Wednesday, October 16, 2024
Homeजानकारियाँ99+ Happy New Year 2023 Resolution In Hindi

99+ Happy New Year 2023 Resolution In Hindi

99+ Happy New Year 2023 Resolution In Hindi – हमारी तरफ से आपको और आपके पूरे परिवार को नए साल 2023 की हार्दिक शुभकामनायें , किसी भी कार्य को पूरा करने लिए संकल्प बहुत important होता है। अगर हम किसी कार्य को संकल्प के साथ पूरा करते हैं। तो वो हजारों कठिनाइयों के आने के बाद भी पूरा होता हैं। इसलिए संकल्प जरूरी भी हो जाता है, तो आइए देखें कि संकल्प क्या हैं ? क्यों कहा गया है इसे शक्तिशाली? क्या सचमुच संकल्प शक्ति द्वारा असम्भव कार्य भी सम्भव हो सकता है? देखे पूरी जानकारी…






धैर्य का जीवन में महत्त्व, कैसे होते हैं धैर्यशील, आपके प्रतिभा में धैर्य की भूमिका, अपने आप को positive कैसे रखे, positive thinking , सकारात्मक विचार
प्रत्येक मनुष्य अपने जीवन के प्रत्येक कार्य में यह अनुभव करता है कि जो कार्य उसने किया है उसके अन्दर किसी न किसी मानसिक शक्ति की आवश्यकता थी कि जिससे वह उस कार्य में सफल हुआ है । Every work चाहे वह सुगम हो या कठिन, संकल्प की आवश्यकता रखता है । प्रत्येक मनुष्य के पास स्वाभाविक एक संकल्प – शक्ति होती है कि जिसकी सहायता वे इस संसार में विजय प्राप्त करते है ।

क्या संकल्प से सफलता मिलेगी ?

99+ Happy New Year 2023 Resolution In Hindi चुनौतियों को अपने उद्देश्य की पूर्ति के लिए ऊर्जा मानने वाले व्यक्ति चुनौतियों से कभी घबराते नहीं हैं। जितनी बड़ी चुनौती सामने होती है। उनका उतना ही बड़ा संकल्प होता जाता है। जिसके हाथों में सफलता का हथौड़ा होता है, जिसके मन में दृढ़ता की दीवार निर्मित होती है और जिसके आत्मविश्वास में अखण्ड शक्ति होती है, उसके सामने कोई भी बाधा उसे विचलित नहीं कर सकती है । साधारण-सा-साधारण person अपने संकल्पों से रेगिस्तान में जल की धारा बहा सकता है, बशर्ते वह कठोर परिश्रम और आत्मविश्वास से कभी कमजोर न हो। संकल्प शक्ति से आपके सफलता की एक नई ऊंचाई तक पंहुच सकते हैं।

99+ Happy New Year 2023 Resolution In Hindi

Wake Up Early – यदि आप सुबह जल्दी नहीं उठते हैं, तो नए साल से कोशिश कीजिए कि आप एक early-riser बनें।


Focus on Fitness – कई लोग काफ़ी मोटे, तो कुछ काफ़ी पतले होते हैं। नव वर्ष में आप अपने fitness पर ध्यान दे सकते हैं।


Leave Social media और इंटरनेट के इस दौर में हम phone से काफ़ी ज़्यादा addicted हो जाते हैं, उसे छोड़ने/कम करने का भी प्रयास किया जा सकता है।


अगर आप YouTube/Instagram पर लोगों के videos देखकर खुद-का भी videos बनाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए काफ़ी अच्छा new year resolution idea है।


कोई ऐसी skill है जो आप काफ़ी दिनों से सिखने का सोच रहे हैं, तो देर मत कीजिए नए साल में शुरुआत कर दीजिए।


यदि आप अपना professional network बढ़ाना चाहते हैं, तो LinkedIn पर रोज़ाना कुछ लोगों से बात कर सकते हैं।


अपने परिवार के लोगों और बच्चों को अधिक समय देना भी काफ़ी अच्छा new year resolution है।


Online earning आज के समय में काफ़ी प्रचलित है, आप भी अपने जॉब के साथ-साथ कुछ extra income के लिए सोच सकते हैं।


Read Books यदि आपको किताबें पढ़ने का शौक़ नहीं है, तो हर सप्ताह एक नई किताब पढ़ने के बारे में भी सोच सकते हो।


Connect with Nature – Materialistic things को थोड़ा-सा साइड करके जितना हो सके nature से कनेक्ट होना भी काफ़ी अच्छी बात है।
Work Hard – यदि आपकी जॉब है, तो और अच्छा मेहनत कर सकते हैं।


Happy New Year Instagram Highlight Cover 2023


Good Instagram Captions For Happy New Year In Hindi


Happy New Year WhatsApp Status 2023


Happy New Year Resolution ka Matlab Kya Hai?

नए साल में वैसे तो सभी लोग कुछ-न-कुछ करने की सोचते ही हैं, लेकिन यह संकल्प न तो आपको किसी के सामने लेना है और न ही कोई आपको यह लेने को बोल सकता है। यह पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है 99+ Happy New Year 2023 Resolution In Hindi कि आप अपने जीवन में क्या सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं, अपने करियर और growth के लिए क्या करना चाहते हैं, वो आपको खुद-से ही खुद को बताना है, एक वादा करना है जो आप आनेवाले समय में ज़रूर करेंगे।







 

NEW YEAR RESOLUTION IDEAS IN HINDI

अपना सोने का एक फिक्स रूटीन बनाएं।

हमेशा अपने लक्ष्यों को याद रखें। कभी उसे भूलें नहीं।

आपके बारे में सोचने वालों और अपने शुभचिंतकों के संपर्क में रहें।

हमेशा अपनी स्वयं की देखभाल के लिए समय जरूर निकालें।

अपना महीने का बजट तय करें।

हर दिन कुछ नया करने का प्रयास करें।

बिना अतरिक्त खर्च के साल में एक महीना पूरा करें।

परिवार और दोस्तों के साथ अधिक समय बिताए।

इस साल कुछ नया सीखें।

दिन में कम से कम 15 मिनट सफाई में बिताएं।

अपने परिवार वालों जैसे माँ/भाई-बहन/दादा-दादी को ज्यादा से ज्यादा कॉल करें।

सुबह जागने के लिए एक निश्चित समय चुनें और उसका नियमित पालन करें।

नया साल हो तुम्हारे लिए खास,
हर पल में हो तरक्की से मुलाकात,
सपने हो जाएं पूरे इस वर्ष में हो
ऐसी बात, मुबारक हो ये नया साल.


हर साल कुछ देके जाता है हर
नया साल कुछ लेके आता है चलो
इस साल कुछ अच्छा कर दिखाये
नववर्ष की शुभकामनायें 2023.


न्यू ईयर 2023 में पैसे कैसे कमाए ?

1. यूट्यूब चैनल बनाकर – यूट्यूब दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला मोबाइल ऐप है, हर रोज लाखों-करोड़ों लोग यूट्यूब के वेबसाइट एवं मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करते हैं, आप भी यूट्यूब का इस्तेमाल मूवी देखने गाने सुनने या किसी भी समस्या का समाधान ढूंढने के लिए करते होंगे।

2. वेबसाइट बनाकर – आपके वेबसाइट पर जितने ज्यादा लोग आपके आर्टिकल को पढ़ने आएंगे आपको उतनी ही ज्यादा कमाई होगी, एक वेबसाइट से पैसे कमाने के अनेकों तरीके हैं, लेकिन कुछ पॉपुलर तरीके है जिनकी मदद से लोग आज घर बैठे अपने वेबसाइट से लाखों रुपए कमा रहे हैं, जैसे में एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप, गूगल ऐडसेंस इसके अलावा भी वेबसाइट से पैसे कमाने के अनेकों तरीके हैं।

3. वीडियो एडिटिंग – आपको वीडियो एडिटिंग नहीं आती है तो आप यूट्यूब पर वीडियो देख कर आसानी से प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग का काम सीख सकते हैं, वीडियो एडिटिंग सीखने के लिए लोग ज्यादातर इन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं जैसे Adobe Premiere Pro, Filmora अगर आप इन सॉफ्टवेयर की मदद से वीडियो एडिटिंग करना सीख जाते हैं तो आप आसानी से वीडियो एडिटिंग का काम प्रोफेशनल तरीके से कर सकते हैं।

4. फोटो एडिट करके – बहुत से ऐसे ब्लॉगर होते हैं, जिनके पास इतना टाइम नहीं होता है कि वे अपने ब्लॉग पोस्ट के लिए इमेज बना सकें इसीलिए वे एक प्रोफेशनल फोटो एडिटर की तलाश करते हैं जो उनके वेबसाइट के लिए एक बेहतर इमेज बना कर दे सकें, बहुत ऐसे लोग हैं जो फोटो एडिटिंग का काम करके महीने का हजार रुपए आसानी से कमा रहे हैं।

5. फेसबुक पेज बनाकर – आप फेसबुक पेज बना कर भी फ्री में पैसा कमा सकते हैं, आप अपने फेसबुक पेज पर Latest Updates, General Knowledge टाइप के क्वेश्चन आंसर पब्लिश कर सकते हैं, अगर आप इस टाइप के कांटेक्ट अपने फेसबुक पेज में पब्लिश करते हैं तो आपके फेसबुक फेज को बहुत से स्टूडेंट फॉलो करेंगे।

6. मोबाइल ऐप रेफर करके

7. कंटेंट राइटिंग करके

8. एफिलिएट मार्केटिंग करके

9 Quora वेबसाइट में सवाल-जवाब करके

10. Zupee App से लूडो खेल कर

न्यू ईयर के रिजल्ट बहुत ज्यादा जरूरी है और यह आपको आगे अपनी लाइफ में आगे बढ़ाने के लिए बहुत काम करेंगे इनके इस्तेमाल से आप वह ऐसे काम कर सकेंगे जो कि आप अभी तक नहीं कर पा रहे थे बस आपको हमारी इन बातों को फॉलो करना है वैसे कहा जाए नए साल का मतलब ही आपकी जिंदगी में कुछ नया करने का है आपकी जिंदगी को बदलने का है आपके जो संकल्प होंगे वह आपको आगे बढ़ाएंगे वैसे कहा जाए महाभारत के टाइम से संकल्प की बहुत बड़ी शक्ति रही है आप देखोगे श्री कृष्ण हमेशा कहते हैं कि संकल्प की शक्ति से आप आगे बढ़ सकते हैं

99+ Happy New Year 2023 Resolution In Hindi अपने जीवन में कुछ बड़ा कर सकते हैं पुराने जमाने या पुराने काल से ही संकल्प से ही लोग पुष्पक विमान उड़ा लेते थे और इसी की शक्ति है जिससे जो हमारे लोग हैं वह अपने जीवन में उन सारी बुराइयों को खत्म कर देते थे जो उनको बुरा बनाती हैं आप भी इस संकल्प की शक्ति को समझें और इसे अपने जीवन में उतारें आपको क्या-क्या संकल्प लेने हैं यह हम अभी आपको एक लिस्ट में दे रहे हैं या आप देख सकते हैं और अपने जीवन में उतार सकते हैं और अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो आप दोस्तों से जरूर शेयर करें क्यों नहीं करेंगे भी करेंगे आप तो

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

4.7 3 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Manju
Manju
1 year ago

Best

Most Popular