Thursday, May 9, 2024
Homeपरिचयगरिमा लोहिया का जीवन परिचय Garima Lohia Biography in Hindi

गरिमा लोहिया का जीवन परिचय Garima Lohia Biography in Hindi

गरिमा लोहिया का जीवन परिचय  IAS Garima Lohia Biography In Hindi

गरिमा लोहिया का जीवन परिचय –दोस्तों जानेगे आज के इस लेख में हम आपको सिविल सेवा परीक्षा 2022 की टॉपर बानी गरिमा लोहिया के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से जानेगे। आज के समय सरकारी नौकरी करने वाले सभी विद्यार्थियों का एक सपना होता है





गरिमा लोहिया का जीवन परिचय –वह आईएएस अधिकारी बने लेकिन IAS Officer बनने के लिए हमें विभिन्न प्रकार के कठिन मार्गों से गुजरना होता है वैसे भी यूपीएससी को भारत की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है यदि आप भी इस परीक्षा को पास करना  हैं तो आपको कठिन परिश्रम और मेहनत एक साथ करनी होगी

गरिमा लोहिया का जीवन परिचय –जैसे गरिमा लोहिया ने कड़ी मेहनत और परिश्रम से इस मुकाम को पाया है अपने पिता के निधन के बाद भी उन्होंने कभी अपने लक्ष्य को पाने की हार नहीं मानी और वह निरंतर अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ती चली गई। इस सफर में उनकी मां ने भी उनका बहुत साथ दिया और हमने गरिमा लोहिया के  यूपीएससी के संघर्षों के बारे में भी बताया है हाल 23 मई को यूपीएससी का रिजल्ट घोषित हुआ है। इसमें ऑल इंडिया में गरिमा लोहिया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया हैअगर आप भी गरिमा लोहिया (Garima Lohia Biography ) के जीवन परिचय के बारे में जानना चाहते हो तो हमारे इस लेख के साथ बने रहो




Table of Contents

  • गरिमा लोहिया का जीवन परिचय | IAS Garima Lohia Biography In Hindi
  • गरिमा लोहिया के बारे में जानकारी (Who is Garima Lohia)
  • गरिमा लोहिया की शिक्षा (Garima Lohia Qualification)
  • गरिमा लोहिया का परिवार ( IAS Garima Lohia Family)
  • गरिमा लोहिया का शादी ( IAS Garima Lohia Sadhi)
  • गरिमा लोहिया का यूपीएससी सफ़र (Garima Lohia UPSC struggle)
  • गरिमा लोहिया की कुल संपत्ति (Net – Worth)

अंतिम शब्दों में

 IAS Garima Lohia Biography In Hindi

  • नाम   गरिमा लोहिया
  • जन्म   साल 1995
  • जन्म स्थान    बक्सर बिहार
  • नागरिकता    भारतीय
  • धर्म   हिंदू
  • उम्र   26 साल
  • जाति  Updated soon
  • Posting place      Will be updated soon
  • Batch     2022 Batch
  • occupation         आईएएस अधिकारी
  • राशि  मीन
  • यूपीएससी रैंक 2 rank AIR
  • शिक्षा माध्यम  इंग्लिश
  • रोल नंबर     1506175
  • वैकल्पिक विषय इंग्लिश
  • यूपीएससी मार्क्स 1063
  • प्रयास  1 बार
  • वर्तमान पता   बक्सर
  • भाषा  हिंदी, इंग्लिश
  • शिक्षा  कॉमर्स में ग्रेजुएशन
  • स्कूल का नाम वुड स्‍टॉक स्‍कूल, बक्सर
  • कॉलेज का नाम किरोड़ीमल कॉलेज, न्यू दिल्ली
  • वैवाहिक स्थिति अवैवाहिक

गरिमा लोहिया के बारे में जानकारी (Who is Garima Lohia)

गरिमा लोहिया का जीवन परिचय –गरिमा लोहिया ने 23 मई 2022 को घोषित हुए यूपीएससी की परीक्षा परिणाम में पूरे भारत में दूसरा स्थान हासिल  किया है गरिमा लोहिया बिहार में इस्सथ  बक्सर जिले में रहने वाली एक मध्यवर्गीय परिवार की लड़की है उनके पिता का नाम नारायण प्रसाद लोहिया है जो बिहार के एक कारोबारी है। उनकी माता का नाम Sita हुआ है जो एक ग्रहणी है।

गरिमा लोहिया का जीवन परिचय –साल 2015 में गरिमा लोहिया ने अपने पिता को कोया था इसी के कारण उन्हें यूपीएससी की तैयारी में बहुत सी दिक्कतों और सघर्ष  का सामना करना पड़ा।  लेकिन अपने लक्ष्य और हौसले को बुलंद रखा उन्होंने अपनी यूपीएससी की तैयारी करते रहे कभी-कभी वह डिमोटिवेट भी होती थी लेकिन मैं उन्हें हमेशा मोटिवेट कर ौंका आत्मविश्वास  बनिये  रक्ति थी वह खुद कहती हैं कि इस कठिन सफर में मेरी मां ने मेरा बहुत  हौसला और साथ दिया है गरिमा लोहिया की एक छोटी बहन है वह भी टॉपर आईएएस अधिकारी है इस प्रकार गरिमा लोहिया का पूरा परिवार पढ़ा-लिखा परिवार है।



गरिमा लोहिया की शिक्षा (Garima Lohia Qualification)

गरिमा लोहिया का जीवन परिचय –गरिमा लोहिया ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बिहार जिले के बक्सर शहर के वुडस्टॉक स्कूल से करि  इन्होंने आगे की पढ़ाई बनारस के एक भगवानपुर नामक स्कूल से करि थी  और उसके बाद वह दिल्ली आ पहुंची  दिल्ली में इन्होंने करोड़ीमल कॉलेज में एडमिशन मिला वहां से अपनी  ग्रेजुएशन की पढ़ाई की पढ़ाई के बाद इन्होंने यूपीएससी की तैयारी का मन बना लिया कहती है  वह कहती है कि मैं प्रतिदिन 8 से 10 घंटा पढ़ाई किया करती थी जब जाकर मैं आज इस मुकाम पर आपहुची हूं साल 2015 में पिता के निधन के बाद वह अपने सफ़र में कुछ दिन डिमोटिवेट भी हुई लेकिन माने हमेशा उन्हें मोटिवेट करने का काम किया है जब जाकर गरिमा लोहिया ने  UPSC में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

गरिमा लोहिया का परिवार ( IAS Garima Lohia Family)

  • नाम   IAS गरिमा लोहिया
  • पिता का नाम  मनोज लोहिया
  • मां का नाम   सीता लोहिया
  • पति का नाम  अविवाहित
  • गरिमा लोहिया का शादी ( IAS Garima Lohia Sadhi)

गरिमा लोहिया का जीवन परिचय –अब हम आपको बताएंगे की गरिमा लोहिया की शादी के बारे में तो सोशल मीडिया पर बातें हो रही है मैं सभी सही नहीं है अभी हाल ही में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा को पास किया है

गरिमा लोहिया का जीवन परिचय –उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं करि है  इसलिए उनकी शादी की जानकारी अभी किसी के  पास नहीं है।जैसे ही वह कुछ अपनी पर्सनल जानकारी शेयर करती हैं हम आपको इस ब्लॉग पर जरूर अपडेट कर देंगे।

गरिमा लोहिया का यूपीएससी सफ़र (Garima Lohia UPSC struggle)

दोस्तों किसी भी इंसान को अगर कोई मंजिल हासिल करनी  है तो उसे एक लक्ष्य सोचना होता है और यदि वह प्रतिदिन उस लक्ष्य के लिए काम करता है तो वह 1 दिन अपनी मंजिल को जरूर हासिल कर लेता  है ऐसा कहते हैं कि यदि कोई इमानदारी से कर्म करता है तो भगवान भी उसकी सहित करते हैं। गरिमा लोहिया ने भी कुछ ऐसा ही काम किया की उनका यूपीएससी का सफर बहुत ही चुनौतीपूर्ण हो गया है क्योंकि साल 2015 में अपने पिता  के निधन के बाद वह पूरी  तरह से टूट चुकी थी लेकिन उन्होंने यूपीएससी कर के आईएएस अधिकारी बनने का लक्ष्य पहले ही बना लिया था।

इस सफर में उनकी मां ने उनकी बहुत मदद की जब भी वह डिमोटिवेट का ेसस होता तो उनकी मां उन्हें मोटिवेट करती है   गरिमा ने साल 2020 में जब पूरे देश में कोरोनावायरस की बीमारी फैल रही थी और लोग दान लगा हुआ था उसी समय गरिमा लोहिया ने पहले प्रयास में philims क्लियर हो नहीं कर पीई लेकिन लगातार मेहनत करने के बाद उन्होंने दूसरे प्रयास में पूरे भारत में दूसरा स्थान हासिल  करा। गरिमा ने एक इंटरव्यू में बताया है वह जब भी रात में पढ़ाई करती थी तो उनकी मां उनके साथ बैठकर रात भर जगती थी।

दो-तीन साल के इस यूपीएससी के सफर मेंयही कहा  कि मां हमेशा मेरे साथ ही मेरे लिए मेहनत करती थी गरिमा ने बिना किसी कोचिंग के इस परीक्षा को पास किया है। लेकिन वह बताती है एक सही मार्गदर्शन मिलने के बाद इस परीक्षा को बहुत ही आसान तरीके से हासिल  किया जा सकता है वह कहती है कि मैं दिन की वजह रात में पढ़ाई करती थी मैं इस कारण क्योंकि रात में बहुत शांति होती है। किसी प्रकार का कोई सोरसराबा नहीं होता तो मन अच्छे से पढ़ाई करने में लगा रहता इस प्रकार गरिमा लोहिया का यूपी का संघर्ष किया था

गरिमा लोहिया की कुल संपत्ति (Net – Worth)

गरिमा लोहिया का जीवन परिचय –गरिमा लोहिया ने हाल ही में यूपीएससी की परीक्षा को पास कर इसी कारण अभी उनकी जॉइनिंग नहीं हुई है और किसी के पास किसी प्रकार की उनकी संपत्ति के बारे में जानकारी  नहीं है और जैसे ही इस प्रकार की कोई भी जानकारी हमारे पास आती है तो हम इस blog मैं वह जानकारी अपडेट कर देंगे।

अंतिम शब्दों में

गरिमा लोहिया का जीवन परिचय –दोस्तों इस लेख में हमने आपको साल 2022 की ऑल इंडिया में दूसरा स्थान हासिल करने वाली गरिमा लोहिया के जीवन परिचय (IAS Garima Lohia Biography In Hindi) के बारे में जानकारी दी है अपने पिता के निधन के बाद वह अपने लक्ष्य को पाने की चाहत तो रखती थी लेकिन विभिन्न प्रकार की कठिनाइयां का सामना करा लेकिन इन कठिनाइयों को पार करके वह आज अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया था इस सफल में उनकी मां ने भी उनका बहुत सहयोग किया था हमने उनके संघर्ष के बारे में भी इस लेख में सभी जानकारी साझा की है आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो धन्यवाद।

 

RELATED ARTICLES
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular