीकरण से कोई समस्या नहीं है, मैं विश्वास करता हूँ की जब शिक्षा एक लाभदायक व्यवसाय बन जाता है, तो यह ठीक है, लेकिन जब यह भ्रष्ट हो जाता है तो यह ठीक नहीं है।

जब एक महिला आपके जीवन में आती है तो चीजें अपने आप सन्तुलित होने लगती है।

एक बुद्धिमान व्यक्ति प्यार में मूर्ख हो सकता है।

भविष्य “शब्द” और महिलाओं का एक खतरनाक संयोजन है।

ईर्ष्या एक सुखद अहसास है जब आप इसे कही पर होते हुए देखते हो।

लेखन-यात्रा :

चेतन भगत का जीवन परिचय-इनका पहला उपन्यास “फाइव पॉइंट समवन – व्हाट नॉट टू डू एट आईआईटी ” (२००४), तीन विद्यार्थियों पर आधारित है जो संस्थान के भारी कार्यभार का सामना कर उससे उभरने की कोशिश करते हैं। यह किताब इंडिया टुडे बेस्टसेलर के लिस्ट में सबसे ज्यादा दिनों तक रही (१९० सप्ताह, जनवरी २००८) | इस किताब ने २००४ में सोसाइटी यंग अचीवर अवार्ड और २००५ में पब्लिशर रेकोग्निशन अवार्ड जीते। जाने माने हिन्दी फिल्म निर्माता, निर्देशक राजकुमार हिरानी इस किताब पर ३ इडीयट्स फिल्म बनाइ हैं जिसमें आमिर खान मुख्य भूमिका में हैं |

इनकी दूसरी किताब “वन नाइट एट द कॉल सेण्टर” अक्टूबर २००५ में प्रकाशित हुई और जनवरी २००८ तक बेस्टसेलर बनी रही। यह किताब एक कॉल सेण्टर में काम करने वाले ६ लोगों पर आधारित एक रात की कहानी है। इस किताब पर पहले ही २००७ में एक हिन्दी फिल्म “हेलो ” बन चुकी है, जिसमें सलमान खान, कैटरिना कैफ, शर्मन जोशी, गुल पनाग जैसे कलाकार काम कर चुके हैं।

इनकी अगली किताब “द थ्री मिसटेक्स ऑफ़ माय लाइफ”, वर्ष २००८ में प्रकाशित हुई। इस किताब की कहानी सन् २००० के आसपास अहमदाबाद के एक जवान लड़के गोविन्द पटेल की कहानी है जो व्यापार करने का सपना देखता है। इनकी अगली किताब ‘रिवाल्यूशन 2020’ वर्ष २०11 में प्रकाशित हुई। इसका हिन्दी अनुवाद श्री सुशोभित सक्तावत के नाम से रूपा प्रकाशन ने इसी वर्ष 2013 में प्रकाशित किया है

also read:

 

 

 

 

RELATED ARTICLES
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular