Sunday, October 6, 2024
Homeपरिचयगुंजन सक्सेना जीवन परिचय Gunjan Saxena Biography in hindi

गुंजन सक्सेना जीवन परिचय Gunjan Saxena Biography in hindi

गुंजन सक्सेना जीवन परिचय-गुंजन सक्सेना  कारगिल गर्ल का जीवन परिचय नमस्कार दोस्तों में ऋषिका भाटी आज में अपने आर्टिकल में भारत की कारगिल गर्ल (गुंजन सक्सेना) का जीवन परिचय देने जा रही हु




गुंजन सक्सेना कारगिल गर्ल का जीवन परिचय Gunjan Saxena Biography in hindi

गुंजन सक्सेना  जीवन परिचय-आज के युग में महिलाये मर्द के कंधे से कंधा मिलाकर चलना को शान मानते है  पर पहले के समय में  महिलाओ  को सिर्फ  रसोई और घर के काम काज तक ही सिमित रखा जाता था जिस समय महिलाओ को पुरुषो से काम मना जात पर उस समय कुछ ऐसी महिलाये थी जिन्होंने आपने काम से यह साबित कर दिया की औरते घर के कामो के आलाव वह सब कर सकती है जो एक आदमी कर सकता है उन ही कुछ महिलाओ में से एक महिला थी गुंजन सक्सेना जीने बहुत लोग कारगिल गर्ल के नाम से भी जानते है इनका नाम तो आप सब ही ने सुना ही होगा पर क्या आप इनके जीवन के बारे में जानते है तो आज में आपको इनके जीवन के बारे में विस्तार से बताउन्ग्यी



 

गुंजन सक्सेना का परिचय:-

गुंजन सक्सेना जीवन परिचय-कारगिल गर्ल के नाम से जनि जाने वाली गुंजन का पूरा नाम गुंजन सक्सेना इनको प्यार से कारगिल गर्ल बुलाया जाता है इनका पेशा भारतीय विमानी पायलट रहे चूका है इनकी शैली विमान उड़ाना है इनका जन्म ४ जून १९७५ में हुआ था  वह एक हिन्दू परिवार से थी उनका जन्म भारत में हुआ था उनकी नॅशनलिटी भारतीय है गुंजन को बच्चपन से ही पोहा बहुत अच्छा लगता था उनको बचपन से ही जहाज उड़ने का सपना देखा करती थी वह ग्रेजुएट थी वह एक शादी शुदा महिला है उनकी बेटी का नाम प्रज्ञा है वह आपने जीवन प्रेरणा स्त्रोत आपने पिता और भाई को मानती थी




कौन है गुंजन सक्सेना?

गुंजन सक्सेना एक ऐसा नाम जो फ्लाइट लेफ्टिनेंट रह चुकी हैं वह भी उस समय में जब कारगिल में युद्ध हुआ था। वह सन १९९९ में युद्ध क्षेत्र में उड़न भरने वाली पहली महिला थी

 

गुंजन सक्सेना का आरंभिक जीवन

गुंजन सक्सेना जीवन परिचय-गुंजन सक्सेना का जन्म एक आर्मी परिवार में हुआ था इसी लिए उन्हें बालपन से ही आर्मी के प्रति बहुत लगाव था उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा आपने होमटाउन से करने के बाद दिल्ली के विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में दाखिला करवाया और पड़ने के साथ सफदरजंग फ्लाइंग क्लब के साथ जुड़ गई। उनका बचपन से ही यह सपना था की वह वायु सेना में जाये  उस ही सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने सफदरजंग फ्लाइंग क्लब में रहकर आधारभूत बातें सीखने आरंभ कर दी थी  सशस्त्र सीमा बल की पढ़ाई सफलतापूर्वक करने के बाद उन्होंने वायु सेना की और बढ़ गयी

 

गुंजन सक्सेना के जीवन पर बन रही बायोपिक

गुंजन सक्सेना  जीवन परिचय- बॉलीवुड के बड़े पर्दे पर गुंजन सक्सेना की बायोपिक फिल्म साल २०२० में रिलीज़ हुई थी जो एक करण जोहर के द्वारा धर्मा प्रोडक्शन के अंतर्गत निर्देशन किया गयी है इस मूवी में गुंजन सक्सेना का किरदार जाह्नवी कपूर ने निभाया है

गुंजन सक्सेना का परिवार

गुंजन सक्सेना  जीवन परिचय-गुंजन जी का परिवार हमेश से ही भारतीय सेना से जुडे हुए है उनके भाई और उनके पिता भारतीय सेना के जवान रह चुके है उनके परिवार की ज्याद  जानकरी तो नहीं है उन्होंने शादी एक पायलट के साथ की थी और आज उनकी एक बेटा और एक बेटी है




गुंजन सक्सेना बारे में कुछ रोचक तथ्य

  • नया करना और किसी नए काम की खोज करना उनका बचपन से ही शौक रहा है जिसके चलते उन्होंने भारतीय सेना के साथ जोड़ना है उचित समझा।
  • अपनी भारत भूमि के प्रति वे हमेशा से ही समर्पण भाव रखते हुए वीरता और साहस दिखाती आई हैं जिसके चलते उन्हें वीरता पुरस्कार से सम्मानित भी किया जा चुका है।
  • उनके जीवन पर उनकी बायोपिक फिल्म बनाई जा रही है जो साल 2019 में ही बड़े पर्दे पर आपको देखने को मिल जाएगी।
  • वर्तमान में गुंजन सक्सेना की उम्र 46 वर्ष है उनकी बच्ची का नाम प्रज्ञा है जिसमें साल 2004 में गुजरात के जामनगर में जन्म लिया।
  • फिलहाल वह अपना साधारण जीवन जीती हैं और गुजरात के जामनगर में ही रहती हैं।
  • पलट के रूप में एक बेहतरीन जीवन बिताते हुए साल 2004 में उनका पायलट का सफर खत्म हो गया और अब वे एक साधारण और सफल ग्रहणी बन चुकी हैं।

गुंजन सक्सेना जीवन परिचय-कहते हैं महिला जो एक बार ठान लेती है उसे पूरा करके रहती है उसका सबसे बड़ा उदाहरण गुंजन सक्सेना है जिन्होंने अपने जीवन में जो सोचा वह पाया है और अपना नाम भारत देश में रोशन करके दिखाया है। उनके जीवन से हर देश की बेटी को प्रेरणा लेनी चाहिए और सीख लेनी चाहिए कि किस तरह से वे अपने माता-पिता के साथ साथ अपने देश का नाम भी रोशन करके वीरता पुरस्कार जैसे कहीं पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं।





Also Read

RELATED ARTICLES
4 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular