Sunday, April 28, 2024
Homeपरिचयआकाश मधवाल की बायोग्राफी उम्र और जीवनी Akash Madhwal Biography in Hindi

आकाश मधवाल की बायोग्राफी उम्र और जीवनी Akash Madhwal Biography in Hindi

आकाश मधवाल की बायोग्राफी-हेलो दोस्तों मेरा नाम मोहित है। आज हम ऐसे इंसान के बारे में बात करेंगे जो की खेल में बड़े ही नाम रोसन कर रखा है खेल में तो आप क्रिकेट का नाम जानते ही होंगे उनमे से ही एक मने जाते है। आकाश मधवाल एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है।  वह उत्तराखंड की टीम से घरेलू क्रिकेट मैच खेलते हैं। इनका जन्म उत्तराखंड के रुड़की में हुआ था।




Cannect with JUGADME TEAM

आकाश मधवाल का जीवन परिचय, आकाश मधवाल की बायोग्राफी, उम्र और जीवनी | Akash Madhwal Biography in Hindi, Age, Wiki, Family, IPL & Cricket Career  

आकाश मधवाल की बायोग्राफी-और यहीं से इन्होने अपनी शिक्षा भी पूरी की। आकाश ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। इंजीनियर से क्रिकेटर बने आकाश 2023 आईपीएल मुंबई इंडियंस की टीम से खेल रहे हैं। उन्होंने एलिमिनेटर मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से लखनऊ सुपरजाइंट्स के 5 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

आकाश मधवाल का जीवन परिचय।

नाम (Name) आकाश मधवाल Akash Madhwal
जन्म (Date Of Birth) 25 नवंबर 1993
जन्म स्थान (Birth Place) रुड़की, उत्तराखंड
गृहनगर (Hometown) रुड़की
उम्र (Age) 29 साल
पेशा (Profession) क्रिकेटर
भूमिका (Role) गेंदबाज
हाइट (Height) 5 फीट 8 इंच (लगभग)
बॉलिंग (Bowling) दाएं हाथ मीडियम फास्ट
बल्लेबाजी (Batting) दाएं हाथ बल्लेबाज
घरेलू टीम (Domestic Team) उत्तराखंड
आईपीएल टीम 2023 (IPL Team 2023) मुंबई इंडियंस
जर्सी नंबर (Jersey Number) #25
कोच (Coach) अवतार सिंह
आनंद राजन
वसीम जाफर
स्कूल (School) रुड़की पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उत्तराखंड
शिक्षा Education) ग्रेजुएट (सिविल इंजीनियरिंग)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) अविवाहित
जाति (Caste)
धर्म (Religion) हिंदू
राष्ट्रीयता (Nationality) भारतीय

 

आकाश मधवाल का परिवार

पिता (Father’s Name) घनानंद मधवाल
माता (Mother’s name) आशा
भाई (Brother) आशीष मधवाल
बहन (Sister)

 

आकाश मधवाल का करियर।

आकाश मधवाल की बायोग्राफी-आकाश 4 वर्ष पूर्व तक उत्तराखंड पश्चिमी यूपी से टेनिस बॉल से क्रिकेट खेला करते थे। साल 2019 में जब उत्तराखंड राज्य टीम के लिए उन्होंने ट्रायल दिया तो उनका चयन हो गया। आकाश 24 वर्ष की आयु तक क्रिकेट कि लाल गेंद से दूर रहे। आकाश अब तक फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और T20 मैच खेल चुके हैं। 2023 में उनका चयन आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम में हुआ।

आकाश मधवाल की बायोग्राफी-जहां उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया, उन्होंने 3.3 ओवर में 5 रन देकर पांच विकेट लिए यह उनका आईपीएल प्लेऑफ के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। आकाश को बचपन से ही क्रिकेट प्रति काफी रुचि थी और उन्होंने 12 वर्ष की उम्र से ही करके पिए का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था और वह स्कूल से फ्री होकर सीधे क्रिकेट एकेडमी पहुंच जाते थे।





आकाश मधवाल की बायोग्राफी-और क्रिकेट के प्रति अपके इसी जुनून नहीं होने क्रिकेट में अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित किया और इसी जुनून के साथ उन्होंने 8 नवंबर 2019 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2019-20 में उत्तराखंड के लिए t20 क्रिकेट में अपना पदार्पण किया।

उसी वर्ष दिसंबर में उन्होंने उत्तराखंड के लिए 2019-20 रणजी ट्रॉफी में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए एक कुशल गेंदबाज के रूप में पदार्पण किया।

आकाश पिछले सत्र में उत्तराखंड की T20 और वनडे सीनियर टीम की अगुवाई कर चुके हैं। आकाश उत्तराखंड के लिए लाल और सफेद दोनों गेदो से क्रिकेट खेलते हैं।

आकाश मधवाल क्रिकेट डेब्यू।

मैच डेब्यू
वनडे अभी नहीं किया
फर्स्ट क्लास 25 दिसंबर 2019 बनाम उड़ीसा कटक में
लिस्ट A 21 फरवरी 2021 बनाम मेघालय चेन्नई में
T20 8 नवंबर 2019 बनाम कर्नाटक विशाखापट्टनम मैं




IPL 2023

 

आकाश मधवाल का आईपीएल करियर।

आकाश मधवाल की बायोग्राफी-आकाश 2021 में आरसीबी के कैंप में चुके है, उन्होंने आरसीबी में नेट बॉलर की भूमिका निभाई है। साल 2022 के आईपीएल नीलामी में उन्हें सूर्यकुमार यादव के चोटिल होने पर रिप्लेसमेंट के रूप में मुंबई इंडियंस ने अपने ग्रुप में शामिल किया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। IPL 2023 के सीजन में उन्हें मुंबई की तरफ से खेलने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया और शानदार परफॉर्मेंस दी।

आकाश मधवाल की बायोग्राफी-आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में उन्होंने आकाश ने लखनऊ सुपर जेंट्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की, उन्होंने मात्र 3.3 ओवरों में 5 रन देकर पांच विकेट लिए उनका यह प्रदर्शन आईपीएल प्लेऑफ के इतिहास में सर्वश्रेष्ठ है। अब तक आकाश ने आईपीएल के सात मैच खेलकर 13 विकेट ले लिए हैं।

आकाश मधवाल आंकड़े।

मैच फॉर्मेट विकेट औसत
वनडे (ODI)
फर्स्ट क्लास 10 12 48.25
लिस्ट-A 17 18 34.88
T20 29 37 20.16
आईपीएल 7 13 12.85

 

क्रिकेट हमें क्यों खेलना चाहिए।

क्रिकेट खेलने से शारीरिक ताकत भी बढ़ती है। तेज बॉल फेंकना, दमदार शॉट मारना, तेज भागना जैसी एक्टिविटी आपके हाथ, कंधे और पैरों को सक्रिय रखती है। ये एक्टिविटी एक तरीके की फिजीकल एक्सरसाइज होती हैं, जो मसल्स को ताकतवर बनाती हैं।




क्रिकेट खेलने के क्या फायदे हैं ।

क्रिकेट खेलने के 5 अद्भुत स्वास्थ्य लाभ जिनके बारे में आप नहीं जानते थे!

  • क्रिकेट खेलने के क्या फायदे हैं?
  • कैलोरी बर्न करता है और आपको फिट रखता हैए
  • आपकी एकाग्रता और फुर्ती को बढ़ाता हैए
  • बेहतर हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देता हैए
  • आपका सुधार करता हैहाथ से आँख का समन्वयए
  • आपके मोटर कौशल को बढ़ाता हैए

आकाश मधवाल की बायोग्राफी-क्रिकेट देखने में जितना मजा आता है, उतना ही फायदा इस खेल को खेलने होता है। इस खेल से आपको भरपूर एनर्जी, फ्रेश एयर और फ्रेंडली कम्पटीशन मिलता है। क्रिकेट के मैदान पर आपको शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से काम करना पड़ता है।

आकाश मधवाल की बायोग्राफी-जिस वजह से आपकी मांसपेशियां मजबूत होती हैं और आपका संतुलन, गति और फुर्ती बढ़ती है। फिटनेस एक्सपर्ट और क्रिकेट कोच दिनेश पी कांबले  के अनुसार, ये एक ऐसा खेल है, जिसे खेलते रहने पर आपको अपने स्वास्थ्य को लेकर कोई चिंता करने की जरूरत नहीं होती है। वास्तव में इस खेल से आपकी बॉडी को नेचुरल टोन मिलता है, जिस वजह से आपको जिम जाकर पसीना बहाने की जरूरत नहीं होती है। चलिए जानते हैं कि आपको क्रिकेट क्यों खेलना

आकाश मधवाल से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण रोचक तथ्य |

  • आकाश मधवाल का जन्म और पालन-पोषण उत्तर प्रदेश के रुड़की जिले में एक हिंदू परिवार में हुआ है।
  • आकाश को बचपन से ही क्रिकेट के प्रति काफी लगाओ रहा है और उन्होंने 12 वर्ष की उम्र से क्रिकेट का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था।
  • वह ढंडेरा इलेवन क्रिकेट टीम में एक भाग के रूप में क्रिकेट खेलते थे।
  • उन्होंने वर्ष 2019 में उत्तराखंड के लिए अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत की थी।
  • वर्ष 2022 में उनकी उत्तराखंड टीम ने राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी जीती थी।
  • वर्ष 2022 में उन्होंने 17वें डीवाई पाटील t20 कप में रिलायंस 1 क्रिकेट टीम के लिए खेला और टूर्नामेंट जीता।
  • उन्होंने हाल ही में मुंबई इंडियंस के साथ आपने आईपीएल क्रिकेट की शुरुआत की है।
  • उन्होंने अभी तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10 और लिस्ट क्रिकेट में 17 मैच खेले हैं।
  • वह अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखते हैं और रोज वर्कआउट करते हैं।




FAQ

Q. आकाश मधवाल की जाती क्या है?

Ans. इनका जन्म एक हिंदू जाट परिवार में हुआ था।

Q. आकाश माधवाल कौन सा देश है?

Ans. आकाश मधवाल (जन्म 25 नवंबर 1993) एक भारतीय क्रिकेटर हैं।

Q. रोहित माधवाल कौन है?

Ans. इल्यूजन पार्टी मेकर्स आईपीएम प्राइवेट लिमिटेड के अनुभवी संस्थापक और सीईओ ।

Cannect with JUGADME TEAM

Also Read

RELATED ARTICLES
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular