How to live stream on YouTube , About YouTube Go Live Together , YouTube Go Live Together क्या है , Go Live Together Features Kaise Milega , YouTube Go Live Together Kaise Use Kare ,go to live
YouTube Go Live Together क्या है Youtube Go Live Together Kaise Use Kare आइए दोस्तों आज मैं आपको यूट्यूब की नई फीचर की जानकारी देने वाली हूं यह वैसे तो 5 नवंबर 2022 इंडिया में लॉन्च हुआ था पर उस समय लोगों को उसके बारे में इतनी जानकारियां नहीं थी परंतु यह हाल ही में इस फीचर की बात चल रही है तो आज मैं आपको इस फीचर के बारे में बताने वाली हूं आइए जानते हैं
YouTube video script कैसे लिखे
Amazon Affiliate Program क्या है कैसे ज्वाइन करें तथा पैसे कैसे कमायें
Flipkart Affiliate Program क्या है और इस प्रोग्राम से पैसे कैसे कमाए?
Amazon Global Selling Program क्या है अमेज़न ग्लोबल सेलर अकाउंट कैसे बनाये
Medium Partner Program क्या है इससे पैसे कैसे कमाये?
Quick Links
About YouTube Go Live Together
इससे क्रिएटर्स को सबसे अच्छा फायदा यह है की इसमें क्रिएटर्स दूसरे क्रिएटर के साथ collaboration कर सकते हैं यानी कि आपको कोई यूट्यूब चैनल है उसमें आप चाहते हैं कि अच्छा व्यूज जाए उसके लिए आप किसी ऐसे क्रिएटर्स को के साथ collaboration कर सकते हैं यानी कि उदाहरण की तरह समझाए तो सतीश कुशवाहा वह कई लोगों के साथ इंटरव्यू करते हैं कुछ समय पहले उन्होंने संदीप महेश्वरी जी के साथ भी इंटरव्यू किया था यानी कि संदीप महेश्वरी को तो आप लोग जानते हैं वह लोगों को कितनी अच्छी तरह मोटिवेट करते हैं आप अपने चैनल को ग्रो करवा सकते हैं यह फ़िचर YouTube Go Live Together का रीजन यही है की यूज़र एक दूसरों को जान पहचान बना पाए जिससे आपकी चैनल पर ग्रोथ होगा YouTube Go Live Together क्या है Youtube Go Live Together Kaise Use Kare
और ऐसे में अब आप लोग सोच रहे होंगे कि कैसे हम इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं तो आइए जानते हैं इसका पूरा प्रोसीजर YouTube Go Live Together क्या है Youtube Go Live Together Kaise Use Kare
यहां तक उम्मीद है आपको अच्छे से थोड़ा बहुत समझ आ चुका होगा और आगे आपको और अच्छी तरह से समझ पाएंगे
YouTube Go Live Together क्या है
एक क्रेटर दूसरे क्रेटर के साथ जोड़ना यानी इसे लाइव स्ट्रीम भी कहा जा सकता है तो थोड़ा सा अलग होगा लाइवस्ट्रीम जो कि आप लोगों को पता है लाइव स्ट्रीम क्या है लाइव स्ट्रीम का मतलब किसी ऑडियो या वीडियो या फिर लाइव आप की बीच की कनेक्टिविटी को बढ़ाना जिसे आप ब्रॉडकास्ट भी कह सकते हैं जो कि हमारे इंटरनेट के माध्यम से होता है
जो कि यह पेरिस्कोप और फेसबुक लाइव अलाउ करती है और हाल ही में यूट्यूब में भी यह शुरू कर दिया
वैसे तो आप इंस्टाग्राम पर भी लाइव आ जाते हैं परंतु आप उसमें अपनी फ्रेंड लिस्ट में जो आपके होते हैं उसी को ऐड कर पाते हैं यानी कि आप किसी ऐसे व्यक्ति को लाइव में ज्वाइन करना चाहते हैं परंतु उनके काफी फॉलोअर्स होते हैं उनके पास कई सारे मैसेज आते हैं जिस वजह से वह लाइव आपके अप्रूव नहीं कर पाते
अभी हम बात करते यूट्यूब की फ़िचर की तो उसके लिए आपको किसी एक गेस्ट को ऐड करना होगा आपको एक लिंक जनरेट करना है और उसी की मदद से लाइव स्कोर ज्वाइन कर सकते है
सबसे जरूरी बात मैं आपको बता दूं आप इस फीचर का इस्तेमाल करते हैं उसके लिए आपको कुछ गाइडलाइंस दी जाती है जिसको आपको फॉलो करना होता है YouTube Go Live Together क्या है Youtube Go Live Together Kaise Use Kare
यानी आप फॉलो नहीं करेंगे यूट्यूब उसके लिए कुछ एक्शन ले सकता है और आप जो चाहते हैं कि यह फ़िचर आपको कैसे मिल सकता है तो उसके बारे में आपको नीचे विस्तार से बताया है
Go Live Together Features Kaise Milega
Go Live Together Features Kaise Milega यदि जैसे यूट्यूब मोनेटाइजेशन अप्लाई करने के लिए आपको 4 Hours Watch Time और 1 हजार सब्सक्राइबर को पूरा खाना होता है या फिर आप अभी हाल ही में यूट्यूब शॉर्ट मोनेटाइजेशन की बात चल रही थी YouTube Go Live Together क्या है Youtube Go Live Together Kaise Use Kare
उसके लिए भी आपको ऐसा करना पड़ता है तो उसी तरीके से इस टीचर को देने के लिए आपको 4000 घंटे का वॉच टाइम और 1000 सब्सक्राइबर का रूल बनाया गया है तो फिर आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं और शुरुआती मैं आपको कम से कम 50 स्क्राइबर तो पूरे करें होगे तभी आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है
जैसे ही आपके 50 साल पूरे होते हैं उसके कुछ दिनों बाद आपको YouTube Go Live Together फीचर का उपयोग कर सकते हैं अब ऐसे में आप लोग सोच रहे होंगे कि यदि इसके लिए कोई सेटिंग तो चेंज करनी नहीं पड़ेगी तो दोस्तों इसमें कुछ ऐसा नहीं है इसमें किसी भी प्रकार की सेटिंग को चेंज करने की जरूरत नहीं है बस आपको कुछ बातें हैं जो ध्यान में रखनी है जैसे चैनल पर किसी भी प्रकार का कोई Community Guidelines Strike and Copyright Strike ऐसा ना लिखा आ रहा हो यदि आपके चैनल पर वार्निंग दी जा रही है तो ऐसी स्थिति में आपको जल्दी फीचर मिल सकता है इस तरह से आपको यह फीचर मिल सकता है तो आप बात आती है कि इस फ़िचर को कैसे इस्तेमाल किया जाता है आइए उसके बारे में भी जानते हैं YouTube Go Live Together क्या है Youtube Go Live Together Kaise Use Kare
YouTube Go Live Together Kaise Use Kare
- Step 1:- सबसे पहले आप अपने मोबाइल मे YouTube App चालू करके, उस Google Account से Login कर लीजिए जिससे आपने चैनल बनाया है।
- Step 2:- अब YouTube App Open करने के बाद आप + वाले आइकान पर क्लिक करें।
- Step 3:- इसके बाद आपको “YouTube Go Live Together” Option मिल जाएगा उस पर क्लिक करने के बाद Get Started Button पर क्लिक कर दीजिए।
- Step 4:- अब आप वो Live Stream किस नाम से शुरू करना चाहते है वो Title, Description डाल दीजिए और Not Made For Kids को सिलेक्ट करने के बाद Next बटन पर क्लिक करना होता है।
- Step 5:- इसके बाद आपने जो भी Thumbnail बनाया है उस Live Stream के लिए use Upload कर दीजिए और वही से आपको Live Stream Link मिल जाएगा।
- Step 6:- उस लिंक को अपने Guest के WhatsApp या Email पर भेज सकते है, जिस पर क्लिक करने के बाद वो उसे Join कर लेंगे।
Go Live Together को इस्तेमाल करने के Benefits
- आप मे जीतने भी लोग Interview या Podcast वाली वीडियो बनाते है उन लोगों के लिए ये अच्छी अच्छा फीचर है
- क्योंकि इसमे आप यदि किसी ऐसे व्यक्ति को अपने वीडियो मे लाना चाहते है जो आपके घर से बहुत दूर रहता है तो आप Direct उनसे Live Stream करके ही Interview ले सकते है।
- अगर आपके चैनल पर Subscribers और Views नहीं बढ़ रहे है तो आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते है,
- क्योंकि Live Stream का Notification आपके और Guest दोनों के ही Subscribers को जाता है जिससे ज्यादा Views आने की संभावना है।
- अगर आप किसी के साथ Collab करना चाहते है तो उसके लिए ये Feature काफी अच्छा है क्योंकि Collab के लिए पहले Video Record करना पड़ता है
- फिर उनको भेजना होता है जो एक लंबा प्रोसेस हो जाता है ये काफी आसान हो जाएगा।
निष्कर्ष
उम्मीद करती हूँ मेरे बताया गया तरीका आपको अच्छा लगा होगा में हमेशा से यही चाहती हूँ की लोगो को ऐसे ही नयी नयी जानकारी मिलती रहे तो ऐसे जानकारी के लिए मेरी होम पेज पर क्लिक करे।
मुझे आशा है की मैंने आप लोगो को YouTube Go Live Together क्या है Youtube Go Live Together Kaise Use Kare और इसके बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करती हूँ की आप लोगों को YouTube Go Live Together के बारे में अच्छे से समझ आ गया होगा और आपको ऐसे ही आर्टिकल्स पढ़ने है। तो आपको Notifications allow करे और सपोर्ट करते रहे मेरा आप सभी निवेदन है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.