Quick Links
बारहवीं के बाद किए जाने वाले कंप्यूटर कोर्स Computer Courses After 12th in Hindi
Computer Courses After 12th in Hindi: आइए जानते है की आप बारहवीं के बाद कंप्यूटर में कोनसा Course कर सकते है। सभी स्टूडेंट के मन में 12TH पास होने के बाद यह सवाल आ जाता है की आखिरकार वह अब कोनसा Course करे। और यदि आप 12TH पास करके घर बैठ जाते है होतो आप फिर हमेशा के लिए बैठ जायेगे क्योकि फिर आपके मन में आलास छा जायेगा और आपको बहार जाने का भी मन नहीं करेगा। ऐसे में आपको बहार जाने की आदत छूट जाएगी क्योकि आप जब स्कूल में थे तब रोजाना बहार जाया करते थे और स्कूल का सामान लाने के वजह से बहार जाना पड़ता था परन्तु यदि आप ऐसी स्थिति में घर बैठे तो आप फिर कुछ नया भी सिख नहीं पाएंगे।
तो इसलिए में आपको यही एडवाइस दूंगी आप कंप्यूटर में कई सारे Course होते है उसे समझे और अपना लाइफ को ग्रो करे। Computer Courses After 12th in Hindi और साथ ही कई लोगो को 12TH पास होने के बाद जॉब भी करनी होती है और ऐसे में आप जॉब के लिए अप्लाई करते है तो आपको बेसिक कंप्यूटर की नॉलेज होनी जरुरी है। और यदि आपका इंटरेस्ट ग्राफ़िक , वीडियो एडिटिंग , आदि में है तो आपको कंप्यूटर के सभी Course को ध्यान से समझना होगा।
Basic Computer Course
यह Course 3 या 4 महीने में यह Course पूरा होता है इस Course को आप करते है तो आपको कंप्यूटर को कैसे यूज़ किया जाता है Computer Courses After 12th in Hindi और कंप्यूटर के बारे में जानकारी देते है और कैसे चालू किया जाता है और सॉफ्टवेयर होते क्या है और इनका इस्तेमाल किस प्रकार करते हैं और कंप्यूटर का अविष्कार कैसे हुआ किसने किया। यह सभी जानकारी दी जाती है।
बेसिक कंप्यूटर Course का Syllabus
Computer Courses After 12th in Hindi इस Course में आपको वर्ड, एक्सेल, पावरप्वांइट, एक्सेस, आउटलुक, पब्लिशर, फोटोशॉप, कोरल ड्रॉ, ऑपरेटिंग सिस्टम की बेसिक जानकारी, इंटरनेट की बेसिक जानकारी, Paint इत्यादि सीख सकते हैं
MS Office Course
इस Course को करने के लिए 3 महीने लगते है और यदि आप यह Course करते है तो आपको एम एस ऑफिस के बारे में बेसिक जानकारी दी जाती है कि एम एस ऑफिस होता क्या है इसका ऑफिस में कैसे और कहां इस्तेमाल होता है Computer Courses After 12th in Hindi इस Course में आपको ऑफिस के 6 सॉफ्टवेयर जिसमें वर्ड, एक्सेल, पावरप्वांइट, एक्सेस, आउटलुक, पब्लिशर इत्यादि के बारे में बिलकुल बेसिक से सिखाया जाता है और यदि आप यह Course कर लेते है तो आपका घंटो का काम मिनटों में खत्म हो जाता है।
MS Word Kya Hai? What is Ms Word in Hindi
Microsoft Office Kya Hai? | How to learn Microsoft Office?
एम एस ऑफिस Course का Syllabus
इस Course में आपको वर्ड, एक्सेल, पावरप्वांइट, एक्सेस, आउटलुक, पब्लिशर इत्यादि के बारे में बिलकुल बेसिक से सिखाया जाता है
Learn Digital Marketing Course (All Over India)
WhatsApp – 9355261428
DPT Course
6 महीने का यह Course होता है और यह Course काफी महत्वपूर्ण है जो लोग फोटोशॉप, साइबर कैफे, या फिर अगर आप शादी के कार्ड की डिजाइन करते हैं Computer Courses After 12th in Hindi तो यह Course उसके लिए जरुरी होता है। इस Course को करने की फीस बहुत कम होती है
DPT Course का Syllabus
इस Course में आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी, फोटोशॉप, कोरल ड्रॉ, पेज मेकर, इंटरनेट, ई-मेल इत्यादि के बारे में सिखाया जाता है
Cyber Security and Ethical Hacking Course
Computer Courses After 12th in Hindi यह Course 4 साल का होता है दोस्तों आज के समय में इंटरनेट के थ्रू से इंटरनेट को कही भी कनेक्ट कर सकते है आज के समय में Social Networking, Online Shopping, Studying, Online Job इत्यादि आसानी से कर सकते हैं, आज जितनी इंटरनेट आगे बढ़ रहा है Computer Courses After 12th in Hindi और उसी के चलते हुए आज के समय में साइबर क्राइम बढ़ने का सबसे बड़ा कारण इंटरनेट को माना जाता हैं पहले के समय में लोगों को इंटरनेट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी पर आज के समय में ऐसा नहीं है।
साइबर सुरक्षा और एथिकल हैकिंग Course का Syllabus
इस Course में आपको साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी दी जाती है, Digital Forsensic, IT & Cyber Laws, Malware Analysis, Security Operation Centre इत्यादि के बारे में सिखाया जाता है
Programming Language Course
6 महीने का यह Course होता है और यह कंप्यूटर एक प्रकार की मशीन है जो कम समय में बहुत सा काम कर सकता है और आज के मॉर्डन कंप्यूटर तो कुछ ही सेकेण्ड में मिलियन या ट्रिलियन कैलकुलेशन कर सकते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि कंप्यूटर अपने आप कुछ भी नहीं कर सकते हैं अगर आपको कंप्यूटर से कोई भी काम कराना होता है तो आपको उसे Instruction देने होते हैं Computer Courses After 12th in Hindi जो Instruction आप कंप्यूटर को देते हैं जो व्यक्ति कंप्यूटर को Instruction देता है उसे प्रोग्रामर कहा जाता है आज के कंप्यूटरों में बहुत सारे प्रोग्राम होते हैं,
जो प्रोग्राम आपके कंप्यूटर के हार्डवेयर रिर्सोसेज को मैनेज करते हैं उन्हें सिस्टम प्रोग्राम कहा जाता है, और जो प्रोग्राम कुछ Special काम करते हैं जैसे वेब ब्राउजर, नोटपैड इत्यादि उनको एप्लीकेशन प्रोग्राम कहा जाता है Computer Courses After 12th in Hindi ये एक ऐसी भाषा है जिसके जरिए हम कंप्यूटर से बात कर सकते हैं आज के समय में बहुत तरह की प्रोग्रामिंग लैग्वेंज मौजूद है।
प्रोग्रामिंग लैग्वेंज Course का Syllabus
इस Course में आपको DPT, बेसिक कंप्यूटर, Cyber Safety, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, मल्टीमीडिया, प्रोग्रामिंग लैग्वेंज इत्यादि जैसे Course कराए जाते हैं
Web Designing Course
2 साल तक का यह Course होता है Computer Courses After 12th in Hindi और आज के समय में सभी बिजनेस ऑनलाइन किया जाता है तो उनको चलाने के लिए वेबसाइट की आवश्यकता होती है और किसी भी वेबसाइट को एक Web Developer ही बनाता है और Web Developer बनने के लिए आपको Web Development का Course करना पडता है इस Course को करते समय छात्रों को एचटीएमएल, सीएसएस, Java इत्यादि कंप्यूटर की भाषाओं का ज्ञान दिया जाता है इस Course को करने के बाद आपको और भी ज्यादा Opportunities मिल सकती है क्योंकि आज दिन प्रतिदिन टेक्नोलॉजी बढती जा रही है वैसे-वैसे छात्रों के लिए Opportunities भी बढती जा रही है।
वेब डेवलपमेंट Course का Syllabus
वेब डिजाइनिंग की मूल बातें, मल्टीमीडिया और उसके अनुप्रयोग, वेब टेक्नोलॉजी, वेब डिजाइनिंग, कंप्यूटर ग्राफिक्स, कंप्यूटर विज्ञान, एचटीएमएल, सीएसएस, JavaScript, एनीमेशन तकनीक इत्यादि सिखाया जाता है
Digital Marketing Course
6 महीने का यह Course होता है Digital marketing course किसी भी बिजनेस और कंपनी को डिजिटल तरीके से मार्केटिंग करने में मदद करता है। कंपनी की सर्विस या प्रोडक्ट को ऑनलाइन तरीके से सोशल मीडिया के जरिए और इंटरनेट के जरिए सेल करवाता है और लोगों तक कंपनी और बिजनेस के विज्ञापन पहुंचाता है।
< Digital Marketing Course Kaise Kare in Hindi , Digital Marketing Me Career Kaise Banaye
Digital Marketing course fees , digital marketing course free with certificate , digital marketing course near me , free online digital marketing courses with certificates by google , free digital marketing course , digital marketing course in hindi free , digital marketing course google , digital marketing course online
डिजिटल मार्केटिंंग Course का Syllabus
Search Engine Optimization, Search Engine Marketing, डिजिटल मीडिया योजना, वेब एनालिटिक्स, सोशल मीडिया मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, E Commerce Management, इत्यादि बताया जाता है
DCA Course
6 महीने का यह Course होता है। डीसीए का पूरा नाम डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन होता है अगर आप डीसीए का Course कर लेते हैं तो आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी हो जाती है Computer Courses After 12th in Hindi क्योंकि इस Course में आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी दी जाती है, इस Course को करने के बाद आपको जॉब मिलने में आसानी हो जाती है क्योंकि डीसीए एक शॉर्ट टर्म डिप्लोमा Course होता है,इसे करने के बाद आपको कंप्यूटर का सर्टिफिकेट मिल जाता है
Computer Courses After 12th in Hindi अगर आप किसी जॉब के लिए अप्लाई कर रहे हैं और अगर वहां आपसे कंप्यूटर का डिप्लोमा मांगा है तो आप वहां पर डीसीए का डिप्लोमा लगा सकते हैं ये वहां पर मान्य होता है, ये एक ऐसा Course होता है जो बहुत कम समय में हो जाता है इसमें आपको एम एस वर्ड, पावर पॉइंट, एम एस एक्सेल इत्यादि की पूरी जानकारी दी जाती है
डीसीए Course का Syllabus
एचटीएमएल, Fundamental, वर्ड, एक्सेल, Powerpoint, एक्सेस, आउटलुक, पब्लिशर, फोटोशॉप, कोरल ड्रॉ, टैली, एक्सेल एमआईएस, वीडियो एडिटिंग इत्यादि जैसे Course कराएं जाते हैं
Computer Networking Course
1 साल का यह Course होता है और नेटवर्किंग में एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर पर डेटा भेजा जाता है आज कल ज्यादातर काम ऑनलाइन किया जा रहा है और ऐसे में आप लोग यह Course करते है तो आपके लिए बेनिफिट्स होता है। Computer Courses After 12th in Hindi इस Course को करने के बाद आप सरकारी या प्राइवेट नौकरी प्राप्त कर सकते हैं इस Course को करने के बाद नेटवर्क इंजीनियर, नेटवर्क सिक्योरिटी एक्सपर्ट, डेस्कटॉप सपोर्ट इंजीनियर इत्यादि जॉब प्राप्त कर सकते हैं
कंप्यूटर नेटवर्किंग Course का Syllabus
इस Course में आपको कंप्यूटर नेटवर्किंग के बारे में, इंटरनेट वर्किंग के बारे मेें, नेटवर्क कैसे बनाते हैं इत्यादि जानकारी दी जाती है
Graphic Designing Course
4 साल का यह Course होता है Computer Courses After 12th in Hindi और ग्राफिक डिजाइनिंग एक ऐसा Course है जिसमे आप किसी भी चीज को डिज़ाइन कर सकते और आज के समय में ग्राफिक्स का बहुत ज्यादा यूज़ किया जाता है इसलिए आज ज्यादातर लोग ग्राफिक में ही कैरियर बनाना पसंद करते हैं, ग्राफिक डिजाइनर का मुख्य काम यही होता है कि वो किसी भी चीज को जैसे वेबसाइट, पेज इत्यादि को बनाकर लोगों के बीच पहुंचाया और लोगो को दिखाया जाता है।
ग्राफिक डिजाइनिंग Course का Syllabus
Computer Courses After 12th in Hindi कोरल ड्रॉ, फोटोशॉप, 3 डी, जैसे कई सॉफ्टवेयर के बारे में सिखाया जाता है इसके अलावा डिजिटल ऑडियो वीडियो प्रोडेक्शन के अलावा ग्राफिक से जुडी कई टेक्निकल चीजों के बारे में बताया जाता है
CCC Course
3 महीने का यह Course होता है CCC एक कंप्यूटर का Course होता है, इस Course को कराने वाली संस्था का नाम NIELIT ( National Institute of Electronic and Information Technology) है, यह सरकार द्वारा कराया जाता है इस Course के सर्टिफिकेट को आप किसी भी प्रकार नौकरी में इस्तेमाल कर सकते हैं
CCC Course को कोई भी व्यक्ति कर सकता है फिर चाहे किसी ने 8वीं पास की हो, या 10वीं पास की हो, या 12वी पास की हो या ग्रेजुएट हो, अगर आप कंप्यूटर का कोई Course करना चाहते हैं तो आप CCC का Course कर सकते हैं
Course ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट्स Course का Syllabus
कंप्यूटर के बारे में बताया जाता है , हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर, प्रोग्रामिंग भाषाएं, Libre Office इत्यादि के बारे में बताया जाता है
Diploma in Computer Application in हिंदी
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word)
माइक्रोसॉफ्ट एक्सल (Microsoft Excel (Beginners to Advance)
माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट (Microsoft PowerPoint)
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस (Microsoft Access)
माइक्रोसॉफ्ट पब्लिशर (Microsoft Publisher)
माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक (Microsoft Outlook)
टैली प्राइम + जीएसटी रिटर्न्स (Tally Prime with GST Returns)
फोटोशॉप (Photoshop Full Course)
कोरल ड्रॉ (CorelDraw Full Course)
एक्सेल एम आई एस (Excel MIS Full Course)
एक्सेल पावर क्वेरी (Excel Power Query Full Course)
गूगल शीट्स (Google Sheets Full Course)
वीडियो एडिटिंग (Video Editing Full Course)
एचटीएमएल (HTML Full Course)
कंप्यूटर फंडामेंटल (Computer Fundamental)
निष्कर्ष
मुझे आशा है की मैंने आप लोगों को Computer Courses After 12th in Hindi और इसके बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करती हूँ की आप लोगों को Computer Courses के बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा ऐसे ही यहाँ तक मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको ऐसे ही आर्टिकल्स पढ़ने है। तो आपको Notifications allow करे और सपोर्ट करते रहे मेरा आप सभी निवेदन है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ. में मुस्कान आपसे नेक्स्ट पोस्ट में मिलती हूँ