Sunday, April 28, 2024
Homeपरिचयनरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय Narendra Modi Biography in Hindi

नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय Narendra Modi Biography in Hindi

नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय-हेलो दोस्तों मेरा नाम मोहित है आज में आपको नरेंद्र मोदी के जीवन के बारे में बताने जा रहा हु नरेंद्र मोदी भारतीय जनता पार्टी के और राष्ट्रीय सेवक संगसाध के सदस्ये है। मोदी जी का जन्म वडनगर के एक गुजराती परिवार में हुआ था।  मोदी जी बचपन में अपने पिता जी की मदद करते थे उनकी चाय की दूकान संभाले ने मई।  और बादमे उन्होंने फिर आपन खुद का स्टॉल लगाया आठ साल की उम्र मई वह RSS  से जुड़े जिसके साथ वह लम्बे समये तक बने रहे। नरेंद्र मोदी जी ऐसी सख्शियत है,जो देश हो या विदेश हर जगह प्रसिद्ध है।

मोदी जी हमारे देश के 14वें प्रधान मंत्री के रूप में कार्य कर रहे है। साल 2014 और फिर साल 2019 के आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर मोदी जी ने एक एतिहासिक जीत हासिल की। और पुरे देश में मोदी जी की  चर्चा होने लगी। इसके बाद सभी लोगो को मोदी जी के प्रति भरोसे की जागरूकता बढ़ने लगी। सबको विशवास होने लगा की भारतीय जनता पार्टी अब्ब भारत को आगे बढ़ाने में बोहोत मेहनत करेगी। स्वतंत्रता के बाद ऐसी जीत हासिल करने वाले भारत के पहले पंधान मंत्री थे मोदी जी और दूसरी बार पुरे  बहुमत के साथ सत्ता में वह आये थे।

प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी ने भारत देश के विकाश के लिए कई बड़े काम किये। मोदी जी ने अपने जीवन में क्या-क्या महत्वपूर्ण काम किये और इनका अब तक का जीवन कैसा रहा यह सभी आज हम इस लखे के माधयम से आप तक  पहुँचाने का प्रयास कर रहे हैं नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय (Narendra Modi Biography in Hindi)राजनीतिक पार्टी (Political Party) भारतीय जनता पार्टी

मोदी जी का परिवार मोध – घांची – तेली मुदाय से है, जोकि भारत सरकार द्वारा  पिछड़ा वर्ग श्रेणी में रखा जाता है  नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय-नरेदर मोदी जी आपने माता पिता की  तीसरी संतान है मोदी जी के बड़े भाई का नाम सोमा मोदी है जिनकी वर्तमानं आयु पचहतर वर्ष है वे सवस्थ विभाग के अधिकार रेहे चुके है। इनके दूसरे बड़े भाई अमृत मोदी एक मशीन आपरेटर है

जिनके आयु 72 साल ह।  इसके अलावा मोदी जी के 2 छोटे भाई है, एक प्रहलाद मोदी जिनकी उम्र 62 साल हैं, वे अहमदाबाद में एक शॉप चलाते है और दूसरे भाई पंकज मोदी जो की अभी गांधीनगर में सुचना बिभाग में एक क्लर्क के रूप में काम कर रहे है। नरेन्द्र मोदी जी का विवाह घांची समुदाय की परमपरा के अनुसार 18 साल की उम्र में सन 1968 में जशोदा बेन चिमनलाल के साथ हुआ.

रिपोटर्स के अनुसार बताया गया है की मोदी जी का उनके पत्नी के साथ तलाख नहीं हुआ था लकिन फिर भी वह दोनों एक दूसरे से अलग रहते थे मोदी जी की पत्नी जसोदा बेन गुजरात के एक सरकारी स्कूल में  शिक्षिका के रूप में कार्य किया करती थी, जोकि अब रिटायर हो चुकी हैं। सभी लोग जानना चाहते है कि नरेन्द्र मोदी जी के कितने बच्चे है? तोह हम आपको बता दे मोदी जी के कोई भी बच्चे नहीं है। वह अपनी पत्नी से शादी के कुछ दिनो बाद ही अलग हो गए थे, जिस कारन उन दोनो के कोई संतान नहीं है

पूरा नाम     नरेंद्र दामोदरदास मोदी
जन्म तिथि 17 सितंबर, 1950
पेशा       राजनीतिक पार्टी भारतीय जनता पार्टी
उम्र 68 साल
वडनगर , बॉम्बे स्टेट (वर्तमान में गुजरात), भारत
राष्ट्रीयता भारतीय

एक वयस्क के रूप में मोदी की पहली ज्ञात राजनीतिक गतिविधि साल 1971 में थी।  जब वे अटल बिहारी वाजपेयी की अगुवाई में Delhi में  भारतीय जनसंघ के सत्याग्रह में शामिल हुए, ताकि युद्ध में प्रवेश किया जा सके। परन्तु इंद्रा गाँधी की अगुवाई में केंद्र सरकार  ने मुक्तिवाहिनी को खुला समर्थन नहीं दिया और मोदी को थोड़े समय के लिए तिहाड़ जेल में नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय-डाल दिया गया। नरेंद्र मोदी जब स्कूल में पर्ने वाले छात्र थे तब से उनका अम्न राजनीति के प्रति जागरूक था।  इस प्रकार उनका जीवन संघ के एक निष्ठावान प्रचारक के रूप में प्रारम्भ हुया|

उन्होंने शुरुआती जीवन से ही राजनीतिक सक्रियता दिखलायी और भारतीय जनता पार्टी बीजेपी का जानधार मजबूत करने में प्रधान भूमिका निभाई।  गुजरात में शंकरसिंह वाघेला का जनाधार मजबूत बनाने में नरेन्द्र मोदी की ही रणनीति थी। नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय-साल 1990 अप्रैल में जब केंद्रे में जब मिले-जुले सारकाओ का डोर शुरू हुआ तब नरेंद्र मोदी जी की मेहनत रंग लायी। साल 1995 गुजरात में जब विधान सभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने अपने मेहनत को तिहाई बहुमत प्राप्त कर सरकार बना ली। पहली घटना थी सोमनाथ से लेकर अयोध्या तक की रथयात्रा जिसमें आडवाणी के प्रमुख सारथी की मूमिका में नरेन्द्र का मुख्य सहयोग रहा।इसी प्रकार कन्याकुमारी से लेकर सुदूर उत्तर में स्थित काश्मीर तक की मुरली मनोहर जोशी की एकता यात्रा भी नरेन्द्र मोदी की ही देखरेख में आयोजित हुई।

नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री के रूप में गुजरात के विकास के लिए जो महत्वपूर्ण योजनाये नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री के रूप में गुजरात के विकास के लिए जो महत्वपूर्ण योजनाये की उसने उन्होंने क्रियान्वित किया, उनका संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है:-

  • पंचामृत योजना – राज्य के एकीकृत विकास की पंचायामी योजना, सुजलाम् सुफलाम्
  • राज्य में जलस्रोतों का उचित व समेकित उपयोग, जिससे जल की बर्बादी को रोका जा सके कृषि महोत्सव
  • उपजाऊ भूमि के लिये शोध प्रयोगशालाएँ चिरंजीवी योजना
  • नवजात शिशु की मृत्युदर में कमी लाने हेतु मातृ-वन्दना
  • जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य की रक्षा हेतु बेटी बचाओ
  • भ्रूण-हत्या व लिंगानुपात पर अंकुश हेतु ज्योतिग्राम योजना
  • प्रत्येक गाँव में बिजली पहुँचाने हेतु कर्मयोगी अभियान
  • सरकारी कर्मचारियों में अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठा जगाने हेतु कन्या कलावाणी योजना
  • महिला साक्षरता व शिक्षा के प्रति जागरुकता बालभोग योजना
  • निर्धन छात्रों को विद्यालय में दोपहर का भोजन


विकास योजनाओं के लिए मोदी विकास योजनाओं के लिए मोदी ने आदिवासी अथवा वनवासी क्षेत्र के विकास के लिए गुजरात में वनबन्धु विकास के लिए अन्य दस सूत्री कार्यक्रम भी चला रहे है जिसके सभी 10 सूत्र निम्नवत हैं:-

  • पाँच लाख परिवारों को रोजगार
  • उच्चतर शिक्षा की गुणवत्ता
  • आर्थिक विकास
  • स्वास्थ्य
  • आवास
  • साफ स्वच्छ पेय जल
  • सिंचाई
  • समग्र विद्युतीकरण
  • प्रत्येक मौसम में सड़क मार्ग की उपलब्धता
  • शहरी विकास

नरेंद्र मोदी जी का परिवारिक परिचय 

पिता का नाम (Father’s Name) स्वर्गीय श्री दामोदर दास मूलचंद मोदी
माता का नाम (Mother’s Name) हीरा बेन
भाइयों के नाम (Brothers Name) सोमा मोदी, अमृत मोदी, प्रहलाद मोदी, पंकज मोदी,
बहन का नाम (Sister’s Name) वसंती बेन हसमुख लाल मोदी
पत्नी का नाम (Wife’s Name) जशोदा बेन चिमनलाल मोदी
बच्चे नहीं है

एक प्रधानमंत्री के रूप में मोदी जी को लगातार तरक्की प्राप्त हुयी है।  प्रधानमन्त्री के रूप में अपने पहले कार्यक्रम के नरेन्द्र मोदी का जीवन परिचय-प्रथम साल के अंत में PU Research Pole में उन्हें 87% की रेटिंग मिली। जिसमें 68% लोगों ने उन्हें बहुत अनुकूल बोलै और 93% लोगो ने उनके सरकार को मंजूरी दी। आशा करती हु आपको हमारी ये इनफार्मेशन अछि लगी होगी और आपको इससे काफी जान कारी भी मिली होगी।

Also Read

RELATED ARTICLES
5 1 vote
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments

Most Popular