Saturday, April 27, 2024
Homeतीज त्यौहारराम विवाह पंचमी कब है कथा ram vivah Panchami in hindi

राम विवाह पंचमी कब है कथा ram vivah Panchami in hindi

राम विवाह पंचमी कब है-हेलो दोस्तों मेरा नाम मोहित है आज मे आपको राम विवाह के बारे में बताने जा रहा हूँ विवाह पंचमी एक उत्सव के तौर पर मनाया जाता है, यह दिन बहुत खास है क्यूंकि इस दिन भगवान राम और सीता का विवाह हुआ था. इस उत्सव को सबसे अधिक नेपाल में मनाया जाता है, क्यूंकि सीता मैया राजा जनक की पुत्री थी, जो कि मिथिला नरेश थे और मिथिला नेपाल का हिस्सा हैं. यह उत्सव एक परम्परानुसार मनाया जाता हैं.

विवाह पंचमी 2023 कब मनाई जाती हैं (Vivah Panchami Date)

पौराणिक युग का सबसे अनूठा स्वयंबर मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पंचमी के दिन हुआ था. यह बहुत बड़ा स्वयंबर हैं जिसका वर्णन पुराणों में मिलता हैं. विवाह पंचमी इस वर्ष 2023 में 17 दिसंबर को मनाया जायेगा.



विवाह पंचमी त्यौहार की कथा (Vivah Panchami Festival Katha in hindi)

राम विवाह पंचमी कब है-राम एवम सीता भगवान विष्णु एवम लक्ष्मी माता के रूप थे, जिन्होंने पृथ्वी लोक पर राजा दशरथ के पुत्र एवम राजा जनक की पुत्री के रूप में जन्म लिया था. वैसे पुराणों के अनुसार माता सीता का जन्म धरती से हुआ था, जब राजा जनक हल जोत रहे थे, तब उन्हें एक नन्ही सी बच्ची मिली थी, जिसे उन्होंने सीता नाम दिया था, यही सीता मैया जनक पुत्री के नाम से जानी जाती हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

माता सीता ने एक बार मंदिर में रखे भगवान शिव के धनुष को उठा लिया था, जिसे भगवान परशुराम के अलावा किसी ने नहीं उठाया था, तब ही राजा जनक ने निर्णय लिया था, कि वे अपनी पुत्री के योग्य उसी मनुष्य को समझेंगे, जो भगवान विष्णु के इस धनुष को उठाये और उस पर प्रत्यंचा चढ़ाये.

राम विवाह पंचमी कब है-स्वयंबर का दिन तय किया गया चारों और संदेश भेज दिया गया कई बड़े बड़े महारथी इस स्वयम्बर का हिस्सा बने जिसमें महर्षि वशिष्ठ के साथ भगवान राम और लक्षमण भी दर्शक के रूप में शामिल थे. कई राजाओं ने प्रयास किया लेकिन कोई भी उस धनुष को हिला ना सका प्रत्यंचा चढ़ाना तो दूर की बात हैं. इस प्रदर्शन से दुखी होकर राजा जनक ने करुण शब्दों में कहा कि क्या कोई राजा मेरी पुत्री के योग्य नहीं हैं. उनकी इस मनोदशा को देख महर्षि वशिष्ठ ने भगवान राम से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने कहा. गुरु की आज्ञा का पालन करते हुये भगवान राम ने शिव धनुष को उठाया और उस पर प्रत्यंचा चढ़ाने लगे, लेकिन वह धनुष टूट गया और इस प्रकार स्वयम्बर को जीत उन्होंने माता सीता से विवाह किया. माता  प्रसन्न मन से भगवान राम के गले में वरमाला डाली.

इस विवाह से धरती,पाताल एवम स्वर्ग लोक में खुशियों की लहर दोड़ पड़ी. कहते हैं आसमान से फूलों की बौछार की गई.पूरा ब्रह्माण्ड गूंज उठा चारों तरफ शंख नाद होने लगा.

इसी प्रकार आज भी विवाह पंचमी को सीता माता एवम भगवान राम के विवाह के रूप में हर्षो उल्लास से मनाया जाता हैं.

कैसे मनाई जाती हैं विवाह पंचमी (How To Celebrate Vivah Panchami)

राम विवाह पंचमी कब है-अघन की इस पंचमी के दिन मर्यादा पुरुषोत्तम राम एवम सीता का विवाह हुआ था, इस उपलक्ष में सभी मंदिरों में उत्सव होते हैं. मनुष्य जाति को मानव जीवन का पाठ सिखाने के लिये ही भगवान राम ने धरती पर जन्म लिया था. पत्नी कर्तव्य का बखान सीता माता के जीवन से मिलता हैं. विवाह पंचमी के दिन कई तरह से इस कथा को सुना एवम पढ़ा जाता हैं. नाटिका रची जाती हैं.

विवाह पंचमी उत्सव खासतौर पर नेपाल एवम भारत के अयोध्या में मनाया जाता हैं. पुरे रीती रिवाज के साथ आज भी लोग इस उत्सव का आनंद लेते हैं.

हिन्दू धर्म में विवाह पंचमी का महत्व विशेष है। मान्यता है कि इस दिन भगवान राम और माता सीता का विवाह हुआ था, और इसी कारण इसे ‘विवाह पंचमी’ कहा जाता है। चलिए जानते हैं विवाह पंचमी का महत्व और शुभ मुहूर्त के बारे में.



हिन्दू पंचांग के अनुसार, विवाह पंचमी को मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के रूप में मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, इस दिन भगवान श्रीराम और माता सीता का विवाह हुआ था। इसके साथ ही, तुलसीदास जी ने रामचरितमानस ग्रंथ को पूरा किया था। इसलिए अगहन मास की पंचमी तिथि को विशेष महत्व दिया जाता है. इस दिन को भगवान राम और माता सीता के विवाह करने के लिए शुभ माना जाता है. इसका माना जाता है कि इसके माध्यम से रोग, दोष, और भय से मुक्ति प्राप्त होती है। चलिए जानते हैं विवाह पंचमी की तिथि, शुभ मुहूर्त, और महत्व के बारे में.

विवाह पंचमी 2023 का महत्व:

परंपराओं के अनुसार, भगवान राम और माता सीता का विवाह विवाह पंचमी के दिन हुआ था. इसलिए इस दिन भगवान राम और माता सीता की पूजा का आयोजन होता है. मान्यता है कि इस दिन के अनुष्ठान करने से विवाहित जीवन में खुशियाँ मिलती हैं. इसके साथ ही, विवाह से आने वाली किसी भी समस्या से छुटकारा मिलता है. आयोध्या और नेपाल में इस खास मौके को याद करने के लिए विशेष उत्सव आयोजित किया जाता है. इन स्थलों पर विवाह पंचमी का विशेष आयोजन किया जाता है

READ MORE :-

आद्या काली जयंती कब है पूजा विधि | Adya Kali Jayanti Puja Vidhi in Hindi

अक्षय नवमी कब है कथा महत्व Akshaya Navami Puja Vidhi in Hindi

RELATED ARTICLES
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular