john resig in hindi , HTML, CSS JavaScript , Jquery free cdn , jquery for each , jquery foreach , jquery find , jquery fadein , jquery fade , jquery function , jquery focus
JQuery Kya Hai – Free me jQuery Kaise Sikhe नमस्कार दोस्तों आज हम एक नई जानकारी के बारे में जानने वाले हैं आज मैं आपको JQuery क्या है जैसे कि कई लोग जे क्यूरी के बारे में नहीं जाते Meaning JavaScript लाइब्रेरी है जैसे जावा और कोडिंग भाषा सीखी जाती है उसी तरीके से इसी भी सीखा जाता है तो आज हम आपको JQuery और JavaScript के कांसेप्ट को समझेंगे इन दोनों में क्या अंतर है तो आइए बिना देरी करें जानते है JQuery और JavaScript के बारे में तो सबसे पहले JQuery क्या है जानते है JQuery Kya Hai – Free me jQuery Kaise Sikhe
Quick Links
About JQuery
JQuery सबसे ज्यादा Use करने वाली JavaScript लाइब्रेरी है जिसकी हेल्प से वेब डेवलपर्स अपनी वेबसाइट मे आसानी से JavaScript का यूज कर सकते हैं अक्सर आप लोगों ने देखा होगा JavaScript पर काम करने के लिए कई सारी कोडिंग करनी होती है तो उसी प्रकार JQuery का काम JavaScript कोडिंग में कुछ कोड लिखकर किया जाता है
इनमें से आप सभी दे JQuery ओपन सोर्स के बारे में सुना होगा इसका Meaning यह है JQuery एक JavaScript की फ्री और ओपन सोर्स लाइब्रेरी है इसको John Resing ने जनवरी 2006 मे विकसित किया था JQuery Kya Hai – Free me jQuery Kaise Sikhe
और इसका Use आप फ्री में कर सकते हैं JQuery का Use अधिकतर लोग वेब डेवलपमेंट मे करते हैं
वेब डेवलपमेंट Meaning :-
किसी वेबसाइट पर डिजाइन करना यानी कि उसको ऐसा आकर्षक लुक देना और इसी प्रकार से कई सारी बड़ी-बड़ी कंपनियां इसका Use करती है जैसे गूगल तथा माइक्रोसॉफ्ट , आईबिएम , अमेजॉन इत्यादि तो यह कुछ कंपनियां है जोकि JQuery का उद्देश्य कम लिखना और ज्यादा काम करना है समय – समय पर JQuery के नए – नए Version Launch होते रहते हैं. JQuery का अभी Latest Version 3.6.0 है जो कि मार्च 2021 में लांच किया गया था. JQuery Kya Hai – Free me jQuery Kaise Sikhe
कोडिंग इस प्रकार होती है
jQuery की विशेषताएं (Feature of jQuery in Hindi)
- Simple And Easy – JQuery के Use JavaScript में किसी भी work को easily से किया जा सकता हैं.
- Lightweight – JQuery JavaScript लाइब्रेरी है. इसका angle 19KB से 90 KB के बीच में है.
- Speed – Lightweight होने के कारण JQuery की Speed Fast है.
- Cross Browser Support – JQuery सभी प्रकार के Web Browser को Support करता है.
- Ajax Support – JQuery Ajax को Support करती है जिसकी Help से आप JQuery में Ajax के Feature use कर सकते हैं.
- Built In Animation – JQuery में Animation पहले से ही Built रहते हैं, आपको इन्हें Manually नहीं बनाना पड़ता है.
JavaScript Kya Hai
JavaScript एक Computer प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (भाषा) है जिसकी Help से HTML Web Page को अधिक Interactive बना सकते हैं यह एक Powerfull Scripting Language हैं.
JavaScript और jQuery में अंतर
- JavaScript एक Scripting Language है जबकि JQuery JavaScript की एक लाइब्रेरी है.
- JavaScript की कोडिंग को आसान बनाने में Help करने के लिए JQuery को बनाया गया है.
- JQuery को JavaScript का Use करके ही लिखा गया है.
- Without JavaScript सीखे आप JQuery नहीं सीख सकते हैं.
jQuery Ka Use Kaise Kare
- Local Path – Local Path का Meaning JQuery को आप अपने Computer में Download करके Use कर सकते हैं. आप JQuery की Official Website में जाकर वहां से Library Download करके अपने Computer में Use कर सकते हैं.
- CDN Path – CDNPath में JQuery Library आपके Computer में न होकर एक Server पर होती है. इसका Use करने के लिए उस लाइब्रेरी का CDN Path दिया जाता है जो Online किसी Server पर होता है. CDN Path में JQuery का Use करने के लिए आपको इन्टरनेट की जरुरत पड़ती है
jQuery Ke Fayde – Advantage of jQuery in Hindi
- JQuery की Speed बहुत Fast होती है.
- JQuery में आपको कोडिंग लाइब्रेरी के आलावा ढेर सारे Plugin मिल जाते हैं जिनकी Help से JQuery के अधिक Feature इस्तेमाल कर सकते हैं.
- JQuery से आप काम को तेजी से कर सकते हैं, क्योकि इसमें जावास्क्रिप्ट की बराबरी में कम कोड लिखना होता है.
- अन्य जावास्क्रिप्ट लाइब्रेरी की बराबरी में JQuery का उपयोग करना आसान है.
- JQuery की Help से जावास्क्रिप्ट की कोडिंग को सीखने में आसानी होती है.
jQuery Ke Nuksaan – Disadvantage of jQuery in Hindi
- JQuery Command को Run करने के लिए JQuery JavaScript File की जरूरत पड़ती है
- JQuery के काम करने की क्षमता सीमित हो सकती है.
EQuery Kaise Sikhe In Hindi
HTML
↓
Structure +Content
CSS
↓
Style +Presentation
Java Script
↓
Behavioral
यदि आपको JQuery सीखनी है तो आपको इन सभी लैंग्वेजेस को समझना और साथ ही सीखना पड़ेगा फिर इसके बाद आप सीख सकते हैं और सीखने का सबसे अच्छा तरीका और यह भी है यूट्यूब पर कई सारी वीडियोस होती है उसकी मदद से आप आसानी से सीख सकते हैं क्योंकि दोस्तों आज के समय में ऑनलाइन हर चीज सीखी जाती है तो ऐसे पर आप भी इस चीज का फायदा बताइए
यहां तक दोस्तों यह पोस्ट फिनिश होता है उम्मीद है आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा और आपको अच्छे से समझ आ चुका होगा तो यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा है तो हमारी वेबसाइट पर ऐसे ही बने रहे और हमें सपोर्ट करते रहे धन्यवाद