Friday, April 26, 2024
HomeComputer & TechnologyGoogle Web Stories क्या है और कैसे इस्तेमाल करे Complete Guide

Google Web Stories क्या है और कैसे इस्तेमाल करे Complete Guide

Google Web Stories क्या है नमश्कार दोस्तों आपको आज हम आपके लिए लेकर आये है की Google Web Stories क्या है   और हम आपको इस माध्यम से बतायेगे इससे जुडी सभी जानकारी आपको देंगे  दोस्तों आप पूरा पोस्ट पढ़े और जिससे आपको पढ़ने में काफी अच्छा लगेगा और हमने काफी सरल भाषा में यह आर्टिकल लेकर आये है  तो चलिए शुरू करते है 

Google Web Stories क्या है  

Google Web Stories क्या है ,Google ने कुछ दिनों पहले एक अच्छी फीचर को लांच किया है जो Google Web Stories के नाम से है। इसे गूगल बहुत प्रमोट कर रहा है जिसकी कारण वह काफी मशहूर हो रहा है। Google Web Stories क्या है अगर आप Google Web Stories का अपने Blog ,Website में इस्तेमाल करते हैं तो आप इसकी सहायता से अपने ब्लॉग पर लाखों में Organic Traffic ला सकते हो और इसे Monetize कर ऑनलाइन  पैसे भी कमा सकते हैं। आप वीडियो, एनीमेशन, ग्राफ़िक्स और अन्य सुविधाओं के साथ अलग-अलग स्टोरी बना सकते हैं। आप इन फीचर्स का इस्तेमाल करके अपने स्टोरी को साझा कर सकते हैं जिन पर हम क्लिक करके उस कहानी का अनुभव कर सकते हैं Google Web Stories क्या है और साथ अब हम जानते है की हमने कहाँ दिखेंगी

Google web stories seo कैसे करें

Google Web Stories क्या है – गूगल वेबस्टोरीज़ पर आप अपने ब्लॉग की स्टोरी बना सकते हैं और उस स्टोरी को आप पब्लिश कर सकते हैं। गूगल वेबस्टोरीज गूगल का काफी नया फीचर्स है जिसको अभी काफी कम लोग यूज करते हैं इसलिए अगर आप वेबस्टोरी का प्रयोग करने का प्लान कर रहे हैं तो इस्तेमाल करने के लिए यह काफी अच्छा अवसर है आपके पास अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने का। गूगल वेबस्टोरीज को काफी दबा रहा है इसलिए आपको इस समय वेबस्टोरिज का प्रयोग जरूर करना चाहिए। इस आर्टिकल के साथ हम इस ब्लॉग पर वेबस्टोरीज का भी प्रयोग करेंगे Google Web Stories क्या है  जिसमे आपको वेबस्टोरीज का पूरा अनुभव करने को मिलेगा। Google web stories seo गूगल वेब स्टोरी का seo आप रैंक मैथ प्लगइन के जरिये  कर सकते है आप इस प्लगइन की मदद से अपनी स्टोरी के हैडिंग के अंदर कुछ SEO Word ऐड कर सकते है इसके साथ ही आप इन गूगल वेब स्टोरी की डिस्क्रिप्शन में भी कुछ वर्ड ऐड करके वेबस्टोरी का SEO आसानी से कर सकते है

गूगल वेब स्टोरी में स्टोरी कैसे बनाएं

आपको गूगल वेब स्टोरी बनाने के लिए सबसे पहले अपने WordPress वेबसाइट में Google Web Stories का Plugin लगाना होगा अगर आप Blogger यूज़ करते हैGoogle Web Stories क्या है   तो आप Makestories.io पर अपना अकाउंट बना सकते है अकाउंट बनाने के बाद आपको गूगल वेब स्टोरीज में अपनी स्टोरी बनानी है स्टोरी कैसे बनाते है इसके लिए आप ऊपर दिए हुए तरीके का प्रयोग कर सकते है

Google Web Stories के लिए SEO Guidelines

  1. अपनी बेव स्टोरी के Keyword से रिलेटेड 5- 6 keyword Tag का भी उपयोग करे, इसका उपयोग करने से गूगल को यह पता चलता है कि यह वेब स्टोरी किस टॉपिक के बारे में है Google Web Stories क्या है   अगर आप अपनी वेब स्टोरी में अपनी वेबसाइट का लिंक लगा रहे है तो कोशिश करे की आपकी वेबसाइट का link वेब स्टोरी के आखिरी पेज में ही रखे |
  2. वेब स्टोरी में आप कम से कम 100 Characters का होना जरुरी है और अधिकतम 280 Characters से ज्यादा Text न रखे |
  3. स्टोरी में पोस्टर इमेज जरुर लगाये |
  4. गूगल वेब स्टोरी में आप Audio, Images और Video को High-Quality का इस्तेमाल करे।
  5. अगर आप स्टोरी में Image का प्रयोग कर रहे हैं तो उसमे Alt Tag लगाना न भूले |
  6. अगर आप बेब स्टोरी में वीडियो को प्रयोग कर रहे हैं तो आप उसमे 15 – 60 Second तक वाले वीडियो का ही उपयोग करे।
  7. वेब स्टोरी के अच्छे SEO के लिए Structured Data का उपयोग करे।
  8. वेब स्टोरी आप को कम से कम 5 पेज का बनाना होगा और अधिकतम 30 पेज तक |
  9. Google Web Story अपना वेबसाइट Logo भी ऐड करें |
  10. इसमें आपको अच्छा सा डिस्क्रिप्शन डालना होगा जिसमे आप को अधिकतम 200 Characters तक का ही उपयोग करना है|
  11. गूगल वेब स्टोरी का SEO करने के लिए आपको सबसे पहले स्टोरी का Title डालना होगा, ध्यान रहे आप का टाइटल Maximum 90 Characters से ज्यादा का नहीं होना चाहिए |

Google web stories कहाँ दिखेंगी

हम वेबसाइट के अलावा, Google Discover, Google Search में, Google images में देख सकते हैं। ये स्टोरीज आप गूगल के ब्राउज़र में Androids, IOS, Windows पर दिखाई देगा। आपको अपनी Google Web Stories में SEO कर के अच्छे अवसर का लाभ उठाने और Stories को वायरल होने का अधिकतम लाभ उठाने का पूरा लाभ मिल सकता है।Google Web Stories क्या है  

Google Web Stories कैसे बनाये

अपनी पहली Google Web Story बनाने से पहले, अपनी कहानी को स्टोरीबोर्ड पर कुछ मिनट दें। अपने विचार को स्केच करें और तय करेंGoogle Web Stories क्या है कि आपको कितने पैनल(स्लाइड्स) चाहिए।

प्रत्येक पैनल पर कौन से इमेज या वीडियो होना चाहिए और आखरी में Google Web Story में अपना ads जोड़ना न भूलें। अपनी Google Web Stories बनाने का समय आ चूका है।

  • आप Google Web Stories WordPress Plugin से Web Stories Step by Step कैसे बनाते हैं।हम आपको बताते है
  • Google Web Stories या Make Stories प्लगइन Install करें।
  • इनस्टॉल होने के बाद Activate करे।
  • Dashboard में Stories पर क्लिक करें।
  • अब Stories में Dashboard पर क्लिक करें।
  • Start पर क्लिक कर कोई एक Template को चुने। या
  • Create New Story पर टैप करें।
  • इसके बाद Story Publish करें।

Google web stories बनाने के बेनिफिट्स

Google  जब भी कोई नया featured launched करता है तब वह खुद उस feature को successful बनाने के लिए उसे Promote करता है यही हो रहा है अभी web stories के साथ इसलिए अभी web stories बनाने के काफी बेनिफिट्स है जैसे की:-

Blog Website Traffic

अगर आप google से direct organic traffic पाना चाहते है तो web stories बनाना शुरू करिये । web stories की reach अभी बहुत है यहाँ से आपको दिन का हज़ारो और लाखो का traffic मिल सकता है सिर्फ एक या दो web stories बना कर ही आपके google search console में आप देखेंगे की organic traffic कितने तेजी से बढ़ रहा है।Google Web Stories क्या है  

Web Stories से Earning करे

Google web stories से पैसे कैसे कमाए काफी लोग यह जानना चाहते है Google Web Stories क्या है  तो हम आपको बता दे की वेब स्टोरीज के जरिये आप बहुत अच्छा खासा पैसा कमा सकते है जैसे की :-

Adsense

Google web stories बना कर उसे आप अपने AdSense account से link कर सकते है जिस से आपकी web stories में AdSense की ads चलेंगे और आपको web stories में AdSense के जरिये भी earning होगी।

Affiliate

वेब stories में आप link लगा सकते है जिस topic के ऊपर आप web stories बना रहे है उसकी link आप web stories में लगा सकते है अगर आप web stories से affiliate earning बढ़ाना चाहते है Google Web Stories क्या है   तो आप उस affiliate product के बारे में एक article लिखिए कोई भी review article और उस article से related वेब स्टोरीज बनाये जिस में आप content de और अपने आर्टिकल की लिंक लगाए ।लोग आपके web stories से आपके blog article में आएंगे और वहां से purchasing करेंगे जिस से आप affiliate से भी web stories के जरिये traffic drive कर के earning बढ़ा सकते है

Google Discover

गर आप अपने blog और website को google discover page में लाना चाहते है तो आप web stories के जरिये discover में आ सकते है । और यहाँ से आपके blog web stories की reach बहुत तेजी से बढ़ेगी।

दोस्तों आज हमने आपको इस आर्टिकल बताया है गूगल वेब स्टोरीज क्या है और इससे जुडी जानकारी आपको दी है दोस्तों आपको यह हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों तक जरूर पहुचाये।

धन्यवाद


Q-Google Web Stories क्या हैं?
Google वेब स्टोरीज़ वेब के लिए एक विज़ुअल स्टोरीटेलिंग फ़ॉर्मेट है जो आपको अपने दर्शकों के लिए फ़ुल-स्क्रीन, इमर्सिव, फ़ास्ट-लोडिंग अनुभव बनाने की अनुमति देता है।

Q- मैं एक Google वेब स्टोरी कैसे बनाऊं?
आप वर्डप्रेस के लिए Google वेब स्टोरीज़ प्लगइन का उपयोग करके या HTML, CSS और जावास्क्रिप्ट का उपयोग करके कहानी को मैन्युअल रूप से कोडिंग करके एक Google वेब स्टोरी बना सकते हैं।

Q- Google वेब स्टोरी के लिए क्या आवश्यकताएं हैं?
Google वेब स्टोरी के रूप में प्रदर्शन के योग्य होने के लिए, आपकी कहानी को Google द्वारा निर्धारित तकनीकी और सामग्री दिशानिर्देशों को पूरा करना होगा, जिसमें छवि आकार, कहानी की लंबाई और लोडिंग गति की आवश्यकताएं शामिल हैं।

Q- क्या मैं अपनी Google वेब स्टोरी का मुद्रीकरण कर सकता हूं?
हां, आप विज्ञापन, प्रायोजन, या राजस्व के अन्य रूपों को शामिल करके अपनी Google वेब स्टोरी का मुद्रीकरण कर सकते हैं।

Q- मैं अपनी Google वेब स्टोरी का प्रचार कैसे करूँ?
आप अपनी Google वेब स्टोरी को सोशल मीडिया पर साझा करके, इसे अपनी वेबसाइट पर एम्बेड करके, और सर्च इंजन के लिए अनुकूलित करके इसका प्रचार कर सकते हैं।

Q- Google Web Stories SEO को कैसे प्रभावित करती हैं?
Google Web Stories उपयोगकर्ता अनुभव में सुधार करके और आपकी वेबसाइट को खोज परिणामों में उच्च रैंक देने में मदद करके SEO पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकती हैं। संरचित डेटा का उपयोग करके और खोज इंजनों के लिए अपनी कहानियों का अनुकूलन करके, आप खोज परिणामों में अपनी कहानियों की दृश्यता में सुधार कर सकते हैं।

Q- Google वेब स्टोरीज़ का उपयोग करने के क्या लाभ हैं?
Google वेब स्टोरीज़ का उपयोग करने के कुछ लाभों में आकर्षक और दिलचस्प कहानी कहने के अनुभव बनाने, उपयोगकर्ता अनुभव और वेबसाइट के प्रदर्शन में सुधार करने और खोज परिणामों में दृश्यता बढ़ाने की क्षमता शामिल है।

Q-क्या Google Web Stories में Non-AMP पेज show होता है ?

Ans. हाँ, Google Web Stories में AMP और Non-AMP दोनों तरह के Stories रैंक होते हैं।

Q-Google Web Stories में image size कितना होना चाहिए ?

Google Web Stories में इमेज की साइज कम से कम 640×853 px होना चाहिए


RELATED ARTICLES
5 10 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular