Friday, May 3, 2024
Homeपरिचयलाल बहादुर शास्त्री का जीवन Lal Bahadur Shastri biography in hindi

लाल बहादुर शास्त्री का जीवन Lal Bahadur Shastri biography in hindi




लाल बहादुर शास्त्री का जीवन-हेल्लो दोस्तों मैं रेनू बघेल आप सभी कैसे है आशा करती हूँ की आप सभी लोग बहुत अच्छे होंगे। तो आज मैं आप लोगो को श्री लाल  बहादुर शास्त्री के जीवन के बारे में बताउंगी। तो चलिए शुरू करते है

Cannect with JUGADME TEAM

लाल बहादुर शास्त्री का जीवन परिचय (Lal Bahadur Shastri Biography in Hindi)

जीवन परिचय बिंदु शास्त्री जी जीवन परिचय
पूरा नाम लाल बहादुर शास्त्री
जन्म 2 अक्टूबर 1904
जन्म स्थान मुगलसराय, वाराणसी, उत्तरप्रदेश
माता – पिता राम दुलारी – मुंशी शारदा प्रसाद श्रीवास्तव
मृत्यु 11 जनवरी 1966
पत्नी ललिता देवी
बच्चे 4 लड़के, 2 लड़कियां
राजनैतिक पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
धर्म हिन्दू
जाति कायस्थ

लाल बहादुर शास्त्री का जीवन-शास्त्री जी का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से सात मील दूर एक छोटे से रेलवे टाउन, मुगलसराय में हुआ था।लाल बहादुर शास्त्री के माता – का नाम राम दुलारी था।इनके पिता का नाम मुंशी शारदा प्रसाद श्रीवास्तव था, वे प्राथमिक शाला के अध्यापक थे और इन्हें ‘मुंशी जी’ कहकर बुलाते थे  उनके पिता एक स्कूल शिक्षक थे। जब लाल बहादुर शास्त्री केवल डेढ़ वर्ष के थे तभी उनके पिता का देहांत हो गया था।




लाल बहादुर शास्त्री का आरंभिक जीवन (Lal Bahadur Shastri Early Life)

उनकी माँ अपने तीनों बच्चों के साथ अपने पिता के घर जाकर बस गईं।उस छोटे-से शहर में लाल बहादुर की स्कूली शिक्षा कुछ खास नहीं रही लेकिन गरीबी की मार पड़ने के बावजूद उनका बचपन पर्याप्त रूप से खुशहाल बीता।  इसमें बाद लाल बहादुर जी की माता इन्हें लेकर अपने पिता हजारी लाल के घर मिर्जापुर आ गई।  कुछ समय पश्चात इनके नाना का भी देहांत हो गया।

लाल बहादुर शास्त्री का जीवन-उन्हें वाराणसी में चाचा के साथ रहने के लिए भेज दिया गया था ताकि वे उच्च विद्यालय की शिक्षा प्राप्त कर सकें। घर पर  लाल बहादुर शास्त्री को नन्हे के नाम से पुकारते थे। वे कई मील की दूरी नंगे पांव से ही तय कर विद्यालय जाते थे, यहाँ तक की भीषण गर्मी में जब सड़कें अत्यधिक गर्म हुआ करती थीं तब भी उन्हें ऐसे ही जाना पड़ता था।

इनकी प्राथमिक शिक्षा मिर्ज़ापुर में ही हुई एवम आगे का अध्ययन हरिश्चन्द्र हाई स्कूल और काशी-विद्यापीठ में हुआ. लाल बहादुर जी ने संस्कृत भाषा में स्नातक किया था.  काशी-विद्यापीठ में इन्होने ‘शास्त्री’ की उपाधि प्राप्त की।  इस वक्त के बाद से ही इन्होने ‘शास्त्री’ को अपने नाम के साथ जोड़ दिया. इसके बाद इन्हें शास्त्री के नाम से जाना जाने लगा . 1928 में इनका विवाह ललिता शास्त्री के साथ हुआ. इनके छह संताने हुई.  इनके एक पुत्र अनिल शास्त्री काँग्रेस पार्टी के सदस्य रहे .

 राजनीतिक  करियर

लाल बहादुर शास्त्री का जीवन-भारत के दूसरे प्रधानमन्त्री थे। वह 9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966 को अपनी मृत्यु तक लगभग अठारह महीने भारत के प्रधानमन्त्री रहे। इस प्रमुख पद पर उनका कार्यकाल अद्वितीय रहा। शास्त्री जी ने काशी विद्यापीठ से शास्त्री की उपाधि प्राप्त की। भारत की स्वतन्त्रता के पश्चात शास्त्रीजी को उत्तर प्रदेश के संसदीय सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था। गोविंद बल्लभ पंत के मन्त्रिमण्डल में उन्हें पुलिस एवं परिवहन मन्त्रालय सौंपा गया। परिवहन मन्त्री के कार्यकाल में उन्होंने प्रथम बार महिला संवाहकों (कण्डक्टर्स) की नियुक्ति की थी। पुलिस मंत्री होने के बाद उन्होंने भीड़ को नियन्त्रण में रखने के लिये लाठी की जगह पानी की बौछार का प्रयोग प्रारम्भ कराया। 1951 में, जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में वह अखिल भारत कांग्रेस कमेटी के महासचिव नियुक्त किये गये। उन्होंने 1952, 1957 व 1962 के चुनावों में कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से जिताने के लिये बहुत परिश्रम किया।

लाल बहादुर शास्त्री का जीवन-जवाहरलाल नेहरू का उनके प्रधानमन्त्री के कार्यकाल के दौरान 27 मई, 1964 को देहावसान हो जाने के बाद साफ सुथरी छवि के कारण शास्त्रीजी को 1964 में देश का प्रधानमन्त्री बनाया गया। उन्होंने 9 जून 1964 को भारत के लाल बहादुर शास्त्री का जीवन-प्रधानमंत्री का पद भार ग्रहण किया। उनके शासनकाल में 1965 का भारत पाक युद्ध शुरू हो गया। इससे तीन वर्ष पूर्व चीन का युद्ध भारत हार चुका था। शास्त्री जी ने अप्रत्याशित रूप से हुए इस युद्ध में नेहरू के मुकाबले राष्ट्र को उत्तम नेतृत्व प्रदान किया और पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी। इसकी कल्पना पाकिस्तान ने कभी सपने में भी नहीं की थी। ताशकंद में पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री अयूब खान के साथ युद्ध समाप्त करने के समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद 11 जनवरी 1966 की रात में ही रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गयी। उनकी सादगी, देशभक्ति और ईमानदारी के लिये मरणोपरान्त भारत रत्‍न से सम्मानित किया गया।

लाल बहादुर शास्त्री का जीवन-शास्त्री जी की काबिलियत को देखते हुए, इन्हें जवाहरलाल नेहरु की आकस्मिक मौत के बाद प्रधानमन्त्री नियुक्त किया गया, परन्तु इनका कार्यकाल बहुत कठिन था. पूंजीपति देश एवम  शत्रु-देश ने इनका शासन बहुत ही चुनोतिपूर्ण बना दिया था. अचानक ही 1965 में सांय 7.30 बजे पकिस्तान ने भारत पर हवाई हमला कर दिया. इस परिस्थिती में राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधा कृष्णन ने बैठक बुलवाई. इस बैठक में तीनो रक्षा विभाग के प्रमुख एवम शास्त्री जी सम्मिलित हुए. विचार-विमर्श के दौरान प्रमुखों ने लाल बहादुर शास्त्रों को सारी स्थिती से अवगत कराया और आदेश की प्रतीक्षा की, तब ही शास्त्री जी ने जवाब में कहा “आप देश की रक्षा कीजिये और मुझे बताइए कि हमें क्या करना है?”  इस तरह भारत-पाक युद्ध के दौरान विकट  परिस्थितियों में शास्त्री जी ने सराहनीय नेतृत्व किया और “जय-जवान जय-किसान” का नारा दिया, जिससे देश में एकता आई और भारत ने पाक को हरा दिया, जिसकी कल्पना पकिस्तान ने नहीं की थी,  क्योंकि तीन वर्ष पहले चीन ने भारत को युद्ध में हराया था।




लाल बहादुर शास्त्री को  पुरस्कार

उन्हें 1966 में मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया। लाल बहादुर शास्त्री एक महान निष्ठावान और सक्षम व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे। वह विनम्र, सहिष्णु और बड़ी आंतरिक शक्ति वाले व्यक्ति थे जो आम आदमी की भाषा को समझते थे।

लाल बहादुर शास्त्री का जीवन-शास्त्रीजी को उनकी सादगी, देशभक्ति और ईमानदारी के लिये आज भी पूरा भारत श्रद्धापूर्वक याद करता है।



FAQ

Q : लाल बहादुर शास्त्री जी के बचपन का नाम क्या था ?

Ans : लाल बहादुर वर्मा

Q : लाल बहादुर शास्त्री जी ने देश के लिए क्या किया ?

Ans : आजादी में लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और किसानों के हित के लिए कार्य किये.

Q : लाल बहादुर शास्त्री जब देश के प्रधानमंत्री थे तब उनके मंत्रीमंडल में इंदिरा गांधी किस पद पर थी ?

Ans : सूचना एवं प्रसारण मंत्री

Q : लाल बहादुर शास्त्री का जन्म कब और कहां हुआ ?

Ans : 2 अक्टूबर 1909 में उत्तरप्रदेश के वाराणसी के मुगलसराय क्षेत्र में हुआ.

Q : लाल बहादुर शास्त्री किस जाति के थे ?

Ans : कायस्थ

Q : लाल बहादुर शास्त्री किस राजनैतिक पार्टी से संबंध रखते थे ?

Ans : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी

Q : लाल बहादुर शास्त्री जी का उपनाम क्या था ?

Ans : वर्मा बाद में उन्हें शास्त्री नाम मिला



Cannect with JUGADME TEAM

Also Read

RELATED ARTICLES
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular