Saturday, May 4, 2024
Homeपरिचयराहुल गांधी जीवन परिचय Rahul Gandhi Biography in Hindi

राहुल गांधी जीवन परिचय Rahul Gandhi Biography in Hindi




राहुल गांधी जीवन परिचय-हेलो दोस्तों मेरा नाम मोहित है। में आज आपको बड़े ही महान वेक्ति के बारे में बताने जा रहा हु राहुल अपने परिवार की चौथी पीढ़ी के सदस्य है, जो कि राजनीति में कार्यरत है. ये अभी फिलहाल में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष  के पद पर कार्यरत भी है और इसी के साथ ये नेशनल यूथ यूनियन और राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के चेयरपर्सन भी है. इससे पहले राहुल अपनी पार्टी में सचिव पद पर कार्यरत थे, इसके अलावा वे भारतीय संसद के सदस्य भी है. वर्तमान में 48 वर्षीय राहुल ही पूरी पार्टी कि बागडोर अपने हाथ में लिए हुये है, और इन्ही के दिशा निर्देशों पर पार्टी चलायमान है. राहुल का शुरुआती जीवन, शिक्षा, करियर और ये लीगो की मदत नह करते है

Cannect with JUGADME TEAM

राहुल गांधी का जीवन परिचय

नाम (Name) राहुल गांधी
जन्म तारीख (Birth date) 19 जून 1970
धर्म (Religion) हिन्दू ब्राह्मण
नागरिकता (Nationality) भारतीय
निवास स्थान (Residence) नई दिल्ली, भारत
राशि (Zodiac Sign) मिथुन
राजनैतिक पार्टी (Political Party) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
स्कूलिंग (Schooling) सेंट कोलंबा’स स्कूल, दिल्ली और द दून स्कूल, देहरादून
कॉलेज (College) सेंट स्टीफन कॉलेज, दिल्ली और द हावर्ड यूनिवर्सिटी
एम.फिल  (M. Phil) ट्रिनिटी कॉलेज, कैंब्रिज
प्रॉफेश्नल बेग्राउंड (Professional Background)
  • लंदन बेस्ड मैनेजमेंट कंसल्टिंग फर्म “मॉनिटर ग्रुप” के साथ काम किया
  • 2002 में मुंबई की कंपनी बेकअप्स सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के डाइरेक्टर के रूप में कार्य किया
राजनीतिक करियर (Political Career  )
  • भारतीय युवा कांग्रेस के चेयरपर्सन
  • 2007 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सचिव बने
  • 2013 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने

राहुल गांधी की शिक्षा

राहुल गांधी जीवन परिचय-जब राहुल ने शिक्षा लेना सुरु किया तो वे सबसे पहले दिल्ली की सेंट कोलंबस स्कूल गए, लेकिन फिर कुछ समय बाद इनका दाखिला उत्तराखंड के मशहूर स्कूल द दून स्कूल में हो गया. परंतु फिर कुछ घटनाए जैसे इंदिरा गांधी की हत्या,हुई। राजीव गांधी का पीएम बानी और एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा इनके पूरे परिवार को धमकिया दिये जाना लगी  है के कारण राहुल और उनकी बहन




राहुल गांधी के परिवार के सदस्यों की जानकारी।

पिता (Father) राजीव गांधी
माता (Mother) सोनिया गांधी
दादा (Grand Father) फिरोज गांधी
दादी (Grand Mother) इंदिरा गांधी
दादी के पिता (Great Grand Father) पंडित जवाहरलाल नेहरू
दादी की माताजी (Great Grand Mother) कमला नेहरू
चाचा (Uncle) संजय गांधी
चाची (Aunt) मेनका गांधी
बहन (Sister) प्रियंका गांधी
भाई (Cousin Brother) वरुण गांधी
बहनोई (Brother In Law) रोबर्ट वाड्रा
भतीजी (Niece) मिराया
भतीजा (Nephew) रैहान

राहुल गांधी करियर

राहुल गांधी जीवन परिचय-अपने पिता की ही तरह राहुल ने शुरुआत से राजनीति की तरफ मन नहीं था, इन्होने अपनी पढ़ाई के बाद लंदन में मॉनिटर ग्रुप नामक कंपनी में काम किया,था  जो कि एक मैनेजमेंट कंसल्टेंसी फर्म थी. इसके बाद साल 2002 में ये मुंबई बेस्ड टेक्नोलॉजी आउटसोर्सिंगकंपनी में अलग-अलग डाइरेक्टर में से एक थे.

  • इसके इसी वर्ष ये भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ और पार्टी के युवा संघ के सचिव बने. इसके बाद 2008 में इन्होने युवा राजनीति में सुधार के लिए युवाओं के साक्षात्कार लिए और इसमे विस्तार के लिए 40 सदस्यों को युवा कांग्रेस में शामिल किया. इनके इस प्रयासो से युवा कांग्रेस में 20 से 25 हजार सदस्यों की वृद्धि हुई , जो कि एक बड़ी जीत थी.
  • साल 2014 चुनावों मे राहुल अमेठी से स्वयं की सीट बचाने में तो कामयाब रहें, परंतु यह साल उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के लिए बुरा साबित हुआ. और इस वर्ष पार्टी को अपनी सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा.
  • इसके बाद से वे सतत आने वाले चुनावों के लिए अपनी पार्टी को तैयार कर रहे है, और पार्टी सदस्यों के साथ मिलकर बहुत मेहनत कर रहें ह।



राहुल गांधी की कुल संपत्ति (Rahul Gandhi Net Worth)

राहुल गांधी जीवन परिचय-विगत कई पुश्तों से राजनीति से नाता होने के कारण इनकी कुल संपत्ति जानने में हर किसी को रुचि होगी. वैसे अभी 2018 के आंकड़ों के अनुसार इनकी कुल संपत्ति लगभग 3 मिलियन डॉलर है. इनकी इस संपत्ति में इनकी व्यक्तिगत संपत्ति, व्यक्तिगत निवेश और वेतन से आय भी शामिल है.

इनकी संपत्ति का अनुमानित ब्योरा इस प्रकार है –

  • कुल संपत्ति   16 करोड़ रुपये
  • अचल संपत्ति  1.3 करोड़ रूपये
  • चल संपत्ति   8 करोड़ रुपये
  • व्यक्तिगत निवेश     1 करोड़
  • पिछले वर्ष आय 92 लाख

राहुल गांधी द्वारा जीते गए चुनाव (Rahul Gandhi Wining Election)

साल निर्वाचन क्षेत्र राज्य स्टेटस पार्टी को मिले वोट प्रतिद्वंदी
2004 अमेठी उत्तर प्रदेश जीत 3,90,179 चंद्र प्रकाश मिश्रा मतियारी
2009 अमेठी उत्तर प्रदेश जीत 4,64,195 आशीष शुक्ला
2014 अमेठी उत्तर प्रदेश जीत 4,08,651 स्मृति ईरानी

राहुल गांधी के अफेयर्स (Rahul Gandhi Affairs)–

राहुल गांधी जीवन परिचय-हालांकि राहुल अब भी कुवारे है, पर आपको यह जानकर आश्चर्य होगा, कि इनका नाम अब तक 2 औरतों के साथ जुड़ चुका है. इनकी दो गर्लफ्रेंड ये है –



वेरोनिक कर्टेली –

राहुल गांधी जीवन परिचय-इनसे राहुल की मुलाक़ात 1990 में कैंब्रिज में हुई थी, परंतु इनके रिश्तों का खुलासा 1998 के बाद हुआ. इसके बाद कई बार इन दोनों को एक साथ छुट्टियां मानते हुये देखा गया. एक बार तो वेरोनिक को लक्षद्वीप और केरल में राहुल गांधी, उनकी बहन और परिवार के साथ भी स्पॉट किया गया, जिससे इनके रिलेशन में होने की खबरे और पक्की हो गई.

राहुल गांधी से जुड़े विवाद

राहुल गांधी जीवन परिचय-राहुल आए दिन किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में रहते है, इनसे जुड़े कुछ विवादों को तो मीडिया में अच्छा कवरेज भी मिला है. इनसे जुड़े कुछ विवाद इस प्रकार है –

  • साल 2006 में एक मीडिया में प्रकाशित पुस्तिका द्वारा इन पर यह आरोप लगाया गया था, कि इनके द्वारा विदेश में ली गई डिग्री और इनके द्वारा दी गई इनके प्रथम जॉब की जानकारी झूठ है. परंतु जब इनके द्वारा उन्हे कानूनी नोटिस भेजा गया, तो उन्होने अपने बयान वापस लिए.
  • एक बार अपनी सभा में राहुल ने यह तक कह दिया था कि गांधी जी की हत्या के पीछे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का हाथ है, उनके इस कथन के कारण उन्हे कई लोगों की निंदा का पात्र बनना पड़ा.

FAQ

Q. राहुल गांधी के पास कितनी डिग्रियां है?

sol. राहुल ने हार्वर्ड विश्वविद्यालय के रोलिंस कॉलेज फ्लोरिडा से सन 1994 में कला स्नातक की उपाधि प्राप्त की। जिसके बाद उन्होंने सन 1995 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के ट्रिनिटी कॉलेज से एम. फिल. की उपाधि प्राप्त की।

Q. राहुल गांधी का जन्म कब और कहां हुआ था?

sol. 19 जून 1970 (आयु 53 वर्ष), नई दिल्ली

Q. राहुल अभी क्या कर रहा है?

sol.परमाणु अनुसंधान में काम करता है

Q. राहुल जी को महापंडित क्यों कहा जाता है?

sol. उनकी अद्भुत तर्कशक्ति और विश्लेषण की निपुणता और अनुपम ज्ञान भंडार से प्रभावित होकर काशी के पंडितों ने उन्हें महापण्डित की उपाधि दी।

 

Q. राहुल गांधी की उम्र क्या है?

sol. 53 वर्ष (19 जून 1970)

Cannect with JUGADME TEAM

Also Read

RELATED ARTICLES
0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular