Monday, April 29, 2024
Homeपरिचयरोबिन उथप्पा जीवन परिचय robin uthappa biography in hindi

रोबिन उथप्पा जीवन परिचय robin uthappa biography in hindi

हेलो दोस्त मैं अंजलि आज आप को रोबिन उथप्पा के बारे में बताऊँगी जो एक क्रिकेट है

रोबिन उथप्पा जीवन परिचय

रोबिन उथप्पा जीवन परिचय –रॉबिन उथप्पा एक दिवसीय क्रिकेट के विशेषज्ञ माने जाते हैं और अभी भारत के जाने-माने बल्लेबाजों में से एक है इनका जन्म 11 नवंबर 1985 को कोडगु, कर्नाटक में हुआ है ।

रोबिन उथप्पा जीवन परिचय –रोबिन उथप्पा क्रिकेटर अपने जीवन में खुद अंपायर रह चुके हैं और इनकी रोचक बातें यह रही है कि इन्होंने 2017 आईपीएल में पर्पल कैप 660 रन बनाकर अपने नाम किए थे।

रोबिन उथप्पा जीवन परिचय –इन्होंने सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय (ODI) मैच 9 अप्रैल 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में की थी।

रोबिन उथप्पा जीवन परिचय –रॉबिन उथप्पा का परिवार (Family) क्रिश्चियन धर्म (Religion) से संबंधित रखते हैं और इनके कोच प्रवीण आमरे रहे हैं और अभी फिलहाल आईपीएल में चेन्नई की तरफ से खेलते हैं।

रॉबिन उथप्पा की आयु

रोबिन उथप्पा का जन्म 11 नवंबर सन 1985 को कोडागु, कर्नाटक में हुआ है तो 2021 के हिसाब से इनकी आयु 36 वर्ष है।

इनहोने अपनी स्कूल की पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल से पूरा किया, उसके बाद कालेज के लिए बेंगलुरु आ गए और वही भगवान महावीर जैन कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की।

रोबिन उथप्पा का परिवार

रोबिन उथप्पा जीवन परिचय –इनका परिवार समानत: क्रिश्चियन धर्म (Religion) से संबंधित रखते हैं जिसमें इसके पिता जी का नाम वेनू उथप्पा है जोकि हॉकी खेल के अंपायर रह चुके हैं और इस की माता जी का नाम रोजलीन है और इनके परिवार में इनकी एक बहन भी है जिसका नाम सेरान है

रोबिन उथप्पा का विवाह मार्च 2016 में शीतल गौतम से हुआ है जो एक टेनिस खिलाड़ी रह चुकी है इन दोनों का रिलेशनशिप लगभग 7 सालों से चल रहा था फिर इनके शादी के 1 साल बाद इनका एक बेटा भी है जिनका नाम नील नाल उथप्पा है।

रोबिन उथप्पा का करियर

रोबिन उथप्पा जीवन परिचय –रॉबिन उथप्पा मात्र 7 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना चालू कर दिये थे, यह देखकर इसके पिता जी ने इसको बृजेश पटेल अकैडमी में भर्ती करवा दिया जिसके कारण इसका बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक बन गया था।

रोबिन उथप्पा जीवन परिचय –जिसके चलते इन्होंने अंतरराष्ट्रीय (ODI) मैच, आईपीएल (IPL) और टेस्ट मैच में हिस्सा ले चुके हैं Robin Uthappa घरेलू क्रिकेट 2005 से कर्नाटक की तरफ से खेलते आ रहे हैं हैं।

रोबिन उथप्पा जीवन परिचय –और इनका अंतरराष्ट्रीय मैच में पदार्पण टेस्ट मैच से हुआ है जिसमें इन्होंने 11 इनिंग मे 285 रन और सर्वाधिक 86 रन बनाकर अपनी क्रिकेट जगत में धमाकेदार शुरुआत किया था। और यह इनकी Best Innings रही थी।

रोबिन उथप्पा जीवन परिचय –इनका आईपीएल करियर 2008 में मुंबई इंडियंस की तरफ से हुआ था जिसमें मुंबई इंडियंस ने इसको 3.2 करोड़ की मोटी रकम देकर इनको अपनी टीम में शामिल किया था।

उसके बाद इन्होंने रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु व कोलकाता नाइट राइडर टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं और इसी बीच 2017 में आईपीएल मैच का पर्पल कैप 660 रन बनाकर अपने नाम किया था।

Robin Uthappa फिलहाल 2-3 सालों से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम का हिस्सा है जिसमें इसका शानदार परफॉर्म देखने को मिलता है  इस साल Ipl 2021 मे भी CSK के साथ है इन्होंने 2020 तक चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से इस तरह से योगदान दिया है-

रोबिन उथप्पा अंराष्ट्रिये करियर

रोबिन उथप्पा जीवन परिचय –अपने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन देने के बाद इनका सबसे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चयन टेस्ट मैच से हुआ जिसमें इन्होंने कुल 11 मुकाबले खेले थे और 285 रन बनाकर अपनी सर्वाधिक स्कोर 86 रन बनाए थे।

रोबिन उथप्पा जीवन परिचय –तो इस तरह से इनकी पहली ही मैच मे शानदार प्रदर्शन रहा है उसके बाद ODI क्रिकेट मैच 9 अप्रैल 2006 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था उसी के बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला था।

रोबिन उथप्पा जीवन परिचय –इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका में खेले गए टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ रॉबिन उथप्पा ने शानदार 50 रन बनाए थे और अपना अर्धशतक पूरा किए थे।

रोबिन उथप्पा जीवन परिचय –जो इस सीरीज के पहले भारतीय क्रिकेटर अर्ध शतक बनाने वाले खिलाड़ी थे रॉबिन उथप्पा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 6 नंबर का जर्सी पहनते हैं तो इस तरह से इनका शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर रहा है।

रॉबिन उथप्पा का नेटवर्थ

रोबिन उथप्पा जीवन परिचय –भारत के सबसे सफल बल्लेबाज के रूप में पहचान पाने वाले रॉबिन उथप्पा अपने जीवन में बहुत सारी संपत्ति भी इकट्ठी कर चुकी है जिसमें सारे सोर्स या न्यूज़ के हिसाब से 2020 मे इनकी संपत्ति 11 मिलियन डॉलर ( $11 )  है और भारतीय मुद्रा में 81 करोड़ है। और इनका Hometown (House) अभी इनका जन्म स्थान ही है मतलब कोड़गु, कर्नाटक,  भारत।

रॉबिन उथप्पा की कुछ रोचक बातें

रोबिन उथप्पा जीवन परिचय –रोबिन उथप्पा का परिवार पहले से ही खेल जगत से संबंधित रखते हैं जिसमें इनके पिताजी हॉकी खेल के अंपायर रह चुके हैं और इसकी पत्नी शीतल गौतम टेनिस खिलाड़ी रह चुकी है।

रोबिन उथप्पा  की और रोचक बातें करें तो इनको एक देसी क्रिकेट के विशेषज्ञ माने जाते हैं क्योंकि यह एकदिवसीय क्रिकेट में 40 के औसत से खेलते हैं।

रोबिन उथप्पा जीवन परिचय –तो दोस्तों यह रही हमारे द्वारा इकट्ठी की गई जानकारी तो आपको कैसी लगी जानकारी ”  हमें कमेंट में जरूर बताएं और हो सके तो हमारे अगले दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें इससे हमारा हौसला बढ़ता है जिसके चलते हम और अच्छा से अच्छा जानकारी आपके लिए लाने की कोशिश करते है।

Also Read:- 

RELATED ARTICLES
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular