Thursday, May 2, 2024
Homeपरिचयगौतम अदानी जीवन परिचय। Gautam Adani Biography in Hindi

गौतम अदानी जीवन परिचय। Gautam Adani Biography in Hindi

गौतम अदानी जीवन परिचय-हेलो दोस्तों मेरा नाम मोहित है आज में आपको गौतम अदानी के बारे में बताने जा रहा हु। अदानी ग्रुप को स्थापित करने वाले गौतम अदानी का शुरुआती जीवन आसान नहीं था। शुरुआत में दो साल तक उन्होंने डायमंड सॉर्ट महिंद्रा ब्रॉस में नौकरी की। इसके बाद उन्होंने झावरी बाजार से अपने बिजनेस की शुरुआत की। आज हिंदुस्तान के सबसे अमीर व्यक्ति में उनका नाम शुमार होता है। फोर्ब्स मैग्जीन के मुताबिक, अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी 10 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं और अहमदाबाद के अरबपतियों में शुमार हैं।

गौतम अदानी जीवन परिचय-आज अदानी ग्रुप देश की सबसे बड़ी एक्सपोर्ट कंपनियों में से एक है। उनका जन्म अहमदाबाद के निम्न मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था और वे कुल सात भाई-बहन थे। पढ़ाई लिखाई करने से पहले रोजी-रोटी का सवाल आ गया। नतीजा यह हुआ कि कॉलेज की पढ़ाई के बाद उन्होंने गुजरात यूनिवर्सिटी में बीकॉम में एडमिशन तो ले लिया, लेकिन पढ़ाई आगे बढ़ नहीं पाई।

गौतम अदानी जीवन परिचय-बात सन् 1980 के दशक की है। उस वक्त अडानी अपने अहमदाबाद शहर में बचपन के साथी मलय महादेविया के स्कूटर पर पीछे बैठे लोगों को दिख जाया करते थे। इस दोस्ती की एक खास वजह अडानी को कमजोर लेकिन महादेविया की अच्छी इंग्लिश भी रही। बाद में महादेविया उनके बिजनेस पार्टनर हो गए।

अडानी भारत के उन गिने-चुने कामयाब उद्योगपतियों में एक हैं, जिन्होंने फर्श से उठकर अर्श पर पहुंचने की ‘अरबपति कामयाबी’ हासिल की है। माली हालत खराब होने से ही उनके पिता अहमदाबाद के पोल इलाके की शेठ चॉल में रहते थे। आज उनका कारोबार पूरी दुनिया के कोयला व्यापार, खनन, तेल एवं गैस वितरण, बंदरगाह, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक, बिजली उत्पादन-पारेषण तक फैला हुआ है।

इस वक्त वह लगभग दस अरब डॉलर की संपत्ति के स्वामी हैं। उनके पास देश की सबसे बड़ी एक्सपोर्ट कंपनी है। उन्होंने खुद का बीचक्रॉफ्ट जेट 2005 में और हॉकर जेट 2008 में खरीदा था। उनको यह सब महज साढ़े तीन दशक में हासिल हुआ है। अडानी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश में 35 हजार करोड़ के निवेश का एलान किया है। उनकी पत्नी प्रीति पेशे से डेंटिस्ट हैं और अडानी फाउंडेशन की हेड भी। उनके दो पुत्र करण और जीत हैं।

गौतम अदानी जीवन परिचय-देश के बाहर भी कई मोरचों पर उनके सामने कठिन हालात आज भी बने हुए हैं। उनको ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में सबसे बड़ी करीब 16.6 अरब डॉलर की लागत वाली कोयला खदान से खनन का अवसर मिला, जिसके लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया सरकार ने लगभग एक अरब डॉलर का कर्ज भी दिया लेकिन प्रोजेक्ट विवादों में आ गया।

ऑस्ट्रेलिया के पर्यावरणवादी कहने लगे कि ये प्रोजेक्ट पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है। इस प्रोजेक्ट पर केंद्रित विवाद आज भी थमा नहीं है। इसी तरह मध्य प्रदेश में उनका एक हीरा खदान का प्रोजेक्ट भी आजकल मीडिया की सुर्खियों में है। बताया जा रहा है कि अडानी ग्रुप और अरबपति अनिल अग्रवाल के नियंत्रण वाले वेदांता रिसोर्सेज ग्रुप मिलकर 59 हजार करोड़ के डायमंड प्रोजेक्ट के लिए बिड लगाने वाले हैं।

गौतम अदानी जीवन परिचय।-Gautam Adani Biography in Hindi

पूरा नाम         गौतम शांतिलाल अडानी
प्रसिद्ध गौतम अडानी के संस्थापक के रूप में
जन्मस्थान    अहमदाबाद, गुजरात
जन्मतिथि     24 जून 1962
स्कूल  शेठ चिमनलाल नगीनदास विद्यालय स्कूल, अहमदाबाद, भारत
विश्वविद्यालय         गुजरात विश्वविद्यालय, भारत
शैक्षणिक योगिता     वाणिज्य में स्नातक शुरू किया (द्वितीय वर्ष में छोड़
नागरिकता    भारतीय
धर्म     जैन
उम्र      58
होमटाउन       अहमदाबाद
पेशा     अदानी समूह के अध्यक्ष, संस्थापक
वैवाहिक          शादीशुदा
कुल संपत्ति   61.7 बिलियन डॉलर

 

गौतम अडानी की शिक्षा

गौतम अदानी जीवन परिचय-उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अहमदाबाद के शेठ सीएन विद्यालय स्कूल से पूरा किया। इसके बाद उन्होंने गुजरात विश्वविद्यालय में कॉमर्स की पढ़ाई के लिए एडमिशन करवाया था लेकिन दूसरे वर्ष उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी इसके पीछे उनके घर की आर्थिक हालात थी ।

परिवार

पिता का नाम शांतिलाल अडानी
माता का नाम शांता अडानी
भाई का नाम विनोद अडानी
बहन का नाम *****
पत्नी का नाम प्रीति अडानी
बच्चों का नाम करण अडानी एवं जीत अडानी

 

गौतम अडानी के करियर की शुरूआत

गौतम अदानी जीवन परिचय-1980 में गौतम अदानी ने अपने करियर की शुरुआत की जब उनका परिवार थराद जा बसा। 1978 में वह मुंबई आ गए और वहां पर महिंद्रा ब्रदर्स नाम की कंपनी में उन्होंने 2 साल काम किया वहां पर उन्होंने बाजार के सभी चीजों को काफी अच्छी तरह से सीखा। इसके बाद उन्होंने अपने दोस्त मलय के साथ मिलकर आभूषण के सबसे बड़े बाजार जावेरी बाजार में अपना खुद का डायमंड ब्रोकरेज खोला।

1981 में उन्होंने इंपोर्ट एक्सपोर्ट का बिजनेस शुरू किया। इससे बिजनेस में अच्छा खासा मुनाफा कमा पाये। जिसके बाद ही उन्होंने कई दूसरे प्रकार के बिजनेस में पैसे निवेश करने शुरू किया और उन सभी बिजनेस में उन्होंने सफलता प्राप्त किया था।गौतम अदानी जीवन परिचय

गौतम अडानी की पहली कंपनी

गौतम अडानी का पहला कंपनी डायमंड ब्रोकरेज फर्म है ।

गौतम अडानी का बिज़नेस

गौतम अदानी जीवन परिचय- के बिजनेस के बारे में हम बात करें तो गौतम अडानी का बिजनेस साम्राज्य काफी विशाल और व्यापक है। जिसके अंदर कई प्रकार के बिजनेस सम्मिलित है उन सभी बिजनेस का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं ।

  1. साल 1982 में डायमंड बार्कलेज कंपनी का शुभारंभ किया ।
  2. साल 1985 में उन्होंने छोटे स्तर पर पोलिमय का आयात शुरू किया।
  3. 1988 में अडानी एक्सपोर्ट कंपनी की शुरुआत की जो आज के समय में पूरी दुनिया में अडानी ग्रुप के नाम से जाना जाता है ।
  4. साल 1991 भारत में ग्लोबलाइजेशन शुरू हुआ इस दौरान गौतम अडानी ने उन्होंने मेटल्स, टेक्सटाइल और एग्रीकलचर प्रोड्क्ट बनाने की यूनिट ग्लोबल लेवल पर शुरू किया था ।
  5. साल 1994 में गुजरात सरकार ने मुंद्रा पोर्ट के मैनेजमेंट को प्राइवेट कंपनियों के लिए ओपन किया जिसे उनके अडानी ग्रुप में प्राप्त किया ।
  6. गौतम अडानी ने 1995 में अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड का बिजनेस शुरू किया।
  7. गौतम अदानी 1996 में अडानी पॉवर कंपनी का शुभारंभ किया । आज की तारीख में उनकी यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी थर्मल पावर उत्पादन करने वाली कंपनी है।
  8. गौतम अडानी ने 2020 में सोलर एनर्जी और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में प्रवेश किया ।
  9. 2021 में गौतम अडानी ने मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदा था ।

गौतम अडानी की कुल सम्पति

गौतम अदानी जीवन परिचय-गौतम अडानी के कुल संपत्ति के बारे में बात करें तो आज की तारीख में उनके संपत्ति में काफी गिरावट दर्ज की गई है 2023 के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति 6000 करोड़ dollar है ।

गौतम अडानी पर विवाद

गौतम अदानी जीवन परिचय-Hindenburg Report की रिपोर्ट आने के बाद अदानी ग्रुप के शेयर तेजी के साथ शेयर बाजार नीचे की तरफ जा रहे हैं। यही वजह है कि अडानी ग्रुप के संपत्ति में भी काफी कमी देखी जा रही है एक समय गौतम अडानी दुनिया के तीसरे नंबर के अमीर व्यक्ति थे और आज उनकी रैंकिंग दुनिया में 21 नंबर की हो गई है। यही कारण है कि भारत में आज गौतम अडानी राजनीति का विषय बन चुके हैं।

गौतम अदानी जीवन परिचय-क्योंकि कई राजनीतिक पार्टियां सरकार को घेरने की तैयारी कर रही है क्योंकि जो रिपोर्ट अडानी ग्रुप को लेकर जारी किया गया है उस रिपोर्ट के मुताबिक अडानी ग्रुप पर भारी भरकम कर्ज है । आर्थिक विश्लेषक इस बात का अनुमान लगा रहे हैं कि अगर अडानी ग्रुप के शेयर में गिरावट जारी रही तो इससे बाजार में मंदी के हालात पैदा हो सकते हैं। इसलिए सरकार को इस विषय पर काफी गंभीर विवेचना करने की जरूरत है ताकि देश को आर्थिक मंदी से बचाया जा सके

Also Read:- 

RELATED ARTICLES
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular