Paytm Se Paise Kaise Kamaye नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले पेटीएम से पैसे कैसे कमाए जैसा कि आप लोग जानते हैं पेटीएम का इस्तेमाल हर व्यक्ति करता है पेटीएम एक भारतीय ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट है जो कि 2010 में लांच किया गया था पहले शुरुआती दौर पर पेटीएम का इस्तेमाल मोबाइल और डीटीएच रिचार्ज के लिए किया गया था और पेटीएम की कंपनी भारत नोएडा में स्थित है और फिर धीरे-धीरे करके यह बिजली का बिल तथा गैस का बिल और साथ ही विभिन्न पोर्टलो की चार्जिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जाता था हाल फिलहाल में पेटीएम से पैसे भी कमाया जा रहा है यह भारत का पहले नंबर पर पेमेंट ऐप है जिस 30 करोड़ से अधिक भारतीय लोग यकीन करते हैं
यह ऐप बिज़नस पार्टनर तथा आपकी जरूरतों के लिए एक स्टॉप शॉप है तो आज हम आपको पेटीएम से पैसे कैसे कमाते हैं पेटीएम ऐप भारत के पास पेमेंट सिस्टम की टेक्नोलॉजी है तो आज हम पेटीएम से जुड़ी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलने वाली है काफी सरल भाषा में और स्टेप बाय स्टेप आपको समझाया गया है यदि एक बार आपने पेटीएम से पैसे कमाना और इसका इस्तेमाल करना सीख लिया तो आप भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं तो ऐसे में दोस्तों आपको पेटीएम के बारे में पूरी जानकारी होनी जरूरी है तो आइए जानते हैं Paytm Se Paise Kaise Kamaye
- Reselling Business Ideas in hindi – Reselling Business शुरू कैसे करे
- Amazon Affiliate Se Paise Kaise Kamaye
- Dailyhunt Kya Hai Dailyhunt Se Paise Kaise Kamaye?
- Meesho Se Paise Kaise Kamaye – ₹25,000 महीना
- Olymp Trade Kya Hai Olymp Trade Se Paise Kaise Kamaye
- Shoes Reselling Business Ideas in Hindi – Sell Shoes Online
About Paytm
पेटीएम एप से ऑनलाइन पैसे कमाया जाता है और आप लोग घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पेटीएम यूपीआई आईडी ऑन पेटीएम वॉलेट पर अकाउंट बनाना होगा तो फिर उसके बाद आप पेटीएम से ऑनलाइन पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं जैसे आप लोगों ने गूगल पे तथा फोन पे इन कंपनियों के बारे में सुना है उसी प्रकार से पेटीएम भी कंपनी है जिसमें आपको पेटीएम यूपीआई ऑन पेटीएम वॉलेट एप से इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं पेटीएम के द्वारा पेमेंट करने पर पैसे और कैशबैक पॉइंट मिलता है इसमें आप अपना मोबाइल रिचार्ज तथा बिल पेमेंट और साथ ही बैंक अकाउंट पर पेटीएम कैश ट्रांसफर कर सकते हैं तो उसके लिए सबसे पहले पेटीएम एप क्या है इसके बारे में जानना होगा तो आइए जानते है पेटीएम एप क्या है
पेटीएम एप क्या है
तो आप लोगों को इतना तो पता चल चुका है कि यह एक पेमेंट टेक्नोलॉजी है और दोस्तों पेटीएम सिक्योर यूपीआई पेमेंट है सरल भाषा में कहा जाए पेटीएम एक भरोसेमंद कंपनी है बैंकिंग की सुविधा फ्री में इस्तेमाल किया जा सकता है Paytm से हर पेमेंट्स और Paytm Wallet बैलेंस Add करने पर Paytm Cash और Cashback, Promocode, Coupon दिया जाता है आप Paytm से ज़्यादा पेमेंट करते हो तो अलग से पॉइंट्स भी मिलता है जिससे आप पैसे कमा सकते है जिससे आप पैसे कमा सकते है
पेटीएम में कितना पैसा रख सकते हैं?
सबसे जरुरी सवाल जो लोगो के मन में आता है पेटीएम में कितना पैसा रख सकते है ) पेटीएम पेमेंट बैंक सेविंग अकाउंट में हर दिन एक लाख रूपए तक रख सकते हैं ।
पेटीएम वाॅलेट में कितना पैसा रख सकते हैं?
पेटीएम वाॅलेट में पूरी केवाईसी कस्टमर किसी भी समय 1 लाख रूपए और नाॅन केवाईसी कस्टमर हर महीने 10000 रूपय तक रख सकते है ।
बिना बैंक खाते के पेटीएम का उपयोग कर सकते है
पेटीएम पर रजिस्टर्ड करने के लिए के लिए सभी को यूपीआई मनी ट्रांसफर करने के लिए पेटीएम ऐप के साथ एक बैंक खाते को लिंक करना होगा । जब उपयोगकर्ता अपने बैंक खाते को पेटीएम ऐप से लिंक करते हैं
Paytm Se Paise Kaise Kamaye पेटीएम से पैसे कैसे कमाए
Paytm UPI पर अकाउंट बनाकर Paytm एप्प की उस Referal Code को Send करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है आपके उस Referal Code से Paytm एप्प को इनस्टॉल करते हैं पेटीएम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको पेटीएम यूपीआई पर अकाउंट बनाना होगा फिर उसके बाद आप जैसे कि आज के समय में ऑनलाइन अपने बिजनेस को लेकर जाना बहुत ज्यादा जरूरी हो चुका है क्योंकि दोस्तों यदि सबसे अच्छा फायदा यही है कि आप की एक कपड़ों की शॉप है और आपकी दुकान को केवल आपके लोग आपके आसपास के लोग जानते हैं यदि आपने ऑनलाइन पेमेंट ट्रांजैक्शन शुरू कर दिया तो आपकी शॉप के बारे में आउट ऑफ दिल्ली के लोग और अत्यधिक लोग जानेगे ऐसे में पेटीएम से पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आप ऑनलाइन सर्विस देना शुरू करें जैसे कि आप लोगों ने खुद देखा होगा जब आप कहीं बाहर जाते हैं Paytm Se Paise Kaise Kamaye
घूमने या कुछ भी ले ने तो उसके लिए आपके पास ज्यादा कैश नहीं रखते क्योंकि आज के समय में सभी लोग पैसे ऑनलाइन पे करते हैं इसीलिए यदि आपकी शौक से ऑनलाइन खरीदना चाहता है उसके लिए आपको उस कस्टमर से पैसे लेने के लिए पेटीएम स्कैनर गूगल पे नंबर इन सभी की जरूरत पड़ती है अब ऐसे में आप लोग सोच रहे होगे की किसी दूर के कॉस्टयूमर से पैसे लेने के लिए आप अपनी बैंक अकाउंट डिटेल भेज सकते हैं
जी हां दोस्तों आप इस जरिए से भी पैसे ट्रांजैक्शन कर सकते हैं परंतु बैंक डिटेल से कई लोग पेमेंट नहीं कर पाते इसीलिए सबसे आसान तरीका पेटीएम तथा गूगल पे इन सभी की जरूरत पड़ती है तो आज मैं आपको पेटीएम कैसे आप इस्तेमाल कर सकते हैं क्या-क्या करना पड़ेगा आपको और कैसे आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन ले सकते हैं तो आइए थोड़ा विस्तार से इसके बारे में जानते हैं
Whatspp 9310199815
Online Sell On Amazon , Flipkart
पेटीएम पर अकाउंट बनाकर पैसे कमाए
- सबसे पहले आप आपका बैंक अकाउंट एटीएम कार्ड और बैंक में आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए जिससे आप आसानी से अकाउंट बना सकते हैं
- सबसे पहले प्ले स्टोर से पेटीएम यूपीआई एप को अपडेट करें और फिर इसके बाद पेटीएम ऐप को ओपन करें
- स्क्रॉल करने पर Refer & Earn पर क्लिक करे।
- अब Share your referral code edit पर क्लिक करे और Refer Code बनाए।
- Refer Code पर अपना नाम डालकर 100 लिखकर Save करे।
- Example: muskan199
- अब आप Mobile Number या WhatsApp पर Refer Code को Send करे।
- Get Cashback post your referred friend’s 1st UPI payment और Refer & Earn करके पैसे कमा सकते है यह ऑफर सिर्फ 7 दिन के लिए होती है अपने दोस्त को Paytm QR पर 1 रुपये Send करके ₹100 कमाए।
कैशबैक के जरिए पैसे कमाए
कैशबैक के बारे में आप लोग जानते हैं यानी कि पेटीएम यूपीआई से ट्रांजैक्शन करके पैसा कमाया जाता है उसी प्रकार आपको अधिक कैशबैक दिया जाता है अगर आप पेटीएम मॉल से शॉपिंग करते हैं तो आपको कैशबैक मिलता है पेटीएम एप्स कैशबैक के द्वारा ही मशहूर है इसलिए आप यूपीआई से ट्रांजैक्शन करने पर कैशबैक दिया जाता है
पेटीएम से ज्यादा कैशबैक कैसे कमाए अगर आप शॉप या ऑनलाइन पेमेंट्स करते है तो आप Paytm से अच्छा कमाई कर सकते है आप मोबाइल रिचार्ज से कैशबैक कमाए और मनी ट्रांसफर करके पैसे कमा सकते है आप इसके मर्चेंट पेट्रोल पम्प, बिल पेमेंट्स, किराना स्टोर, फॉर्मेसी, टैक्सी QR Code पर पेमेंट्स करके कैशबैक Earn कर सकते है।
पेटीएम एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में अत्यधिक लोग जाते हैं आप लोगों को यह भी पता है की एफिलिएट करके अच्छा पैसा कमाया जाता है आप इस पर अकाउंट फ्री बना सकते है अब Affiliate Link बनाकर अपने सोशल मीडिया पर Link को शेयर करे आपको ऐसे प्रोडक्ट की चयन करना है जिसका मार्केट डिमांड ज्यादा हो आपके उस Affiliate Link से कोई प्रोडक्ट को Buy करता है तो उस प्रोडक्ट सेल होने पर कमीशन मिलता है।
अपने शॉप के प्रोडक्ट भेज कर पैसे कमाए
अगर आप होलसेल पर या तो आपकी शॉप को ऑनलाइन स्टोर बनाना चाहते हैं तो सबसे अच्छा तरीका है पेटीएम सेलर बनकर महीने के एक लाख से अधिक पैसा कमा सकते हैं आप अपनी प्रोडक्ट को पेटीएम मॉल पर लोड करके पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं और साथ ही आप अमेजॉन फ्लिपकार्ट मीशो जैसे प्लेटफार्म के बारे में तो जानते हैं यदि इस पर आप ऑनलाइन सेलिंग शुरू करते हैं तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं आप अपने प्रोडक्ट को अमेजॉन फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफार्म पर सेल करें इसके लिए आपको केवल आपके पास जीएसटी होनी चाहिए जिससे आप आसानी से इन प्लेटफार्म पर सेलिंग शुरू कर सकते हैं Paytm Se Paise Kaise Kamaye
For Website Design , Amazon and Flipkart Services
Contact/ WhatsApp- 9310199815
पेटीएम की प्रोडक्ट बेच कर पैसे कमाए
इसका सरल भाषा में कहा जाए री सेलिंग बिजनेस शुरू करना शायद आप लोगों ने रीसेलर का नाम तो कई बार सुना होगा तो आज के समय में इंडिया से लेकर बाहर के लोग भी री सेलिंग बिजनेस शुरू करें और इसी प्रकार पेटीएम रीसेलर बनकर पैसा कमा सकते हैं उसके लिए आपको केवल पेटीएम मॉल पर जुड़ना होगा कहां से आप तकरीबन 50 हजार से अधिक पैसा कमा सकते हैं
तो दोस्तों आपके लिए सबसे अच्छा सुझाव यह है कि आप सोशल मीडिया के प्लेटफार्म के यूजर से कम्युनिटी बनाकर अपने प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं
प्रोमो कोड से पैसे कैसे कमाए
मनी ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट्स करने पर कैशबैक तो मिलता ही है Promo Code अमाउंट पर Automatic apply कर सकते है लेकिन कई बार Promo Code को Add करने पर 2 से 3% छूट मिल जाती है।
Paytm कंपनी द्वारा फेस्टिवल तथा इवेंट पर कई प्रोडक्ट पर अपने प्रोमो कोड लॉन्च करता रहता है उस Promo Code इस्तमाल करके शॉपिंग करते हैं तो कूपन कोड मिलता है उस Code को इस्तमाल करते है तो प्रोडक्ट पर डिस्काउंट दिया जाता है।
पेटीएम वॉलेट ऐड करके पैसे कैसे कमाए
Paytm Wallet पर बैलेंस Add करते है तो आपको 2% कमीशन तथा कैशबैक भी मिलता है।
जब आप Paytm Balance वॉलेट से पेमेंट्स करते है तो हर ट्रांसक्शन पर कैशबैक दिया है इस वॉलेट से आप मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट्स, मनी ट्रांसफर कर सकते है लेकिन आपका Paytm Wallet पर KYC होना चाहिए तभी आप Paytm Wallet से पैसे कमा सकते है।
वीडियो वॉच से पेटीएम कैश कमाए
ब्रांड बढ़ाने के लिए कई सारी प्लेटफार्म पर वीडियो एड्स लगाकर उस Apps वीडियो दिखाता है। VidCash, Pocket Charge, Roz Cash, mChamp, Roz Dhan, One Ad एप्प प्ले स्टोर से इन Apps इनस्टॉल करके और Video देखकर पैसे कमाना शुरुआत कर सकते है उस पैसे को Paytm Wallet पर भेज सकते है इसके अलावा आप Reedem Code, Coins भी Earn कर सकते है। Paytm Se Paise Kaise Kamaye
ऑनलाइन गेम खेल कर पेटीएम से पैसे कमाए
ऑनलाइन गेम की बात करें तो आप पेटीएम के साथ-साथ कई सारे ऑनलाइन गेम होते हैं जिससे आप पैसा कमा सकते हैं आपको पेटीएम में भी ऑनलाइन गेम होता है जिसे खेल कर आप पैसा कमा सकते हैं यदि आपको गेम खेलना पसंद है तो आप पेटीएम फर्स्ट पर अकाउंट बनाके गेम खेल कर पैसा कमा सकते हैं गेम खेलने पर वही पैसा आपकी पेटीएम वॉलेट पर withdraw कर दिया जाएगा पेटीएम ऐप पर कई सारे गेम खेलकर मायने में आप 50,000 से अधिक पैसा कमा सकते हैं
यहां तक दोस्तों यह पोस्ट फिनिश होता है मुझे उम्मीद है आपको यह पोस्ट अच्छा लगा होगा पर आसानी से समझ भी आ चुका होगा और ऐसे ही आप पोस्ट पढ़ना चाहते हैं मेक मनी से जुड़ी टॉपिक के बारे में पढ़ना चाहते हैं तो आप मेरी बात एक को सब्सक्राइब करें जिससे जब भी मैं आपके लिए पोस्ट लिखो तो आप तक पहुंच सके धन्यवाद
RECHARGE KARKE PAISE KAISE KAMAYE