Wednesday, October 16, 2024
HomeजानकारियाँManjot Kalra Biography in Hindi | मनजोत कालरा (क्रिकेटर) जीवन परिचय

Manjot Kalra Biography in Hindi | मनजोत कालरा (क्रिकेटर) जीवन परिचय

Manjot Kalra age, Where is Manjot Kalra now, Manjot Gill lahoria biography, Manjot Kalra IPL 2022, Manjot Kalra IPL price, Manjot Kalra IPL 2022 auction

Manjot Kalra Biography in Hindi: हेलो Friends स्वागत है आपका आपकी website पर आज हम आपको बताने वाले है की Manjot Kalra Biography in Hindi  Friends काफी लोगो को इसके बारे में जानना होता है पर नहीं पता होता इसलिए यह post only आपके लिए लेकर आये है और आपको All Information आपको आपकी website jugadme से मिल जाएगी आपको किसी और website पर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। यह जान कर ख़ुशी होगी मनजोत कालरा जी ने खुद की इतना काबिल बना लिया है





मनजोत कालरा का जीवन परिचय। Manjot Kalra Biography, IPL, Centuries in Hindi

Manjot Kalra Biography in Hindi इन्होने काफी कम उम्र में अपनी जिंदगी को सवार लिया है और और और काफी कम समय में इन्होने काफी कुछ सीखा और ऐसा कर दिखाया है हमारे अंडर-19 के भारतीय बल्लेबाज मनजोत कालरा ने. 3 फरवरी को हुये अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान उनके Superb performance से हर क्रिकेट प्रेमी की जुबान पर उनका नाम है.

वास्तविक नाम मनजोत कालरा
उपनाम मैंडी
व्यवसाय क्रिकेटर (बल्लेबाज़)
शारीरिक संरचना
लम्बाई से० मी०- 183
मी०- 1.83
फीट इन्च- 6’
वजन/भार (लगभग) 75 कि० ग्रा०
आँखों का रंग काला
बालों का रंग काला
क्रिकेट
अंतर्राष्ट्रीय शुरुआत U – 19 – 31 जुलाई 2017 को इंग्लैंड U-19 के खिलाफ इंग्लैंड, वॉर्सेस्टर में
जर्सी न० 9 (भारत U – 19)
डोमेस्टिक/स्टेट टीम दिल्ली, दिल्ली डेयरडेविल्स
कोच/संरक्षक (Mentor) ज्ञात नहीं
पसंदीदा शॉट स्ट्रेट ड्राइव
व्यक्तिगत जीवन
जन्मतिथि 15 जनवरी 1999
आयु (2018 के अनुसार) 19 वर्ष
जन्मस्थान दिल्ली, भारत
राशि मकर
राष्ट्रीयता भारतीय
गृहनगर दिल्ली, भारत
स्कूल/विद्यालय लन्दन कॉन्वेंट स्कूल, रोहिनी, दिल्ली, भारत
बाल भारती पब्लिक स्कूल, रोहिणी, दिल्ली, भारत
महाविद्यालय/विश्वविद्यालय ज्ञात नहीं
शैक्षिक योग्यता ज्ञात नहीं
फेसबुक पेज https://www.facebook.com/Manjotkalra15/
ट्विटर https://twitter.com/manjot_kalra?lang=en
इन्स्टाग्राम https://www.instagram.com/manjot.kalra/

मनजोत कालरा का जन्म और पारिवारिक जानकारी

मनजोत कालरा का जन्म 15 January 1999 को हुआ. वे दिल्ली के आजादपुर मंडी में रहते है. उनके Father प्रवीण कुमार और Mother है.मनजोत कालरा का जीवन परिचय मनजोत के एक big brother है, जिनका नाम हितेश है. मनजोत के पिता पेशे से एक merchant है

मनजोत के शुरूआती क्रिकेट से जुड़ी बातें

मनजोत कालरा के अंडर-19 में संकलन के बाद उनकी माँ ने बताया की, उन्होंने कभी नहीं सोचा था की उनका बेटा क्रिकेटर बनेगा. उनके कहे अनुसार उनके बड़े बेटे का झुकाव खेलकूद में था,

मनजोत का क्रिकेट करीअर 

मनोज ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच इंग्लैंड के खिलाफ 31 जुलाई 2017 को खेला. इसके बाद उनका नाम आईसीसी अंडर-19 में होने वाले वर्ल्डकप के लिए चुना गया, यह उनके लिए एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि साबित हुई है. आईपीएल 2018 में भी उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स द्वारा 20 लाख रुपय में खरीदा गया है. मनजोत क्रिकेट में अपनी बेटिंग के द्वारा युवाओं में बहुत लोकप्रियता हासिल करते जा रहें है.

मनजोत का अंडर-19 वर्ल्डकप के फाइनल में प्रदर्शन 

भारत के पास इस world cup में जीत के लिए 217 रन का संग्रह है. और इस संग्रह को पुरा करने के लिए बेटिंग की शुरुआत पृथ्वी शॉ और मनजोत कालरा ने की थी परंतु 12 ओवर में पृथ्वी out हो गये. अब मैदान में मनजोत का साथ देने शुभमान आये परंतु वे भी ज्यादा देर नहीं खेल सके out हो गये. मनजोत कालरा का जीवन परिचय आज का मैच मनजोत पर ही concentrated रहा और उन्होंने 101 रन की नाबाद पारी खेली

पृथ्वी साव

पृथ्वी साव या पृथ्वी शॉ जन्म 9 नवंबर 1999, वैश्य बनिया जाति में भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी और भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान हैं जो मुंबई में मध्य आय समूह (एमआईजी) क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हैं और रिजवी स्प्रिंगफील्ड हाई स्कूल के कप्तान भी हैं। नवंबर 2013 में उन्होंने 1901 के बाद किसी भी संगठित रूप से किसी भी बल्लेबाज के ओर से एलीट डिवीजन मैच में 546 रन बनाये थे, लेकिन बाद में इनका रिकॉर्ड प्रणव धनवाड़े ने तोड़ दिया हैं।[2] इन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम को 1999 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जिताया है। पृथ्वी साव को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में मौका दिया गया और पहले ही मैच की पहली पारी में 99 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और भारतीय टीम के 15 ऐसे बल्लेबाज बने जिन्होंने पदार्पण टेस्ट में शतक बनाया। इन्होंने 134 रनों की पारी खेली और मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार भी प्राप्त किया।ये एक दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के ही ऑफ स्पिन गेंदबाज हैं, जिनकी क्षमता एक ऑलराउंडर की भी मान सकते हैं। इनकी सचिन तेंदुलकर के साथ लगातार तुलना की जाती रही है। साव को अब पूर्व रूप से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए पूरा दर्जा दिया गया है। साव ने एसजी के साथ ३६ लाख रुपये का सौदा अर्जित किया है, जो कि सुनील गावस्कर , राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग जैसे दिग्गजों ने भी समर्थन किया है। इनकी कप्तानी में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने 2018 अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीता है और साथ ही ये सबसे कम उम्र के विश्व कप जीताने वाले कप्तान भी बन गए है। पृथ्वी शॉ डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के सबसे युवा बल्लेबाज हैं | पृथ्वी ने 99 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया है |

Sologamy Kya Hai

मनजोत का क्रिकेट में भविष्य से जुड़ी बातें 

मनजोत के शानदार प्रदर्शन से लोग उनकी तुलना में विराट कोहली से करने लगे है, कि इसके बाद Indian Cricket Team को एक बल्लेबाज और मिलेगा. मनजोत कालरा का जीवन परिचय  मोहम्मद कैफ, युवराज सिंह, विराट कोहली, रविन्द्र जडेजा जैसे खिलाडीयों का चयन ऐसे ही मैचों से हुआ है मनजोत कालरा का जीवन परिचय परंतु इसके विपरीत साल 2012 में हुए अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद कोंई भी खिलाडी Indian Team में अपनी विद्यमानता अंकित नहीं करा पाया था. परंतु इन सब के विपरीत वर्ल्ड कप के तुरंत बाद आईपीएल एक ऐसा मौका है







RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

4 4 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

2 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Sushmit
Sushmit
2 years ago

Best

Hema
Hema
1 year ago

Best blog post

Most Popular