Saturday, April 20, 2024
HomeComputer & TechnologyDigiboxx Kya Hai ,

Digiboxx Kya Hai , [Free Cloud Storage, Price, Coupon]

 

Digiboxx Kya Hai [Free Cloud Storage, Price, Coupon]: हेलो Friends स्वागत है आपका आपकी website पर आज हम आपको बताने वाले है की Digiboxx Kya Hai Friends काफी लोगो को इसके बारे में जानना होता है पर नहीं पता होता इसलिए यह post only आपके लिए लेकर आये है और आपको All Information आपको आपकी website jugadme से मिल जाएगी आपको किसी और website पर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

 

Digiboxx Kya Hai , प्लान की डिटेल,Digiboxx का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं, Digiboxx के लॉच संबंधी जानकारी 2021 , इसे इस्तेमाल करने के व्यक्तिगत फायदे, इसे बिजनेस के क्षेत्र में इस्तेमाल करने के फायदे, Digiboxx app में अपने फोटोस वीडियोस डॉक्यूमेंट कैसे अपलोड करें ,{Owner, Launched By, Niti Ayog, Uses}





Digiboxx Kya Hai 

Digiboxx भारत की पहली ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज सर्विस है दोस्तों हम अपनी खुद की फोटो वीडियो डॉक्यूमेंट इत्यादि सभी प्रकार की File ऑनलाइन सेव कर सकते हैं Digiboxx हमें फ्री में 20GB स्टोरेज प्रदान करता है Digiboxx Kya Hai और हमें फ्री में अपनी File व जरूरी दस्तावेज सेव कर सकते हैं और गूगल ड्राइव यह एक अच्छी खासी क्लाउड स्टोरेज सर्विस है और इसमें केवल 16GB स्टोरेज फ्री में मिलता है गूगल ड्राइव की तुलना में डीजी बॉक्स ज्यादा स्टोरेज उपलब्ध कराता है आप इस सर्विस का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं

आपको उसमें 20gb फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलेगा जिसमें आप अपनी File और डाटा क्लिक करके रख सकते हैं इसके अलावा भी आप 2GB तक की कोई सी भी File अपलोड कर सकते हैं यानी कि आ गया आपके पास कोई वीडियो या File है जिस का साइज 2GB है इसे आसानी से अपलोड कर सकते हैं Digiboxx Kya Hai यदि आपको ज्यादा स्टोरेज चाहिए इसमें आप प्रीमियम प्लान भी ले सकते हैं अब मैं आपको प्लान की डिटेल के बारे में नीचे बताया हैं

Plan for free users

Single user

Unlimited external collaborators

20GB space

2GB maximum files size

Gmail integration

Real time collaboration

Web preview

Prices ₹0

Plan for individuals /freelancers

Price ₹30 per month

Single user

Unlimited external collaborators

Up to 2TB space

10 gb maximum files size

SSL secured

Gmail integration

Real time collaboration

Web preview

For small and medium business

Prices ₹999 per month

Up to 500 users

Unlimited external collaborators

Up to 25 TB space

10GB maximum files size

SSL secured

Real time collaboration

Gmail integration

Advanced real time collaboration

Web preview

Automated backups

User management

Platform training optional

Ability to set file share expiry

दोस्तों यह plans है जो आपको दिखाए गए हैं कर सकते हैं और इसके अलावा भी बड़े-बड़े प्लान से जो कि आपको बड़ी कंपनी के लिए है अगर आप एक नॉर्मल व्यक्ति हैं आपके लिए फ्री में प्लान काफी अच्छा है Digiboxx Kya Hai इसकी फ्री प्लान का फायदा उठाते हुए अपना 20gb का डाटा फ्री में Digiboxx Server पर ऑनलाइन अपलोड करके सेव कर सकते हैं

Digiboxx का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं

Digiboxx का इस्तेमाल करने के लिए आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं जिसका लिंक मैंने नीचे दिया है और यदि आप एंड्राइड मोबाइल में इसकी एप्लीकेशन को डाउनलोड करके से use करना चाहते हैं तो आपको Digiboxx app को install करना होगा जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं और आप दो तरीके से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं पहला तरीका को आप ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और आप दूसरा तरीका इस ऐप को डाउनलोड करके इस्तेमाल किया जा सकता है

मैंने आपको कुछ पॉइंट आपको नीचे समझा रखा है जिससे आप आसानी से और समझ सकते हैं

1 सबसे पहला मोबाइल में प्ले स्टोर में जाकर ऐप को डाउनलोड करें

2 डाउनलोड करने के बाद इस लिंक पर क्लिक करें

Play Store 

3 ओपन करने के बाद कुछ परमिशन मांगी जाएगी जिससे आपको allow पर क्लिक करना है के बाद आपको get started पर क्लिक करना है

4 इसके बाद आपको क्रिएट अकाउंट न्यू अकाउंट क्रिएट करना है

5 इसके बाद कुछ ऐसा पेज ओपन होगा

Digiboxx

Digiboxx free plans

6 यहां पर आपको for free user option select करें और joined now पर क्लिक कर दे

7 अगले पेज में Digispace name नेम डालें और जहां पर आप अपना नाम डालना है अगर आपका यूजर नेम अवेलेबल हुआ तो तभी आपको मिलेगा नहीं तो आप दूसरा नाम डाल के अपने नाम के आगे कुछ नंबर लगा सकते हैं Digiboxx Kya Hai जैसे 1234 इत्यादि भी डाल सकते हैं नाम डालने के बाद क्रिएट Digispace पर क्लिक कर दे

8 नेक्स्ट पेज में अपना नाम और ईमेल आईडी फोन नंबर , एड्रेस अपना प्रोफेशनल अपने शहर का नाम देश, पिन कोड इत्यादि डालना है यह सभी डिटेल आप ध्यान से भरनी है जब आप बेसिक डिटेल फील कर लेते हैं जो नंबर आपने डिटेल्स में डाला है उस पर एक ओटीपी आएगा Digiboxx Kya Hai और इसी बीच के नीचे आपको यह ओटीपी डालना होगा और यह ऑप्शन आपको नीचे दिख जाएगा ओटीपी डालने के बाद आपको कुछ टर्म कंडीशन के सामने वाले बॉक्स को मार्क करें और सभी डीटेल्स को कंफर्म कीजिए

9 फिर अगले पेज पर आपको आपकी सारी डिटेल के बारे में दिखाई देगा जो भी आपने डिटेल्स को भरी है और आपको फिर कंप्लीट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर देना है इसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा

10 इसके बाद आपको ऑफिस पर आना है और इसमें आपको sign in क्लिक कर देना है और फिर Digispace name, e-mail I’d और password मांगा जाएगा आपके पास पासवर्ड नहीं है इसीलिए आप नीचे फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक कर देना है

11 अगले पेज पर अपना Digispace name और email I’d डाली है इसी बात पर क्लिक कर देना है और आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा और अगले पेज पर यह ओटीपी डाल कर कंटिन्यू पर क्लिक कर दें इसके बाद आपको email I’d पर एक मेल आएगा जिसमें आपको लिंक दिया होगा उस लिंक पर क्लिक करके नया पासवर्ड क्रिएट करना है उसके बाद आपको होम पेज पर जाकर Digispace name, email I’d और password डालकर लॉगइन करना है

12 अकाउंट लॉग इन करने के बाद आपके सामने इसका होम पेज ओपन हो जाएगा वहीं पर आपको अपनी फोटोस वीडियो एंड डॉक्यूमेंट अपलोड करना है Digiboxx Kya Hai और यह ऑप्शन आपको वही मिल जाएगा और सारे इंर्पोटेंट डॉक्युमेंट्स अपलोड करके सेव रख सकते हैं

Digiboxx के लॉच संबंधी जानकारी 2021

सर्विस का नाम डिजिबॉक्स
सर्विस को लांच किया भारत सरकार ने
सर्विस का प्रकार भारतीय क्लाउड सर्विस
सर्विस का वर्जन वेब वर्जन
सर्विस का उपयोग अपना सभी प्रकार का महत्वपूर्ण डाटा ऑनलाइन क्लाउड स्टोरेज पर सुरक्षित रखने की Service और कहीं से भी आसानी से access करने की आजादी
सर्विस का चार्ज निशुल्क
सर्विस पर स्टोरेज की क्षमता 20 GB स्टोरेज बिल्कुल निशुल्क में, इससे ज्यादा स्टोरेज लेने के लिए प्लान को प्रीमियम प्लान में अपग्रेड करना होगा
सर्विस पर डाटा सुरक्षित रखने की फॉर्मेटिंग Service PDF, PPT , DOC, EXCEL, MP3, MP4 आदि फॉर्मेट में सुरक्षित रख सकते हैं

इसे इस्तेमाल करने के व्यक्तिगत फायदे :-

  • इसमें आपको सुरक्षित और secure inbox मिलता है।
  • यहां पर आप अपने File को मोबाइल फोन के जरिये से भी अपलोड करके सुरक्षित रख सकते हैं।
  • अगर आप सीधे अपने File या फोटो को या फिर वीडियो को किसी अन्य के साथ Share करना चाहते हैं, तो यहां पर आपको Instant Share का एक Best Option मिलता है और इसका आप अपने आवश्यकता अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आप यहां पर अपने सभी प्रकार की आवश्यक डॉक्यूमेंट को एक जगह पर सुरक्षित रख सकते हैं।Digiboxx Kya Hai यहां पर आप अपने डाक्यूमेंट्स को अलग-अलग फॉर्मेटिंग में सुरक्षित रख सकते हैं,जैसे कि PDF, PPT, DOC, EXCEL, MP3, MP4 आदि में।
इसे बिजनेस के क्षेत्र में इस्तेमाल करने के फायदे :-
  • आप यहां पर custom workflow और approval system को manage करने की भी Service प्राप्त करते हैं।
  • आप अपने बिजनेस से जुड़े डाटा को कहीं से भी आसानी से access कर सकते हैं और उसे आवश्यकता पड़ने पर शेयर भी कर सकते हैं।
  • आप इसमें अपने जरूरी फाइल को इंस्टेंट शेयर के माध्यम से तुरंत शेयर कर सकते हैं।
  • आप अपने बिजनेस टीम के द्वारा उपयोग किए जाने वाले डेटा को भी आसानी से manage कर सकते हैं।
Digiboxx app में अपने फोटोस वीडियोस डॉक्यूमेंट कैसे अपलोड करें
  • अकाउंट लॉग इन करने के बाद आपके सामने ऐसा page Open होगा

  • यहां पर आपको फोटोस एंड वीडियो और अन्य जरूरी फोल्डर बनाए हुए हैं जिसमें आपका अपने जरूरी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं Digiboxx Kya Hai  इसके लिए आपको यह फोल्डर ओपन करना होगा
  • ओपन करने के बाद आपको नीचे की साइड में आपको प्लस का आइकन दिखाई देगा उस पर आपको क्लिक करना है और अपलोड न्यू File पर क्लिक करना है
  • इसके बाद आप अपलोड File पर क्लिक करके गैलरी से File सिलेक्ट करें जिन्हें आप अपलोड करना चाहते हैं सिलेक्ट करने के बाद आपकी डॉक्यूमेंट, File Digiboxx के server पर अपलोड हो जाएगी तो आप ठीक इसी तरीके से अपनी जरूरी डॉक्यूमेंट या अन्य Files अपलोड करके सेव कर सकते हैं और मुझे उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल अच्छे से समझ आ चुका होगा ऐसे ही और जरूरी जानकारी के लिए आपको मेरी वेबसाइट कि नोटिफिकेशन को allow करना होगा तुम मैं मुस्कान आपसे नेक्स्ट आर्टिकल में मिलती हूं जब तक के लिए keep learning and stay safe stay connected..

FAQ

Q : डिजिबॉक्स क्या है ?

इसमें कोई भी व्यक्ति अपना आवश्यकता पड़ने पर किसी भी प्रकार का डाटा बिल्कुल सिक्योर रूप में सुरक्षित रख सकता है। इसे भारत सरकार के नीति आयोग ने लांच किया।

Q : डिजिबॉक्स में कितने जीबी का डाटा हम फ्री में सुरक्षित रख सकते हैं ?

20GB तक का।

Q : बिजीबॉक्स को आखिर क्यों भारत में लॉन्च किया गया ?

भारतीयों को इंडियन क्लाउड सर्विस की सुविधा मिलती है और यहां पर डाटा को अपलोड करने पर किसी अन्य देश या अन्य व्यक्ति के साथ डाटा लीक होने का खतरा नहीं रह सकता है।

Q : क्या डिजिबॉक्स को व्यक्तिगत और बिजनेस के क्षेत्र में आवश्यकता पड़ने पर इस्तेमाल में ले सकते हैं ?

जी बिल्कुल आप इसका इस्तेमाल व्यक्तिगत और बिजनेस के क्षेत्र में आवश्यकता पड़ने पर कर सकते हैं।







RELATED ARTICLES
3.8 4 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular