Friday, April 26, 2024
Homeखेल खिलाड़ीश्रेयस अय्यर कुल संपत्ति कितनी है? 2023 | Shreyas Iyer Net Worth...

श्रेयस अय्यर कुल संपत्ति कितनी है? 2023 | Shreyas Iyer Net Worth in Hindi

क्रिकेटर श्रेयस अय्यर जीवन परिचय (जीवनी, परिवार, आयु, रिकॉर्ड, आईपीएल) (Shreyas Iyer Biography in Hindi) (Family Caste Records Family Father, IPL)

श्रेयस अय्यर कुल संपत्ति कितनी है- श्रेयस अय्यर का पूरा नाम श्रेयस संतोष अय्यर हैं, श्रेयस अय्यर एक टॉप-बॉर्डर बैट्समैन हैं जोकि क्लासिकल शॉट्स खेलने में काफी अच्छे हैं. वो भारतीय क्रिकेट टीम के टी20 इंटरनेश्नल और ओडीआई (ODI) मैच में राईट हैंडेड बैट्समैन और राईट-आर्म ऑफ ब्रेक बॉलर हैं.

नाम (Name) श्रेयस अय्यर
पेशा (Occupation) क्रिकेटर
विशेषता (Speciality) टॉप-बॉर्डर बैट्समैन हैं और क्लासिकल शॉट्स खेलने में माहिर हैं
जन्म (Date of Birth) 6 दिसम्बर 1994
आयु (Age) 26
जाति (Caste) तमिल ब्राह्मण
जन्मस्थान (Birth Place) मुंबई
पिता का नाम (Father name) संतोष अय्यर
माता का नाम (Mother name) रोहिणी अय्यर
स्कूल (School) एंटोनियो स्कूल और डॉन बोस्को
कॉलेज (College) आर-ए-पोदार कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स

 

श्रेयस अय्यर भारतीय क्रिकेट टीम के एक उम्मीदवार बल्लेबाज हैं। जन्म संतोष अय्यर और रोहिणी अय्यर के घर 6 दिसंबर 1994 को हुआ। उनका परिवार मूल रूप से केरल के त्रिसूर जिले का रहने वाला है। श्रेयस का परिवार फिलहाल मुंबई के वर्ली इलाके मेें रहता है। 2009 में श्रेयस का बुरा समय शुरू हुआ जब वो अच्छा नहीं खेल पा रहे थे और कुछ ट्रायल्स में उन्हें रिजेक्शन का भी सामना करना पड़ा था. श्रेयस के पिता ने इस पर तुरंत एक्शन लिया और उन्हें मुंबई में स्पोर्ट साइकोलोजिस्ट मुग्धा बावरे के पास ले गए जिसके बाद कुछ सुधार देखने को मिले र अय्यर का खोया हुआ आत्म-विशवास लौटने लगा और वो वापिस फॉर्म में लौट आये.

shreyas iyer ने मुंबई क पोददार कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है। अपने कॉलेज की टीम से खेलते हुए श्रेयस ने कई टूर्नामेंट की ट्राफी जीती है। श्रेयर की जूनियर लेवल पर क्रिकेट यात्रा पर केंद्रित एक शॉर्ट फिल्म भी बन चुकी हैं। ‘Shreyas Iyer Documentary – A Father’s Dream’ नाम की इस शॉर्ट फिल्म को क्रिकेट लेखक Aayush Puthran ने निर्देशित किया है।

  श्रेयस का क्रिकेट में करियर (Shreyas Carrier)

Country India
Test Debut 03 December 2021 v New Zealand (Cap 303).
ODI Debut 10 December 2017 v Sri Lanka (Cap 219)
T20I Debut 1 November 2017 v New Zealand
Jersey No. 41
IPL 2015-2021 : Delhi Capitals
2022 : Kolkata Knight Riders

 

2014 में यूएई में आयोजित वर्ल्ड कप अंडर-19 रैंक में लगातार 5 हाफ सेंच्युरी बनाई.2014 में श्रेयस ने यूनाइटेड किंगडम के दौरान ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट टीम में अच्छा प्रदर्शन किया था, उन्होंने 3 मैच खेले और 99 के एवेरेज पर 297 रन बनाकर काफी हैरान हो गए उनको बेहतरीन प्रदर्शन 171 रन था.

श्रेयस ने अपने 2014-15 में मुंबई से डेब्यू में 50 ओवर के एवरेज पर 809 रन बनाए. उनका मुंबई के साथ का सेकंड सीजन सफल था जब सिंगल फर्स्ट क्लास सीजन में उन्होंने 1321 रन का स्कोर बनाये थे श्रेयस ने लगभग 73.39 के एवरेज से 7 हाफ-सेंच्युरी और 4 सेंच्युरी बनाई और इंडियन डोमेस्टिक सीजन के टॉप स्कोरर बन गये. इसी में आगे चलते हुए श्रेयस रणजी ट्राफी में 1300 रन बनाकर सेकंड प्लेयर बन गए.

  श्रेयस का जन्म और परिवार (Shreyas: Birth and Family)

श्रेयस अय्यर के पिता का नाम संतोष अय्यर हैं जिन्होंने श्रेयस के क्रिकेट करियर को बनाने में काफी मदद की है एक बिजनेसमेन होते हुए भी संतोष ने अपने बिजी शेड्यूल से श्रेयस के लिए टाइम निकाला और श्रेयस के पिता का ही उनके करियर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं श्रेयस की माँ रोहिणी अय्यर ने भी श्रेयस को क्रिकेट में करियर बनाने के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया. श्रेयस की बहन श्रेष्ठा अय्यर साइकोलॉजी में अपना करियर बना रही हैं.

श्रेयस का क्रिकेट का करियर  (Cricket)

Format Test ODI T20I IPL
Matches 7 39 49 101
Runs Scored 624 1537 1043 2776
Batting Average 56.73 48.03 30.68 31.55
100s 1 2 0 0
50s 5 14 7 19
Highest Score 105 113 74 96
Wickets 0 0 0 0
Balls bowled 0 31 2 6
Bowling Average 0 0.0 0.0 0.0
5-Wicket haul 0 0 0 0
10-Wicket haul 0 0 0 0
Best Bowling 0 0 / 1 0 /2 0 / 7
Catch/Stumpings 9 / – 15 / – 14 / – 39 / –

श्रेयस अय्यर का क्या हुआ?

श्रेयस अय्यर की होगी सर्जरी , आईपीएल 2023 में नहीं खेल पाएंगे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल

श्रेयस अय्यर कुल संपत्ति कितनी है? 2023 | Shreyas Iyer Net Worth in Hindi

श्रेयस की कुल संपत्ति लगभग $5 मिलियन डॉलर आंकी गई है जो भारतीय मुद्रा में 45 करोड़ है। जिसमें से केकेआर से खेलने के लिए श्रेयस की मौजूदा सैलरी 12.5 करोड़ है। सोशल मीडिया के द्वारा अच्छी खासी कमाई करता है। उन्होंने अब तक ब्रैंड्स के लिए कई टीवी कमर्शियल भी किए थे।

निष्कर्ष

यह तक दोस्तों आपने सीखा की श्रेयस अय्यर कुल संपत्ति कितनी है उम्मीद है आपको मेरा बताया गया तरीका अच्छा लगा होगा यदि आप ऐसे ही और हिंदी ब्लॉग पढ़ना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर आये है में अपने ऑडियंस को हिंदी में और फ्री में जानकारी देती हूँ यदि आप मेरी इस वेबसाइट के साथ ऐसे बने रहते है तो आपको टेक्नोलॉजी से जुड़े या अन्य जानकारिया ऐसे हिंदी हिंदी में जानने को मिलेगी इसके लिए आपको सबसे पहले JUGADME को सब्सक्राइब करना होगा जिससे आप तक मेरे बनाये गए पोस्ट आप तक आसानी से पहुंच जाये। और अपने रिश्तेदारों को जरूर शेयर करे। मुझे आपलोगो को सहयोग की अति आवश्यकता है।
धन्यवाद

Also Read:- 

RELATED ARTICLES
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular