Is Jio 5G Phone AvailableJio Welcome Offer , Jio 5G Release Date
Jio Welcome Offer: आइए दोस्तों आज मैं आपको एक ऐसी खबर सुनाने वाली हूं इससे आप सुनकर आपको खुशी होगी तो Jio की कंपनी में एक नया Offer लांच किया है जो कि आपके लिए फायदेमंद है यानी कि आपको इस Jio के Offer के बारे में आज इस पोस्ट में पता चलेगा Jio ने एक नया Offer लांच किया है जिसका नाम है Jio Welcome Offer Jio का 5G नेटवर्क हाल ही में बेंगलुरु और हैदराबाद में लाइव किया गया था और जिसके पास Jio की कंपनी ने दिल्ली एनसीआर मैं भी यह नेटवर्क लॉन्च कर दिया जैसा कि आप सभी इस बात से सहमत है कि हमें ज्यादातर नेटवर्क की परेशानी होती है यानी कि जब 4G लांच हुआ था जब कहा जा रहा था कि हमें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी यानी कि नेटवर्क में दिक्कत नहीं आएगी परंतु 4G नेटवर्क की परेशानी आने लगी
5g Tower Kaise Lagwaye 5G टावर लगवाने की क्या प्रक्रिया
इस समस्या को ध्यान में रखते हुए हमारे नरेंद्र मोदी ने 1 अक्टूबर 2022 को प्रगति मैदान में 5G लॉन्चिंग का फैसला लिया था यानी कि यह केवल एयरटेल और Jio की सिम में उपलब्ध कराया जाएगा ऐसा कहां जा रहा है कि 5G की स्पीड अधिक होगी यानी कि 2GB की मूवी डाउनलोड करने के लिए केवल 20 मिनट लगेंगे और ऐसे में 5G बहुत बड़ा हमारे लिए योगदान बनकर आएगा उसी के चलते हुए Jio की कंपनी ने Offer भी लॉन्च किया है जिसके बारे में आप आज मैं आपको इस पोस्ट में बताने वाली हूं आइए जानते है
6G India Me Kab Aayega भारत में 6G की लॉन्चिंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया बड़ा ऐलान
Quick Links
Jio Welcome Offer
Jio Welcome Offer Jio की कंपनी और बाकी अन्य कंपनियों के साथ मिलकर कुछ ही शहरों में 5जी सर्विस शुरू कर दी है Jio की कंपनी का कहना है कि आने वाले महीने में 5G सभी देश के ज्यादातर हिस्सों में फैलाया जाएगा Jio Welcome Offer और उसी दौरान Jio ने बीटा टेस्टिंग के तहत Jio Welcome Offer शुरू किया है यानी कि इसमें लोगों को 5जी सर्विस फ्री में दी जाएगी और साथ ही इसमें इस सर्विस को लेने के लिए Jio के यूजर्स को किसी भी प्रकार का रिचार्ज नहीं करवाना पड़ेगा बस उसके लिए कुछ शर्ते हैं जिसको आपको माननी होगी
Nearest Metro Station Location – तुरंत जाने नजदीकी मेट्रो का लोकेशन
यही बात 5G नेटवर्क की की तो कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि सभी का कहना है 5G नेटवर्क दिल्ली में लॉन्च हो चुका है बस यह नहीं मालूम की दिल्ली के किन-किन क्षेत्रों में 5G की लॉन्चिंग हुई है 2 फरवरी की लॉन्चिंग गुरुग्राम , नोएडा , गाजियाबाद , फरीदाबाद और सेटेलाइट टाउन में भी और मुंबई , कोलकाता , वाराणसी चेन्नई और नाथद्वारा इन शहरों में उपलब्ध है
5G सर्विस फ्री में लाभ कैसे उठाएं
इस Offer का फायदा लेने के लिए जियो यूजर के पास Jio 5G-नेटवर्क सपोर्ट करने वाला डिवाइस होना जरूरी है।
आपके पास 5G डिवाइस है, आपके डिवाइस में 5G नेटवर्क एक्टिवेट होना चाहिए, आपके डिवाइस में n28, n78, n258 बैंड्स का सपोर्ट होना जरूरी है
यदि आपका डिवाइस 5G नेटवर्क के लिए पूरी तरह से तैयार है, आप 5G इस्तेमाल करने के लिए 5G नेटवर्क कवरेज एरिया में मौजूद। हमने ऊपर उन शहरों के नाम लिखें हैं, जहां 5G नेटवर्क मौजूद है।
इतना ही नहीं, आपके जियो नंबर पर 239 रुपये या उससे अधिक का एक्टिव प्लान होना जरूरी है। यदि आपके पास ऐसा पैक है, तो आपको अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा और जियो का दावा है कि कंपनी द्वारा दी जाने वाली 5G स्पीड 1Gbps तक है।
जियो की 5जी सर्विसेज वेलकम Offer के तहत मिल रही है। यह इनवाइट बेस्ट सर्विस है, जिसका मतलब है कि यह कंपनी द्वारा चुने गए यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यदि आप भी चेक करना चाहते हैं कि आपको यह Offer मिला है या नहीं, तो आप कंपनी के ऐप My Jio को अपने फोन पर इंस्टॉल करना होगा। यहां पर आप जियो वेलकम Offer का बैनर देख पाएंगे।
Jio 5G Release Date
December 2023