Monday, April 29, 2024
Homeपरिचयविशाल वीरू देवगन जीवन परिचय vishal veeru biography in hindi

विशाल वीरू देवगन जीवन परिचय vishal veeru biography in hindi

हेलो दोस्तों मैं अंजलि आज आप को विशाल वीरू देवगन के बारे में बताऊँगी

विशाल वीरू देवगन जीवन परिचय

विशाल वीरू देवगन जीवन परिचय-अजय देवगन हिंदी सिनेमा के उन चुंनिदा बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने अपने एक्टिंग स्किल्स के बल पर इंडस्ट्री में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया हैं. बॉलीवुड जगत में इन्होंने तकरीबन सौ से ज़्यादा फ़िल्मों में बतौर एक्टर काम किया हैं.

विशाल वीरू देवगन जीवन परिचय-दर्शकों और क्रिट्क्स ने इन्हें खूब पसंद किया हैं. अजय  रोमांटिक, कॉमेडी, और एक्शन हर तरह की फ़िल्मों में बतौर मुख्य अभिनेता काम किया हैं.

जन्म, फैमिली और एजुकेशन

विशाल वीरू देवगन जीवन परिचय-अजय देवगन का जन्म 2 अप्रैल 1969 को पंजाब के अमृतसर में एक पंजाबी हिन्दू फैमिली में हुआ था. इनका असली नाम विशाल वीरू देवगन हैं जिन्हें फ़िल्म इंडस्ट्री में लोग अजय देवगन के नाम से जानते हैं. इनका जन्म हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर Stunt Choreographer और  action-film director वीरू देवगन के घर हुआ था. जहाँ एक तरफ पापा डायरेक्टर थे तो वहीं दूसरी तरफ माँ वीना देवगन बॉलीवुड में जानी मानी फ़िल्म प्रोडूसर थीं.  फ़िल्मी दुनिया से सरोकार अजय देवगन को बचपन से ही हो गया था क्योंकि इनके पैरेंट का उस समय हिंदी सिनेमा में बहुत नाम था. अजय देवगन ने जुहू के  Silver Beach High School से ग्रेजुएशन किया और इसके बाद इन्होंने Mithibai College मुंबई में भी पढ़ाई की.

फ़िल्म इंडस्ट्री में डेब्यू और नाम चेंज करने की कहानी

विशाल वीरू देवगन जीवन परिचय-फ़िल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक होने के कारण इतना तो क्लियर ही हो गया था कि अजय आगे चलकर फ़िल्मों में ही अपना करियर बनाएंगे और फिर आया साल 1991 जब अजय देवगन ने पहली बार फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रखा.  इन्होंने पहली बार बतौर मुख्य किरदार एज़ अ एक्टर अपने  प्रोफ़ेशनल करियर की शुरुआत रोमांटिक एक्शन ड्रामा फ़िल्म ‘फूल और काँटे’ से की. इसके लिए इन्हें Filmfare Award for Best Actor Male Debut से नवाज़ा गया.

विशाल वीरू देवगन जीवन परिचय-ये फ़िल्म करने से पहले ही अजय देवगन ने अपना नाम ‘विशाल’ से बदलकर अजय कर लिया था, इसके पीछे का कारण था की जिस साल इन्होंने फ़िल्मों में अपना सफ़र शुरू किया उसी समय विशाल नाम से कई सारे न्यू कमर्स ने इंडस्ट्री में एंट्री की थीं.

विशाल वीरू देवगन जीवन परिचय-‘फूल और काँटे’ फ़िल्म में पहली बार अजय देवगन ने इसके ओपनिंग सीन में दो मोटर साइकिल पर खड़े होकर स्टंट किया था. इसके बाद इनकी अगली martial arts बेस्ड फिल्म ‘जिगर’ साल 1992 में दिवाली के समय रिलीज़ हुई जिसमें करिश्मा कपूर को इनकी को-स्टार की भूमिका दी गई. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में काफी हिट रही और उस साल की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों में इनसे स्थान सातवाँ स्थान था. इस फ़िल्म ने 7 करोड़ रूपए की कमाई की थी. इसी फिल्म के बाद करिश्मा कपूर और अजय देवगन का लव अफेयर शुरू हुआ और साल 1995 में दोनों का ब्रेकअप हो गया.

विशाल वीरू देवगन जीवन परिचय-इसके बाद साल 1993 में इन्होंने कई सारे फ़िल्मों में बतौर एक्टर अभिनय किया. जैसे दिल हैं बेताब, दिव्य शक्ति, एक ही रास्ता, प्लेटफार्म, शक्तिमान. धनवान और संग्राम.

साल 1994 में इनकी एक और सुपर हिट फ़िल्म ‘दिलवाले’ रिलीज़ हुई. जिसमे लोगों ने इनके अभिनय को खूब पसंद किया.

साल 1998 में आयी फ़िल्म ज़ख़्म  में इनकी एक्टिंग के लिए इन्हें पहली बार National Film Award for Best Actor का ख़िताब दिया गया.

इसके बाद अजय देवगन में उस समय के लगभग सभी बड़े एक्टर्स के साथ काम किया फिर चाहे वो अमिताभ बच्चन हो या मिथुन चक्रवर्ती या फिर कोई और.

साल 2002 में आई फ़िल्म ‘दी लेजेंड्स ऑफ़ भगत सिंह’ के लिए अजय को उनके जीवन का दूसरा National Film Award for Best Actor दिया गया.

साल 2000 से 2009 तक मैं अजय ने दर्जनों फ़िल्मों काम किया और यही वो दौर था जब अजय देवगन ने नेगटिव रोल भी करना शुरू किया था. जिसके लिए लोगों और क्रिट्क्स ने इनकी खूब तारीफ की.

साल 2006 में रोहित शेट्टी ने इन्हें एक बार फिर अपनी फ़िल्म गोलमाल के लिए कॉस्ट किया जो एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थीं, इससे पहले दोनों ने एक साथ ज़मीन फ़िल्म में काम किया था. गोलमाल कभी हिट रही और इसके बाद अभी तक इसके 4 पार्ट आ चुके हैं.

इसके बाद साल 2011 में रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फ़िल्म ‘सिंघम’ में इन्होंने एक ऑनेस्ट इंस्पेक्टर बाज़ीराव सिंघम का किरदार निभाया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर  हिट रही इसके बाद रोहित शेट्टी ने इसके 3 पार्ट बना डाले और अभी चौथे पार्ट की तैयारी कर रहें हैं.

पर्सनल लाइफ

विशाल वीरू देवगन जीवन परिचय-अजय देवगन एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ साथ एक बहुत नेक दिल इंसान भी हैं. इन्होंने साल 1999 में अपनी पुरानी कोस्टार काजोल मुखर्जी से शादी कर ली. इन दोनों की अंडरस्टैंडिंग की वहज से ये बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों में से एक हैं.

अजय देवगन की फ़िल्में

विशाल वीरू देवगन जीवन परिचय-पिछले कई दशकों में अजय ने 100 से ज़्यादा फ़िल्मों में काम किया हैं. जिसमें से कई सारे फ़िल्मों में कैमियो , नैरेटर की भूमिका में भी काम किया हैं.

Also Read:- 

RELATED ARTICLES
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular