Sunday, September 8, 2024
HomeजानकारियाँIntraday Trading Kya Hai और इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें (Intraday Trading in Hindi)

Intraday Trading Kya Hai और इंट्राडे ट्रेडिंग कैसे करें (Intraday Trading in Hindi)

Intraday Trading Kya Hai: हेलो दोस्तों स्वागत है आपका आपकी website  पर आज हम आपको बताने वाले है की Intraday Trading Kya Hai दोस्तों काफी लोगो को इसके बारे में जानना होता है पर नहीं पता होता इसलिए यह post only आपके लिए लेकर आये है और आपको All Information आपको आपकी website jugadme से मिल जाएगी आपको किसी और website पर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। तो आज हम आपसे इस post में बात करेंगे। Intraday Trading आज के time में Trading करने के लिए बहुत सारे app मौजूद हैं जिनकी help से लोग easy से Trading कर सकते हैं. mobile app के द्वारा Trading करने के कारण india में भी Trading धीरे – धीरे popular होती जा रही है. Trading के द्वारा बहुत सारे लोग पैसे कमाकर Rich बन रहे हैं. लेकिन जो लोग Trading में अभी नए हैं या फिर Trading सीख रहें हैं तो उन्हें Trading के बारे में All Information नहीं होती है. Trading भी अनेक प्रकार के होती है जिसमें से एक सबसे popular Trading का प्रकार है Intraday Trading Kya Hai





यदि आपको पैसे से पैसे कमाना है तो Intraday Trading एक best option हो सकता है.अगर जो लोग नहीं जानते हैं Intraday Trading क्या है, Intraday Trading किसमें की जाती है, Intraday Trading कैसे करें, Intraday Trading से पैसे कैसे कमाए और Intraday Trading के profit तथा harm क्या है इस website में आपको Intraday Trading के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और साथ में ही Intraday Trading करने के लिए important Tips भी आपको मिलेंगे. Intraday Trading Kya Hai

Intraday Trading Kya Hai (What is Intraday Trading in Hindi )

जब आप share market में one day के अन्दर ही share को खरीदते और बेचते हैं उसे Intraday Trading कहते हैं. Intraday Trading को आप share market के खुलने से लेकर close होने के बीच में कर सकते हैं. india share market monday से friday तक morning  9:15 से लेकर afternoon  3:30 तक open रहता है और सभी Holidays में close  रहता है. अतः आप Intraday Trading morning 9:15 से लेकर afternoon 3:15 बजे तक कर सकते हैं. Intraday Trading Kya Hai

Intraday Trading के नियम (Intraday Trading Rule in Hindi )

Intraday Trading के अन्दर आपको share market के बंद होने तक अपने सारे share बेचने होते हैं. Intraday Trading का time morning 9:15 से लेकर afternoon 3:30 तक रहता है. Intraday Trading Kya Hai share market के close होने तक आपको अपनी सभी share बेचने होते हैं नहीं तो Broker आपके share को बेच कर trade को Complete कर देता है.

Intraday Trading के उदाहरण

अपने Demat Account या Trading account से Reliance के 10 share 3000 रूपये में ख़रीदे हैं. तो market  close होने तक मतलब कि 3:30 तक आपको अपने सारे share बेचने होंगे चाहे उनकी Pries कुछ भी हो.कई बार share के price ऊपर चले जाते हैं तो आपको profit मिलता है और कई बारे share के price गिर जाते हैं तो आपको harm भी हो सकता है.लेकिन आपको Trade को उसी दिन Square Off करना पड़ता है, अगर आप अपने द्वारा ख़रीदे गए share को 3:30 तक नहीं बेचते हैं तो Broker के द्वारा वे share खुद ही बेच दिए जाते हैं और trade को पूरा कर दिया जाता है.Intraday Trading Kya Hai

Intraday Trading से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • Intraday Trading समझने में easy हो सके.
  • Intraday Trading किसमें की जाती है
  • Intraday Trading किसमें की जाती है.
  • Intraday Trading को आप मुख्य रूप से तीन चीजों में कर सकते हैं.

 Equity (share)

आप किसी भी Listed company के share को easy से buy व sale कर सकते हो. और company के कुछ Percent के founder बन सकते हो. किसी company के 1000 share हैं और आप उस company के 200 share खरीद लेते हो तो आप उस company के 20 Percent के हिस्सेदार बन जाते हो.Intraday Trading Kya Hai

Commodity (माल)

Commodity का मतलब उन मूल्यवान वस्तुओं से है जो सीमित मात्रा में उपलब्ध होती हैं. जैसे –

  • गोल्ड
  • मेटल
  • आयल
  • एग्रो प्रोडक्ट
  • डिजिटल गोल्ड

Currency (मुद्रा)

आप अनेक देशों की मुद्राओं में भी Trading कर सकते हो.

Intraday Trading कैसे करें (How to Do Intraday Trading in Hindi )

सबसे पहले Trading सीखें
Intraday Trading में Risk ज्यादा होता है, अगर आपको Trading के बारे में ज्यादा जानकारी नही होगी तो इस बात के ज्यादा possibility है कि आप अपने पैसे lost बैठेंगे. इसलिए जब भी आप Intraday Trading शुरू करने के thoughts on the subject करें तो आप पहले Trading के बारे में सीखें कि कैसे Trading कर सकते हैं, अच्छे share कैसे खरीदें, share को किस प्रकार से ख़रीदा जाए, share को कब बेचना चाहिए आदि. Intraday Trading Kya Hai

अपना Demat Account खोलें

Trading करने के लिए Demat Account बहुत ही important होता है, बिना Demat Account के आप Trading नहीं कर सकते हैं. Demat Account खोलना कोई बड़ी बात नहीं है.Intraday Trading Kya Hai आप अपने mobile phone से Demat Account खोल सकते हैं. इसके लिए पहले आपको Trading App जैसे Upstox App, Groww App, Zerodha आदि को download करना होगा और उसमें आप easy से Demat Account खोल सकते हैं.Intraday Trading Kya Hai

Trading का Practice करें

अगर आपको केवल Trading के बारे में पता है पर आपने कभी Trading नहीं की तो इस बात के 99 Percent possibility है कि आपके पैसे डूब जायेंगे. इसलिए Real Trading करने से पहले Trading का Practice कर लेना भी जरुरी है, क्योकिं जब आप Practically चीजों को करते हैं तो आपको सीखने के लिए बहुत कुछ मिलता है.

Real Trading शुरू करें

जब आप इतना कुछ कर लेंगे तो अंत में आता है Real Trading शुरू करें. और जो कुछ आपने Practice में सीखा है उसका profit उठाते हुए Intraday Trading शुरू करें. आपको इससे बहुत profit मिलेगा. इस प्रकार से आप easy से Intraday Trading शुरू कर सकते हैं और Intraday Trading से पैसे कमा सकते हैं

Intraday Trading से पैसे कैसे कमाए – Intraday Trading Se Paise Kaise Kamaye

Intraday Trading से आप one day के अंदर ही पैसे कमा सकते हैं और lost भी सकते हैं. Intraday Trading हमेशा Risky होती है क्योंकि इसमें आपको share बेचने के लिए कुछ ही hours का समय मिलता है. अगर आप निर्णय लेने में थोड़ी भी देरी करते हैं तो आपको harm भी उठाना पड़ सकता है. Intraday Trading Kya Hai Intraday Trading में अधिकतर लोग greed की वजह से पैसे नहीं कमा सकते हैं. क्योंकि वे अपने दिमाग का ज्यादा Use न करते हुए उन share को खरीद लेते हैं जिनके Price ऊपर जा रहे होते हैं लेकिन बाद में जब उन share के Price गिर जाते हैं तो लोगों को harm झेलना पड़ता है.

.Intraday Trading के लिए कुछ जरुरी Tips

share market को लेकर update रहें तभी आप सही idea लगा सकते हैं कि आपको किस share से profit मिल सकता है.
Rumor की तरफ ध्यान न दें, share खरीदने से पहले company के बारे में research भी कर लें. greed में न आये. share खरीदते time अपनी Intelligence का Use करें.Intraday Trading Kya Hai risk कम लें. पैसे डूबने के लिए भी तैयार रहें.All Information और अच्छे Practice के बाद भी Intraday Trading करें. high liquidity वाले stock को ही चुनें. high liquidity के आप 2 या 3 share Intraday Trading में चुन सकते हो all time update रहें कि आपके द्वारा ख़रीदे गए share के Price क्या चल रहे हैं. Intraday Trading Kya Hai

Intraday Trading के profit

Intraday Trading के बहुत सारे profit होते हैं जो कि निम्न प्रकार से हैं –

Intraday Trading में margin मिलता है

Intraday Trading करने का सबसे best profit यह कि इसमें आपको margin मिलता है. Intraday Trading में आपको Broker की तरफ से 3 से 20 गुना तक margin मिलता है. margin को आप easy से ऐसे समझ सकते हैं कि आपको 1000 रूपये का share 100 रूपये भी मिल जाता है. Intraday Trading में आप कम पैसों में ज्यादा share खरीद सकते हैं.Intraday Trading Kya Hai

कही भी Trading कर सकते हैं

Intraday Trading में आप सुबह 9:15 से लेकर afternoon 3:30 तक कही से भी Trading कर सकते हैं. Trading करने के लिए आपके पास अच्छा internet connection और laptop होना चाहिए.Intraday Trading Kya Hai

One day के अन्दर पैसे कमा सकते हैं

Intraday Trading में आप one day के अन्दर ही अपने share बेचकर पैसे कमा सकते हैं. Intraday Trading में आपको पैसे कमाने के लिए लम्बा इन्तजार नहीं करना पड़ता है.

Market गिरने पर भी आप पैसे कमा सकते हैं

Intraday Trading में आप share के Price बढ़ने पर तो पैसे कमाते ही हैं लेकिन साथ में Short Selling के द्वारा share के Price गिरने पर भी पैसे कमा सकते हैं.

Passive Income कर सकते हैं

Share market में बहुत सारा पैसा है जो लोग Trading में Expert होते हैं वे Intraday Trading के द्वारा लाखों की कमाई भी one day में कर लेते हैं.Intraday Trading Kya Hai Trading से पैसे कमाना एक Passive Income Idea है क्योकि आपको all time यहाँ पर काम नहीं करना पड़ता है.

Intraday Trading के harm (Cons)

  •  अगर आपको Trading की अच्छी knowledge नहीं है तो आप अपना सारा पैसा भी डूबा सकते हैं.
  • Intraday Trading बहुत ही risk से भरा है अगर share market में आपकी Accuracy सही नहीं है तो Intraday Trading आपके लिए सही नहीं हो सकता है.Intraday Trading Kya Hai
  • Intraday Trading की एक fact यह भी है कि दिन के अंत तक केवल 10 Percent लोग ही यहाँ से पैसे कमा सकते हैं.

कैसे चुनें सही stock

  • सिर्फ Liquid stock में Trading करनी चाहिए और ऐसे 2 से 3 stock का ही चुनाव करना चाहिए.
  • Expert Volatile stock से दूर रहने की Advisor देते हैं.
  • किसी भी share का चुनाव करने के पहले investors को देखना चाहिए कि market का Trend क्या है. उसी Trend को follow करें, ना कि Trend के Against Trading करें.
  • share का चुनाव करने के पहले उसे लेकर अच्छे से research कर लें. share को लेकर Expert की क्या Opinion है, इसे भी देख लें. जरूरत पर Expert की Advisor भी लें.
  • share में पैसा लगाने के पहले उसका goal और stop  loss तय करें. goal पूरा होते दिखे तो profit recovery कर लें.
Intraday Trading से सम्बंधित सामान्य प्रश्न

Q: Intraday Trading क्या है?
Intraday Trading ऐसी Trading होती है जिसमें आपको share market open से लेकर close होने तक Trading करनी पड़ती है. जब market close होती है तो आपको अपनी सभी trade को पूरा करना होता है.

Q: Intraday Trading करने का समय क्या होता है?
Intraday Trading करने का time share market के open से close होने बीच का होता है जो कि monday से friday तक morning  9:15 से लेकर afternoon 3:30 तक होता है.

Q: Intraday Trading में आप किस – किस में trade कर सकते हैं?
Intraday Trading में आप Equity, Commodity और Currency में trade कर सकते हो.

Q: क्या Demat Account के बिना Trading की जा सकती है?
जी नही, Trading करने के लिए आपको Demat Account की जरुरत पड़ती है. बिना Demat Account के आप Trading नहीं कर सकते हैं.

इन्हें भी पढ़े







 

RELATED ARTICLES
2 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular