Google Ad Manager Kya Hai और इसका इस्तेमाल कैसे करें नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले Google Ad Manager क्या है कई सारे लोगों को Google Ad Manager के बारे में नहीं पता तॊ आज इसके बारे में डिस्कस करने वाले हैं Google Ad Manager क्या है इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है सबसे अच्छी बात दोस्तों यदि आप ने Google Ad Manager क्या है इस्तेमाल कैसे करते हैं इसे सीख लिया तो आप इसे Google Ad Manager से पैसे भी कमा सकते हैं तो ऐसे में आज के समय में आप लोग खुद देख सकते हैं अत्यधिक लोग ऑनलाइन पैसा कमा रहे हैं ऐसे में आप Google Ad Manager के बारे में जान लेते हैं और आप एक ब्लॉगर है तो आप ऐडसेंस से इनकम जनरेट कर रहे हैं या फिर आपको पैसा ऐडसेंस के द्वारा नहीं मिल रहा तो आप Google Ad Manager से पैसा कमा सकते हैं इससे आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हो तो इसीलिए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी जाननी जरूरी है तो आज आपको हमारी वेबसाइट पर Google Ad Manager की पूरी जानकारी मिलेगी तो आपको ध्यान से स्टेप बाय स्टेप समझना है तो अब बिना देरी करें जान लेते हैं Google Ad Manager है क्या , What is Google Ad Manager and How to Use It in Hindi
Also Read
Google Adsense Se Approval Kaise le
2022-2023 मे Profitable Blog Kaise Banaye
Quick Links
Micro Niche Blog Kya Hai – Micro Niche Blog Ideas 2023
Elementor Se Website Kaise Banaye
जैसे कि दोस्तों मैंने आपको बताया था कि आप अगर Google AdSense पब्लिशर है तो आप Google Ad Manager के जरिए Google AdSense से भी दोगुना पैसा कमा सकते हैं तो हम बात करें Google Ad Manager की तो यह एक पीपीसी नेटवर्क है जो कि काफी अच्छा प्लेटफार्म भी है हाल फिलहाल में कई लोग इसके बारे में आप लोगों को बता रहे हैं परंतु इसकी पूरी जानकारी आपको नहीं मिलते क्योंकि आपको इसमें आपके मन में कई सारे सवाल , जवाब आ जाते हैं तो फिर यहां पर आपको उसकी जेन्युइन Genuine Information मिलने वाली है तो आपको अच्छे से इसके बारे में आपको समझना है और मुझे उम्मीद है आपको अच्छे से समझ भी आ जाएगा तो आइए जानते हैं
Google Ad Manager Kya Hai
Google Ad Manager को 27 जून 2018 में गूगल के द्वारा लोगों को इसके बारे में बताया गया था यह एक एड एक्सचेंज प्लेटफार्म है इसमें हमें दो सर्विसिस दी जाती है पहली डबल क्लिक फॉर पब्लिशर्स (DFP) और दूसरी ऐड एक्सचेंज (ADX). गूगल एप मैनेजर के द्वारा आप Google AdSense तथा ऐड एक्सचेंज , एडमॉब इन सभी का इस्तेमाल एक ही प्लेटफार्म से कर सकते हैं और मेरे दोस्तों इसमें आपको दो वर्जन दिए जाते हैं यानी कि जब भी आप किसी भी चीज का अप्लाई करते हैं तो आपको कई सारे वर्जन दिए जाते हैं तो उसी तरीके इसमें आपको दो वर्जन दिए जाते हैं जो कि इस पर एक फ्री होता है और पैसों का यहां तक आप लोगों को समझ आ चुका है तो अब इस दो वर्जन के बारे में जानते हैं Google Ad Manager Kya Hai और इसका इस्तेमाल कैसे करें
« Google Ad Manager (Free)
« Google Ad Manager 360 (paid)
क्या आपको पता है इसमें Ad का क्या मतलब है इसका मतलब विज्ञापन हां दोस्तों आप लोगों के मन में भी यही सवाल आया होगा शायद ही Ad विज्ञापन होगा तो हाल फिलहाल में हम अभी इसके बारे में बात नहीं कर रहे हैं हमें जानना है इस दो वर्जन के बारे में
Google Ad Manager यह ऑनलाइन एडवरटाइजमेंट मैनेजमेंट सिस्टम है जोकि एक फ्री वर्जन है स्मॉल बिजनेस के लिए रिकमेंड करता है उसी प्रकार Google Ad Manager 360 यह paid version है जो कि एक बड़े बिजनेस के लिए होता है तो जैसे कि दोस्तों मैंने आपको बताया था यदि आप एक ब्लॉगर है तो आप Google Ad Manager का इस्तेमाल कर सकते हैं यहां तक आप लोग समझ चुके हैं Google Ad Manager कैसे काम करता है
Google Ad Manager कैसे काम करता है
तो अब मैं आपको इसका सिंपल सा प्रोसीजर बता दूंगी जिससे आप आसानी से समझ भी सकते हो असानी से इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं Google Ad Manager Kya Hai और इसका इस्तेमाल कैसे करें?
Google Ad Manager एडएक्सचेंज इसका मतलब वैसे तो आप लोग खुद समझ चुके होगे यदि आपको इसका मतलब समझ नहीं आया तो दोस्तों इसका मतलब विज्ञापन का आदान-प्रदान करने का काम करता है जिसमें आप दो तरह की विज्ञापन चला सकते हैं Google Ad Manager Kya Hai और इसका इस्तेमाल कैसे करें?
« Google Adsense
« Thirdy Party Networ Ads (House Ads)
जब आप अपने Google AdSense अकाउंट Google Ad Manager से कनेक्ट करके Google AdSense को रन कर सकते हैं और यदि आपने खुद की कोई ऐड चलाइ है तो भी आप उसे रन कर सकते हैं
तो उसके लिए आपको Google Ad Manager में ऑर्डर एंड लाइन आइटम का ऑप्शन मिलता है जिसकी मदद से आप लोग यूट्यूब चैनल तथा आपकी आपकी वेबसाइट थर्ड पार्टी गूगल ऐड पॉलिसी फॉलो करती हो तो आप उसे विज्ञापन को रन कर सकते हैं
गूगल ऐड कैसे बनाए ?
Google Ad Manager और Google AdSense में क्या अंतर है
ऐसे में कई लोगों के मन में यह सवाल आया होगा कि इन दोनों में ऐसा क्या है यानी कि इन दोनों मे डिफरेंसेस सोच रहे होंगे कि यह दोनों एक ही प्लेटफार्म है या नहीं तो आइए जानते हैं इसके बारे में कि यह एक ही प्लेटफार्म है या नहीं Google Ad Manager Kya Hai और इसका इस्तेमाल कैसे करें?
Google Ad Manager ऐड प्लेटफार्म है और उसी प्रकार Google AdSense एड नेटवर्क है Google AdSense मैं केवल ऐड यूनिट क्रिएट कर सकते हैं और इसी प्रकार एडमैनेजर में खुद का विज्ञापन तथा थर्ड पार्टी की ऐड भी क्रिएट कर सकते हैं
Google AdSense से केवल वेबसाइट पर ऐड रन कर सकते हैं जबकि एडमैनेजर में आप वेबसाइट तथा एप्लीकेशन पर विज्ञापन दिखा सकते हैं
Google Ad Manager में आप थर्ड पार्टी की ऐड की मदद से अर्निंग मैक्सिमाइज कर सकते हैं और उसी प्रकार ऐडसेंस की बात करें तो उसमें ऐसा नहीं कर सकते
मैनेजर में आप डायरेक्ट एडवरटाइजर्स से पेमेंट ले सकते हैं और उसी प्रकार जिसमें आपको किसी भी प्रकार का गूगल को 32% रेवेन्यू नहीं देना पड़ता
Google Ad Manager काम कैसे करता है के बारे में तो हमने जान लिया था तो अब जानते हैं Google Ad Manager का उपयोग कैसे किया जाता है
Google Ad Manager का उपयोग कैसे करें
सबसे पहले आपको इसके फीचर को जानना पड़ेगा और इसके फीचर आपको गूगल एड्स मैनेजर के डैशबोर्ड पर मिलेंगे तो आइए जानते इसके फीचर के बारे में
उसके अंदर आपको दो फीचर मिलते हैं जिसके बारे में आपको जानना भी बहुत जरूरी है पहले फीचर के बारे में जान लेते हैं
Delivery
Google Ad Manager के डिलीवरी सेक्शन में आपको खुद की विज्ञापन और थर्ड पार्टी की विज्ञापन क्रिएट करने का ऑप्शन मिलता है इसके बारे में थोड़ा डीपली में जानते हैं Google Ad Manager Kya Hai और इसका इस्तेमाल कैसे करें?
Orders इसमें आपको नेटवर्क एड और उनकी जानकारी फिल करनी होती है यदि आपको खुद की विज्ञापन को रन करना है तो आप house ad select को सिलेक्ट कर सकते हैं
Line Items orders के अंदर आपको लाइन आइटम क्रिएट करना होता है
जिसमें आप विज्ञापन का टाइम तथा विज्ञापन साइज परसादी विज्ञापन टारगेटिंग सेट करनी होती है
Creative यह दोस्तों थर्ड पार्टी के विज्ञापन यूनिट क्रिएट करने का सेक्शन होता है जिसमें आपको स्क्रिप्ट कथा एचटीएमएल और साथ ही इमेजेस के द्वारा विज्ञापन बनानी होते हैं
Native तो यहां पर दोस्तों आप नेटिव विज्ञापन क्रिएट कर सकते हैं
Delivery Tools इस के अंदर आपको दोस्तों कुछ ऐसे टूल्स मिलते हैं जिनसे आप विज्ञापन का सुपरविजन कर सकते हैं
तो यहां तक दोस्तों हम लोगों ने Google Ad Manager की पूरी जानकारी बस इसमें केवल आपको Google AdSense को गूगल मैनेजर से कैसे कनेक्ट करना है उसके बारे में जान लेते हैं
Google AdSense को Google Ad Manager से कनेक्ट कैसे करें
सबसे पहले आप अपने Google AdSense के अकाउंट पर जाए
एड यूनिट क्रिएट कर रखा है तो उसमें आपको एक ऑप्शन मिलता है
एडसेंस जिसके सामने आपको मैक्सिमाइज रिवेन्यू ऑफ अनसोल्ड इन्वेंटरी विद ऐडसेंस लिखा होता है
(Maximize revenue of unsold inventory with AdSense)
उसमें आपको उस ऑप्शन को इनेबल रखना है यदि आप इन्वेंटरी सेटिंग में जाकर इस ऑप्शन को इनेबल कर सकते हैं इससे दोस्तों आपको बार-बार ऐड यूनिट क्रिएट करते समय इसे इनेबल ना करना पड़े
तो यहां तक आप लोग समझ चुके होगे कैसे आप Google AdSense को Google Ad Manager से कनेक्ट कैसे कर सकते हैं यहां तक आप इस चीज के बारे में समझ चुके होगे तो अब बात आ जाती है कि इससे हमें पैसे कैसे मिलेगा सरल भाषा में कहे तो Google Ad Manager से पैसे कैसे कमा सकते हैं तो आइए इसके बारे में भी जान लेते हैं Google Ad Manager Kya Hai और इसका इस्तेमाल कैसे करें?
Google Ad Manager से पैसे कैसे कमा सकते हैं (Google Ad Manager से Payment कैसे मिलता हैं )
Sign in to Google Ad Manager. Click Billing> Payments.
The “Payments” tab is selected by default.
Click Add payment method.
If there are existing forms of payment, you may need to click Maanage payment methods first and then click Add payment method.
Select the account type and enter your account information. Click Save.
Google Ad Manager पर अकाउंट कैसे बनाएं
तो यहां तक अब बात आ जाती है कि Google Ad Manager पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है तो आपको बहुत सरल भाषा में समझाया गया है और आप खुद ही आसानी से इसका अकाउंट बना सकते हैं तो सबसे पहले आपको जो दी गई लिंक है उस पर क्लिक करें
https://admanager.google.com/home/
फिर आप गेट स्टार्ट या तो sign in करके आप अकाउंट बना सकते हैं
Google Ad Manager Kya Hai और इसका इस्तेमाल कैसे करें? तो सबसे जरूरी बात दोस्तों जिस भी ईमेल आईडी से आपका Google AdSense अकाउंट कनेक्ट है उससे अकाउंट से ही आप Google Ad Manager का अकाउंट बनाना है
तो यहां तक दोस्तों यह पोस्ट फिनिश होता है उम्मीद करती हूं आपको अच्छे से समझ आ चुका होगा यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा है तो आप अपने दोस्तों को रिश्तेदारों को जरुर शेयर करें और हमारी वेबसाइट Jugadme.in सब्सक्राइब करें जिससे आपको ऐसे ही अच्छी जानकारी आपको मिलती रहे