Monday, April 29, 2024
Homeपरिचयविनेश फोगाट का जीवन परिचय, ताज़ा खबर, ओलिंपिक | Vinesh Phogat Biography,...

विनेश फोगाट का जीवन परिचय, ताज़ा खबर, ओलिंपिक | Vinesh Phogat Biography, Olympic, Latest Update in Hindi

विनेश फोगाट का जीवन परिचय, विनेश फोगाट कौन हैं? , पिता का नाम , पति का नाम (Vinesh Phogat Biography in hindi, Commonwealth game gold medal, cast, husband Name, Marriage, Tokyo Olympic, Sisters, Religion, Age, ताज़ा खबर, ओलिंपिक | Vinesh Phogat Biography, Olympic, Latest Update in Hindi




विनेश फोगाट का जीवन परिचय – विनेश फोगाट एक भारतीय महिला पहलवान  हैं जिनके नाम एशियाई खेलों में पहला स्वर्ण पदक हासिल कई है  दिलाने वाली  पहली भारतीय महिला पहलवान का खिताब भी है ऑन के नाम । इतना ही नहीं विनेश फोगाट साल 2019 में लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स के लिए नामांकित होने वाली पहली भारतीय है Vinesh Phogat Biography 

कुश्ती के क्षेत्र में इनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए इन्हें अर्जुन पुरस्कार से भी नवाजा गया है बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में एक बार फिर से विनेश फोगाट ने इंडिया के लिए गोल्ड मेडलहासिल किया था । उन्होंने अपने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका की पहलवान को हराकर बर्मिंघम में 11 वां गोल्ड मेडल भारत के नाम किया है।

विनेश फोगाट – तो आइए इस लेख में हम भारत की जांबाज बेटी विनेश फोगाट का जीवन परिचय जानते हैं और आपको बताते हैं कि कैसे एक एक करके इन्होंने अपने नाम कई खिताब हासिल किए। उन्होंने कैसे इतनी कम आयु में महारत हासिल करी और अपने परिवार का नाम पुरे भारत में रोसन किया

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में जीता गोल्ड मेडल (Commonwealth game 2022 gold medals)

कॉमन वेल्थ गेम्स 2022 में वेटलिफ्टिंग और कुश्ती दोनों ही खेलों में भारत का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। 6 अगस्त 2022 कि रात बर्मिंघम में हो रहे कामनवेल्थ गेम्स के कुश्ती के मुकाबले में विनेश फोगाट ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है। यह भारत के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में 11 वा गोल्ड मेडल है।

बर्मिंघम में भारत को कुश्ती के खेल में कुल मिलाकर 5 गोल्ड मेडल दिया जाता है जिनमें से दो गोल्ड मेडल रवि कुमार दहिया और हरियाणा के भिवानी जिले की बेटी विनेश फोगाट ने एक ही दिन जीते हैं।

विनेश फोगाट ने कामनवेल्थ गेम्स में लगातार तीसरी बार गोल्ड मेडल लेकर पाना नाम और भारत का नाम भी ऊंचा किया है । इससे पहले उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स 2014 में 48 किलोग्राम भार कैटेगरी में राष्ट्रमंडल खेल में अपना पहला गोल्ड मेडल दिल्या था और साल 2018 में एक बार फिर से कामनवेल्थ गेम्स में 50 किलोग्राम भार कैटेगरी स्वर्ण पदक विजेता थी




और अब बर्मिंघम में हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में उन्होंने एक बार फिर से 53 किलो ग्राम भार वर्ग में राष्ट्रमंडल खेल में अपना तीसरा गोल्ड मेडल पैर भी आपने नाम किया है । विनेश फोगाट का पहला मुकाबला कनाडा की पहलवान सामंथा ली स्टीवर्ट के साथ हुआ था जिसमें उन्होंने महज 36 सेकंड में अपनी जीत हासिल की। Vinesh Phogat Biography in hindi

विनेश फोगाट का जीवन परिचय – इसके बाद उनका दूसरा मुकाबला नाइजीरिया की पहलवान मर्सी से हुआ जिसे हराकर विनेश फोगाट गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदार बनी। विनेश फोगाट का फाइनल मुकाबला श्रीलंका की पहलवान चामोडया केशानी से हुआ जिन्हें 4-0 से हराकर विनेश फोगाट गोल्ड मेडल विजेता बानी

विनेश फोगाट के इस गोल्ड मेडल को मिलाकर भारत ने बर्मिंघम में अब तक कुल 33 मेडल जीते पाने नाम किये है  जिनमें से 11 गोल्ड मेडल, 11 सिल्वर मेडल और 11 ब्रॉन्ज मेडल हैं।

जबकि इन 11 गोल्ड मेडल में से 5 गोल्ड मेडल भारत को कुश्ती के खेल में ही हासिल किये  जिन्हें क्रमशः बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, दीपक पुनिया, रवि कुमार दहिया और विनेश फोगाट ने जीता है।

विनेश फोगाट कौन हैं?

विनेश फोगाट का जीवन परिचय – विनेश फोगाट का जन्म 25 अगस्त 1994 में हरियाणा राज्य में हुआ रहा। विनेश हरियाणा में भवानी जिले के छोटे से गांव बलाली की रहने वाली है। इनकी उम्र 26 वर्ष है। विनेश का जन्म पहलवान घराने में हुआ था। इसलिए बचपन से ही उन्हें पहलवानी करने का शौक रहा है। विनेश ने अपने पिता को बचपन में ही खो दिया था। उसके बाद उनकी माता ने उन्हें बड़े लाड प्यार से पाला था

पिता की मृत्यु का कारण उनके दुश्मन थे जो गांव की जमीन के मसले के चलते उनका कत्ल कर दिए थे। बाद में विनेश के चाचा महावीर सिंह फोगाट ने उनको कुश्ती मे करियर बनाने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाई। विनेश अपने चाचा महावीर सिंह फोगाट के सानिध्य में रहकर पहलवानी का प्रशिक्षण लिया था। जोकि अपने समय में एक मंझे हुए पहलवान रेह चुके थे।

महावीर सिंह फोगाट को गुरु द्रोणाचार्य अवॉर्ड से सम्मानित किय है  उनकी बेटियां ने भी अपने पिता से कुश्ती की कई सारे गुण हासिल किये है उनकी पुत्री का नाम गीता और बबीता फोगाट भी कुश्ती की दुनिया में काफी प्रसिद्ध हुई है।

विनेश फोगाट के बारे में जानकारी (Vinesh phogat Biography in hindi)

  • पूरा नाम (Full Name)     विनेश फोगाट
  • जन्म (Date of Birth)       25 अगस्त 1994
  • जन्म स्थान (Birth Place)             बालाली, हरियाणा, भारत
  • राष्ट्रीयता (Nationality)   भारत
  • धर्म (Religion)    हिन्दू
  • जाति (Cast)        जाट
  • स्कूल (School)   के. सी. एम. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, झोजु कलां, हरियाणा
  • पेशा (Occupation)            फ़्रीस्टाइल कुश्ती
  • नेट वर्थ (Net Worth)      $ 5 Million
  • कोच (Coach)      ओ. पी. यादव, वोलर अकोस
  • लम्बाई (Height)                160 से॰मी॰ (5 फीट 3 इंच)
  • वजन (Weight)  48 किग्रा
  • रैंकिंग (Ranking)               No. 1 (World Ranking)

परिवार (Family Detail)   

  • पिता (Father Name)       राजपाल सिंह फोगाट
  • माता (Mother Name)     प्रेमलता
  • वैवाहिक स्थिति (Marital Status) वैवाहिक (13 दिसंबर 2018)
  • शादी की तारीख (Marital Date)   13 दिसंबर 2018
  • पति का नाम (Husband Name)  सोमवीर राठी (पहलवान)
  • बच्चें   कोई नहीं
  • भाई (Brother)    हरविंदर सिंह
  • बहन (Sisters)     प्रियंका फोगाट (पहलवान)
  • चचेरी बहनें    बबीता कुमारी , गीता फोगाट, रितु फोगाट (पहलवान)

विनेश फोगाट का शैक्षणिक जीवन (Vinesh Phogat Education )

विनेश ने अपनी शिक्षा के सी एम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, झोजु कलां, हरियाणा से पूर्ण की और आगे की पढ़ाई के लिए एमडीयू, रोहतक, हरियाणा में दाखिला लिया और वहीं से पूरी करी है । कुश्ती के अलावा विनेश को किताबें पढ़ने का भी जूनून था

विनेश फोगाट का वैवाहिक जीवन (Vinesh Phogat Marriage)

विनेश फोगाट का विवाह 13 दिसंबर 2018 में सोमवीर राठी से की है । सोमवीर राठी भी एक प्रोफेशनल रेसलर हैं। इन दोनों की शादी love marriage हुई थी। पिछले कुछ वर्षों से ये दोनों एक दूसरे के साथ प्रेम संबंध में थे और अपने कैरियर मे पूर्णतः सफल होने के बाद ही इन्होंने शादी करने का फैसला लिया। आश्चर्य जनक बात ये है कि विनेश फोगाट और सोमवीर राठी ने अपनी शादी में 7 की जगह 8 फेरे लिए थे और 8वां फेरा मे उन्होने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और बेटी खिलाने की शपथ ली थी।



विनेश फोगाट का रेसलिंग कैरियर (Vinesh Phogat Carrier)

विनेश का जन्म भले ही पहलवान घराने मे हुआ था परन्तु शुरुआत में उन्हे पहलवानी में जरा भी रुचि नहीं थी। लेकिन पहलवानों के माहौल में बड़ी हुई विनेश फोगाट को कब कुश्ती मे रुचि आने लगी उन्हे पता ही नहीं चला उनकी रुचि धीमे-धीमे तब बढ़ने लगी जब उनको पहलवानी में उपलब्धियां हासिल होने लगी। मगर ये सफर उनके लिए आसान ना था।

जिस गांव में वो रहती थी वहां पर कुश्ती का प्रचलन नहीं था खास कर के महिलाओं के लिए तो बिल्कुल नहीं था। लेकिन विनेश के चाचा जी ने अपनी बच्चियों को कुश्ती सिखाई इसके चलते गांव वालों ने उन्हें गांव निकाला दे दिया और कहा या तो कुश्ती करवाओ या ये गांव छोड़ दो। तब उन्होंने कुश्ती को प्राथमिकता देते हुए कुश्ती को चुना और गांव को छोड़ दिया था। उसके बाद कुश्ती का प्रशिक्षण शुरू किया था। Vinesh Phogat Biography in hindi

इतनी परेशानियां आने के बाद भी विनेश रुकी नहीं और अपने खेल को जारी रखा था और 19 वर्ष की आयु में अपनी कुश्ती के कैरियर को आगे बढ़ाया। अपने चाचा जी से कुश्ती की कला सीखते हुए उन्होंने बहुत नाम भी कमाया था। 2013 में आयोजित एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप जोकि न्यू दिल्ली में आयोजित किया जाता था  वहां पर उन्होंने कांस्य पदक अपने नाम दर्ज किया था  ये कुश्ती 52kg भार वर्ग में खेली गई थी।

विनेश फोगाट Photos

विनेश फोगाट का जीवन परिचय | Vinesh Phogat Biography in hindi
विनेश फोगाट का जीवन परिचय

विनेश फोगाट का जीवन परिचय




Tokyo Olympics: आत्मविश्वास से भरीं विनेश फोगाट का लक्ष्य है ओलंपिक मेडल

विनेश फोगाट का जीवन परिचय | Vinesh Phogat Biography in hindi

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

5 3 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Kiran
10 months ago

On a good peragraphh

Most Popular